गोड्डा। संवाददाता। शरद पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को खाटू श्याम यात्रा सह राजस्थान भ्रमण पर गये पार्षद प्रीतम गाडिया के नेतृत्व में श्रद्धालुओं का जत्था झुंझुनू में राणी सती मंदिर में पूजन किया। शिकर स्थित सालासर बालाजी का भी दर्शन किया। बता दें कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष सालासर बालाजी में मेला का आयोजन होता है। यहां श्रद्धालु पैदल चल कर बजरंगबली पर ध्वजा चढ़ाते हैं। 35 लोगों का जत्था में अधिकांश लोग पहली बार ही राजस्थान पहुंचे हैं। यात्रा में कथा वाचक गोविंद शरण, श्वेता गाडिया, सीमा देवी समेत दर्जनाधिक श्रद्धालु शामिल हैं।