-सिकल सेल एनीमिया दिवस मनायी जाएगी 19 से 25 जून तक
हिरणपुर/संवाददाता। विश्व सिकल सेल एनीमिया दिवस के अवसर पर बुधवार को आदिवासी बहुल गांव बिन्दादिह में सीएचसी हिरणपुर की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुनील कुमार सिंह ने की। जांच शिविर में स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई और दवा का भी नि:शुल्क वितरण किया गया। आयुष्मान हेल्थ कार्ड की केवाईसी, ओरल कैंसर स्क्रीनिंग, ब्लड सुगर, सुगर जांच सहित अन्य मरीजों की भी जांच की गई। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि सिकल सेल एनीमिया में लोगों के शरीर में जटिलताएं पैदा हो जाती है। इसके कारण लोग एनीमिया से भी ग्रसित हो जाते हैं। इस शिविर में शून्य से 40 वर्ष तक के 75 लोगों का ओरल कैंसर स्क्रीनिंग, ब्लड प्रेसर, सुगर आदि की जांच की गई। यह सिकल सेल एनीमिया दिवस 19 से 25 जून तक होना है। जिसमें सभी गांवों में शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। मौके पर चिकित्सक बन्ने सिंह मीणा, पीसीआई समन्वयक अनीस, पिरामल के सनीफ अंसारी, बीटीटी सुषमा भारती, मेरी मरांडी आदि उपस्थित थीं।
दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
-बालक, बालिका वर्ग की अंडर-14 और अंडर-17 टीमें ले रही हैं भाग
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड संसाधन केंद्र हिरणपुर की ओर से बुधवार को घाघरजानि मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल का शुभारंभ बीईईओ रफीक आलम ने किया। इस प्रतियोगिता में मॉडल प्लस टू विद्यालय हिरणपुर, प्लस टू बड़तल्ला, उउवि मोहनपुर, डांगापाड़ा, वीरग्राम, तोड़ाई, उमवि घाघरजानि, मवि तारापुर और उमवि हाथकाठी उर्दू के बालक बालिकाओं ने भाग लिया। अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय वीरग्राम और मवि तारापुर के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें वीरग्राम ने दो गोल से तारापुर को हराया। वहीं अंडर-17 प्रतियोगिता में मॉडल प्लस टू हिरणपुर, प्लस टू विद्यालय बड़तल्ला के बीच मुकाबला जारी था। बीईईओ ने कहा कि प्रतियोगिता में विजेता विद्यालय जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा। खेल के माध्यम से बच्चे समाज, देश का नाम रोशन कर सकते हैं। बीपीओ किशन भगत ने बताया कि गुरुवार को अंडर-17 बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कई विद्यालयों की छात्राएं भाग लेंगी। इस मौके पर संबंधित विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे।
ग्रामीण क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी में लोग जल संकट से हो रहे हैं परेशान
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड के कई ग्रामीण क्षेत्रों में इस उमस भरी गर्मी में जल संकट से लोग परेशान हैं। कोल माइंस सड़क किनारे बसे पिपरजोरी गांव के ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। जहां- तहां से पानी लेकर प्यास बुझाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में न तो चापाकल है और न ही किसी तरह की कोई सुविधा है। ग्रामीणों की समस्या की सुध लेने वाला कोई सामने नहीं आ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कोल कंपनी की तरफ से दिन में एक बार टैंकर के माध्यम से पानी दे जाते हैं वो भी कोयले से भरी काली गंदगी पानी है जिसे ग्रामीणों को लाइन लगा कर पानी लेना पड़ता है। टैंकर से दिए जा रहे पानी न जाने कौन सा पानी है, जिस पानी से ही प्यास बुझाने को विवश है। ग्रामीणों ने कहा कि एक सड़क के किनारे कोयले की उड़ती धूल से परेशान हैं तो वहीं कोयले की काली गंदी से भरी पानी ही हम प्यासे को प्यास बुझाते हैं। जिससे कई तरह की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं परंतु इसकी सुध तक किसी ने नहीं लिया। ग्रामीणों ने कहा कि प्यास बुझाने के लिए छोटे-छोटे बच्चे को भी टैंकर से पानी भरने के लिए लाइन लगाना पड़ता है। थोड़ी सी देर होने के बाद टैंकर वहां से गायब हो जाते हैं। हालांकि इस पर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है और इस उमस भरी गर्मी में लोगों की समस्या का समाधान के लिए कोई ठोस पहल करने की जरूरत है ताकि इन ग्राम वासियों को जल संकट से निजात मिल सके।
प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बुधवार को मांझी विजय मरांडी स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के 11 विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मैच का शुभारंभ प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी केसी दास और मुखिया शिव टुडू ने गेंद उछाल कर किया। प्रतियोगिता में अंडर-17 एवं अंडर-14 की बालक-बालिका टीम ने भाग लिया। मैच में उत्क्रमित उच्च विद्यालय तालापहाड़ी, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय धर्मपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय लिट्टीपाड़ा, मध्य विद्यालय रोडगो, बालक मध्य विद्यालय लिट्टीपाड़ा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय लिट्टीपाड़ा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय कदवा की टीम ने भाग लिया। बीपीओ आतिश भट्टाचार्य ने बताया कि प्रखंडस्तरीय खेल में बालक व बालिका फुटबॉल का खेल में अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे जिला स्तर में खेलने का मौका मिलेगा। फुटबॉल मैच का संचालन व देखरेख संबंधित विद्यालय के ही शिक्षकों ने किया।
मादक पदार्थ दुरुपयोग जागरूकता अभियान को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। जिला अंतर्गत मादक पदार्थ दुरुपयोग जागरूकता अभियान को लेकर 10 जून, 2024 से जिला खेल विभाग की ओर से खेल एवं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मादक पदार्थ दुरुपयोग जागरूकता अभियान को लेकर शहर के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में 06 बालकों की टीमों ने भाग लिया। मादक पदार्थ दुरुपयोग जागरूकता को लेकर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय विजेता टीम को 22 जून को बैंक कॉलोनी स्टेडियम पाकुड़ में पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं पर्यटक स्थल सिद्धू- कान्हू मुर्मू स्थित मार्टिलो टावर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। स्वच्छता अभियान में करीब 60 बालक एवं बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आयोजित प्रतियोगिता में कबड्डी संघ के अध्यक्ष जवाहर सिंह, सचिव उमर फारूक, खेल निर्णायक मंडल से संजय भगत समेत अन्य उपस्थित थे।
रेलवे फाटक पर भूमिगत पथ में जल जमाव की समस्या समाधान के लिए निवर्तमान नप अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
पाकुड़/संवाददाता। रेलवे फाटक पर भूमिगत पथ में जल जमाव की समस्या समाधान के लिए निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल स्टेशन प्रबंधक पूर्व रेलवे पाकुड़ के लखी राम हेम्ब्रम और यातायात निरीक्षक ज्योतिर्मयी साहा से मिल कर तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शबरी पाल, पार्वती देवी मौजूद थीं। मंडल रेल प्रबंधक हावड़ा के नाम सौपें ज्ञापन में साहा ने सब वे में जल जमाव की समस्या को दर्शाते हुए कहा कि पाकुड़ शहर मुख्यत: दो भागों में विभक्त है। भूमिगत पथ में स्थानीय रेल प्रशासन की अनदेखी की वजह से वर्षा के समय जल जमाव की समस्या का सामना आम नागरिकों को करना पड़ता है। साहा ने मंडल रेल प्रबंधक से आग्रह किया है कि पैदल चलने वाले आम नागरिकों के लिए फुटपाथ का निर्माण भी किया जाए। ज्ञापन सौंपने के बाद सम्पा साहा ने कहा कि शहर के दोनों भागों को जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह नगर वासियों के साथ जल सत्याग्रह करेंगी।
पथराव, बमबाजी, आगजनी, अशांति और भयावह स्थिति पैदा करना समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण : भाजपा
पाकुड़/संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर गांव में बकरीद के अवसर पर प्रतिबंधित पशु काटने के विवाद में दो समुदाय के बीच हुए विवाद भविष्य में दोबारा घटित नहीं हो, इसके लिए एक विशेष बैठक भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय की अध्यक्षता में हुई। मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने कहा कि पिछले 17 जून से गोपीनाथपुर गांव में ग्रामीणों ने प्रतिबंधित गो मांस के विरोध एवं शिकायत की बात पर एक विशेष समुदाय के कथित असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव, बमबाजी, आगजनी आदि कर अशांति एवं भयावह स्थिति पैदा कर कर देने की घटना समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। भारतीय जनता पार्टी इस घटना की निंदा करती है। उन्होंने कहा कि इस घटना में हर संभव तरीके से शांति व न्यायपूर्ण स्थिति सुनिश्चित कराने को लेकर लगातार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से संपर्क बना हुआ है। प्रशासन की ओर से प्राप्त आश्वासन एवं वर्तमान में हालत में नियंत्रण पाने की बात सामने आई है। बावजूद इसके ग्रामीणों से मिली सूचना अनुसार अब भी उनमें भय व चिंता बने रहने की बात स्वाभाविक है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस विषम परिस्थितियों का जायजा और ग्रामीणों से मिलने के लिए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में गोपीनाथपुर गांव जाएंगे। प्रतिनिधि मंडल में देवघर विधायक नारायण दास, राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा, सारठ विधायक रणधीर सिंह और गोड्डा विधायक अमित मंडल शामिल होंगे। बैठक में प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मीरा प्रवीण सिंह, हिसाबी राय, शबरी पाल, पंकज साह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का मनाया जन्म दिन
पाकुड़/संवाददाता। शहर स्थित कांग्रेस भवन में बुधवार को जिला सह प्रखंड कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म दिन मनाया। कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की लंबी उम्र की कामना की। मौके पर जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड सह 20 सूत्री अध्यक्ष मानसरुल हक, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, रामविलास महतो, एहेदिन शेख, तोजा शेख, उस्मान शेख, फिरोज शेख सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
तीसरे दिन गोपीनाथपुर गांव में रही शांति, पुलिस के आला अधिकारी मौके पर डटे रहे
-एसपी के कुशल नेतृत्व में पुलिस के अधिकारी और जवान संभाल रहे हैं मोर्चा
पाकुड़/संवाददाता। बकरीद के दिन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर गांव में दो समुदाय के बीच उपजे विवाद को शांत करने में एसपी प्रभात कुमार समेत प्रशासनिक पदाधिकारियों की अहम भूमिका रही। बीते मंगलवार को जहां उक्त गांव में उपद्रव हुआ। पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी जिस प्रकार अपनी मौजूदगी में स्थिति को संभाल उसकी तारीफ जिला भर में हो रही है। दूसरे दिन पुलिस के अधिकारी के साथ-साथ पुलिस के जवान स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित किया। इसके साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों को साथ लेकर माहौल को शांत बनाने का प्रयास किया। इस बीच कई बार कई प्रकार की अफवाह भी उड़ी। लेकिन इन अफवाहों को पूरी तरह से अपने कार्य कुशलता से अधिकारियों ने दूर कर दिया। गांव में उपजे हालात को देखते हुए बुधवार को एसपी प्रभात कुमार पुलिस के अधिकारियों के साथ उक्त गांव में कैंप करते रहे। उपद्रव के तीसरे दिन बुधवार को गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। जरा सा भी आहट पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखी। वहीं पुलिस के अधिकारी ग्रामीणों को समझाते भी देखे गए।