एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया सोमी टुडू हत्याकांड का खुलासा
साहिबगंज। संवाददाता। शादीशुदा युवती की चाहत में उम्र आड़े आयी तो युवक ने युवती की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी थी। एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा में गुरुवार को पुलिस लाइन मैदान में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रांगा थाना क्षेत्र में हुए सोमी टुडू हत्याकांड का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि सोमी टुडू विवाहिता थी। लेकिन पति-पत्नी में बनाव नहीं रहने पर सोमी पति से अलग रहती थी। इस दौरान बांसकोला निवासी मंगल हांसदा उर्फ संजय हांसदा उसे पसंद करने लगा था। लेकिन मंगल हांसदा के उम्र में युवती से छोटा होने पर सोमी के परिजन ने शादी से माना कर दिया। जिसके बाद मंगल हांसदा उर्फ संजय हांसदा ने प्रतिशोध में सोमी की हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि रांगा थाना अंतर्गत तालझारी गांव के कचहरी भवन के पीछे मिस्त्री मुर्मू के खेत में मांझी टोला निवासी मताल टुडू की पुत्री सोमी टुडू (26) का शव बरामद हुआ था। इस संदर्भ में रांगा थाना कांड संख्या 101/22 के तहत अज्ञात के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया गया था। कांड के उद्भेदन एवं घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के सदस्यों ने पेशेवर एवं तकनीकी तरीके से अनुसंधान करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी बांसकोला निवासी मंगल हांसदा उर्फ संजय हांसदा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मंगल हांसदा ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पत्थर व मृतका का चप्पल बरामद किया है। मौके पर डीएसपी यज्ञ नारायण तिवारी, बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव, इंस्पेक्टर कुलदीप, रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार व अन्य मौजूद थे।