महेशपुर/संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर में गुरुवार को विश्व हृदय दिवस मनाया गया। डॉ. सुनील कुमार किस्कू ने हृदय से पीड़ित मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया और परामर्श दिया। डॉ. किस्कू ने बताया कि यह एक वैश्विक अभियान है जिसके माध्यम से लोगों को यह बताया जाता है कि हृदय रोग से कैसे बचाया जा सकता है। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने भी शपथ ली। मौके पर डॉ. अंजनी भगत, शैलेश कुमार, अजय कुमार, आनंद राज आर्या, ज्योतिष पासवान, किस्टो कुमार सिंह, सीएचओ राइमुनि किंबो के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
पुलिस ने ट्रैक्टर को किया जब्त
महेशपुर/संवाददाता। साहिबगंज जिला के कोटालपोखर थाना क्षेत्र की पुलिस बीते बुधवार देर शाम महेशपुर थाना क्षेत्र के बलियापतरा गांव में छापामारी कर एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। जब्त ट्रैक्टर को महेशपुर थाना में सुरक्षित रखा गया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि 2020 में कोटालपोखर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर संख्या जेएच 17 के 1570 के चालक ने तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक व्यक्ति को धक्का मार दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसी मामले को लेकर कोटालपोखर थाना में मामला दर्ज कर ली गई थी। हालांकि धक्का मारने के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया था। छानबीन करने के बाद पता चला कि उक्त ट्रैक्टर महेशपुर थाना क्षेत्र का है। जिसके बाद कोटालपोखर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बलियापतरा गांव में छापामारी कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।