नाला। संवाददाता। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी के निर्देश के आलोक नाला सीएचसी सहित विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार कल्याण दिवस आयोजित की गई। इस अवसर पर योग्य दंपति के बीच परिवार नियोजन से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित की गई, जिसमें परिवार नियोजन से संबंधित 10 प्रश्न पूछे गए। उन्हें मोटिवेट किया गया। इस अवसर पर नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिया घोष, द्वितीय स्थान ममता घोष तथा तृतीय स्थान शिप्रा दास ने प्राप्त किया। मालूम हो की विजेता प्रतिभागियों को को विभिन्न उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ रामकृष्ण, एमपीडब्ल्यू प्रदीप टुडू, एमपीडब्ल्यू शांति मंडल, बीटीटी बलदेव मरांडी, स्वास्थ्य प्रशिक्षक निरंजन दास, एमटीएस अहमद रेजा परवेज, सहिया साथी मान कुमारी घोष सहित अन्य मौजूद थे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम
नाला। संवाददाता। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जामताड़ा राधा कृष्ण एवं सचिव अभिनव कुमार के निर्देशानुसार न्याय आपके द्वार, मोबाइल कानूनी जागरूकता रथ के माध्यम से श्रीपुर, खैरा, सालुका गांव में विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में आर के प्लस टू हाई स्कूल नाला में स्कूल में बच्चों के बीच कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें प्राधिकार के लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्य अरजित बोस ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत मिलने वाली नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने संबंधी जानकारी दिया। साथ ही, मौलिक अधिकार, जीवन में शिक्षा का महत्व के विषय में जानकारी दी गई।
इसके अलावा प्राधिकार के लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्य उत्तम कुमार ने बच्चों को नये कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता संबंधित विस्तृत जानकारी दिया। साथ ही, बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन अधिनियम, लैंगिक अपराध अधिनियम, भारतीय संविधान, सड़क दुर्घटना दावा वाद आदि विषयों पर जानकारी दिया गया। मौके पर अधिवक्ता राजेश कुमार राय, राम विलास चौधरी, प्राधिकार के पीएलभी अमित कुमार सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार मंडल, लीगल लीटरेसी क्लब के नोडल शिक्षक जायदीप बनिक, शिक्षक सुरजीत भट्टाचार्य, मुक्ति नारायण एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
जामताड़ा नगर पंचायत के दैनिक श्रमिक व कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
जामताड़ा। संवाददाता। झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लॉईज फेडरेशन के आह्वान पर जामताड़ा नगर पंचायत के सभी दैनिक श्रमिक, दैनिक कर्मी और मानदेय कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। यह हड़ताल राज्य भर में नगर निकायों के कर्मियों की ओर से छह सूत्री मांगों को लेकर की जा रही है। फेडरेशन की प्रमुख मांगों में नियमितिकरण, वेतनमान में सुधार, भविष्य निधि के लाभ, कार्य की सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं। इस हड़ताल से नगर निकायों के कार्यों पर व्यापक असर पड़ने की संभावना है, जिससे नागरिकों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
हड़ताल के कारण जामताड़ा नगर पंचायत के दैनिक कार्य जैसे कचरा प्रबंधन, सफाई व्यवस्था, जलापूर्ति और अन्य आवश्यक सेवाएं प्रभावित हो रही है।
फेडरेशन के प्रवक्ता ने कहा है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि नगर निकायों की सेवाएं पुन: सुचारू रूप से चल सकें।
अभाविप ने कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा मांग पत्र
जामताड़ा। संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जामताड़ा कॉलेज इकाई की ओर से कॉलेज अध्यक्ष किशोर यादव के नेतृत्व में सत्र 2022-26 सेमेस्टर 3 के छात्र-छात्राओं का फॉर्म फिलअप की तिथि को बढ़ाए जाने के संबंध में प्रभारी प्राचार्य को एक मांग पत्र सौंपा गया। वही कॉलेज अध्यक्ष किशोर यादव ने कहा कि सेमेस्टर 3 के फॉर्म फिलअप विश्वविद्यालय के त्रुटि के कारण विलंब से शुरू किया गया था। इसीलिए छात्र-छात्राओं को कम समय मिल पा रहा है। छात्र हित को देखते हुए प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि आपकी मांग को पूरा करने की प्रयास करूंगी। मौके पर उपस्थित सोनू कर्मकार, अमन माझी, अमन प्रसाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन
नारायणपुर। संवाददाता। नारायणपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारोडिह में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के मेडिकल टीम ने विद्यालय में बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया। स्वास्थ्य जांच के उपरांत स्कूली छात्र-छात्राओं को चिकित्सकों ने खानपान समेत कई आवश्यक सलाह देने के बाद खाने के लिए नि:शुल्क दवा दिया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में स्वास्थ्य जांच के उपरांत अस्वस्थ पाए गए तीन स्कूली बच्चों को रेफर पर्ची उपलब्ध करा कर अपने अभिभावक के साथ मिलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में इलाज कराने का सलाह दिया। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप बराई, एएनएम रंजना कुमारी के अलावे विद्यालय के शिक्षक रनविजय मुंडा सहित अन्य मौजूद थे।
छात्र-छात्राओं के बीच किया गया साइकिल वितरण
नारायणपुर। संवाददाता। कल्याण विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर बुधवार को प्रखंड कार्यालय नारायणपुर प्रांगण में उन्नति का पहिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुखदेव यादव ने नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 156 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया। विद्यालयों के कक्षा अष्टम पास छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया। मौके पर बीइइओ सुखदेव यादव ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइकिल मिलने के बाद उन्हें विद्यालय आने-जाने में काफी सहूलियत होगी तथा विद्यालय आने-जाने में समय का बचत होगा। मौके पर प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी अनामिका हांसदा, नशीतुर रब, मो मुमताज आदि मौजूद थे।
उपायुक्त ने किया उद्योग व नियोजनालय सहित अन्य विभाग की समीक्षा
युवाओं के रुचि व योग्यता के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराएं : डीसी
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त कुमुद सहाय ने अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिला नियोजन कार्यालय में निबंधित युवाओं की संख्या 75 प्रतिशत करने का निर्देश दिया। कहा कि स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर पंजीकृत करें। वहीं बैठक में बताया गया कि कुल 6704 बेरोजगार युवाओं ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया है। इसके अलावा बताया गया कि इस वर्ष कुल 6 रोजगार मेला का आयोजन किया जा चुका है। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा गया कि रोजगार मेला का फिर से आयोजन करवाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि युवाओं के रुचि एवं योग्यता के अनुरूप वैसी निजी कंपनियों को बुलाएं एवं युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएं।
वहीं उपायुक्त ने स्किल डेवलपमेंट को लेकर कहा कि यहां के युवा काफी मेहनती हैं। ऐसे में उनको सही स्किल की जरूरत है। ताकि वे नए ट्रेड को सीखकर रोजगार पाएं एवं आर्थिक रूप से सशाक्त हो सके। उन्होंने कहा कि जिस फील्ड में युवाओं की रुचि हो, वैसे ट्रेड में युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करें। कहा कि हमारा उद्देश्य है कि यहां के युवाओं को हुनरमंद बनाना ताकि वे अपने पैरों पर खड़ा हो सके।
इसके अलावा श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने शत प्रतिशत मजदूरों का ई श्रम कार्ड बनाने का निर्देश दिया। वहीं असंगठित मजदूरों का बीमा करवाने के अलावा निबंधित लाभुकों को मेधावी पुत्र-पुत्री छात्रवृति योजना, मातृत्व प्रसुविधा योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु, दुर्घटना सहायता योजना, निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना के तहत लाभान्वित लाभुकों का समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न योजनाओं में कुल 757 लाभुकों को योजना से लाभान्वित किया गया है। मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी प्रशांत टुडू, श्रम अधीक्षक शैलेश कुमार, कुलदीप सिंह, संजय कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
हड़ताल को लेकर मुखियाओं ने सीओ व बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
कुंडहित। बिंदापाथर। संवाददाता। बुधवार को झारखंड प्रदेश मुखिया संघ के प्रखंड इकाई की ओर से अनिश्चितकालीन हड़ताल के संबंध में अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मुखिया संघ के अध्यक्ष ने बताया कि झारखंड प्रदेश मुखिया संघ की ओर से राज्य वित्त आयोग की राशि पंचायतों को देने, आकस्मिक निधन एवं दुर्घटना होने पर मुखियाओं को बतौर मुआवजा 30 लाख देने, बतौर वेतन 30 हजार प्रतिमाह देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर पूरे राज्य के मुखियाओं की हड़ताल शुरू कर दी गई है। विदित हो कि सरकार को 24 जुलाई एवं 29 जुलाई को मांग पत्र सौंपा गया था। मुख्यमंत्री से मुलाकात एवं वार्ता के लिए 20 अगस्त को समय मांगा गया परंतु कोई सुनवाई एवं सकारात्मक पहल नहीं होने के कारण झारखंड के सभी मुखियाओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर हो गए हैं। हड़ताल की पूरी जवाबदेही राज्य सरकार की है। मौके पर मुखिया सूरजमुखी हेम्ब्रम, एमेली किस्क, दुलु सिंह टुडू, बाबूधन सोरेन आदि उपस्थित थे।
बिंदापाथर संवाददाता के अनुसार, फतेहपुर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रभाष हेम्ब्रम के नेतृत्व में संघ की ओर से अनिश्चितकालीन धरना देने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी फतेहपुर को ज्ञापन सौंपा गया है। सौंपे गये ज्ञापन के अनुसार, बताया कि झारखंड प्रदेश मुखिया संघ के निर्देशानुसार फतेहपुर प्रखंड के मुखिया अनिश्चितकालीन धरना पर रांची जा रहे हैं। ज्ञापन में कहा है कि राज वित्त आयोग की राशि पंचायत को नहीं देने का विरोध है। साथ ही, पंचायत के अन्य अधिकार देने की मांग को लेकर धरना देने का कार्यक्रम है। राज्य भर के मुखिया का अनिश्चितकालीन धरना जाकिर हुसैन पार्क रांची राजभवन के समक्ष किया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने तथा सभी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आह्वान किया गया है।
चित्तरंजन में न्याय की मांग पर निकाला गया मोमबत्ती मार्च
कोलकाता आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर निर्मम हत्या के अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग
चित्तरंजन। संवाददाता। रेल नगरी स्थित चित्तरंजन अमलादही बाज़ार के बस स्टैण्ड से मंगलवार की शाम मोमबत्ती मार्च निकाला गया। निकटवर्ती झारखंड के मिहीजाम राजबाड़ी की लीगल राईट्स एंड सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि भूषण एवं राष्ट्रीय सचिव आरती सिन्हा की अगुवाई में निकली इस मोमबत्ती मार्च में कोलकाता आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप उपरांत निर्मम हत्या के अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की। आरती सिन्हा ने कहा कि दरिंदों को जिन्दा जनता के हवाले कर दिया जाय, तभी मृतका को सही न्याय मिलेगा। अमलादही बाज़ार के आरआईसी मोड़ पर फाउंडेशन के सदस्यों के साथ स्थानीय लोगों ने भी एक-एक मोमबत्ती जलाकर सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की। मौके पर अनूप वर्मा, पंकज रजक, विनोद सोनी, मीना, सोनाली, भारती आदि मौजूद रहे।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर 55 गर्भवती महिलाओं का अठउ चैक अप किया गया, जिसमें गर्ववती संबन्धित बीपी, हिमोग्लोबिन, सुगर, वजन इत्यादि जांच किया गया। आगे उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन से हर दंपत्ति अपने परिवार व समाज को आर्थिक रूप से सशक्त व खुशहाल बना सकते हैं। परिवार नियोजन योग्य दंपति को अपने जीवन व परिवार के आकार को नियंत्रित करने का अधिकार प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य हर दंपति को परिवार नियोजन के साधनों व इसके फायदों के बारे में सही जानकारी उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर डॉ विशाल कुमार दशौंधी, लैब टेक्नीशियन पवन कुमार, फार्मासिस्ट पंकज कुमार, अठट वीणा कुमारी, पुष्पा कुमारी, सोनामुनी किस्कू, बुद्धि नाथ पुजहर, अनिल कुमार, अलिता मरांडी, सतीश कुमार, पप्पू यादव व अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे।जामताड़ा ब्लॉक के रणधीर शर्मा ने इसकी जानकारी दी
बीडीओ ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कर्मियों के साथ किया बैठक
नारायणपुर संवाददाता – नारायणपुर प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेश दास के द्वारा 30 अगस्त से 15 सितम्बर तक चलने वाले सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। बताया गया कि पूर्व के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 अगस्त से कार्यक्रम आरम्भ होंगे। बैठक में बीडीओ ने सभी कर्मचारियों, पदाधिकारियों एवं पंचायत के मुखिया को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल हर हाल में सफल बनाना है। जिस विभाग से जो आवेदन प्राप्त होते हैं उसे स्थल पर ही निष्पादन किया जाएगा। वहीं जो आवेदन जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय होगा उसे तुरंत अग्रसारित कर दिया जाएगा। ग्रामीणों को इसका लाभ अधिक से अधिक संख्या में मिल सके उसका प्रयास करना है। लोगों के बीच अधिक से अधिक संख्या में प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत स्तरीय कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। सभी विभाग से संबंधित लाभुक आवेदन दे सकते हैं। मौके पर बीडीओ के अलावे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ऐक सिंह गोविंद सेठ, प्रधान लिपिक, पीएम आवास प्रखंड समन्यवक तापस लायक, पंचयात सचिव, कृष्णा मंडल सहित अन्य मौजूद थें।