18 आयु वर्ग अंतर्गत बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
पाकुड़/संवाददाता। शहर स्थित रेलवे मैदान में जिला वॉलीबॉल संघ की बैठक संघ के सचिव हिसाबी राय के नेतृत्व में आयोजित की गयी। बैठक में प्रमुख रूप से राणा शुक्ला, अनिकेत गोस्वामी, लाल्टू भौमिक मौजूद थे। बैठक में झारखंड वॉलीबॉल संघ के सचिव शेखर बोस के निर्देशानुसार जामताड़ा में आयोजित होने वाले क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए वॉलीबॉल खिलाड़ियों के चयन के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। ज्ञात हो कि क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता जामताड़ा में आयोजित होनी है। इस प्रतियोगिता में संथालपरगना प्रमंडल के छह जिले क्रमश: पाकुड़ साहिबगंज दुमका देवघर गोड्डा और मेजबान जामताड़ा की टीमें भाग लेंगी। यह प्रतियोगिता जामताड़ा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित की जाएगी। जिसमें 18 आयु वर्ग अंतर्गत बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता के संबंध में संघ के सचिव हिसाबी राय ने बताया कि उपर्युक्त प्रतियोगिता में आठ सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। जिसमें ओम प्रकाश नाथ, अजीत मंडल, सोहेल अंसारी, श्याम कुमार साह, नीतीश राम, जितेश रजक, अभिषेक कुमार, राहुल मंडल, मनीष कुमार शामिल है। संघ के सह सचिव अनिकेत गोस्वामी ने बताया कि पाकुड़ जिला वॉलीबॉल संघ की टीम में संघ के खिलाड़ी उजय कुमार राय के नेतृत्व में जामताड़ा के लिए वनांचल एक्सप्रेस से प्रस्थान करेगी। बैठक में राहुल कुमार, तन्मय पोद्दार, मनीष कुमार, अजीत मंडल, ओमप्रकाश नाथ, अभिषेक भगत, जितेश रजक, अमन भगत, मयंक यादव मौजूद थे।
एसडीपीओ ने थाना प्रभारी के साथ की बैठक
महेशपुर/संवाददाता। ईद मिलाद उन नबी व लक्ष्मी पूजा को लेकर शनिवार को एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम ने संबंधित थाना प्रभारी के साथ बैठक की। उपस्थित पुलिस अधिकारियों को एसडीपीओ ने ईद मिलाद उन नबी व हिंदू समुदाय के पर्व लक्ष्मी पूजा को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के माहौल में संपन्न कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसडीपीओ ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को बताया कि दोनों पर्व के मद्देनजर संबंधित थाना क्षेत्र में ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस तथा लक्ष्मी पूजा पंडालों में पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस बल के जवान एवं चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति करने की व्यवस्था करें। साथ ही नियमित पेट्रोलिंग के माध्यम से स्वयं नजर बनाए रखें। एसडीपीओ ने कहा कि दोनों ही पर्व में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी उत्पन्न करने वाले लोगों पर विशेष रुप से ध्यान रखने का कार्य करें ताकि दोनों ही पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके। बैठक में पुलिस निरीक्षक प्रभु सहायक एक्का, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमड़ापाड़ा गोपाल कृष्ण यादव, महेशपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, पाकुड़िया थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता, रद्दीपुर ओपी प्रभारी सत्येंद्र यादव उपस्थित थे।
जेएसएलपीएस बीपीएम ने बैंक सखियों के साथ की बैठक
पाकुड़/संवाददाता। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सौजन्य से जेएसएलपीएस सभागार में शनिवार को प्रखंड के सभी बैंकों में कार्यरत बैंक सखी की समीक्षा तथा आगे की कार्य योजना के लिए बैठक की गयी। बीपीएम फैज आलम की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में महीने भर के किये गये कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गयी। सखी मंडल का बचत खाता खोलने, बैंक लिंकेज का दस्तावेज तैयार करवाने, नया बैंक ऋण मंजूरी, ऋण वापसी, ऋण निकासी, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, बीमा क्लेम सेटलमेंट, सखी मंडल के सदस्यों को मुद्रा ऋण दिलवाने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना तथा बैंक से संबंधित कार्य आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। बैठक में वाइपी सारथी कुमारी तथा सभी बैंकों में कार्यरत बैंक सखी ने भाग लिया।
कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने की विशेष बैठक
-संगठन को मजबूत करने के लिए विचार-विमर्श
हिरणपुर/संवाददाता। हिरणपुर कांग्रेस प्रखंड कार्यालय में शनिवार को प्रखंड कमेटी की अहम बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोव्वर आलम ने की। इस दौरान सदस्यता अभियान को सुचारू रूप से चलाने और संगठन को मजबूत करने के लिए विचार-विमर्श किया गया। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा पंचायत से प्रखंड व बूथ स्तर पर क्रियाशील सदस्य बनाना है। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आलम ने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि देश में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा कन्या कुमारी से कश्मीर तक 3,750 किमी की लंबी पद यात्रा शुरू कर दी गई। आने वाले दिनों में सत्ता परिवर्तन का संकेत भी दे रहे हैं। इस यात्रा में जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है। राहुल गांधी को भारत की जनता एक उम्मीद, आशा के साथ देख रही है। भारत जोड़ो यात्रा चर्चित व लोकप्रिय होता जा रहा है। बैठक के माध्यम से आगे भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम की रणनीति बनाई गई। साथ ही प्रखंड कमेटी गठन करने के लिए चर्चा की गई। जिसकी सूची जिला अध्यक्ष को सौंप दी जाएगी। वहीं 01 हजार सदस्य प्रखंड में बनाने का जो लक्ष्य दिया गया है उसे पूरा करना है। बैठक में मुख्य रूप से राष्का हेम्ब्रम, मोफीज अंसारी, सुकुमार सेन, आबिद इस्लाम, मुराद, अख्तर अंसारी, अरनेष्ट हांसदा, मनोरंजन मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।