- अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय नगर परिषद सभागार में सरकार की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने और जरूरतमंद को लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन ने शनिवार को जिले के उपायुक्त विशाल सागर सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया।
बैठक मे मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को तीन माह के अंदर धरातल पर उतारने का काम करें, ताकि क्षेत्र के गरीब, कमजोर, लाचार लाभुक सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सके। मंत्री ने पेयजल, स्वास्थ्य शिक्षा, सड़क, बिजली सहित तमाम बुनियादी जरूरतों से संबंधित विभागों की बारी-बारी से समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य देवघर में 22 जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर थी। उन्होंने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि श्रावणी मेला में देवघर मे अलग-अलग देशों के आने वाले देवतुल्य कांवरियों की समुचित सुविधा उपलब्ध कराएं। ताकि राज्य सरकार की उपलब्धियां और कामकाजी से अवगत हो सके और उनके बीच झारखंड राज्य का अच्छा संदेश जा सके। मंत्री ने मौके पर उपायुक्त से श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 21 से 49 साल की महिलाओं के लिए सहायता राशि की सरकार ने घोषणा की है इसे शत-प्रतिशत अमलीजामा पहनाने की दिशा में पदाधिकारी पूरी तत्परता से काम करें। साथ ही योजनाओं की क्रियान्वयन की दिशा में तेजी लाने का मंत्री ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि महिलाओं की सहायता राशि के मामले में अगर किसी तरह की त्रुटि या परेशानी आती है तो 10 दिन के अंदर इसे दूर कर लें। उन्होंने सड़क निर्माण में आने वाली बाधाओं को समन्वय स्थापित कर संबंधित विभाग के पदाधिकारी को दूर करने के बारे में कहा ताकि निर्माण कार्य में तेजी आ सके। उन्होंने मधुपुर में व्याप्त जल संकट और करोड़ों की लागत से पिछले पांच साल से चल रहे शहरी पेय जलापूर्ति योजना के संदर्भ में कहा कि वह इस दिशा में विभागीय पदाधिकारी को दिशा निर्देश दे चुके हैं। मधुपुर में पेय जलापूर्ति योजना तीन माह के अंदर चालू करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने सभी विभाग के पदाधिकारी को सख्त हिदायत दी है कि विधानसभा चुनाव के पूर्व सरकार की तमाम जनहित से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में लग जाएं ताकि जनता को समुचित लाभ मिल सके।
उन्होंने ने कहा कि फिलहाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संताल परगना या देवघर का दौरा कब होगा उन्हें इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। समीक्षा बैठक शुरू होने के पूर्व उपायुक्त विशाल सागर सहित अन्य पदाधिकारी ने पुष्प कुछ देकर मंत्री का अभिनंदन किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त नवीन कुमार ने किया। मौके पर जिले के सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
नाली निर्माण कराने की मांग को लेकर उपायुक्त को जेबीकेएसएस नेता ने लिखा पत्र
- पत्राचार के माध्यम समस्या से कराया अवगत
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल जाने वाली मुख्य सड़क पर नाला का गंदा पानी बहने के मामले को लेकर सिमला पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह जेबीकेएसएस नेता रघुनंदन प्रसाद सिंह ने देवघर उपायुक्त को पत्राचार किया है। जिसमंे उन्होंने स्कूली बच्चों को शुद्ध वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नाला निर्माण कराने की मांग की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से मांग किया है कि डीएवी पब्लिक स्कूल जाने वाली सड़क पर कॉलोनी से निकलने वाली नाला का गंदा पानी बहता रहता है और इसी रास्ते से होकर स्कूल में पढ़ने वाले लगभग 1100 बच्चे प्रतिदिन शिक्षा प्राप्त करने के लिए आते और जाते हैं। जिससे स्कूल छोड़ने और ले जाने वाले अभिभावकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस गंदे पानी से स्कूली बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं, इसलिए उक्त समस्या को संज्ञान में लेते हुए जल्द नाला निर्माण हेतु कोलियरी प्रबंधन को आदेश दिया जाय।
राजस्व शिविर का हुआ आयोजन
मारगोमुंडा/संवाददाता। पंदनिया पंचायत सचिवालय में शनिवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान शिविर में जमीन संबंधित कामकाज को लेकर दखल खारिज नामांतरण, खतियानी रैयत के उत्तराधिकारियों एवं आपसी बटवारा के आधार पर दाखिल खारिज, भूमि सिमांकन, सरकारी भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामला, भू-लागन रसीद, जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र आदि मामलों का कार्य शिविर में किया गया। मौके पर अवधेश दुबे, राजीव कुमार, अवधेश पंडित, साकेत कुमार, रवि यादव, आदि मौजूद थे।
सहरजोरी में प्रतिभा सम्मान समारोह आज
- टॉपर छात्र-छात्राओं को विधायक करेंगे सम्मानित
चितरा/संवाददाता। चितरा के सहरजोरी स्थित ऑडिटोरियम होल में आज रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सारठ व पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय के वैसे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा, जो दसवीं व बारहवीं के वार्षिक परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर घोषित हुआ है। इसमें विभिन्न विद्यालय के करीब 600 से अधिक सफल छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सारठ विधायक रणधीर सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान करने के साथ एक-एक लैपटॉप का बैग उपहार स्वरूप छात्रों को प्रदान किया जायेगा। उक्त जानकारी विधायक के निजी सचिव विष्णु राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
मधुपुर/संवाददाता। शहर के पथरचपटी स्थित आम बगान मे प्रेरणा भारती द्वारा संचालित किशोरी कोचिंग सेंटर की बच्चियों का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीटर दौड़, मेढक दौड़, गणित दौड़ और चित्रकला के साथ-साथ महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता भी कराया गया।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न कोचिंग केंद्रों की कुल 104 छात्राओं सहित 20 महिलाएं शामिल थीं। तमाम विजेता प्रतिभागियों को 14 तारीख को लाल बहादुर शास्त्री रेलवे इंस्टीट्यूट में होने वाले किशोरी सम्मेलन कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था सचिव कल्याणी मीणा, अरुण कुमार निर्झर, शंकर दास, नेहा कुमारी, कांति कुमारी, सिमोति मुर्मू, मोनिका मित्रा, वहीदा फिरोजी, वाणी मुखर्जी, सुरेश वर्मा, पिंटू बोस, संजीत झा, आफताब आलम का योगदान सराहनीय था।
शांतिपूर्वक मनायें पर्व, अफवाहों पर नहीं दें ध्यान : मंत्री
- थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
मधुपुर/संवाददाता। मोहर्रम को लेकर शनिवार को थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सतीश कुमार गौराई ने की।
बैठक में सूबे के मंत्री हफीजुल हसन के आलावा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई। मौके पर मंत्री ने मोरहर्म पर निकलने आखाड़ा व विधि व्यवस्था पर पुलिस से जानकारी ली। मौके पर उन्होंने कहा कि मधुपुर के विकास के लिए तत्पर हूं। यहां हर पर्व त्यौहार मिल-जुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है। हमें उस परंपरा को कायम रखना है। शांति पूर्ण तरीके से त्योहार को मनाना है। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। उहोंने अखाड़ा कमेटी से अपील किया कि कोई भी ऐसा काम नहीं करें ताकि मधुपुर को ठेस पहुंचे । मौके पर इंस्पेक्टर इंचार्ज सतीश कुमार गौराई ने ताजिया जुलूस के सभी लाइसेंसधारियों से लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन में तजिया व सीपल जुलूस का रूट चार्ट की जानकारी देने के लिए भी कहा। साथ ही रूट में कहीं कोई समस्या है तो उसकी जानकारी भी समय पर देने के लिए कहा ताकि प्रशासनिक स्तर पर भी रूट को वेरीफाई किया जा सके। साथ ही मुहर्रम कमेटी के लोग गांधी चौक, लखना कर्बला, खलासी मोहल्ला चौक, लालगढ़, नेमूवाबाद समेत शहर के प्रमुख चौक चौराहा पर पुलिस की तैनाती व लाइट, पानी समेत सफाई, प्राथमिक चिकित्सा की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की र्गई । मौके पर नगर प्रशासक सिखा कुमारी, डॉ. अरविंद कुमार, मोती सिंह, गुड्डू दुबे, अंजूम हुसैन, हाजी अल्लाफ हुसैन, एनूल होदा, आदिल रशीद, मोहम्मद सिराज, मुशर्रफ हुसैन, शकलेन अनवर, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद शब्बीर, मोहम्मद अययुब अंसारी, युनुस मियां, सिराज शाह, मोहम्मद शमशेर, मोहम्मद अफताब आलम, आजाद शेख, मोहम्मद इजहार, अहमद खान, पप्पू शेख, आदि मौजूद थे ।
प्रोजेक्ट रेल के तहत विद्यालय में हुई परीक्षा
मोहनपुर/संवाददाता। राजकीयकृत बिहारी लाल सर्राफ प्लस टू विद्यालय रिखिया, देवघर में प्रोजेक्ट रेल के तहत परीक्षा हुई। प्रोजेक्ट रेल सरकारी विद्यालय के छात्रों के लिए रामबाण साबित होगा और इस परीक्षा के प्रति बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। परीक्षा के परिणाम को जानने के लिए बच्चों में काफी उत्सुकता थी। शिक्षक धीरेन्द्र भारती ने उनकी भावनाओं को समझते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड से आज ही सारी कॉपियां जांच कर बच्चों को उनके परीक्षाफल तक पहुंचाने का काम किया। सरकारी विद्यालय की गाड़ी पीछे ना रह जाए इसलिए वंदे भारत की स्पीड से आज आयोजित हुई परीक्षा का परिणाम आज ही जारी विद्यालय प्रभारी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी और छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए साथ ही प्रोजेक्ट रेल के तहत होने वाले परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।