- थाना प्रभारी ने की शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम मनाने की अपील
बसंतराय। संवाददाता मोहर्रम त्योहार को लेकर बसंतराय थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी सत्यदीप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रभाष चंद्र दास, प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद, जिला परिषद सदस्य एहतेशामुल हक एवं अरशद वहाब, सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में मौजूद मोहर्रम कमेटी के सदस्यों से प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाष चंद्र दास ने मोहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का आह्वान किया। कहा कि पूरे क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी अविलंब पुलिस को दें। थाना प्रभारी सत्यदीप ने कहा कि अफवाह पर ध्यान न दें। पुलिस की शरारती तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। किसी प्रकार की परेशानी होने पर प्रशासन को अविलंब सूचित करें। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद ने कहा कि मोहर्रम का पर्व आपसी सौहार्द्र से मनाएं। ध्यान रहे कि किसी की भावनाएं आहत न हो। वहीं जिला परिषद सदस्य एहतेशामुल हक ने कहा कि बसंतराय क्षेत्र गंगा जमुना तहजीब के लिए जाना जाता रहा है। सभी लोग भाईचारगी के साथ पर्व को मनाएं। मौके पर जिप सदस्य अरशद वहाब, बीस सूत्री समिति के प्रखंड अध्यक्ष सुल्तान अहमद एवं उपाध्यक्ष सह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आलमगीर आलम, मुखिया महफूज आलम, रिन्टू चौधरी, बांके लोहारका, जावेद अहमद, सगीरूद्दीन, प्रमोद झा, कैलाश पंडित, प्रताप यादव, मोहम्मद जमालुद्दीन, आदिल फारुकी, मोहम्मद सजमुद्दीन, आदि मौजूद थे।
छात्र-छात्राओं को दी गयी नयी शिक्षा नीति की जानकारी
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की ओर से नई शिक्षा नीति लागू करने के बाद गोड्डा कॉलेज सहित पूरे विश्वविद्यालय में इस नीति पर आधारित तीसरा सेशन आरंभ होने वाला है। विद्यार्थी 12वीं पास कर ग्रेजुएशन के प्रथम सेमेस्टर में आ गए हैं। गोड्डा कॉलेज द्वारा शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के लिए स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम के तहत एक कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसमें उन्हें नई शिक्षा नीतियों के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों को बताया गया कि किस प्रकार मेजर विषयों का चुनाव करें एवं इसी तरह माइनर सब्जेक्ट एवं अन्य विषयों का चुनाव कर पढ़ाई करें। पहले के ऑनर्स पेपर अब मेजर सब्जेक्ट्स कहलाते हैं। चार वर्ष के ग्रेजुएशन कोर्स में विद्यार्थियों को कई तरह के अन्य विषय भी पढ़ने हैं, जिनमें उनकी अभिरुचि है। मौके पर विषयों का चुनाव करने, इंटरनल असेसमेंट एवं परीक्षाओं में शामिल होने के टिप्स दिए गए। वनस्पति विज्ञान विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ सच्ची स्नेहा, अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष जॉर्ज सैमुअल किस्कू, मानव शास्त्र की विभाग अध्यक्ष डा रीवा रानी तिर्की एवं अन्य प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को डिजिटल बोर्ड पर ऑनलाइन तरीके से न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत पढ़ाई के तरीकों को बताया। कार्यशाला में गोड्डा कॉलेज की प्राचार्य डॉ स्मिति घोष, प्राध्यापक गण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
हुड़दंग मचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : राजन
- शांति समिति की बैठक में हनवारा थाना प्रभारी ने दी चेतावनी
हनवारा। संवाददाता हनवारा थाना परिसर में शुक्रवार को थाना प्रभारी राजन कुमार की अध्यक्षता में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित हुए एवं मोहर्रम पर्व आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने अपने अपने विचारों को रखा। इस मौके पर थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा की मोहर्रम पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन की गश्त बढ़ाई जाएगी।असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी।हुड़दंग मचाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। वहीं हर गांव के कमेटी से जुलूस के दिन शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि पर्व के दिन किसी भी अफवाह से बचें ।यदि क्षेत्र में किसी तरह की अफवाह सुनने को मिलती है, तो इसकी सूचना पुलिस को तत्काल दें, जिस पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी। मोहर्रम पर्व में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण जुलूस निकालें। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाएं। मौके पर एसआई जी उरांव, मुखिया बद्री साह,अजमेर उर्फ मूसा, मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र रजक, नौशाद आलम, पूर्व मुखिया मंजूर आलम, पंचायत समिति सदस्य इसहाक, पूर्व प्रमुख युनूस अली, चौकीदार जितेंद्र, प्रकाश पासवान, तौहीद आलम आदि दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अवैध बालू खनन पर रोक के प्रति प्रशासन सतर्क
- बालू घाट जाने वाले रास्ते को किया जा रहा है अवरूद्ध
हनवारा। संवाददाता एनजीटी के आदेश के आलोक में अवैध बालू का खनन न हो, इसके लिए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिले के विभिन्न घाटों पर बालू खनन रोकने के लिए रास्ते को अवरुद्ध किया जा रहा है। जिला प्रशासन के निर्देश के बाद बालू के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने को लेकर अंचल प्रशासन के साथ पुलिस अधिकारी जुट गए हैं। शुक्रवार को अंचलाधिकारी महागामा के आदेश के बाद अंचल कर्मचारी के नेतृत्व में हनवारा पुलिस बल की मौजूदगी में बालू खनन पर रोक लगाने के लिए हनवारा थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाट में जेसीबी मशीन से बालू खनन कर ले जाने वाले रास्ते को पूरी तरह अवरुद्ध कराया गया। बालू घाटों से आने जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध किया जा रहा है। शुक्रवार को जेसीबी से उन रास्तों को अवरूद्ध किया गया। जिस रास्ते से बालू की निकासी व ढुलाई होने की संभावना रहती हैं। इसी को लेकर संग्रामपुर नदी पुल के पास रास्ते को अवरूद्ध किया गया है। इसके अलावा आधा दर्जन स्थानों पर रास्ते अवरूद्ध किए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि एनजीटी की रोक लगने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। नदी से अवैध बालू खनन न हो, इसके लिए रास्ते को अवरुद्ध किया जा रहा है।गाड़ियों के रास्ते बंद करने का निश्चय किया गया है, जिससे अवैध बालू निकासी पर रोक लग सकेगी।
नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का तीनों आरोपी गिरफ्तार
- सामूहिक दुष्कर्म कांड में एक नाबालिग भी शामिल
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता नगर थाना की पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म कांड में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।
मालूम हो कि बीते 09 जुलाई, 2024 को गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के कपूर्री नगर में एक नाबालिग लड़की के साथ तीन लड़कों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने की घटना हुई थी। इस संबंध में पीड़िता के परिजनों के लिखित आवेदन पर गोड्डा नगर थाना में भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं पोक्सो एक्ट के सुसंगत धाराओं में काण्ड अंकित किया गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन किया। पीड़िता की चिकित्सीय जांच और न्यायालय के समक्ष बयान विधि-सम्मत रूप से दर्ज कराया गया। काण्ड के अनुसंधान एवं अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों एवं एक विधि-विरूद्ध किशोर का सत्यापन करते हुये दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा एक विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा घटना में अपनी-अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम
आलोक आनन्द उर्फ छोटू (उम्र-19 वर्ष), पिता राजीव कुमार भारती, साकिन- कुर्मीचक, थाना गोड्डा (मुफस्सिल), अमन कुमार उर्फ बोबी (उम्र 22 वर्ष), पिता- दिने मंडल, साकिन गांधीनगर, थाना-गोड्डा नगर है। इसके अलावा एक विधि-विरूद्ध किशोर है ।