देवघर/संवाददाता। श्रावणी मेला को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार सुचारू रूप से मेला को संचालन कराने के लिए निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। बुधवार को संताल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, एसपी सुभाष चंद जाट, सदर एसडीपीओ पवन कुमार, सार्जेंट मेजर शेरू रंजन, इंस्पेक्टर मोहनपुर सर्किल सत्येंद्र प्रसाद, एएसआई श्याम कुमार आदि के साथ कांवरिया रूट लाइन का निरीक्षण किया।इस दौरान डीआईजी ने बीएड कॉलेज, सिंघवा, नंदन पहाड़ सहित अन्य प्वाइंट का जायजा लिया। डीआईजी सुदर्शन ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से श्रावणी मेला, इसलिए इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बताया कि 21 अस्थाई मेला क्षेत्र में ओपी का निर्माण कराया जाएगा। वहीं ट्रैफिक को लेकर 11 अन्य अस्थाई थाना का निर्माण कराया जाएगा। जिसे लेकर भी सभी स्थानों का निरीक्षण किया गया।