देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में मेला के दौरान यातायात व्यवस्था से जुड़े बिंदुओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने राजकीय श्रावणी मेला के दौरान सुदृढ़ व नियंत्रित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला परिवहन पदाधिकारी एवं यातायात डीएसपी आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे। बैठक के दौरान उपायुक्त ने मेला क्षेत्र के अलावा शहरी क्षेत्र एवं सीमावर्ती इलाकों से आने वाले वाहनों को नियंत्रित करने एवं वाहनों के पड़ाव से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने मेगाफोन, पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं बाइक गश्ती दल के माध्यम से ट्रैफिक जाम नियंत्रण करने तथा सीमावर्ती इलाकों से सुचारू यातायात संचालन की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने चिह्नित नए पार्किंग स्थल को शुरू करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। उन्होंने यातायात प्लान के तहत दूसरे जिले से आने वाले बाहरी व श्रद्धालु की गाड़ियों के लिए तय रूट लाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी, ट्रैफिक थाना प्रभारी व संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
जयंती पर राजेंद्र माथुर को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने हिंदी पत्रकारिता के शिखर पुरुष स्वर्गीय राजेंद्र माथुर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हिंदी पत्रकारिता के यशस्वी संपादक स्वर्गीय माथुर कभी ना मिटने वाले हस्ताक्षर के समान है। उनकी लेखनी किसी एक धारा से नहीं जुड़ी थी। उनके लेखन में गांधी नेहरू मार्ग लोहिया के विचारों का अद्भुत समन्वय देखने को मिलता है। उनके लेखन में राष्ट्रवाद कूट कूट कर भरा है लेकिन भाषा धर्म क्षेत्र के आधार वाली कट्टरता उनकी लेखनी में नहीं मिलती है। वे आदर्श महापुरुषों की पूरा करवाने के बजाय उनके गुणों और विचारों को अपनाने के पक्षधर थे। अपनी लेखनी के जरिए वे जीवन के अंतिम क्षणों तक परंपरा और संस्कृति का हवाला देते हुए संकीर्णता की जंजीर काट आधुनिक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर देते रहे। उनके जीवन मूल्य एवं उनकी पत्रकारिता को आदर्श मानने वाले पत्रकारों एवं सामान्य पाठकों का यह कर्तव्य बनता है की के उन बुराइयों का विरोध अभियान जारी रखें जिसका विरोध स्वर्गीय माथुर अपनी पत्रकारिता एवं लेखन के जरिए जीवन के अंतिम क्षणों तक करते रहे। यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं स्वर्गीय राजेंद्र माथुर की पत्रकारिता एवं लेखन से भरी जीवन यात्रा रचना सृजन एवं संघर्ष की यात्रा रही।
गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने पुण्यतिथि पर गुरुदेव स्वर्गीय रविंद्र नाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर आधुनिक भारत के एक ऐसे सृजनशील कथाकार थे जिन्होंने साहित्य के क्षेत्र में अद्भुत योगदान दिया। राष्ट्रगान के रचयिता स्वर्गीय टैगोर ने अपनी लेखनी के जरिए पश्चिम देशों में भी भारतीय संस्कृति की जो धारा प्रवाहित की इसके लिए यह देश समय उनका ऋणी रहेगा।
श्री कुमार ने साहित्य के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले गुरुदेव स्वर्गीय रविंद्र नाथ टैगोर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग केंद्र सरकार से की ।
बाबा मंदिर में नन्हा बम हुआ बेहोश, डॉक्टरों ने बचाई जान
देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला के दौरान सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में देवतुल्य श्रद्धालुओं को हर संभव सहयोग व सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में अहले सुबह आठ वर्षीय नन्हा बम चलते चलते बेहोश हो गया और उसके मुख से सफेद झाग निकलने लगा जिसके बाद आनन-फानन मे पुलिस कर्मियों के सहयोग से बच्चें को बाबा मंदिर स्वास्थ्य उपकेंद्र लाया गया, जिसके बाद पांच सदस्यीय चिकित्सीय टीम ने अपना कार्य शरू किया। वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शत्रुघ्न सिंह ने मरीज को तत्काल प्रभाव से स्लाइन लगाकर जीवन रक्षक दवा दिया और मौके पर उपस्थिति चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से नन्हे बम का बेहतर इलाज प्रदान किया गया। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने के पश्चात बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है और बच्चे के माता-पिता ने प्रश्नता जाहिर करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
शिवगंगा और बस स्टैंड इलाके से श्रद्धालु का मोबाइल और नकदी की चोरी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके में स्थित शिवगंगा एवं बस स्टैंड इलाके से दो श्रद्धालु के नकदी एवं मोबाइल की चोरी कर ली गई। इसे लेकर दोनों श्रद्धालुओं द्वारा नगर थाना में शिकायत दर्ज कराया गया है। बिहार के पटना सिटी के रहने वाले श्रद्धालु जयकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ बाबा मंदिर स्थित शिवगंगा में स्नान करने पहुंचा था। इस दौरान चोरों ने उनके बैग में रखे 8000 नगद और मोबाइल की चोरी कर लिया। बताया कि चोर चोरी करते शिवगंगा तट पर लगे सीसीटीवी मैं साफ दिखाई दें रहा है। उन्होंने चोरी हो जाने को लेकर एक लिखित शिकायत नगर थाने में दी है। दूसरी चोरी की घटना बस स्टैंड के पास की है। कोलकाता के जिला हुगली देवीपुर निवासी श्रद्धालु राजेंद्र मोहाली ने बताया कि वह बासुकीनाथ से पूजा कर बस स्टैंड में बस से उतरा था। उसे शौच के लिए जाना था तो उसने बस स्टैंड स्थित एक दुकान में अपने सामान को रखकर शौच के लिए चला गया। कुछ देर बाद जब वापस लौटा तो उसका बैग दुकान से गायब मिला। बताया कि बैग में मोबाइल और 2200 रुपया नकद था। उसने इसकी शिकायत नगर थाना में दिया है। वहीं उत्तरप्रदेश के जिला बरहईच थाना खैरीधाट साकिन देवदत्तपुर निवासी बम मोहित श्रीवास्तव का सेमसंग अल्ट्रा एस-24 कीमत 1.45 लाख रूपये, अर्जून पाल का मोबाइल, लवकुश निशाद और सुखदेव गुप्ता का मोबाइल बाजार में खरीदारी करते समय चोरी हो गया। जिसकी शिकायत नगर थाना पुलिस को किया है। नगर पुलिस शिकायत लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
नगर थाना क्षेत्र में चोरों का आंतक जारी
- करीब 11 लाख का आभूषण और डेढ़ लाख नगदी की चोरी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र में गृहभेदन की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। हर एक-दो दिन में चोर शहरी क्षेत्र के किसी न किसी घर को निशाना बना रहे हैं और नगर पुलिस हाथ मलते रह जा रही है। चोरों ने कास्टर टाउन मोहल्ला में मंगलवार की देर रात को एक घर के खिड़की को तोड़कर लगभग 11 लाख के आभूषण और डेढ़ लाख रुपए नकद की चोरी कर ली। चोरों ने खिड़की के रड को तोड़कर अंदर प्रवेश कर चोरी को अंजाम दिया है। इसे लेकर मोहल्ला निवासी विशंभरनाथ ने नगर थाना में शिकायत किया है। कहा है कि 6 अगस्त की रात 10:30 बजे परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए। 7 अगस्त की सुबह चार बजे उनकी मां परमिला देवी का नींद खुला तो वह उठ कर बगल के कमरे मे जाने के लिए दरवाजा खोलना चाही तो पहले नहीं खुला उपरांत जोर से धक्का दिया तो खुल गया। कमरे के अंदर जब वह पहुंची तो देखा कि अलमारी का लॉक खुला हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। वही खिड़की का रड तोड़कर मुड़ा हुआ था। उसके बाद उसकी मां ने घर वाले को जगाया। घर के सभी सदस्य उठकर कमरे में गए तो कमरा काफी अस्त व्यस्त था। उपरांत नगर पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी। नगर पुलिस शिकायत लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
क्या-क्या हुआ चोरी : चोरी हुए सामानों में सोने का कान का बाली चार जोड़ा वजन 40 ग्राम कीमत लगभग 2.50 लाख, सोने का झुमका एक सेट वजन 10 ग्राम कीमत लगभग 65 हजार, सोने का गला का चेन तीन पीस वजन 30 ग्राम कीमत लगभग 02 लाख, सोने का मंगलसूत्र दो पीस कीमत ढाई लाख, सोने की अंगूठी 36 कीमत डेढ़ लाख, हाथ का सोने का पोल दो कीमत 25000, चांदी का साथ जोड़ा पायल कीमत 50 हजार और डेढ़ लाख रुपए नकद शामिल है।
उड़नदस्ता दल ने कई प्रतिष्ठानों में की खाद्य पदार्थों की जांच
- गंदे स्थानों पर खाद्य पदार्थ का निर्माण करने वाले प्रतिष्ठानों को लगाीय फटकार
देवघर/संवाददाता। श्रद्धालुओं को स्वच्छ, खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध हो, इसे लेकर उपायुक्त के निर्देश पर गठित दो उड़नदस्ता दलों द्वारा बुधवार को देवघर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया गया। नंदन पहाड़, बरमसिया, बिलासी टाउन में खाद्य प्रतिष्ठानों में विक्रय किये जा रहे खाद्य पदार्थों की ऑन स्पाट जांच की गयी। जांच किये गये खाद्य प्रतिष्ठान में रोहित मिष्ठान भंडार, दिनेश नास्ता दुकान, सृष्टि रेस्टोरेंट एंड मिष्ठान भंडार, विवेक वर्णवाल स्टोर, मिहिर मिष्ठान भंडार, रौशन फास्ट फूड, छप्पन भोग, बनवारी भोजनालय, सनी होटल, बाबा स्वीट्स एण्ड जेनरल स्टोर, राहुल स्वीट्स, आदर्श स्वीट्स, लोट्स किचन, अर्जुन जलपान एण्ड नास्ता दुकान, पंकज नाश्ता दुकान, बांके बिहारी स्वीट्स, मुकुंद स्वीट्स आदि शामिल थे। कुल 51 खाद्य पदार्थों की जांच की गयी। जिसमें 42 सही तथा 09 गलत पाये गये। छप्पन भोग (तुलसी यादव) के यहां 1 किलो फंगस लगा पनीर पाया गया, जिसे तुरंत नष्ट करवाया गया। बनवारी भोजनालय के पकौड़ों, आदर्श स्वीट्स (बिलासी टाउन) के बेसन लड्डू तथा बाबा स्वीट्स एण्ड जेनरल स्टोर के खाद्य प्रतिष्ठान में 1 किलो रसगुल्ला तथा सात किलो बेसन लड्डू, में नन परमिटेटड कलर पाये जाने पर चेतावनी देकर नष्ट करवाया गया। मुकुंद स्वीट्स बिलासी टाउन के खाद्य स्थल पर मैली खुले वातावरण में खाद्य पदार्थों का निर्माण किया जा रहा था, इस लेकर प्रतिष्ठान में साफ-सफाई रख कर ही खाद्य पदार्थों का निर्माण एवं विक्रय करने हेतु आदेशित किया गया। इसके अतिरिक्त रोहित मिष्ठान भंडार (बरमसिया) में भी खाद्य पदार्थों का निर्माण बहुत ही गंदे वातावरण में किया जा रहा था। साथ ही स्थल की सतह तथा दीवारों में गंदगी तथा टूटे होने के कारण पानी का जमाव होने से बदबू आ रही थी। इस कारण प्रतिष्ठान को तत्काल बंद करने तथा आगे से खाद्य पदार्थों का निमार्ण स्वच्छ वातावरण में करने के लिये ओदश दिया गया। इसके अतिरिक्त खाद्य पदार्थों के विक्रेताओं को बिना वैद्य अनुज्ञप्ति/पंजीयन के खाद्य प्रतिष्ठानों का संचालन नहीं करने, खाद्य प्रतिष्ठान में साफ-सफाई रखने, अखाद्य रंगों का प्रयोग ना करने का निर्देश दिया गया। उड़नदस्ता दल में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, देवघर संजय कुमार, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी साहेबगंज दिनेश मरांडी, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, पश्चिम सिंहभूम अभिषेक आनन्द, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, गोड्डा मोईन अख्तर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, देवघर आशिष रंजन, प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, मोहनपुर रोहित कुमार तथा प्रयोगशाला प्रावैधिक संजय कमार वर्मा और एमएफटीएल (एमटीएस) प्रिंस कुमार चौधरी शामिल थे।
सूरज बने भाजपा अनूसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष, लोगों ने दी बधाई
देवघर/नगर संवाददाता। झारखंड भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसुन कुमार दास ने देवघर के सूरज कुमार दास (सूरज राज) को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। सूरज राज ने झारखंड भाजपा प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व को इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है। उनके मनोनयन से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। सूरज राज सक्रिय रूप से भाजपा से जुड़ने के पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य रहे हैं और कई दायित्व का निर्वाहन किया है। पार्टी ने योग्य संगठनकर्ता, मृदुभाषी, सरल स्वभाव के व मुखर वक्ता होने के कारण सूरज राज को यह दायित्व सौंपा है। इसके पूर्व वह एससी मोर्चा के प्रदेश मंत्री, युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा लोकसभा व विधानसभा चुनाव में विस्तारक, जिला स्तरीय सतर्कता समिति खाद्य आपूर्ति देवघर के सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने झारखंड राज्य के धर्म व संस्कृति विषय पर पीएचडी किया है और संगठन में अच्छी पैठ है।
21 अगस्त को भारत बंद का समर्थन करने का निर्णय
देवघर/वरीय संवाददाता। भाजपा तथा आरएसएस द्वारा सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण को समाप्त करने के साजिश के खिलाफ 21 अगस्त संपूर्ण भारत बंद को लेकर देवघर जिला बंद करने के लिए एक बैठक सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक कुलदीप बाबू के आवास पर हुई। जिसमें सभी लोगो से आग्रह किया गया कि 21 अगस्त के बंदी को सफल बनाने में सहयोग करें। बैठक में गणेश दास, सुधीर दास, राजेश कुमार दास, कामेश्वर नाथ दास, धर्मराज कुमार, पिंटू दास, गोपाल दास, जगदेव मेहरा, शंकर दास, कृष्ण कुमार, बीके आनंद, मनोज यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
स्तनपान जागरूकता को ले डॉ के पल्लवी ने की इनर व्हील क्लब ऑफ बाबाधाम को सहयोग करने की घोषणा
देवघर/नगर संवाददाता। बुधवार को बाल चिकित्सा और मातृ स्वास्थ्य में विशेषज्ञता रखने वाली डॉ के पल्लवी झा ने स्तनपान के लाभों को बढ़ावा देने के लिए व्यापक अभियान शुरू करने के लिए इनर व्हील क्लब ऑफ बाबाधाम के साथ सहयोग करने की घोषणा की। क्लब की अध्यक्ष निधि राज ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य नई और गर्भवती माताओं को शिशुओं और माताओं दोनों के लिए स्तनपान के कई फायदों के बारे में शिक्षित करना है। स्तनपान को बाल स्वास्थ्य और अस्तित्व सुनिश्चित करने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक माना जाता है। यह आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है। मां और बच्चे के बीच एक अद्वितीय बंधन को बढ़ावा देता है। इसके अच्छी तरह से प्रलेखित लाभों के बावजूद कई माताओं को स्तनपान के संबंध में चुनौतियों और अनिश्चितताओं का सामना करना पड़ता है। डॉ के पल्लवी झा ने कहा कि स्तनपान शिशु स्वास्थ्य और विकास का एक महत्वपूर्ण घटक है। इनर व्हील क्लब ऑफ बाबाधाम के साथ हमारी साझेदारी का उद्देश्य माताओं को समर्थन और शिक्षित करना है। उन्हें जानकारीपूर्ण निर्णय लेने और उनके सामने आने वाली किसी भी चुनौती से निपटने के लिए आवश्यक ज्ञान और संसाधन प्रदान करना है। अभियान में कार्यशालाओं की एक श्रृंखला होगी। जिसमें जानकारी दी जाएगी डॉ के पल्लवी झा और उनकी टीम के नेतृत्व में सत्र और सहायता समूह बनाया गया है। इन आयोजनों में स्तनपान के लाभ, सफल स्तनपान की तकनीक और सामान्य स्तनपान समस्याओं के समाधान जैसे विषयों को शामिल किया जाएगा।
अब तक 27,49,495 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ पर किया है जलार्पण : उपायुक्त
- बाबा मंदिर से 2,88,26,055.00 रुपए की आय
- सभी के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग से राजकीय श्रावणी मेला का किया जा रहा है सफल संचालन
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में बुधवार को आरएल सर्राफ स्थित प्रांगण में राजकीय श्रावणी मेला, 2024 से संबंधित साप्ताहिक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान मौके पर सभी को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सभी का सहयोग हेतु आभार प्रकट किया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कुल 450 मजिस्ट्रेट व पदाधिकारियों के अलावा 9,240 पुलिस बल की संख्या में प्रतिनियुक्त किये गये हैं। साथ ही 04 सीआरपीएफ की कम्पनी जिनमें 469 सदस्यीय महिला बटालियन, 30 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त हैं। मेला में कार्यरत 21 अस्थायी थाना की संख्या, ट्रैफिक ओपी 11, पुलिस आवासन हेतु 87 स्थानों पर आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। साथ ही मेला में कार्यरत कुल चिकित्सकों की संख्या 88 एवं पारा मेडिकल स्टाफ की संख्या 378 है। वहीं सामान्य एम्बुलेंस 42, जीप की संख्या 05 है। 33639 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी एवं 43891 मरीजों का ईलाज किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि श्रावणी मेला, 2024 में 22 जुलाई से अब तक कुल 27,49,495 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया है। साथ हीं शीघ्र दर्शनम् कूपन के माध्यम से 67,344 श्रद्धालु शामिल हैं। उन्होंने बाबा मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 22 जुलाई से पांच अगस्त तक बाबा मंदिर की कुल आय 2,88,26,055.00 रुपए रही। जिसमें मंदिर के अन्य स्त्रोतों से आय भी शामिल है। साथ ही मंदिर दान काउंटर से 05 ग्राम सोने का सिक्का 00, चांदी का सिक्का 10 ग्राम का 409, चांदी 05 ग्राम का सिक्का 00 अदद बिक्री की गई एवं शीघ्रदर्शनम कूपन से प्राप्त आय 60 प्रतिशत 2,01,75,840.00 रुपए है। वहीं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी हेतु 829 सीसीटी कैमरा व पांच ड्रोन कैमरा कार्यरत है। इसके अलावा श्रद्धालुओं के आवासन हेतु 02 टेंट सिटी बनाये गये हैं, जिनमंे कोठिया टेंट सिटी 1500 बेड की क्षमता व बाघमारा टेंट सिटी में 350 बेड की क्षमता के अलावा आध्यात्मिक भवन में 10,000 श्रद्धालुओं के आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है।
प्रेसवार्ता के दौरान उपायुक्त द्वारा मेला क्षेत्र में कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के संदर्भ में बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 35 अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र लगाये गये हैं एवं इन स्वास्थ्य केन्द्रों में 21 जुलाई से पांच अगस्त तक कुल 98,495 श्रद्धालुओं का इलाज किया गया है, जिनमें से 68,345 पुरूष, 25,871 महिलाएं एवं 4,259 बच्चे शामिल हैं। साथ ही परिवहन विभाग द्वारा निबंधित व्यवसायिक वाहनों से राज्य प्रवेश शुल्क के रूप में 98,36,425.00 रुपये एवं वाणिज्य कर वसूली 22 जुलाई से छह अगस्त तक 9,02,039.00 रुपए की प्राप्ति हुई है। इसके अलावे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में 32 सूचना केन्द्र बनायें गऐ हैं, जहां 44,408 खोये-पाये कांवरियों को निबंधित किया गया है, जिनमें से 25,125 कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया गया है। उन्होंने जानकारी दी गयी कि विद्युत विभाग द्वारा अस्थायी विद्युत से कुल 31,36,690.00 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ हैं एवं 730 शिकायतों का निष्पादन किया गया है। साथ ही नगर निगम द्वारा 21 जुलाई से छह अगस्त तक कुल 35,13,300.00 रुपए का राजस्व का संग्रहण किया गया है। इसके अलावा खाद्य विभाग द्वारा मेला क्षेत्र से 1,32,900 रुपए का अर्थदण्ड प्राप्त किया गया है।
इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रित्विक श्रीवास्तव द्वारा जानकारी दी गयी कि 21 अस्थाई ओपी एवं 11 यातायात ओपी सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर बनाया गया है। साथ हीं एटीएस की टीम, बम डिस्पोजल की टीम, डॉग स्वाक्वायड, क्यूआरटी टीम, 35 पुलिस उपाधीक्षक 94 पुलिस निरीक्षक, 721 सहायक पुलिस निरीक्षक, 1078 सशस्त्र एवं विभिन्न पुलिस बटालियनों की प्रतिनियुक्ति मेला क्षेत्र में की गयी है। वहीं मंदिर परिसर इस हफ्ते कुछ मोबाइल बरामद किये गये हैं एवं पॉकेटमारों की गिरफ्तारी हुई है। वही उपायुक्त द्वारा श्रावण माह के शेष बचे 02 सोमवारी को लेकर जानकारी दी गयी कि बहुतायात संख्या में कांवरियों के आगमन होने की उम्मीद जतायी गई। ऐसे में जिला प्रशासन एवं पुलिस के सभी अधिकारी पहले के ही तरह सभी जगहों पर मुस्तैद होकर अपने कर्तव्यों को पालन करेंगे। साथ हीं यहाँ आगन्तुक कांवरियों की सुविधा हेतु सभी मुकम्मल व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर ली गई हैं। आगे उपायुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में इसी लय और सभी के सहयोग के साथ कार्य करते हुए मेला का सफल संचालन करने व सफलता के विभिन्न आयामों को स्थापित करने की बात भी कही गई।
इस अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि व जनसम्पर्क कर्मी आदि उपस्थित थे।
एक लाख से कांवरियों ने बाबा पर किया जलाभिषेक
देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला के 17वें दिन बुधवार को बाबा मंदिर में तकरीबन एक लाख से अधिक कांवरियों ने पर जलार्पण किया। हालांकि सोमवार तथा मंगलवार की अपेक्षा आज कम भीड़ देखी गयी। कांवरियों बोल बम का नारा लगाते हुए रुट लाइन में आगे बढ़ रहे थे। सुबह में कतार बरमसिया चौक पहुंच गई थी, लेकिन तेजी से जलार्पण कराने के बाद कतार जलसार पार्क के समीप सिमट गयी। कतार में लगे कावरियों को सुव्यवस्थित जलार्पण कराने को लेकर प्रतिनियुक्ति कर्मी सुगमता से सुरक्षित पूजा अर्चना को लेकर तत्पर दिखे। इतना ही नहीं उमस, गर्मी से निजात दिलाने को लेकर कांवरिया पथ से लेकर कतार में भक्तों पर जल का छिड़काव किया किया जाता रहा ताकि भक्त आराम से पूजा अर्चना कर सके। बाबा मंदिर प्रांगण में लगाए गए वाह्य अरघा से भक्तों को काफी राहत मिली।