पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिये कई निर्देश
जसीडीह/संवाददाता। डीआरएम आसनसोल के निर्देश पर एसीएम बृजेश कुमार चौधरी एवं एएससी एके जायसवाल ने श्रावणी मेला की तैयारियां को लेकर शनिवार को जसीडीह स्टेशन में निरीक्षण कर सुपरवाइजरों आदि के साथ बैठक की। इस दौरान विभिन्न तैयारियों की जायजा लिया। साथ ही कई निर्देश दिए।
इस अवसर पर जसीडीह स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश, डिप्टी एस एस कॉमर्शियल मनोज कुमार सीएचआई धीरेंद्र गोप, सीटीआई ऋषिदेव कुमार, टीआईपी के बरनवाल, आईओडब्ल्यू अभिषेक कुमार,जेई इलेक्ट्रिक रोहित कुमार, एसएस ई इलेक्ट्रिक रजनीगंधा, जेई टेली सुबोध कुमार, सीएस, मिहिर कुमार, दुमका सीएचआई आनंद कुमार आदि उपस्थित थे।
पतंजलि के शिविर में एसबीआई कर्मियों ने किया योग
- हर बीमारी का इलाज है योग : अनुज
जसीडीह/संवाददाता। पतंजलि परिवार द्वारा जिला अध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी के नेतृत्व में साधना भवन स्थित भारतीय स्टेट बैंक में संचालित योग प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन उपस्थित डेढ़ दर्जन से अधिक बैंक कर्मियों को योग शिक्षक शंभू कुमार बरनवाल ने योगाभ्यास कराते हुए कहा सामान्य बीमारी एक सप्ताह और गंभीर बीमारी एक से दो माह में योग से ठीक करने का दावा किया। इसके लिए नियमित रूप से शिविर में सुबह दो घंटे योग करने की बात कही। आयुर्वेद के जानकार योग शिक्षक समीर कुमार ने योग के साथ एक्यूप्रेशर, प्राकृतिक चिकित्सा एवं आस पास पाए जाने वाले जङी वुट्टी गिलोय, अमलतास ,ऐलोवेरा, हरश्रृंगार आदि के बारे में जानकारी दी। जिला अध्यक्ष श्री त्यागी ने कहा हर बीमारी का समाधान योग में है इसे नियमित करने से शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होते हैं और मन में साकारात्मक भाव उत्पन्न होते हैं। वहीं तीन दिन में ही कई योग साधकों को गैस, अनिद्रा, घुटने के दर्द आदि से राहत मिली।
इस अवसर पर बैंक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुन्ना कुमार झा, सीनियर अधिकारी धीरज कुमार, युवा प्रभारी मनोज कुमार, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुमित सौरव, ऋषि कुमार, आयुष कुमार, पियुष कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।