-अतिसंवेदनशील, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने का दिया गया निर्देश
गोड्डा। संवाददाता डीसी जिशान कमर की अध्यक्षता में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संबंधित विभागों के वरीय अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, बीडीओ, सीओ, संबंधित थाना प्रभारी के साथ बैठक की गई।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीसी कमर ने कहा कि जिले में धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा। इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल सकती है। इसलिए संबंधित अधिकारी की ओर से अलर्ट मोड में रहते हुए छोटी एवं बड़ी सभी बिंदुओं पर ध्यान रखने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश देते कहा कि संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र स्थित पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि सभी जगह अग्निशमन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने सभी थानों में दो-तीन दिनों के अंदर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। साथ ही अतिसंवेदनशील, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को पूजा पंडालों के निरीक्षण क्रम में पूजा समिति सदस्यों के साथ बैठक करने, जिला की ओर से तैयार किए गए मुख्य बिंदुओं की चेक लिस्ट को चेक करने एवं पूजा समिति सदस्यों को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि उपलब्ध चेक लिस्ट में विवरणी भर कर जिला को यथाशीघ्र उपलब्ध कराएं। पंडाल के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पूजा समिति की ओर से वॉलेंटियर लगाए जाएं। विसर्जन का रूट पारंपरिक ही रहेगा, रूट में कोई बदलाव नहीं होगा। यदि कोई बदलाव होता है तो संबंधित विभाग की ओर से सूचित किया जाएगा। बैठक के क्रम में संबंधित बीडीओ और सीओ को विधि-व्यवस्था आदि में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। साथ ही, पूर्व के पूजा आयोजन इतिहास के बारे में प्रखंडवार और थाना क्षेत्रवार जानकारी ली गई। वहीं मुख्यालय डीएसपी और बीडीओ एवं सीओ के साथ थाना प्रभारी को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। डीसी कमर ने कहा संबंधित प्रखंडों में पूर्व की घटनाओं से सीख लेते हुए अधिक से अधिक सावधानी एवं चौकसी बरते जाएं और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखें। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने पर जिला प्रशासन को यथाशीघ्र सूचित करें। साथ ही अतिसंवेदनशील, संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराएं जाएं। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी, महागामा आलोक वरण केसरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा, जिला नजारत उपसमाहर्ता, गोड्डा, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
परिवार नियोजन को लेकर माइकिंग से लोगों को किया जा रहा है जागरूक
-परिवार नियोजन की सारी सुविधाएं है नि:शुल्क उपलब्ध
गोड्डा। संवाददाता राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वावधान में मिशन परिवार विकास अभियान- 2024 के लिए ई-रिक्शा के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन के महत्व और आवश्यकता के प्रति जागरूक करने के लिए माइकिंग की जा रही है। शहरी क्षेत्र की सहिया अपने वार्ड की महिला आरोग्य समिति के साथ मिल कर वार्ड वासियों को जागरूक कर रही है। इसके साथ ही सदर अस्पताल गोड्डा में परिवार नियोजन की सारी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध है ताकि इच्छुक लोगों को ऑपरेशन के दौरान किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े और वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जाकर आसानी के साथ ऑपरेशन करा सकें। ऑपरेशन के लिए इच्छुक महिलाओं को अफवाहों से दूर रहना चाहिए और निर्भीक होकर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में ऑपरेशन कराना चाहिए। ऑपरेशन के दौरान अस्पतालों में सुरक्षा के हर मानकों का ख्याल रखा जाता है। जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर ने बताया कि हमारे समाज का प्रत्येक परिवार खुशहाल जिंदगी जीने के साथ ही अपने बच्चों को सही शिक्षा और स्तरीय रहन-सहन देने की चाहत रखता है। किन्तु, कुछ परिवारों कि यह हसरत परिवार नियोजन के साधन नहीं अपनाने की वजह से पूरी नहीं हो पाती है। अधिकांश लोगों का परिवार बड़ा होने के कारण वहां बच्चों को अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना तो दूर वहां बच्चों का उचित परवरिश भी नहीं हो पाती है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को शादी के साथ ही अपने परिवार के लिए जिम्मेदारी भी तय करने की जरूरत है। माइकिंग के जरिये परिवार नियोजन के महत्व और जरूरत के बारे में लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल परिवार नियोजन अभियान छोटा और सुखी परिवार के लिए सबसे बेहतर और आसान उपाय है जिसे अपनाकर प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जी सकता है। छोटा और खुशहाल परिवार के लिए सही उम्र में ही शादी करना आवश्यक है। इसके साथ ही शादी के कम से कम दो वर्ष बाद ही पहला बच्चा और दूसरे बच्चे में कम से कम तीन साल का अंतर होना भी जरूरी है। इससे ना सिर्फ जनसंख्या स्थिरीकरण अभियान सफल होगा बल्कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ भी रहेगा। क्योंकि स्वस्थ मां से ही मजबूत बच्चा संभव है। इस मौके पर शहरी क्षेत्र की सहिया एवं बीटीटी मौजूद थे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने साफ-सफाई में दिया योगदान
गोड्डा। संवाददाता स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना गोड्डा कॉलेज गोड्डा के स्वयंसेवकों ने गोड्डा रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। स्वयंसेवकों ने स्टेशन, प्लेटफॉर्म एवं पटरियों पर फेंके हुए सभी पॉलीथिन, स्नैक्स के रैपर्स और पानी की बोतलों को एकत्रित किया। इस कार्य में रेलवे स्टेशन मास्टर नितेश कुमार एवं अन्य रेलवे कर्मचारियों ने भरपूर सहयोग किया। सभी कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. बासुकीनाथ झा, डॉ. मनीष कुमार दुबे, डॉ. नूर नबी, रीबा वाणी तिर्की एवं कॉलेज के अन्य प्राध्यापक डॉ. रणविजय सिंह, डॉ. महताब अहमद के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ।
अभियान के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान
गोड्डा। संवाददाता इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान आसपास क्षेत्र की सफाई की गई। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) चंदन कुमार चौहान ने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। अपने संस्थान सहित आसपास क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाये रखना सभी का दायित्व है। आरसेटी संस्थान की ओर से सतत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। ऐसे में प्रशिक्षुओं की ओर से समय-समय पर इस प्रकार की सफाई अभियान चलाने की जरुरत है। निदेशक आरसेटी विनय कुमार यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सभी को सफाई करने का अवसर प्राप्त हो रहा है और स्वच्छ भारत अभियान की परिकल्पना साकार हो रही है। सफाई अभियान में कार्यक्रम संयोजक आदित्य कुमार, कार्यालय सहायक धीरज कुमार मंडल, अशोक कुमार सहित तमाम प्रशिक्षणार्थी शामिल थे।
कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी वीक्षकों को मुस्तैद रहने का केंद्राधीक्षक ने दिया निर्देश
महागामा। संवाददाता राज्य के उत्कृष्ट एवं प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय में अष्टम से 12वीं कक्षा के लिए एसए वन परीक्षा के लिए मध्य विद्यालय बालक, महागामा गोड्डा परीक्षा केन्द्र पर वीक्षकों के योगदान के उपरांत केन्द्राधीक्षक डॉ. मधुलिका मेहता ने केन्द्र पर प्रतिनियुक्त वीक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें केन्द्राधीक्षक ने कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी वीक्षकों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। त्रुटिपूर्ण परीक्षा के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। एक-एक परीक्षार्थी को जांचोपरांत ही परीक्षा हॉल में प्रवेश करने दिया जाए। परीक्षा कक्ष में ड्यूटी के दौरान किसी भी विद्यार्थी के कदाचार बर्दाश्त नहीं करना है। किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा हॉल में ले जाने की इजाजत नहीं है। छात्र-छात्राओं के अलावा वीक्षकों को भी परीक्षा हॉल में मोबाइल नहीं ले जाने की कड़ी हिदायत दी गई। वीक्षक बिना आईकार्ड के परिसर में प्रवेश नहीं करेंगे। डॉ. मेहता ने कहा कि सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संचालित कराना हम सबकी जिम्मेदारी और प्राथमिकता है। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के प्रण के साथ बैठक की समाप्ति हुई।
लाभुकों के बयान पर डीलर के विरुद्ध सस्पेंशन की होगी अनुशंसा : डीएसओ
-लाभुकों ने राशन दुकानदार के खिलाफ खोला मोर्चा
-दुकानदार पर गरीबों का निवाला छीनने का लगाया आरोप
बसंतराय। संवाददाता सरकार की ओर से चलाई जा रही जन वितरण प्रणाली व्यवस्था इस प्रखंड में पूरी तरह से ध्वस्त होती नजर आ रही है। आलम यह है कि सरकारी मानकों को दरकिनार कर यहां रोजाना गरीबों का हक मारी की जा रही है। मामला प्रखंड क्षेत्र के सांचपुर सांखी गांव की है। जहां स्वंय सहयता समूह(एसएचजी) के डीलर सह अध्यक्ष सुशीला देवी की मनमानी के खिलाफ सोमवार को दर्जनों कार्डधारियों ने जन वितरण प्रणाली दुकान के समक्ष जमकर बवाल काटा। गरीबों के हित में बड़ा काम करने का दावा करने वाले हेमंत सोरेन ने झारखंड में अब गरीब लाभुकों को मिलने वाले खाद्यान्न में हकमारी कर रही है। लाभुकों का आरोप है कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता सुशीला देवी ने बीते दो माह से अनाज नहीं दिया है। अनाज के लिए बार- बार दौड़ाया जाता है। मौके पर लाभुकों ने बताया कि अगस्त माह का खाद्यान्न अब तक नहीं दिया है। अगस्त माह का कूपन धोखे से लेकर अब कह रहे हैं अक्टूबर माह का कूपन निकालोगे तब चावल दैंगे। अगस्त और सितंबर माह का खाद्यान्न के बारे मे पूछने पर डीलर कहते हैं चावल दे दिए है। जहां जाना है जाओ, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। लाभुकों ने बताया कि अगस्त और सितंबर माह का कूपन डीलर की ओर से निकाला गया है मगर चावल नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि डीलर के विरुद्ध कई बार वरीय पदाधिकारियों से शिकायत की गई है। लेकिन विभाग की ओर से अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। मौके पर मौजूद लाभुक नुसरत खातून, सलीमा खातून, अंजुम खातून, तेतरी खातून, मेमुना खातून, बीबी नबीसा खातून, नूरजहां खातून, राजोदा खातून, रूबी खातून आदि दर्जनों लाभुकों ने डीसी से मामले की वरीय अधिकारी से जांच कराकर विक्रेता पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पूरे मामले पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजकुमार दास ने कहा कि किसी भी हाल में गरीबों की हकमारी नहीं होने दी जाएगी।
प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए जिले के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों का समूह हुआ रांची रवाना
गोड्डा। संवाददाता खेलो झारखंड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए जिले के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों का समूह रांची रवाना हुआ। राज्य परियोजना निदेशक की ओर से निर्गत पत्र में जिले में पदस्थापित शारीरिक शिक्षा शिक्षकों को 01 से 09 अक्टूबर तक विभिन्न खेलों का संचालन करना है। शारीरिक शिक्षा शिक्षक सह राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी अनुपम मिश्रा शूटिंग में, राष्ट्रीय गतका रेफरी राजेश पांडेय गतका में, राष्ट्रीय जूडो रेफरी भावेश कुमार जूडो में, राष्ट्रीय तैराक शेखर कुमार तैराकी में प्रतियोगिता का संचालन करेंगे। इनके अतिरिक्त संतोष कुमार, संतोष शर्मा, राजेश यादव, शशिकांत शर्मा, रंजन यादव, अशोक यादव, सुनील यादव, सूर्यनाथ, अतुल राय, सुशील दास, ललन कुमार, पूजा कुमारी, बच्चन सिंह, प्रशांत सिंह, जयशंकर सिंह, संजीव तिवारी, नीरज कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार समेत विभिन्न खेलों के संचालन में सहायता प्रदान करेंगे।