अलीगंज। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत इस्लामनगर स्थित नमन विद्या पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन के नालंदा, पावापुरी एव राजगीर सुरक्षित वाहनों से ले जाया गया, जिसमें विद्यालय प्राचार्य अर्चना कुमारी एवं डायरेक्टर वेद प्रकाश ने बस को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय डायरेक्टर ने कहा कि इतिहास के अध्ययन के लिए बच्चों को ऐतिहासिक धरोहरो का दर्शन कराना जरूरी है। इसलिए शैक्षणिक परिभ्रमण जरूरी है। विद्यालय के प्राचार्य अर्चना कुमारी ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहर का मुआयना करने के बाद बच्चों में इतिहास का अध्ययन करने में काफी सहुलियत होती है। इसलिए सभी प्राईवेट व सरकारी विद्यालय हर वर्ष शैक्षणिक भ्रमण पर जाते हैं। मौके पर विद्यालय के तमाम शिक्षक व शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित थे।
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के 7वां स्थापना दिवस पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
चकाई। संवाददाता। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के 7वां स्थापना दिवस के अवसर पर छाता मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक चकाई के शाखा प्रबंधक अजीत कुमार एवं बामदह के शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार ने कीक मारकर किया। खेल बामदह मिशन की टीम एवं छीड़पत्थर टीम के बीच खेला गया, जिसमें बामदह मिशन की टीम विजेता टीम बनी। वही शाखा प्रबंधक ने दोनों टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वही खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक ने उनका हौसला आफजाई किया। साथ ही, उन्होंने खेल को कैरियर के रूप में अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता का भी वृद्धि होता है। खेल जीवन में महत्वपूर्ण अंग है। साथ ही, उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। वही शाखा प्रबंधक ने मौके पर उपस्थित लोगों से बैंक के बारे में भी जानकारियां दी। मौके पर गौरव कुमार सिंह, गौरव भैया, अवनीत कुमार, कृष्ण गोपाल, सुखदेव कुमार, रणजीत उपाध्याय, अजीत उपाध्याय, ओम जी, प्रमोद पाण्डेय, ग्रामीण आशीष कुमार, सूरज मरांडी, दिनेश कुमार बेसरा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
विभिन्न काडों के फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार अलीगंज। संवाददाता। शनिवार को चद्रदीप पुलिस ने विभिन्न कांडों के छह फरार अभियुक्तों के घर इश्तेहार चिपकाया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार अभियुक्त बारा गांव निवासी चंदा कुमार, नितेश कुमार, विनोद कुमार उर्फ कारू सिंह पर मारपीट व पथराव के मामले में कई वर्षो से फरार चल रहे थे। वही नोनी गांव में तीन घरो में संतोष सिंह, रौशन सिंह, चंदन कुमार पर आगलगी की घटना में फरार चल रहे फरार अभियुक्त के घरों में इश्तेहार चिपका कर दबाव बनाया। कहा गया है कि पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दें अन्यथा आपके घर की संपत्ति कुर्क किया जायेगा। इश्तेहार चिपकाने के बाद फरार अभियुक्तों के स्वजनों में भय का माहौल व्याप्त हो गया। चंद्रदीप के थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने बताया कि नोनी, वारा के छह अभियुक्त के घरों में इश्तेहार चिपकाए गए हैं, जल्द कुर्क किया जायेगा।
चहुंओर घिरे पहाड़ों से निकली बर्फीली हवाओं ने बढा़ई ठंड
सोनो। संवाददाता। पहाड़ी क्षेत्रों से घिरा सोनो प्रखंड के चारों ओर तेज शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। घने पेड़ पौधों से भरा इन पहाड़ियों से निकली बर्फीली हवाओं के कारण मौसम तेजी से बदला और शीतलहर तेज हो गई है। पिछले तीन दिनों पूर्व से लगातार दोपहर 12 बजे तक भगवान भास्कर की किरणें जमीन पर नहीं पड़ने की वजह से ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई है। दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह से मौसम के करवट बदलते ही लोग ठंड से काफी परेशान हो गये हैं। तीन दिनों पूर्व से लगातार आकाश में बादलों का परिभ्रमण और पछुआ हवा के झोंके का असर मौसम में पड़ रही है। । सुबह से ही नम पछुआ हवा के कारण लोगों को चौक चौराहों पर ठंड से ठिठुरते नजर आ रहे हैं लेकिन इस भीषण ठंड के बावजूद भी प्रशासन की ओर से अभी तक कहीं पर ना तो अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है और ना ही गर्म वस्त्र वितरण करने की। कई नेताओं ने प्रशासन से सोनो प्रखंड के सभी चौक चौराहों पर अविलंब अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की।।
बहादुरपुर स्थित स्वास्थ केंद्र में रोगियों के बीच फल वितरण
जामुड़िया। आसनसोल। संवाददाता। जामुड़िया ब्लॉक दो युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से मानव सेवा दिवस का पालन करते हुए शनिवार को जामुड़िया के बहादुरपुर स्थित स्वास्थ केंद्र में रोगियों के बीच बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद लगभग 30 मरीजों के बीच फल वितरण किया गया। वही इस दौरान युवा तृणमूल कांग्रेस के जामुड़िया ब्लॉक दो अध्यक्ष पंचानन रूईदास, उपाध्यक्ष उज्जल गोस्वामी, जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ राना, युवा तृणमूल कांग्रेस नेता सोमनाथ मंडल, नीलटू रूईदास, जयंतो बनर्जी, विक्टर सोमंडल, प्रसेनजीत बनर्जी, खुशबॉय रूईदास आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। इस दौरान जामुड़िया ब्लॉक दो युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पंचानन रूईदास ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देशानुसार मानव सेवा दिवस का पालन करते हुए बहापुरपुर स्वास्थ केंद्र में भर्ती मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से आए दिन सेवमूलक कार्य किया जाता है तथा आगामी दिनों भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों जामुड़िया के चाकदोला मोड स्थित कुष्ठ कॉलोनी के असहाय लोगों के बीच अनाज सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा।
कोल इंडिया एससी-एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन ने किया सीएमडी का स्वागत
पांडवेश्वर। आसनसोल। संवाददाता। कोल इंडिया एससी-एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के ईसीएल शाखा की ओर से ईसीएल के सीएमडी सतीश झा का स्वागत किया गया। सिस्टा ईसीएल के कार्यवाहक अध्यक्ष सह महाप्रबंधक एचआरडी बी प्रसाद, महासचिव लच्छीराम के नेतृत्व में सिस्टा प्रतिनिधियों ने सीएमडी का स्वागत किया और अपनी संगठन की ओर से नववर्ष की बधाई दिया। सिस्टा अध्यक्ष ने कहा कि सिस्टा संगठन प्रबंधन के साथ हर संभव मिलकर कार्य करता है और अपनी जायज मांगों को लेकर ही प्रबंधन से मिलता है। हमारे ईसीएल के नये सीएमडी के कुशल मार्गदर्शन में ईसीएल कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की अग्रणीय कंपनी बनेगी और सिस्टा संगठन ईसीएल प्रबंधन के साथ कोयला उत्पादन समेत सभी सामाजिक और कल्याणकारी कार्यों में कदम से कदम मिलाकर चलेगी। इस अवसर पर सिस्टा के धर्मेंद्र प्रसाद, राजेंद्र जसवारा, संतोष कुमार, विनोद कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
ईसीएल पांडवेश्वर क्षेत्र के खुटाडीह कोलियरी में श्रमिक की मौत का रहस्य बरकरार
पांडवेश्वर। आसनसोल। संवाददाता। खुटाडीह कोलियरी खदान के बंकर में गिर कर मृत्यु होने वाला श्रमिक रंजन मोदक की मौत का कारण एक रहस्य बनता जा रहा है। कोलियरी प्रबंधन की ओर से उसे ड्यूटी के दौरान खदान नहीं जाने का पत्र भी जारी किया था और घटना के दिन उसकी उपस्थिति भी नहीं था और मैन पावर रिपोर्ट में भी उल्लेख नहीं है। चानक के माध्यम से वह खदान भी नहीं गया था। इसी महीना जनवरी के अंत में उसे रिटायर होना था। कोयला बंकर में गिरने का प्रश्न भी नहीं उठता है क्योंकि बंकर की ऊंचाई बहुत है। वही सूत्रों की माने तो रंजन मोदक के परिवार में अंतर्कलह था और मोदक विचलित दिखाई देता था। प्रबंधन की ओर से इस घटना को लेकर जांच कराने की बात कही जा रही है। वही कार्यरत श्रमिकों का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। प्रबंधन ने भले ही मजदूर संगठनों और विधायक के दवाब में आकर उसके पुत्र को नियोजन दिया है लेकिन सही से जांच होने पर यह मामला आत्महत्या का निकल सकता है।
रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर अष्टयाम की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी
- 11 एवं 12 जनवरी को होगा 24 घंटे सीताराम धुन अष्टयाम का आयोजन
- विशाल कलश यात्रा में शामिल होंगी 501 कन्याएं
- राममय हुआ गिद्धौर का माहौल
गिद्धौर। संवाददाता। श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में हुए भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा दिवस की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 11 एवं 12 जनवरी को गिद्धौर के ऐतिहासिक पंच मंदिर परिसर में 24 घंटे के सीताराम धुन अष्टयाम का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां आयोजनकर्ता जन्माष्टमी पूजा समिति की ओर से जारी है।
आयोजन को लेकर ग्रामीणों से सहयोग राशि इकट्ठा किया जा रहा है। जन्माष्टमी पूजा समिति के अध्यक्ष बिट्टू कुमार ने बताया कि श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर 11 एवं 12 जनवरी को 24 घंटे के सीता राम धुन अष्टयाम का आयोजन किया जाएगा। 11 जनवरी की सुबह 8 बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी। इस कलश यात्रा के लिए प्रस्तावित रूट तय किया गया है। यात्रा की शुरुआत पंचमंदिर से होगी, जो दुर्गा मंदिर, महावीर मंदिर, मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर, बाबा बूढ़ा नाथ मंदिर, बूढ़ी स्थान मंदिर होते हुए पुन: पंचमंदिर आकर समाप्त होगी। कलश यात्रा में भाग लेने के लिए कन्याएं महिलाएं मोबाइल नंबर 7870441823 पर कॉल कर के अथवा गिद्धौर डॉट कॉम वेबसाइट पर फॉर्म भर सकती हैं।
हितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता दिखाएं : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने कई विभागों के कार्यों की समीक्षा की
जीरो टॉरलेंस नीति के तहत उर्वरक की कालाबाजारी पर नियंत्रण सुनिश्चित करने का निर्देश
जमुई। संवाददाता। जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में लघु सिंचाई विभाग, सिंचाई विभाग, शिक्षा विभाग, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, खेल विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग समेत कई विभागों के कार्यों की समीक्षा की।
डीएम ने कृषि विभाग के संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि उर्वरक विक्रेताओं पर सतत निगरानी रखें। जीरो टॉरलेंस नीति के तहत उर्वरक की कालाबाजारी पर नियंत्रण सुनिश्चित करें ताकि कृषकों को उचित मूल्य पर समय से उर्वरक उपलब्ध कराया जा सके। खुदरा उर्वरक प्रतिष्ठानों के जांच प्रतिवेदन के आलोक में विधि सम्मत कार्रवाई कर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करें। इसके बाद लघु सिंचाई प्रमंडल अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। डीएम ने सहकारिता विभाग से जुड़े योजनाओं की समीक्षा की। गत माह तक निबंधित समितियों की संख्या, गोदाम निर्माण हेतु जमीन उपलब्धता, अंकेक्षण, फसल बीमा योजना, सौर ऊर्जा और विद्युत ऊर्जा चालित कोल्ड रूम निर्माण, धान बीज उठाव, उर्वरक उठाव आदि की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा के क्रम में लैंप्स और पैक्स केंद्रों के माध्यम से ससमय किसानों को बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने मौके पर कहा कि जनोपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता बरतें। योजना समय पर पूर्ण हो, इसका ख्याल रखें। गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाना है। कार्य में शिथिलता बरतने वाले संवेदको के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
अभिलाषा शर्मा ने एसएफसी विभाग के जिला प्रबंधक से हर माह निर्गत होने वाले एसआईओ की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि गोदाम से निकलकर जन वितरण दुकान तक पहुंचने वाले अनाज को हर हाल में माप- तौल के बाद ही गाड़ी से नीचे करें। राशन कार्डधारी का आधार सीडिंग काफी महत्वपूर्ण है। जहां भी आधार सीडिंग कम है, संबंधित एमओ कैंप लगाकर आधार सीडिंग कराना सुनिश्चित करें।
डीएम ने की सभी अंचलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
जमुई। संवाददाता। जिलाधीश अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी अंचलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने इस दरम्यान ऑनलाइन दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, ई-मापी, अभियान बसेरा-टू, आरसीएमएस, एग्री सेन्सस फ़ेज़-टू, भू-समाधान, न्यायालय वाद जैसे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उपरान्त डीएम ने लंबित मामलों को जल्द निपटाने का निर्देश दिया। उन्होंने राजस्व कर्मचारियों को अपने लॉग-इन में लंबित आवेदनों का ससमय निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। एनओसी से जुड़े कामों में देरी पर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि इसमें तेजी लाएं।
अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल, डीडीसी राकेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, डीसीएलआर मो. तारिक रजा समेत अन्य संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
हटिया से बाइक की चोरी
चंद्रमंडी। संवाददाता। चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकीटांड़ साप्ताहिक हटिया से उच्चकों ने बाइक की चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार, चंद्रमंडीह गांव निवासी बासुदेव पासवान बीते गुरुवार की शाम बासुकीटांड़ हटिया सब्जी खरीदने आया था। वह हटिया के पास सड़क किनारे बाइक खड़ा कर सब्जी खरीदने हाट चला गया। उधर से सब्जी खरीदकर जब वह वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब मिली। वहां आस पास बाइक की काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का कुछ भी पता नही चला। पीड़ित बासुदेव पासवान ने बताया कि घटना की सूचना चंद्रमंडीह थाने को दी गयी है।
प्रत्येक बूथ पर 50 सदस्य बना रहा राजद
चंद्रमंडी। संवाददाता। राजद नेत्री सह पूर्व विधायक सावित्री देवी के नेतृत्व में पार्टी की ओर से प्रत्येक बूथ पर 50 सदस्य बनाया जा रहा है। पूर्व विधायक सावित्री देवी एवं राजद नेता विजय शंकर यादव ने शनिवार को प्रखंड के दुलमपुर पंचायत के आधा दर्जन गांवों में घूम-घूम कर सदस्यता अभियान चलाया गया तथा 200 लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया गया। पूर्व विधायक ने बताया कि पटऊवा, धनवे, सलैया, प्रतापपूर, दुलमपुर में जाकर अभियान चलाया गया। पूर्व विधायक ने बताया कि राजद के सदस्यता अभियान को लेकर सभी वर्ग के लोगों में खासा उत्साह है। जब से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से राजद सरकार बनने पर माई बहन मान योजना के तहत 2500 प्रति परिवार देने, बिरधा पेंशन में बढ़ोतरी करने, 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की गई है, तब से लोगों में राजद के प्रति काफी विश्वास जगा है।