पूजा अर्चना कर धन, वंश, सुख, शांति, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की
बिंदापाथर। संवाददाता। मंगलवार को फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के डुमरिया गांव में आषाढ़ी काली पूजा श्रद्धा भक्ति के साथ संपन्न हुई। मौके पर महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने काफी संख्या में भाग लिया तथा मन्नत मांगी। यह धार्मिक पूजन उत्सव भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। पूजा को लेकर लोगों में काफी आस्था देखा गया। वर्षो पुरानी परंपरा के अनुसार वर्षा, कृषि कार्य एवं घर परिवार, समाज का कल्याण, सुरक्षा तथा कुशलता के लिए आषाढ़ माह के अंत में शनिवार एवं मंगलवार को मां काली के दरबार में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना किया जाता है। इसके लिए ग्रामीण सोलह आना रैयतों द्वारा कुछ समय पहले ही आवश्यक प्रक्रिया शुरू किया जाता है। मौके पर पंडित सुजीत भट्टाचार्य एवं अजित भट्टाचार्य ने विधिवत व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना किया जिससे पूरा परिसर भक्तिमय हो उठा। वहीं दूसरी ओर मंदिर में आस्था की बारिश हो रही थी। इस क्रम में मां का दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी रही। साथ ही, मां काली की मंगल ध्वनी से इलाके में भक्ति का संचार होने लगा था और भक्त श्रद्धालु बारी बारी से मां काली का दर्शन एवं पूजा अर्चना कर धन, वंश, सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर काफी संख्या में महिला श्रद्धालु मंदिर पहुंच कर मातारानी का श्रृंगार पूजा किया तथा भोग आरती कार्यक्रम में उत्साह के साथ शामिल हुई। कार्यक्रम के अंत में भक्तजनों के बीच खीर प्रसाद वितरण किया गया। सैकड़ों भक्तों ने चंठी पाठ का श्रवण एवं प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। इस अवसर पर बिजन दत्त, भवन चन्द्र दत्त, मथन चन्द्र पाल, छोटेलाल भंडारी, मंटु पाल, कन्हाई दत्त, सनातन पाल, भागीरथ भंडारी, मंटु दत्त, हावु पाल सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण सहित श्रद्धालु काफी संख्या में शामिल थे।
25 लाख की लागत से सिंचाई भवन व निरीक्षण भवन के मरम्मती कार्य का स्पीकर ने किया शुभारंभ
अजय बराज योजना को पूरा करने के लिए हेमंत सरकार हुई सक्रिय : रविन्द्र
कुंडहित। संवाददाता। सोमवार को सिंचाई प्रमंडल कुंडहित के प्रमंडलीय कार्यालय एवं निरीक्षण भवन के मरम्मती कार्य का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने नारियल फोड़कर किया। मौके पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक रविंद्र नाथ महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सब लोगों को ज्ञात होगा कि आज से करीब 30-35 साल पहले जब हम लोग एकीकृत बिहार में थे, तब क्षेत्र के किसानों के हित के लिए सिंचाई विभाग की ओर से अजय बराज नहर प्रोजेक्ट शुरू हुआ था और तब से लेकर के आज तक यह प्रोजेक्ट चल ही रहा है लेकिन यहां सवाल यह पैदा होता है कि इतने साल बीत जाने के बाद भी और हजार करोड़ से भी ऊपर खर्च हो जाने के बावजूद भी इस प्रोजेक्ट का लाभ यहां के किसानों तक नहीं पहुंचा है। हम लोगों ने भी 10-15 साल से प्रयास किया कि बिहार के समय से निर्मित होना प्रारंभ हुआ अजय बराज नहर का निर्माण आज तक पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि विभाग को या तो प्रोजेक्ट को ड्रॉप कर देना चाहिए अन्यथा प्रोजेक्ट को कंप्लीट करके किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करना चाहिए। इस मुद्दे पर कई बार हम लोगों ने विधानसभा के अंदर इस विषय को रखा था, जिसके बाद पिछले वित्तीय वर्ष में कुछ राशि भी आवंटित हुई थी, जिससे अजय बराज नहर में मेगा लिफ्ट का योजना प्रारंभ हुआ। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस योजना का शिलान्यास भी किए थे। इस बार सरकार ने अजय बराज योजना को पूरा करने के लिए अच्छा खासा राशि आवंटित किया है और उसी के कड़ी में आज हम लोग सिंचाई प्रमंडल के कार्यालय भवन एवं निरीक्षण भवन के मरम्मती कार्य का शिलान्यास कर रहे हैं। कहा कि आने वाला समय में जब टेंडर का प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी, काम शुरू हो जाएगा। स्पीकर श्री महतो ने कहा कि इस नहर में लाइनिंग होना चाहिए। हम लोग इस प्रोजेक्ट में लाइनिंग बनाने के लिए डीपीआर बनवा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द इस नहर का लाभ किसानों को मिले। 30-35 साल से राह देख रहे क्षेत्र के किसानों की आशा पूरी हो। उन्होंने विभाग के अभियंता एवं ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण काम करने का निर्देश दिया। मौके पर विभाग के अधिकारी अभियंताओं के अलावे स्थानीय नेता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
श्रावणी मास को लेकर देवलेश्वरधाम सजधज कर तैयार
नाला। संवाददाता। जामताड़ा जिला का प्रमुख धार्मिक स्थल देवलेश्वर धाम में 17 जुलाई से प्रारंभ होने वाला श्रावणी मेला-उत्सव को लेकर श्रद्धालु समेत आमजनों में अपार उत्साह बना हुआ है। ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल के सीमा पर स्थित इस क्षेत्र में अधिकांश धार्मिक, मांगलिक एवं सामाजिक कार्य बांग्ला पंचांग के अनुसार ही संपन्न होता है। यही कारण है कि देवलेश्वर धाम में एक माह तक चलने वाला श्रावणी मेला उत्सव, भजन कीर्तन एवं जल चढ़ाने का धार्मिक कार्यक्रम बांग्ला पंचांग के अनुसार 17 जुलाई से प्रारंभ होगा। गौरतलब है कि बाबाधाम में एक माह तक साधारण पूजा के साथ-साथ जल चढ़ाने के लिए जामताड़ा जिला के अलावा बंगाल के निकटवर्ती क्षेत्र से भी महिला पुरुष कांवरिया काफी संख्या में पहुंचते हैं। इस बार भी बाबाधाम परिसर में मेला लगाने के लिए मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से आवश्यक तैयारियां की गई है तथा श्रद्धालुओं को मंदिर के गर्भ गृह तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग कतार में पुख्ता इंतजाम किया गया है। जानकारी हो कि कल यानी बुधवार को बाबा मंदिर में इस मेला उत्सव के लिए दीप प्रज्ज्वलित होगा तथा हरिनाम संकीर्तन के साथ ही इस धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ होगा। इसके लिए जहां पंडा समाज भी उत्साहित हैं, वहीं क्षेत्र के दुकानदार एवं आमजनों में भी अपार खुशियां छा गई है।
बीडीओ की अध्यक्षता में हुई विकास योजनाओं की समीक्षातमक बैठक
जामताड़ा। संवाददाता। प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ प्रवीण चौधरी की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें बारी-बारी से विभिन्न पंचायत में चल रहे योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत में मनरेगा योजना वर्ष 2021-22 से पूर्व सभी योजना को एक सप्ताह के अन्दर बंद करने का निर्देश दिया। वही बिरसा हरित आम बागवानी योजना में गड्डा खुदाई का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने को कहा।
वही अबुआ आवास योजना में जिन लाभुकों का जाति प्रमाण पत्र अपलोड नहीं हो पाया है, उन लाभुकों का ऑफ लाइन जाति प्रमाण पत्र निर्गत करवाने के लिए सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया। साथ ही, बीडीओ ने सभी पंचायत सचिव को लाभुकों का जमीन सत्यापन प्रतिवेदन जमा करने को कहा। पंचायत अनुश्रवण एप्प के माध्यम सभी अबुआ आवास के लाभुकों के घर का फोटो करने का निर्देश दिया।
पंचायती राज के कार्यों की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने निदेंर्श दिया गया कि सभी पंचायत में आवंटित 15वें वित्त आयोग के पैसा को नियमानुसार अविलंव खर्च किया जाए। पंचायती राज के अंतर्गत स्थापित ज्ञान केंद्र को सुचारू रूप से क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया। मौके पर बीपीओ प्रदीप टोप्पो, प्रखंड समन्वयक राकेश महतो, इंद्रजीत मंडल, कनीय अभियंता मुकेश कुमार, वकील मुर्मू सहित सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक उपस्थित थे।
विधानसभा घेराव के मद्देनजर चौकीदारों की बैठक आयोजित
19 व 20 जुलाई को राजधानी रांची में होगा जोरदार प्रदर्शन
कुंडहित। संवाददाता। 5 वर्ष की सेवा देने वाले 400 चौकीदारों की बर्खास्तगी का दर्द झेल रहे चौकीदारों में सरकार की ओर से हाल में जारी किए गए नियुक्ति विज्ञापन को लेकर भारी रोष बना हुआ है। आक्रोशित चौकीदार और दफादारों की ओर से विशाल आंदोलन करने की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को कुंडहित मुख्यालय स्थित पुराने प्रखंड परिसर में झारखंड राज्य चौकीदार दफादार पंचायत के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कुंडहित अंचल कमेटी का गठन किया गया। बैठक में उपस्थित चौकीदार पंचायत के नेताओं ने कहा कि 5 वर्ष तक की सेवा देने के बाद सरकार द्वारा पूरे राज्य में 400 चौकीदारों को सेवा मुक्त कर दिया गया है, जिससे उनका परिवार सड़कों पर आ गया है। नेताओं ने कहा कि सरकार ने पहले कहा था कि नए बीट बनाकर ही चौकीदारों की नियुक्ति की जाएगी लेकिन फिलहाल सरकार द्वारा पुराने बीट में ही चौकीदार नियुक्ति का विज्ञापन निकाला गया है जिसका हमलोग विरोध करते हैं। साथ ही, सरकार से नई विज्ञापन को रद्द करने और सेवा मुक्त किए गए चौकीदारों की सेवा बहाल करने की मांग करते हैं। नेताओं ने कहा कि चौकीदार पंचायत की ओर से निर्णय लिया गया है कि 19 और 20 जुलाई को राजधानी रांची में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान विधानसभा का भी घेराव किया जाना है। उक्त आंदोलन को सफल बनाने को लेकर चौकीदार पंचायत की ओर से अंचल स्तर तक बैठक की जा रही है और संगठन को मजबूत किया जा रहा है। मंगलवार को कुंडहित अंचल कमेटी का गठन किया गया जिसमें अंचल अध्यक्ष के रूप में सन्यासी बागती के अलावे सचिव और कोषाध्यक्ष का भी चयन किया गया। कार्यक्रम में चौकीदार पंचायत के जिला अध्यक्ष एवं अन्य नेतागण उपस्थित थे।
चिरेका के तीन कर्मचारियों को जून 2024 माह के लिए मिला ”मैन ऑफ द मंथ” का अवार्ड
चित्तरंजन। संवाददाता। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में सेवारत पलास पारुई तकनीशियन-क / ट्रैक्शन मोटर्स शॉप-23 (इलेक्ट्रिकल विभाग), बीर चंद्र सिंह, तकनीशियन-क / इलेक्ट्रिक लोको असेंबली शॉप-16, (इलेक्ट्रिकल विभाग) और असित कुमार दास, वरिष्ठ तकनीशियन / व्हील शॉप-09 (मैकेनिकल विभाग) को मंगलवार को माह जून 2024 के लिए “मैन ऑफ द मंथ” अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उनके असाधारण प्रदर्शन, समर्पण और ईमानदार योगदान के लिए दिया गया है। महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा ने पुरस्कार प्रदान किया। महाप्रबंधक ने सभी पुरस्कार ग्रहण करने वाले कर्मचारियों को बधाई दी।
श्री पारुई ने स्टेटर के टर्मिनल बॉक्स को सील करने के लिए वर्टिकल फिलिंग व्यवस्था लागू करके एक सराहनीय काम किया है, जिसके परिणामस्वरूप (सिलिकॉन रबर कम्पाउंड 622अ और 622इ) सामग्री की खपत में 30 फीसदी की कमी आई और टर्मिनल बॉक्स को एक सुंदर आकार दिया।
श्री सिंह ने लोको में ड्राइवर सीट फिटिंग के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने डमी ड्राइवर सीट का इस्तेमाल कर लोको ट्रायल रन जारी रखने में योगदान दिया। श्री दास ने व्हील डिस्क के उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह सभी सीएनसी वीटीएल मशीन की प्रोग्रामिंग में संशोधन करने में सक्षम हैं। सीएनसी प्रोग्रामिंग में उनके ज्ञान ने व्हील डिस्क की बोर मशीनिंग की गुणवत्ता में सुधार किया। उन्होंने व्हील डिस्क में बोर के आंतरिक और बाहरी हब कोने में चैम्फरिंग के स्थान पर रेडियसिंग विकसित की। उन्होंने व्हील डिस्क से संबंधित सुरक्षा और गुणवत्ता पहलू के साथ उन्हें सौंपे गए सभी कार्यों को प्रबंधित किया।
पूर्व मुखिया समेत चालक को गोली मारी
करमाटांड़। संवाददाता। मंगलवार को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सकलपुर मोड़ के पास मदनकट्टा जाने वाली मुख्य सड़क पर सुबह करीब 5:20 में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग किया, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ गई। घटनास्थल से स्थानीय लोगों की मदद से उसे निजी अस्पताल सिंह मेडिकल लाया गया, जहां से जामताड़ा बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया। जामताड़ा से भी बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया। हालांकि पीड़ित दोनों व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। मदन कट्टा के निवासी पूर्व मुखिया संजय गुप्ता जिनके दाएं हाथ के बांह पर गोली लगी है जबकि ट्रैक्टर चालक हराधन मुर्मू के दाएं पैर में गोली लगी है। घटना की खबर सुनते ही थाने के पुलिस बल अवधेश कुमार एवं महेंद्र पासवान घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। वही घटनास्थल परे दो गोली पाई गई है जो एक जिंदा है और एक मिसिंगआई है। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से गोली को जब्त कर ली है।
प्रत्यक्षदर्शी दीनानाथ मंडल ने बताया कि करमाटांड़ से मदनकट्टा घर हम लोग चार लोग जा रहे थे, जिसमें संजय गुप्ता, दीनानाथ मंडल, हराधन मुर्मू, चंद्रदेव यादव के साथ-साथ कुछ अन्य लोग भी थे। तभी मोबाइल पर फोन आया कि बाइक पर सवार अपराधी पैसे छीन कर भाग रहा है। उन अपराधियों को रोकना है, अपराधी तीन बाइक पर सवार थे जिसमें दो-दो लोग बैठे हुए थे। हम लोगों को सूचना मिलते ही हम लोग सड़क पर ही ट्रैक्टर को रोक कर उसे रोकने का प्रयास किया। परंतु अपराधी हल्ला करते हुए अंधाधुंध गोली चला दी और तेज रफ्तार से बाइक लेकर करमाटांड़ की ओर भाग गए। गोली चलने के कारण हमारे दो साथी को गोली लग गई। जबकि हम लोग बच गए। अपराधी बगैर नंबर के अपाचे बाइक पर सवार थे, जो मदनकट्टा के पास घटना को अंजाम देने के लिए काफी देर तक रेकी किया, जिसकी फुटेज कमरे में कैद हो चुकी है। घटना में मदनकट्टा स्टेशन के पास बाइक पर बैग लेकर जा रहे हैं व्यक्ति के बैग छीन कर भाग रहे तीन बाइक पर 6 लोग सवार थे, जिसमें दो लोग हेलमेट पहने हुए कुछ लोग गमछे से मुंह को छिपाए हुए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान करने में जुटी हुई है। वहीं पुलिस जिन व्यक्ति के बैग लेकर भागे हैं, उनकी भी तलाश करने में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मदनकट्टा रेलवे स्टेशन पर बैग लेकर उतरे व्यक्ति का आगे से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने छीनकर भाग गया, जिसमें मोटी रकम होने की बात बताई जा रही है।
मनुष्य का कल्याण धर्म ज्ञान से संभव है : कथा वाचक इन्द्रजीत
करमाटांड़। संवाददाता। निरंकारी मिशन की “करमाटांड़” शाखा के सत्संग कार्यक्रम में कई स्थानों के श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा। अध्यात्म पर किया विस्तार संत निरंकारी मिशन की करमाटांड़ शाखा की ओर से मंगलवार को मधुपुर रोड, विद्यासागर रेलवे स्टेशन के बगल में एक दिवसीय आध्यात्मिक निरंकारी संत समागम आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में जामताड़ा, पोसोई, मिहीजाम, मधुपुर एवं अनेको स्थान के अनुयायी आए हुए थे।
इस दौरान केंद्रीय प्रचारक इंद्रजीत शर्मा सह मुख्य अतिथि ने अपने प्रवचनों में कहा कि ‘सन्त निरंकारी मिशन कोई धर्म या संप्रदाय नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक विचारधारा है। मानवता से बड़ा दुनिया में कोई धर्म नहीं है। यह युगों-युगों से पवित्र ग्रंथों में स्थापित इस मान्यता में विश्वास रखता है कि साकार सत्गुरु के माध्यम से ही परमपिता परमात्मा की जानकारी प्राप्त हो सकती है और आत्मबोध ही मानव जीवन का परम लक्ष्य है। ईश्वर प्राप्ति के द्वारा ही वैश्विक भाईचारे और शांति की स्थापना संभव है। निरंकार परमात्मा, पारब्रहम, अकाट्य, अछेद्य, अभेद्य अनंत, अविनाशी, अजर, अमर, अडोल, शांत, सर्वशक्तिमान, सर्वज्ञ, एकरस, सर्वशक्तिमान एवं सर्वव्यापी है। इसे जानकर भक्ति करना मुक्ति का मार्ग है ऐसा संत एवं ग्रंथ भी कहते है। सत्य, प्रेम और एकत्व के इस मिशन में आपका स्वागत है, आप भी इसमे शामिल हो सकते हैं। मौके पर संत निरंकारी मिशन करमाटांड़ शाखा के, मुखी बोबिन चंद्र, आयोजन समिति के सदस्यगण समेत बड़ी संख्या में आगंतुक अनुयायी उपस्थित थे।