-पाकुड़ विस में परिणाम कांग्रेस के पक्ष में : तनवीर
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव के बाद अब सभी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मतगणना की तैयारी में जुट गए हैं। मतगणना अभिकर्ता की प्रतिनियुक्ति को लेकर सभी पार्टी की ओर से तैयारी की जा रही है। कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम के मतगणना अभिकर्ता की प्रतिनियुक्ति को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय में बैठक की। बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते तनवीर आलम ने कहा कि पिछले 06 माह से उनके परिवार के साथ जो विपरीत परिस्थिति रही उससे उबरने का प्रयास किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव में पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को वोट करने के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया। तनवीर आलम ने दावा करते कहा कि शनिवार को मतगणना के दिन परिणाम भी उनके पक्ष में ही रहेगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से उन्हें उकसाने का प्रयास किया जाएगा लेकिन उन्हें बिल्कुल संयमित रहना है। मतगणना अभिकर्ता की संख्या सीमित रहती है, इसलिए सभी लोगों को मतगणना के कार्य में नहीं लगाया जा सकता है। लेकिन आपलोगों को मतगणना स्थल के बाहर रहकर उत्साहवर्धन करना है। मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, उपाध्यक्ष प्रमोद डोकानियां, प्रखंड अध्यक्ष मांसारुल हक, असद हुसैन, मिस्टर शेख, जैकी सादिक, शाहीन परवेज, रामविलास महतो समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
फोटो : एक
मतगणना की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
पाकुड़/संवाददाता। जिला के तीनों विधानसभा में मतदान का कार्य शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो गया। अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में पूरी तरह से जुट चुका है। जिला में विधानसभा चुनाव के तहत मतदाताओं ने पूरी तरह से उत्साह दिखाया। डीसी मनीष कुमार और एसपी प्रभात कुमार के कुशल नेतृत्व में मतदान कर्मियों ने मतदान संपन्न कराने में अहम भूमिका निभायी। वहीं मतदान समाप्ति के बाद गुरुवार को डीसी मनीष कुमार ने जिला के सभी मतदान से जुड़े कर्मियों को धन्यवाद दिया। वहीं व्यवस्था को लेकर मतदान कर्मियों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
-झारखंड विधानसभा चुनाव का मतगणना कल
पाकुड़ /संवाददाता। झारखंड विधानसभा चुनाव का 23 नवंबर, 2024 को मतगणना होनी है। बाजार समिति में मतगणना केंद्र बनाया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मनीष कुमार और एसपी प्रभात कुमार ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना हॉल एवं उसके आसपास प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने और आवश्यकता अनुसार बैरिकेडिंग किए जाने, मतगणना टेबल पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने सहित अन्य सुविधा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। मतगणना स्थल पर सुरक्षा और विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा कर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। मतगणना के दिन कार्यरत कर्मियों के लिए फूड पैकेट, पीने का पानी, ईवीएम मशीन सील करने की व्यवस्था आदि को समय से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही पाकिंर्ग व्यवस्था, मीडिया गैलेरी के आसपास साफ-सफाई करने का निर्देश दिया।
मोटरसाइकिल चालक गिर कर हुआ घायल
अमड़ापाड़ा/संवाददाता। फतेहपुर सलपतरा गांव निवासी माइकल सोरेन (25) मोटरसाइकिल से असंतुलित होकर गिर गया। माइकल सोरेन को चोट लग गई और हाथ की उंगली कट गई। बायां पांव में भी चोट लगी है। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा गया।
वन विभाग कर्मी का मोटरसाइकिल चोरी
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना अंतर्गत लिट्टीपाड़ा साप्ताहिक हटिया से बीते सोमवार को वन विभाग कार्यालय परिसर में वन विभाग कर्मी का मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। वन विभाग कर्मी गोहंडा गांव निवासी साहेब राम मड़ैया ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। बताया कि बीते सोमवार को वह हीरो सुपर स्पलेंडर संख्या जेएच 16सी 4525 मोटरसाइकिल को वन विभाग कार्यालय परिसर में खड़ी कर काम में व्यस्त हो गया। एक घंटे बाद आने पर मोटरसाइकिल परिसर से गायब था। खोजबीन के बाद भी मोटरसाइकिल नहीं मिला। थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया वाहन मालिक के लिखित शिकायत पर थाना में कांड संख्या 46/24 के तहत मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है।
जमीन विवाद को लेकर दो भाई आपस में भिड़े दोनों ने कराया केस दर्ज
हिरणपुर/संवाददाता। दान पत्र में ली गई जमीन को लेकर मनीडांगा गांव में दो भाइयों के बीच हुई मारपीट मामले को लेकर गुरुवार अपराह्न दो अलग-अलग केस थाना में दर्ज की गई है। बाबूपुर निवासी मैनुद्दीन मोमिन ने थाना में दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि बीते 27 जून, 2013 को पाकुड़ न्यायालय के माध्यम से रैयत साहेबगंज जिला के कोटालपोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरिया निवासी सुधना तुरी से एक कठ्ठा, 10 धुर जमीन दानपत्र के रूप में लिया था। उसके बाद उनके भाई अस्राफुल मोमिन उस जमीन पर जबरन कब्जा करना चाह रहा है। बीते 15 नवम्बर की सुबह भाई उस जमीन पर जबरदस्ती घर बना रहा था। इसे लेकर मना करने पर भाई व उनके पुत्र राज मोमिन ने जम कर गाली-गलौज किया। उन दोनों ने मिलकर उनके पुत्र शहनबाज मोमिन के सिर में कुदाल से मारकर घायल कर दिया। वहीं शहबाज अंसारी को भी जमकर मारपीट किया। उन्हें भी धारदार हथियार से मार कर घायल कर दिया। उधर असराफुल मोमिन ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 15 नवंबर को मनीडांगा स्थित जमीन पर घर बना रहा था कि मैनुद्दीन मोमिन, बादशाह मोमिन व सलाया बीबी ने मिल कर गाली-गलौज किया व काम बंद करने को कहा। इसके बाद छेनी लेकर उनके पुत्र के ऊपर वार किया जो घायल होकर जमीन में गिरकर बेहोश हो गया। कुछ देर बाद लिट्टीपाड़ा अंतर्गत बड़पोखर निवासी इजहार अंसारी सहित 10-12 अज्ञात लोग आकर उन्हें जान से मारने की धमकी दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि दो अलग-अलग केस दर्ज कराया गया है। इसे लेकर जांच भी की जा रही है