चितरा/संवाददाता। पलमा पंचायत अंतर्गत बांझीकेंद्र गांव के वयोवृद्ध 75 वर्षीय शशि यादव को पिछले दो वर्ष से वृद्धा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिससे भुक्तभोगी वृद्ध शशि आर्थिक समस्या से जूझ रहा है। भुक्तभोगी वृद्ध शशि ने बताया कि पेंशन योजना का लाभ मिलना शुरू होने के बाद पांच वर्ष तक नियमित पेंशन मिलता रहा, लेकिन इधर पिछले दो वर्ष से पेंशन मिलना बंद हो गया है। जिसके बाद पेंशन चालू करवाने के लिए पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव के अलावा प्रखंड मुख्यालय का लगातार चक्कर लगाए, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी पेंशन लाभ से वंचित शशि यादव का कोई नहीं है। जिस वजह से उन्हें पैसे की काफी तंगी हो गई है। इस संबंध में पीड़ित शशि ने जिला प्रशासन से पेंशन योजना का लाभ दिलाने की गुहार लगाई है।
ट्रांसफार्मर में आग लगने से अफरा-तफरी
सारवां/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के दोंदिया पंचायत अंतर्गत कासीटार गांव में शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग लगी। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। ग्रामीण जफर अंसारी, मुर्सीद अंसारी, समीर अंसारी, सज्जाद अंसारी, अकबर अंसारी ने बताया कि अचानक चिंगारी ट्रांसफार्मर से निकली और आग लग गयी। देखते ही देखते ही पूरा ट्रांसफार्मर जलने लगा।
नाबालिग को भगा देने का मामला दर्ज
सारवां/संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला द्वारा सारवां थाना में आवेदन देकर अपनी नाबालिग बेटी को भगा ले जाने का मामला दर्ज करायी है। आवेदन में बताया कि वह 20 जून को बाहर से घर आयी तो अपनी बेटी को नहीं घर में नहीं पायी। खोजबीन के बाद पता चला कि मेरी नाबालिग बेटी को शादी की नीयत से बिहार के बांका जिले के तुलसीवरण गांव के विकास दास भगाकर ले गया है। पीड़िता ने पुलिस ने बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी है।
प्रखंड समन्वयक व पंचायत सचिव ने पीएम आवास का किया निरीक्षण
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के शिमला पंचायत के विभिन्न गांव शिमला, राखजोर, बीरमाटी, महलजोरी में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास के प्रखंड समन्वयक मोहन महरा और पंचायत सचिव मृत्युंजय प्रसाद राय ने बीडीओ पल्लवी सिन्हा के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास के लाभुक कमलेश्वर कोल, अर्जुन हांसदा, गुड़िया देवी, रामलाल महतो, श्यामदेव महतो, देवेन्द्र प्रसाद यादव, कामदेव महतो, तेजलाल महतो, सचिन महतो, दामोदर महतो, नरेश महतो, ननकु महरा, निताय दास, रामसुन्दर महरा, राजू दास, फुलमनी देवी, सुरेश महरा, किशन महरा, राधिका देवी, सुधीर मंडल, सुरेन मंडल के प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया तथा सभी लाभुकों को 15 दिनों के अंदर पूरा करने को कहा गया। वहीं कहा कि जो लाभुक ससमय आवास पूरा नहीं करेंगे, वैसे लाभुकों पर कार्रवाई करते हुए राशि की वसूली की प्रक्रिया अपनायी जाएगी। साथ ही मनरेेगा भुगतान की भी जानकारी ली गई।
सूर्य मोहन झा प्रतिभा सम्मान समारोह में दो छात्राओं को किया गया सम्मानित
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के कुकराहा गांव स्थित जीएन सिंह प्लस टू विद्यालय के दो छात्रा प्रीति कुमारी और रिमझिम कुमारी को माध्यमिक परीक्षा-2023 के वार्षिक परीक्षा में अपने विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करने पर देवघर फाउंडेशन की ओर से सूर्य मोहन झा प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। छात्राओं की इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य उपेन्द्र मिश्र, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर अविनाश कुमार सिंह, सुदीप्तो मुखर्जी, मो. एग्जाम आलम, चंदन ठाकुर एवं राहुल सिन्हा ने इन छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।