मामले में युवक सहित उसके माता-पिता व भाई पर एफआईआर
राजमहल। संवाददाता। राजमहल थाना क्षेत्र के एक शिक्षण संस्थान से शिक्षा ग्रहण कर रही छात्रा से शादी का झांसा देकर एक युवक के कथित तौर पर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। छात्रा ने पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मसकलैया निवासी संजीव कुमार मंडल ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। राजमहल स्थित एक शिक्षण संस्थान आने-जाने के क्रम में उसकी संजीव के साथ दोस्ती हुई थी। लेकिन उसने दोस्ती का गलत फायदा उठाते हुए उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। बाद में एक घर में उसे महीनों रखा और यौन उत्पीड़न करता रहा। हर बार संजीव शादी करने का वादा करते हुए उसे अपने जाल में फंसाता गया। बाद में युवती ने जब उस पर शादी का दबाव बनाया तो संजीव मुकर गया और धमकी देने लगा। उसने जब उसके परिजनों से इसकी शिकायत की तो दोनों के परिजनों की सहमति पर ग्रामीण स्तर पर पंचायती में शादी कराए जाने का फैसला हुआ। जिसके बाद युवक ने शादी का आश्वासन देकर युवती को एक अलग मकान में 28 दिनों तक रखा। बाद में युवक ने छात्रा को बरगलाने के उद्देश्य से उससे दहेज के रूप में 05 लाख रुपये नगद की मांग शुरू कर दी। गरीबी के कारण छात्रा के अभिभावक दहेज की इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ रहे तो मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद से युवती अपने मायके में रह रही है। घटना को लेकर पीड़िता के बयान पर राजमहल थाना में कांड संख्या 270/22 भादंवि की धारा 376, 493, 323, 506 तथा 34 के तहत आरोपी मसकलैया निवासी संजीव कुमार मंडल एवं उसके पिता शर्मा मंडल, मां सुदिया देवी तथा भाई पप्पू मंडल सहित 04 लोगों के विरुद्ध शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने एवं धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डीसी ऑफिस के डीपीएम का लैपटॉप चोरी
साहिबगंज। डीसी ऑफिस के डीपीएम आशीष कुमार यादव का लैपटॉप ट्रेन से चोरी हो गया है। मामले में उन्होंने जीआरपी थाना में सनहा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कटुआ पैसेंजर लोकल ट्रेन से तीनपहाड़ से साहिबगंज आ रहे थे। इसी क्रम में सकरीगली रेलवे स्टेशन में ट्रेन की सीट पर रखा उनका बैग सहित लैपटॉप गायब हो गया। जीआरपी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।