गोड्डा। संवाददाता जिला के सभी +2 उच्च विद्यालय के 42 व्यावसायिक प्रशिक्षक 20 अगस्त से तीन सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिससे गोड्डा जिले के सभी +2 स्कूल की पढ़ाई बाधित हो रही है। जिसका असर आने वाले वार्षिक परीक्षा में दिखेगी। व्यावसायिक प्रशिक्षकों की प्रमुख मांग में ठेका प्रथा से मुक्त कर विभाग में समायोजन करना और नियमानुसार ससमय वेतन वृद्धि की मांग सरकार से कर रहे हैं। व्यावसायिक प्रशिक्षकों ने 22 अगस्त को जेईपीसी भवन का घेराव किया और अधिकारियों से वार्ता की लेकिन कोई भी निष्कर्ष अभी तक नहीं निकला। इन सभी मांगों को लेकर व्यावसायिक प्रशिक्षकों की हड़ताल अभी भी जारी है। पिछले 20 अगस्त से हड़ताल में चले जाने के कारण गोड्डा के सभी प्लस टू विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा के छात्रों का पठन-पाठन पूरी तरह से ठप है। बड़ी संख्या में बच्चे सीधे-सीधे प्रभावित हो रहे हैं। जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार पंडित ने कहा कि यह हड़ताल तब तक चलेगी जब तक सरकार उनकी सारी मांगें पूरी न कर ले।
व्यावसायिक शिक्षा में अभी तक की उपलब्धियां
आज व्यावसायिक शिक्षा से सरकारी स्कूल के गरीब बच्चे स्वरोजगार एवं रोजगार को प्राप्त कर रहे हैं जो कभी तकनीकी संस्थान आईटी डिप्लोमा एवं बीटेक कॉलेज में देखा जाता था। बच्चों की दैनिक उपस्थिति में बढ़ोतरी कर रहे हैं। मैट्रिक एवं इंटर में फैल होने की दर में कमी आई है। बच्चों में कौशल विकास हो रहा है। लेकिन आज सरकार एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी इस व्यवस्था को ठेकेदारी बना कर रख दिए हैं। वोकेशनल (व्यावसायिक) शिक्षक की तीन मांग व्यावसायिक शिक्षा में ठेकेदारी प्रथा बंद कराए, एक न्याय संगत नियमावली बनाते हुए शिक्षा विभाग में व्यावसायिक प्रशिक्षकों का समायोजन करे, सभी सरकारी शिक्षकों की तरह मानदेय में प्रति वर्ष वृद्धि एवं सभी प्रकार की छुट्टी जैसे अधिकार देने की कृपा करें। मौके पर कृष्ण कुमार पंडित, गौतम कुमार, वंदना कुमारी, गौरव दास, हीरालाल पंडित, मधु कुमारी, शाहीन इकबाल, मनौवर आलम, महताब अंसारी, अशोक पंडित, संजीव कुमार व अन्य उपस्थित थे।
हनवारा-संहौला मुख्य सड़क का काम हुआ शुरू
-क्षेत्रीय विधायक सह झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका की कार्यशैली की हो रही सराहना
हनवारा। संवाददाता महागामा विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन, सहकारिता एवं आपदा प्रबंधन मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की रचनात्मक कार्यशैली क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। जन समस्याओं के प्रति काफी संवेदनशील क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के कारण इन्हें लोग प्रशंसा की दृष्टि से देख रहे हैं। श्रीमती दीपिका द्वारा हनवारा- संहौला मुख्य सड़क के शिलान्यास के दूसरे दिन ही निर्माण कार्य जोर शोर से शुरू हो गया है। दरअसल महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा के मिल्की चौक से बाजार होते हुए बिहार बॉर्डर लिंक पथ का पुनर्निमाण कार्य का विधिवत शिलान्यास एवं भूमि पूजन महागामा विधायक सह कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग दीपिका पांडेय सिंह द्वारा किया गया था।
ग्रामीण ने बताया कि रविवार
को ही सड़क का शिलान्यास किया गया और सोमवार से ही कार्य शुरू हो हो गया। ग्रामीणों ने मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने कहा कि 20 वर्ष पूर्व बने सड़क पर चलना दूभर हो गया था। सड़क की स्थिति काफी खराब थी। ग्रामीण जान हथेली पर लेकर आवागमन करते थे। मंत्री की पहल पर सड़क की मरम्मत होने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। खराब सड़क से हनबारा बाजार का रौनक छीन गई थी, लेकिन अब बाजार का ‘रौनक बहाल हो जाएगी।
संग्रामपुर नदी से बालू उठाव को रोकने के लिए अंचलाधिकारी ने घाटों का किया निरीक्षण
- इंडियन पंच में प्रकाशित खबर का असर
हनवारा संवादाता /महागामा अनुमंडल के हनवारा थाना अंतर्गत संग्रामपुर सुंदर नदी से बालू उठाव को रोकने के लिए अंचलाधिकारी खगेन महतो मंगलवार को नदी पहुंचा जहां बालू उठाव कर रहे बाइक सवार को खदेड़ा गया। इस दौरान नदी जाने आने वाले रास्ते को भी अवरूद्ध किया गया। एनजीटी लगने के बावजूद भी बालु माफियो के द्वारा ट्यूब का नाव बनाकर नदी से बालू निकालते हैं इंडियन पंच मे प्रमुखता से अवैध बालु का खबर छपी थी और चोरी छुपे बालू का उठाव कर जहां तहां उच्चे कीमत पर बिक्री की जाती है। नदी से बालू का उठाव होने से नदी का अस्तित्व भी मिटता जा रहा है। लोग जान को जोखिम में डालकर नदी से बालू निकालते हैं। बालू निकालने के कारण बीते बर्ष जान गंवा दी है।अंचलाधिकारी ने कहा कि संग्रामपुर गेरुवा नदी से बालू उठाव का लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी उक्त सूचना के आलोक में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में बालू का उठाव नहीं होने दिया जाएगा। बालू उठाव को रोकने के लिए सक्रारामपु बालू घाट पर चौकीदारों को प्रतिनियुक्त किया गया साथ ही लगातार बालू घाटों का निरीक्षण भी किया जाएगा ताकि बालू उठाव को रोका जा सकें। । तत्कालीन अंचलाधिकारी ने भी बालू कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की थी।इस दौरान बालू घाटों पर जेसीबी मशीन चलाकर नदी जाने आने वाले रास्ते को अवरूद्ध किया गया था। कारवाई के कुछ दिनों तक बालू का उठाव बिल्कुल बंद रहा लेकिन कुछ दिनों बाद से फिर एक बार नदी से बालू उठाव का कारोबार चालू हो गया। अंचलाधिकारी के इस कारवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
पथरगामा। प्रखंड के चिलरा पंचायत अंतर्गत चैनपुर विवाह भवन में मौजा के रैयतों के साथ ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिप सदस्य पथरगामा पश्चिम सियाराम भगत ने की। ग्राम सभा में रैयतों ने कहा कि पता चला है कि मौज चिलरा, चैनपुर,रुपुचक, पथरकानी एवं चपरी मौजा का जमीन अदानी कंपनी द्वारा अधिग्रहण की चर्चा हो रही है। ग्राम सभा में उपस्थित रैयतों ने ग्राम सभा में विचारोंपरांत निर्णय लिया कि अपनी जमीन किसी भी सूरत में अदानी कंपनी को नहीं देंगे। रैयतों ने ग्राम सभा में कहां की पता चला है हारना नदी एवं भेड़िया नदी के बीच सीमेंट फैक्ट्री के लिए जमीन अधिग्रहण करने पर विचार हो रही है। रैयतों कहना है कि किसी भी कीमत पर हम अपनी जमीन नहीं देंगे कहां की इसके लिए जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे। इस मौके पर जमीन रैयत राहुल कुमार नरेश यादव उपेंद्र प्रसाद सिंह प्रभाकर मंडल क्रांति शाह हरि नारायण शाह केदार सिंह जयप्रकाश सिंह आदि मौजूद थे।
कृष्ण जन्माष्टमी में भोजपुरी भक्ति गीतों पर झूमे भक्त श्रद्धालु
पथरगामा। प्रखंड स्थित प्राचीन ठाकुरवाडी तुलसीकिता में कृष्णाष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर छोटे बच्चे सार्थक क्यों एवं पीहू को उनके परिजन के द्वारा राधा एवं कृष्ण के रूप में सजाकर प्राचीन ठाकुरवाड़ी तुलसीकिता लेकर पहुंचे। छोटे बच्चों को कृष्ण एवं राधे के रूप में सज धज कर जैसे ही मंदिर पहुंचे बच्चों को देखकर लोग भाव विभोर हो गए। कई महिलाएं छोटे बच्चों को गोद में लेकर खिलने लगी और कहने लगी कि आज के दिन लगता है कि सही में कृष्ण भगवान ही इस मंदिर में बाल रूप में पधारे हैं।
इस आशा की जानकारी देते हुए प्राचीन ठाकुरवाड़ी तुलसीकिता के पंडित आचार्य ललन जी महाराज ने बताया कि विगत 100 वर्षों से इस मंदिर में कृष्ण अष्टमी का आयोजन किया जाता है। बताया कि कृष्ण जन्म के पहले वैदिक मंत्र कर एवं विधि विधान के साथ किसने की पूजा अर्चना की जाती है। कृष्ण जन्म के बाद भव्य आरती की जाती है। और भक्तों के बीच में प्रसाद का वितरण किया जाता है। आचार्य पंडित ललन जी महाराज ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुरू से ही कृष्ण पर आधारित भक्ति गीत का आयोजन होता है। बताया कि इस बार वृंदावन विहार से भोजपुरी गायक मदन कुमार के द्वारा इस अवसर पर कृष्ण पर आधारित भोजपुरी गीत उनके द्वारा गाया जा रहा है। मधुबन बिहार से आए मदन कुमार के द्वारा भोजपुरी गायक के द्वारा गाए गए भक्ति गीत से लोग भाव विभोर हो जाए।
मुखिया संघ ने अनिश्चितकालीन धरना पर जाने का प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया अल्टीमेटम पत्र
बसंतराय संवाददाता झारखंड प्रदेश अंतर्गत मुख्यिा संघ प्रखंड बसंतराय की ओर से 27 अगस्त 2024 को प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंत राय के नाम से लिखित आवेदन देकर 27 अगस्त 2024 से अनिश्चितकालीन धरना देने का अल्टीमेट हम दिया गया है। आवेदन में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष शहबाज आलम सचिन मोहम्मद आलमगीर आलम के द्वारा हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र स्पष्ट जिक्र करते हुए लिखा गया है कि झारखंड प्रखंड मुखिया संघ के द्वारा राज्य वित्त आयोग की राशि पंचायत को देने सहित अन्य विभिन्न मांगों को लेकर दिनांक 27 अगस्त 2024 से अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरना पर हम लोग जा रहे हैं। उन्होंने आवेदन के माध्यम से अवगत कराया है कि झारखंड सरकार को बीते 24 जुलाई 2024 एवं 29 जुलाई 2024 को मांग पत्र सोपा गया था तथा उसे मांग पत्र के आलोक में मुख्यमंत्री से मुलाकात एवं वातार्लाप हेतु बीते दिनांक 20 अगस्त 2024 को मांगा गया था। परंतु कोई सुनवाई एवं सकारात्मक पहल नहीं होने के कारण झारखंड प्रदेश के सभी मुखिया गण काफी आक्रोशित हैं। जिस की क्षुब्ध होकर अंतत: झारखंड प्रदेश के सभी मुखिया गण अनिश्चितकालीन धरना पर जा रहे हैं। जिसका की सर जवाब दे ही राज्य सरकार की होगी।
गोड्डा। स्थानीय किसान भवन (परिसदन सभागार) में माननीय अध्यक्ष, झारखंड विधानसभा विशेष समिति (प्रश्न एवं ध्यान आकर्षण) श्री मथुरा प्रसाद महतो की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया।
बैठक के दौरान माननीय अध्यक्ष के द्वारा गोड्डा जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में संचालित जलापूर्ति योजनाओं आदि की जानकारी लेते हुए कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से वर्तमान में संचालित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिया गया। वहीं जिन स्थलों पर बोरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां जल्द से जल्द चापानल लगाने का निर्देश दिया गया।
कार्य की गुणवत्ता प्रभावित न हो, इसे करें सुनिश्चित
माननीय अध्यक्ष द्वारा बैठक के दौरान विभिन्न तकनीकी विभागों यथा पथ, विद्युत, भवन सहित अन्य कार्य एजेंसियों द्वारा विभागवार संचालित योजनाओं एवं उनके अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता प्रभावित न हो इसे सुनिश्चित करने साथ ही निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। वहीं इस दौरान माननीय अध्यक्ष ने विद्युत, जलापूर्ति, शहरी क्षेत्रों में जल निकासी आदि की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त, गोड्डा श्रीमती स्मिता टोप्पो, नजारत उप समाहर्ता, गोड्डा श्री श्रवण राम, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, गोड्डा श्री आशीष कुमार, सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित रहे।
पिकअप वाहन की चपेट में आने से मासूम की मौत, चालक गिरफ्तार
मेहरमा संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिहार-झारखंड सीमा स्थित मेहरमा हाट के समीप पहाडखंड जाने के रास्ते सोमवार देर शाम एक गुड़ से लदा पिकअप वाहन की चपेट में आ जाने से एक 4 वर्षीय नाबालिक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद बेहतर उपचार के लिए मासूम को भागलपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया जहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतिका पहाड़खंड गांव की रहने वाली है। हालांकि मेहरमा पुलिस ने थाना कांड संख्या 96/2024 दर्ज कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सीज करते हुए चालक शंभू दास पिता सूर्यनारायण दास साकिन बाराहाट, थाना इशीपुर बाराहाट, जिला भागलपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।