सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे विस अध्यक्ष
फतेहपुर। संवाददाता। फतेहपुर प्रखण्ड के धंसनिया पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिवहन पदाधिकारी अजय तिर्की, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, अंंचलाधिकारी पंकज कुमार, प्रखण्ड प्रमुख अरविंद कुमार मुर्मू, बीस सूत्री अध्यक्ष परेश यादव, मुखिया प्रतिमा मरांडी ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में 651 मामले आए। जिसमें ज्यादातर मामले को कार्यक्रम में ही निष्पादन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि सरकार की ओर से ग्रामीणों को योजना का लाभ पहुंचाने के लिए आपकी सरकार आपके द्वार में आपकी योजना को जोड़ा है। ताकि आप योजना की जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हों। राज्य सरकार द्वारा कई नई योजनाओं की शुरुआत की गयी है। सर्वजन पेंशन योजना के तहत सभी को पेशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना को जन जन तक पहुंचायें। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण देकर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का वृहद पैमाने के कार्य किया जा रहा है। सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना से स्कूल के बच्चियों को शिक्षा में सहायता मिले, अनुदान का राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि शिविर में आकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाएं। आप लोगों को समस्या का समाधान प्रखंड, जिला व राज्य स्तर पर किया जायेगा। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्षा राधा रानी सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा कि शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच कर सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास योजनाओं का लाभ उठाएं। मौके पर सभी विभाग के कार्यालय प्रधान, बीपीआरओ हरिपद रुई दास, उप मुखिया राकेश यादव, जेइ सुशील पंडित, पंचायत सचिव उपेंद्र यादव, रोजगार सेवक जूनी जुबली टुडु आदि उपस्थित थे।