देवघर/नगर संवाददाता। सनातन धर्म के महान धर्मग्रंथ रामायण के रचयिता, सनातन धर्म, संस्कृति, सभ्यता के पुरोधा और भविष्य द्रष्टा संत शिरोमणि बाल्मीकि की जयंती विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला इकाई द्वारा बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के समीप मनाया गया। मौके पर उपस्थित सदस्यों के द्वारा संत शिरोमणि के तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित किया गया। जिला मंत्री विक्रम सिंह ने बताया कि महर्षि बाल्मीकि रामायण के रचयिता होने के साथ समरस समाज की परिकल्पना को साकार किया है। सनातन धर्म, संस्कृति और सभ्यता उनके द्वारा दिए गए विचार आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने साबित कर दिया कि व्यक्ति जन्म से नहीं अपने कर्म से महान होता है। रामायण में कुछ ऐसे भी उदाहरण हैं जो प्रभु श्री राम के जन्म के पूर्व के भविष्यवाणी है। मौके पर विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अजय कुमार सिन्हा, जिला गौ रक्षा प्रमुख संजय देव, नगर सह संयोजक शिवनाथ राव, विपिन अग्रवाल, पिंटू मोदी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।