-डीसी की मौजूदगी में चांदपुर स्थित इंटरवेल से गंगा का जल मोटर के जरिए पहुंचा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट
पाकुड़/संवाददाता। लगभग 12 वर्षों के बाद एक बार फिर आने वाला दुर्गा पूजा का त्योहार शहर वासियों के लिए ढेर सारी खुशियां लाने वाली है और बहुप्रतीक्षित शहरी जलापूर्ति योजना का लाभ शहर वासियों को जल्द मिलेगा। रविवार को बल्लभपुर स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल की मौजूदगी में पश्चिम बंगाल के चांदपुर स्थित इंटरवेल से गंगा जल की सप्लाई की गई। वहीं वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में जैसे ही गंगा का जल पहुंचा वैसे ही मौके पर मौजूद डीसी समेत अन्य पदाधिकारी व आमलोगों के चेहरे पूरी तरह खिल गए। शहर में व्याप्त जल संकट को दूर करने के लिए उक्त योजना की शुरुआत लगभग 12 वर्ष पूर्व राज्य सरकार की ओर से की गई थी। इसका शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने किया। वहीं से शहरी जलापूर्ति योजना के शिलान्यास के बाद लोगों में यह आस जगी थी कि जल्द ही शहर के लोगों को गंगा का जल मिलेगा। लेकिन इस योजना में कई उतार चढ़ाव आए और कई सामाजिक संगठन के साथ-साथ राजनीतिक दल के नेताओं ने योजना को प्रारंभ करने के लिए संघर्ष भी किया और जिला प्रशासन से गुहार भी लगाया। डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल पदस्थापना काल से ही उक्त योजना को प्रारंभ कराने के प्रति गंभीर रहे। कई टेक्निकल पहलुओं का उन्होंने अध्ययन किया और इन टेक्निकल पहलुओं में आने वाली परेशानियों को दूर किया। वहीं राजनीतिक दल से जुड़े नेता, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष के साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों ने भी योजना को प्रारंभ करने के लिए अपनी आवाज को बुलंद करते रहे। वहीं शहरी जलापूर्ति योजना का परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा। मौके पर मौजूद डीसी बर्णवाल ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना कई वर्षों से लंबित पड़ा रहना दु:खद था। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ शहर वासियों को जल्द से जल्द मिले। इसे लेकर इससे जुड़े अधिकारी और संवेदक के साथ कई बार बैठक की गई। कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। सभी लोगों के साझा प्रयास से आज इस योजना का प्रतिरक्षण पूरी तरह से सफल रहा। उन्होंने कहा कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए अभी कुछ और दिन लगेंगे लेकिन जल्द ही शहर के 06 वार्ड में पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे 2024 के अंत तक पूरे शहर वासियों को पेयजल योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल राहुल कुमार श्रीवास्तव, प्रशासक नगर परिषद राजकमल मिश्रा, श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह, संवेदक विनोद कुमार लाल, हिसाबी राय समेत अन्य उपस्थित थे।
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट टंकी से पानी शहर में पहुंचेगी
शहर के बल्लभपुर में निर्माण कराए गए वॉटर ट्रीटमेंट में गंगा का जल पहुंच चुका है और कुछ टेक्निकल पहलुओं को दूर करने के बाद उक्त गंगा जल शहर में बने पानी की टंकी में पहुंचेगी। इसके बाद शहर में बिछाए गए पाइप लाइन के जरिए यह जल लोगों को उपलब्ध होगा। बहुप्रतीक्षित उक्त योजना का लाभ शहर वासियों को मिलने में अभी लगभग 06 माह का समय लग सकता है। लेकिन ऐसी संभावना है कि दुर्गा पूजा के बाद शहर के 06 वार्डों में जल की आपूर्ति प्रारंभ कर दी जाएगी। वर्तमान में कलिकापुर समेत शहर के कुल 06 वार्डों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है और जल्द ही इन 06 वार्डों में पानी की आपूर्ति कर इसे टेस्ट किया जाएगा।
ग्राम सभा का आयोजन सुनिश्चित करने के लिए किया गया निर्देशित
पाकुड़/संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सबकी योजना, सबका विकास अभियान के तहत आयोजित होने वाले ग्राम सभा को सफल बनाने के लिए समीक्षा की गई। जिला पंचायतीराज पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर से प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक आनंद प्रकाश ने सभी प्रखंड के पंचायतीराज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, सभी लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर एवं पीरामल फाउंडेशन के यंग फेलो के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर विभागीय पत्र के दिशा निर्देश के अनुरूप ग्राम सभा का आयोजन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। लिट्टीपाड़ा के चयनित छह पंचायतों में ग्राम पंचायत सह उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के लिए संपूर्ण तैयारी 01 अक्टूबर तक पूर्ण करने एवं सभी प्रखंडों को पंचायत निर्णय एप्प पर सभी ग्राम पंचायतों का सभा शेड्यूल 30 सिंतबर तक करने के लिए निर्देशित किया गया।
दुर्गा पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक
-जारी गइड लाइन के साथ-साथ जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश से लोगों को कराया गया अवगत
पाकुड़/संवाददाता। दुर्गा पूजा जिला भर में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है। जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार से ही थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित होनी प्रारंभ हो गई है। इसी कड़ी के तहत रविवार को जिला के कई थानों में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में राज्य सरकार की ओर से जारी गइड लाइन के साथ-साथ जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश से लोगों को अवगत कराया गया। लिट्टीपाड़ा में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक रविवार को थाना परिसर में बीडीओ श्रीमान मरांडी की अध्यक्षता में हुई। बीडीओ ने कहा दुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगाएं और पंडाल किसी भी रास्ते मंे नहीं बनायें। पर्व के दौरान कोई भी डीजे नहीं बजाएं और हुडदंग नहीं मचायें। डीजे बजाने वाले व हुड़दंग करने वाले पर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने कहा दुर्गा पूजा में किसी भी प्रकार का विघ्न सामने नहीं आने दें। विजयादशमी का पर्व मनाने में प्रशासन का सहयोग करें। कहीं भी कोई घटना व अशांति फैलाने की सूचना मिले तो उसकी जानकारी पुलिस को तुरंत दें। सिमलोंग ओपी में भी शांति समिति की बैठक थानेदार अमरजीत मिश्रा की अगुवाई में हुई। सिमलोंग ओपी क्षेत्र के छोटा चटकम में प्रतिमा स्थापित कर दुर्गा पूजा की जाती है। बैठक में एसआई हरे राम यादव, अरुण ठाकुर, संजय ठाकुर, मुखिया शिव टुडू समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। आमड़ापाड़ा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थाना प्रभारी अनुप रौशन भेंगरा ने की। वहीं वाहनों के लिए पाकिंर्ग स्थल का भी चयन करना है। मौके पर सीओ असफाक अहमद, एएसआई मृत्यंजय कुमार सिंह एवं पूजा समिति के सदस्य दशरथ भगत, संतोष भगत, विनोद भगत, लियाकत अली, तनवीर अली, बीजीआर के मधु रेड्डी, सुरेश सिंह आदि मौजूद थे।
मुख्य सड़क पर खड़ी दो स्कॉर्पियो की चोरी
पाकुड़/संवाददाता। नगर थाना अंतर्गत भगत पाड़ा से चोरों ने स्कॉर्पियो की चोरी कर लिए जाने की घटना रविवार सुबह को सामने आई है। जानकारी मिलते ही पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है। चोरी की घटना को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं। बताया गया कि भगतपाड़ा के रहने वाले जगदीश भगत और प्रवीण सिंह का सफेद रंग का स्कॉर्पियो भगत पाड़ा मुख्य सड़क के किनारे रात में खड़ा किया था। सुबह स्कॉर्पियो अपने स्थान पर नहीं देखा गया तो खोजबीन प्रारंभ किया गया। जब स्कॉर्पियो का पता नहीं चला तो इसकी सूचना नगर थाने को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही एसडीपीओ डीएन आजाद नगर थाना प्रभारी को लेकर मौके पर पहुंचे और वाहन मालिकों से पूछताछ की। वहीं पास में ही एक सीसीटीवी लगा हुआ था। उक्त सीसीटीवी का फुटेज पुलिस अधिकारियों ने देखा तो पता चला कि बीती रात करीब पौने 02 बजे वाहन चोर बलेनो कार से आए। वाहन चोर अपनी गाड़ी भगत पाड़ा मोहल्ले के जगदीश भगत के घर के समीप खड़ी कर फिर गाड़ी से निकल कर जगदीश भगत की स्कॉर्पियो संख्या डब्ल्यूबी 66 ए सी 8905 और बीसी ऑफिस के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो संख्या जेएच 16 डी 1201 जो प्रवीण सिंह के नाम निबंधित हैं उसे लेकर हिरणपुर की ओर जाते देखे गए। चोरी की घटना के बाद एसपी प्रभात कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत पुलिस टीम गठित कर चोरों का पता लगाने का निर्देश दिया। वहीं गठित पुलिस टीम लिट्टीपाड़ा पहुंच कर वहां पर लगे सीसीटीवी को खंगाला तो पता चला कि स्कॉर्पियो को बरहेट की तरफ ले जाया गया है। फिलहाल पुलिस वाहन का पता लगाने में जुटी हुई है। वहीं एसडीपीओ डीएन आजाद ने बताया कि चोरी किए गए वाहन का पता लगाया जा रहा है जल्द ही पॉजिटिव रिजल्ट सामने आएगा।
पूर्व जिप अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग सुनीं पीएम मन की बात
पाकुड़/संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया गया। कार्यक्रम को जिला भर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने शक्ति केंद्र में संयोजक के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के दिए गए संदेश की विस्तार से जानकारी दी। जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आमड़ापाड़ा प्रखंड के पाडेरकोला पंचायत के बूथ नंबर 215 पर मंडल अध्यक्ष आशीष हेम्ब्रम के नेतृत्व में 114वीं मन की बात कार्यक्रम को सुना। मुर्मू ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने वर्षा जल को संग्रह करके रखने का आह्वान किया है। मौके पर भाजपा नेता निर्मल टुडू, लिट्टीपाड़ा विधानसभा विस्तारक खुदीराम टुडू, महादेव मिर्धा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
सत्य साईं सेवा संगठन की ओर से क्रिकेट का आयोजन
-एसपी ने किया उद्घाटन
पाकुड़/संवाददाता। सत्य साईं बाबा के 100वें जन्म दिवस के शुभ अवसर पर सत्य साईं बाबा के प्रेम का संदेश युवाओं में अधिक फैले। इस उद्देश्य को लेकर शहर के रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम में श्री सत्य साईं सेवा संगठन की ओर से श्री सत्य नेशनल क्रिकेट लीग, यूनिटी कप का आयोजन किया गया। मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि एसपी प्रभात कुमार ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मौके पर उपस्थित संगठन के सदस्य व साईं भक्तों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से लोगों के बीच सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और लोग अध्यात्म की ओर कदम बढ़ाते हैं। वहीं मौके पर मौजूद संगठन के जिला अध्यक्ष देवकांत ठाकुर और संगठन के ट्रस्टी राजीव पांडेय ने बताया कि भगवान श्री सत्य साईं बाबा बोलते हैं, जीवन एक खेल है खेलो। इस ज्ञान को जागृत करने के लिए पूरे भारत में श्री सत्य साईं नेशनल क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि रविवार को पाकुड़ और दुमका टीम के बीच खेल का आयोजन किया गया और प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर संगठन के राज्य सेवा समन्वयक रवि कुमार, उत्तम कुमार, निर्मल यादव, रवि ठाकुर समेत कई साईं भक्त मौजूद थे।