- विशेष अभियान चलाकर जिले में किया जा रहा है कंबल का वितरण
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार जिले के सभी विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह पीवीटीजी गांवों में ठंड एवं शीतलहरी को देखते हुए जरूरतमंद, बुजुर्गों और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण लगातार किया जा रहा है। इसके अलावा विशेष अभियान चलाकर पीवीटीजी गांव में जरूरतमंद नागरिकों के बीच प्राथमिकता के आधार पर कंबल का वितरण किया जा रहा है, ताकि इस पहल के माध्यम से ठंड से प्रभावित लोगों को राहत और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उपायुक्त ने जिले के 10 प्रखंड के पंचायतों, नगर निगम एवं जिला परिषद क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के निर्धन बस्तियों और जरूरतमंद समुदायों की पहचान कर पारदर्शी और त्वरित तरीके से कंबल का वितरण कराना सुनिश्चित करें। वही शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शाम ढलने के बाद ही अलाव की व्यवस्था की गई है ताकि आम जन को ठंडी से राहत मिल सके। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा राशि भी आए आवंटित की जाएगी।
रिमांड होम के बच्चियों के प्रति संवेदनशील होकर करें कार्य : उपायुक्त
- जिले के ऑब्जर्वेशन होम को जल्द बनाया जाएगा मॉडल
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में बुधवार को चरकी पहाड़ी स्थित बाल सुधार गृह-सह-संप्रेक्षण गृह में रहने वाले बच्चियों की सुविधा के अलावा विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने बाल सुधार गृह सह सम्प्रेषण गृह की व्यवस्थाओं में सुधार के साथ संवेदनशील होकर कार्य करने का निदेश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व डीसीपीयू की टीम को दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बाल सुधार गृह सह सम्प्रेषण गृह में पेयजल, शौचालय, ड्रैनेज सिस्टम के साथ विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। साथ ही शिक्षा व्यवस्था के तहत बाल सुधार गृहों में रहने वाले बच्चों को दिए जाने वाले ट्यूशन, म्यूजिक क्लास, योगा क्लास आदि से अवगत हुए, ताकि इस पहल से बाल सुधार गृह सह सम्प्रेषण गृह में रह रहे बच्चों के लिए मुख्यधारा की शिक्षा में वापसी का मौका मिलेगा। आगे उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व बाल संरक्षण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चियों की जरूरतों को मुहैया कराते हुए इनका विशेष ख्याल रखें और बच्चों के प्रति संवेदनशील रहें, ताकि बच्चियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उपायुक्त ने बाल सुधार गृह-सह-संप्रेक्षण गृह में बच्चियों के वोकेशनल प्रशिक्षण रूम एवं रिक्रिएशन रूम के अलावा उन्हें वोकेशनल ट्रेनिंग, खेल-कूद और मनोरंजन से जोड़ने का निदेश दिया।
उन्होंने बाल सुधार गृह-सह-संप्रेक्षण गृह के जीर्णोद्धार हेतु कराये जाने वाले विभिन्न कार्यो को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को निदेशित करते हुए कहा कि बाल सुधार गृह-सह-संप्रेक्षण गृह के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से ससमय कराएं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि बाल सुधार गृह के बच्चियों के स्वास्थ्य का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाय और नियमित अंतराल पर इनके स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करे। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं बाल संरक्षण टीम द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों पर रोष प्रकट करते हुए उप विकास आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, सहायक नगर आयुक्त सागरी बराल, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना कुमारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थीं।
नृत्य प्रतियोगिता में शिवानी, आयुषी और वैष्णो अव्वल
देवघर/वरीय संवाददाता। स्थानीय दीनबन्धु उच्च विद्यालय के 41वां स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। नृत्य प्रतियोगिता में नवम वर्ग की शिवानी झा को प्रथम, आयुषी राज को द्वितीय एवं वैष्णो कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक के रूप में ओमसत्यम इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म, ड्रामा एंड फाइन आर्ट्स के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव एवं विद्यालय की शिक्षिका मनीषा घोष ने अहम भूमिका निभाई। सभी विजेताओं को इस माह के 10 जनवरी को मुख्य अतिथि, विधायक सह पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, विशिष्ट अतिथि प्रगतिशील लेखक संघ, देवघर इकाई के अध्यक्ष प्रो. रामनंदन सिंह, विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. निमाई चन्द्र गाँधी, सचिव संदीप गोस्वामी, प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
नृत्य के संबंध में डॉ. देव ने कहा कि नृत्य से शारीरिक स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ावा मिलता है। इससे लचीलापन, समन्वय, संतुलन, और हृदय क्रियाशीलता बेहतर होती है। इससे तनाव कम होता है और मूड अच्छा रहता है। यह भावनाओं को व्यक्त करने का एक तरीका है। इससे रचनात्मक सोच और कल्पना का विकास होता है. इससे कलात्मक क्षमताएं विकसित होती हैं और जोखिम लेने और नए विचारों को खोजने की प्रेरणा मिलती है।
देवघर के शिवम, आर्यन, सुमन व डॉ. प्रदीप को राज्यपाल करेंगे पुरस्कृत
देवघर/वरीय संवाददाता। पिछले दिनो रामकृष्ण मिशन आश्रम, राँची के बैनर तले, 54वां वार्षिक प्रतियोगिता के अंतर्गत सम्पूर्ण राज्य में राज्य स्तरीय क्विज़, कवितापाठ एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। वर्ग पंचम से सप्तम तक क्विज़ प्रतियोगिता में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, कास्टर्स टाउन के छात्र शिवम गुप्ता को प्रथम, धनबाद पब्लिक स्कूल के सूर्यांश पॉल को द्वितीय जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय की लावण्या आरती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। वर्ग अष्टम से दशम तक क्विज़ प्रतियोगिता में डीपीएस, राँची की शिवांगी सिंह को प्रथम, जसीडीह पब्लिक स्कूल के आर्यन को द्वितीय जबकि एम.बी. डीएवी पब्लिक स्कूल के सिद्धार्थ अग्रवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। निबंध प्रतियोगिता दो ग्रुपों में सम्पन्न हुआ था। निबन्ध का शीर्षक था- नया भारत गढ़ो। ओपन टू ऑल ग्रुप में साई डिजिटल के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार की धर्मपत्नी सह स्व. जय प्रकाश केशरी एवं सुमन केशरी को प्रथम, राँची के अंकित कुमार राय को द्वितीय, हजारीबाग की अंजलि यादव को तृतीय एवं रांची के शुभांश राज को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है। इसी प्रतियोगिता के शिक्षक ग्रुप में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, ओझाडीह, टुंड, धनबाद के शिक्षक संतोष कुमार आनंद को प्रथम, विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव को द्वितीय, रामकृष्ण शारदा आश्रम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, हजारीबाग के शिक्षक गोपाल राम को तृतीय जबकि रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल, पूर्वी सिंहभूम की शिक्षिका सुमेधा पांडेय को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है। सभी विजेताओं को आगामी 12 जनवरी, युवा दिवस के अवसर पर राँची स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम के सभागार में सूबे के राज्यपाल संतोष गंगवार एवं रामकृष्ण आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद महाराज के द्वारा से पुरस्कृत किया जाएगा।
जयंती पर मोहन राकेश को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने जयंती पर हिंदी के नाट्य लेखक व निबंधकार स्वर्गीय मोहन राकेश को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे बहुमुखी प्रतिभा संपन्न एवं बहुआयामी रचनाकार थे ।भाषा प्रयोग में सिद्धहस्त स्वर्गीय मोहन राकेश ने अपनी लेखनी में सदैव सरल, सहज, व्यवहारिक एवं खड़ी बोली का प्रयोग किया। अपनी लेखनी में उन्होंने जीवन के विभिन्न प्रकार के बिंबो को प्रस्तुत किया। अद्वितीय गद्य को नवीन दिशा प्रदान करने वाले साहित्यकारों में स्वर्गीय मोहन राकेश का नाम हिंदी साहित्य में प्रमुख स्थान रखता है।
एचएमपीवी को लेकर पैनिक होने की नहीं जरूरत : डीसी
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक ऐसा वायरस है जिसके लक्षण काफी हद तक सामान्य सर्दी-जुकाम के समान होते हैं। ऐसे में इससे पैनिक या घबराने की आवश्यकता नही हैं। इससे बचाव हेतु साफ-सफाई के अलावा, मास्क का प्रयोग, हाथ की सफाई (सेनेटाइजर) का विशेष ध्यान रखें। साथ ही वर्तमान में हम सभी को सुरक्षित और सावधान रहने की जरूरत है। इसके अलावा जिला व प्रखंड स्तर पर सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ और सुव्यवस्थित किया गया है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।
नशा मुक्त समाज बनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित : डीडीसी
- नशामुक्त भारत अभियान के जागरूकता रथ व रैली को किया गया रवाना
देवघर/वरीय संवाददाता। उप विकास आयुक्त द्वारा बुधवार को नशामुक्त भारत अभियान 2025 के सफल संचालन को लेकर समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ व जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों से बात चीत करते हुए कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से नशामुक्त समाज के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा। साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाते हुए समाज में नशीली पदार्थों के खतरे के नकारात्मक प्रभाव के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा नशामुक्त जागरूकता अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बड़े पैमाने पर जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया है, ताकि स्कूली छात्र, युवाओं और स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा शामिल किया जा सके। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि हमलोगों को अपने जिले को पूर्ण रूप से तंबाकू मुक्त जिला बनाने की मुहिम शुरू करने की आवश्यकता है, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। इस दौरान उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना कुमारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, वरीय महिला पर्यवेक्षिका, एनजीओ के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मी आदि उपस्थित थे।
सड़क सुरक्षा माह के तहत निकाली बाइक रैली
- शपथ ग्रहण व सेल्फी कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को किया गया जागरूक
देवघर/वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह, 2025 के आठवें दिन जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द द्वारा यातायात पुलिस बल एवं परिवहन कार्यालय की टीम द्वारा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही जागरूकता बाइक रैली जिला परिवहन कार्यालय देवघर से शुरू होते हुए टावर चौक, झरना चौक, कुंडा मोड़ कुंडा बाईपास, बैजनाथपुर मोड़, रांगा मोड़, बरमसिया चौक, अंबेडकर चौक, शंख मोड़, बजला चौक एवं राय एंड कंपनी मोड़ होते हुए वापस जिला परिवहन कार्यालय में समाप्त हुआ। इस दौरान आम जनमानस को दो- पहिया वाहन चालक व उसके साथ बैठे सहयात्री को हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना, मोटर कार चलते वक्त सीट बेल्ट का उपयोग करना, नशे की हालत में वाहन न चलाना, वाहन चलाते समय फोन का उपयोग न करना, खतरनाक ढंग से एवं तेज गति से वाहन चलाने इत्यादि जैसे सड़क सुरक्षा यातायात के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा परिवहन कार्यालय परिसर में शपथ ग्रहण व सेल्फी लेकर वर्ष 2025 में सड़क दुर्घटना में कमी लाने और कारगर कार्य करने का सभी को संकल्प दिलाया। उक्त कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी, देवघर अमर जॉन आईन्द,यातायात प्रभारी माइकल कोड़ा, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय, सड़क अभियंत्रिक विश्लेषक प्रविंद कुमार, आईटी सहायक अजय कुमार, यातायात पुलिस एवं कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
आग से झुलसी महिला की इलाज के क्रम मंे मौत
देवघर/संवाददाता। सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में झुलसी महिला का इलाज के क्रम में मौत हो गयी। मृतका का नाम 30 वर्षीय उर्मिला देवी है। जो मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव की रहने वाली है। पुलिस को दिये बयान में मृतका के देवर गणेश यादव ने कहा है कि मंगलवार की शाम उसकी मृतका भाभी अपने बच्चे के लिये गैस चूल्हा पर दूध गर्म कर रही थी। उसी क्रम में गैस के पाइप लीक हो गया और आग लग गयी। भाभी आग की चपेट में आ गयी और चिल्लाने लगी। चिल्लाने की आवाज सुुनकर परिवार के सभी सदस्य दौड़ कर पहुंचे और आग पर किसी तरह काबू पाये। उपरांत इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां देर रात को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। इधर सदर अस्पताल स्थित बैद्यनाथ धाम ओपी पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।
मारपीट को लेकर मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। जिले के रिखिया थाना में मारपीट को लेकर मामला दर्ज किया गया है। यह मामला ठाढ़ी गावं निवासी दिलीप महथा ने दर्ज कराया है। जिसमें गावं के ही सेठो पासी, निरज महथा, धीरज महथा को आरोपी बनाया है। मामले में मारपीट कर सिर फोड़ कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है।
आज भी माफियाओं की नजर रुईया धर्मशाला पर : सरोज
देवघर/नगर संवाददाता। जिले के जसीडीह थाना अंतर्गत रुईया धर्मशालास का मामला दिनों दिन गंभीर होते जा रहा है। जानकारी के अनुसार मामले को लेकर फिलहाल एसडीओ कोर्ट के आदेश पर 163 लगा हुआ है और 107 का प्रोसेस चल रहा है। वहीं इस मामले में जेएमएम जिला उपाध्यक्ष सरोज सिंह के नेतृत्व में उक्त धर्मशाला की बिल्डिंग के दुकानदारों ने बुधवार को एसडीओ कोर्ट के नाजिर से मुलाकात कर 126 के प्रोसिडिंग में तेजी लाने की बात कही। वहीं इस मामले को लेकर नगर आयुक्त से भी मुलाकात कर इस मामले पर कड़ी कार्यवाई की बात कही है। श्री सिंह ने कहा कि आज भी इस धर्मशाला की संपत्ति पर माफियाओं की नजर है। हर हाल में इस धर्मशाला को और सभी दुकानदारों को बचाया जाएगा। पब्लिक ट्रस्ट होनें के कारण यहां आमजन के भी कई प्रकार के सामाजिक और धार्मिक कार्य का आयोजन भी होता है। इस लिए इसे बचाने के लिए आसपास की जनता अपने जी जान से लगी हुई है।
कर्म योगी समाज भैरव घाट में 21 साल से हो रही है मां शाकम्बरी दुर्गा पूजा
देवघर/नगर संवाददाता। मां शाकम्बरी दुर्गापूजा समिति कर्म योगी समाज भैरव घाट में विगत 21 साल से मां शाकम्बरी दुर्गा की पूजा तांत्रिक विधि विधान से होते आ रही है। इस वर्ष भी समिति की ओर मां शाकम्बरी दुर्गा पूजा धूमधाम से हुई। पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने में कर्म योगी समाज के संरक्षक चेतनदेव मिश्रा महाराजजी, दिलीप श्रृंगारी, संजय कुमार झा, घनश्याम मिश्रा, त्रिलोक राम मिश्रा, बबलू राज जजवाडे, शरद कुमार, संजीव कुमार मिश्रा, कुमार सौरभ, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, राकेश झा, अशोक कुमार गुप्ता, ज्ञानी चरण झा, दिपक मिश्रा, मोन्टी राज जजवाड़े, रोहित खवाड़े, बप्पी श्रृंगारी, मनीष झा, नंदन श्रृंगारी, आनंद मिश्रा, रॉकी आशीष द्वारी, छोटे भाई अभिलाष, परमात्मा झा, जय किशोर झा आदि तन-मन से लगे हुए हैं।
विहिप बजरंग दल की वर्चुअल बैठक संपन्न
- धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान व रामलला प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक महोत्सव पर हुई विस्तृत चर्चा
- राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ 11 जनवरी को
देवघर/नगर संवाददाता। बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल की वर्चुअल बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला समिति, प्रखंड समिति, नगर समिति एवं पंचायत समिति के सदस्य शामिल हुए। जिसमें मुख्य रूप से धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान व श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की वार्षिक महोत्सव समारोह पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में जिला मंत्री विक्रम सिंह ने कहा कि हिन्दू समाज अपने प्रत्येक कार्य पंचांग के अनुसार करते हैं और पंचांग के अनुसार श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी 2024 को हुआ था। इस वर्ष 11 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी पड़ेगा और इसी दिन वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। जिला मंत्री ने जिले के हिंदू समाज से श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की वर्षगांठ पर भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाने का आह्वान किया। सभी सनातनी से निवेदन किया कि सभी सनातनी अपने अपने घर एवं प्रतिष्ठानों में कम से कम 11 दीपक प्रज्वलित करें। उन्होंने बताया कि संगठन के नगर समिति, प्रखंड समिति, पंचायत समिति एवं ग्राम समिति के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने नजदीकी मठ मंदिर की सफाई धुलाई एवं साजो सजा कर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, राम लला की आरती, भजन, कीर्तन एवं प्रसाद वितरण तथा भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर साधु संत और अन्य वक्ताओं द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण की गाथा एवं 500 वर्षों का संघर्ष एवं कारसेवकों पर हुए जुल्म पर प्रकाश डला जाएगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता के सबसे बड़े प्रतीक प्रभु श्री राम थे। जिन्होंने निषाद राज को गले लगाया और अपना मित्र बनाया तथा माता शबरी के जुठे बैर खाये। मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ राजीव पांडेय, जिला कार्याध्यक्ष डॉ गोपाल जी शरण, बजरंग दल जिला संयोजक अभिषेक मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंहा, जिला गौ रक्षा प्रमुख संजय देव, सहसंयोजक अंजनी गौरव सिंह, सह मंत्री राकेश बरनवाल, सह मंत्री मनोज सिंह, सहसंयोजक प्रकाश गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर मंडल, मारगोमुंडा अध्यक्ष सुबल मंडल, प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष करण शर्मा, प्रखंड मंत्री गुड्डू शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष देवीपुर प्रमोद सिंह, सोनारायठाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष श्याम मंडल, सहसंयोजक प्रीतम राय, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रेमानंद मंडल, शुभम कश्यप, कुंदन कुमार, संतोष दे, प्रखंड मंत्री अजय मंडल, मधुपुर नगर संयोजक कुमार कार्तिक अन्य उपस्थित थे।