डीआईजी ने एसडीपीओ कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण
राजमहल। संवाददाता। संथालपरगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने सोमवार को राजमहल एसडीपीओ कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। इसके पूर्व उन्होंने एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा सहित वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ स्थानीय निरीक्षण भवन में आवश्यक बैठक कर सुरक्षा व विधि व्यवस्था की जानकारी ली। उनके आगमन पर सर्वप्रथम जिला पुलिस बल ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बैठक के दौरान एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसडीपीओ राजमहल यज्ञ नारायण तिवारी, राजेंद्र दुबे, प्रदीप उरांव मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक उपरांत डीआईजी ने वार्ता कर बताया कि उच्च न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालय से आदेश दिया गया है कि 5 वर्षों से लंबित कांडों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करें। इसके लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। आने वाले पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाने के लिए पुलिस गश्ती बढ़ाई जाएगी। सभी पुलिस कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को समय पूर्व रोका जा सके। अवैध लॉटरी के संदर्भ में कहा कि पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लॉटरी का अवैध कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा। जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र के कई संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पिकेट बनाने के दृष्टिकोण से जिला मुख्यालय से प्रस्ताव बना कर मुख्यालय को भेजा जा चुका है। इस संदर्भ में विभाग के वरीय पदाधिकारियों से आदेश आने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। बैठक के बाद उन्होंने राजमहल एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीपीओ यज्ञ नारायण तिवारी से विभिन्न जानकारी ली। साथ ही लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, अपराधियों को गिरफ्तार करने, अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्ति पर नजर बनाए रखने, किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधि के विरुद्ध लगातार ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया। मौके पर इंस्पेक्टर-1 राजीव रंजन, राजेश कुमार, धर्मपाल कुमार, थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, चिरंजीत प्रसाद, कुंदन कांत विमल, चिंतामन रजक, शिव कुमार सिंह, अमन कुमार, गौरव कुमार, एसआई प्रीतम रंजन, मोबिन अंसारी सहित सशस्त्र पुलिस बल उपस्थित थे।