जामताड़ा। संवाददाता। जामताड़ा में एक विवाहिता को उसके पति, ननद और परिजनों ने इस कदर पीटा कि विवाहिता को महिला थाने की शरण लेनी पड़ी। मामला जामताड़ा के पोसोई गांव का है। जहां की विवाहिता ने पति राजकुमार दास सहित परिजनों पर जबरन मारपीट करने का आवेदन महिला थाने को सौंपा। इस दौरान पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि दहेज में दिया गया सामान उसके पति ने बेच दिया था। जब यह जानकारी मुझे मिली तो पति से कहा गया तो फिर सब ठीक हो गया। लेकिन बाद में उसके ननदों ने घरवालों के साथ मिलकर जमकर मारा। इस दौरान महिला थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।