-जिला क्रिकेट अंडर-16 टूर्नामेंट का आयोजन
साहिबगंज/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत रविवार को संत जोसेफ स्कूल बनाम कंबाइंड 11 के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर कंबाइंड 11 पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बना कर ऑल आउट हो गई। सैफुल रहमान ने अधिकतम 13 रन बनाए। संत जोसेफ स्कूल के गेंदबाज कैफ ने 05, वारिस ने 02 व देव हरी ने 01 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी संत जोसेफ की टीम ने 05 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना कर 05 विकेट से मैच जीत लिया। संत जोसेफ स्कूल के खिलाड़ी कैफ को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि संत जोसेफ स्कूल के शिक्षक चंदन कुमार ने कैफ को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग अशफाक आलम व प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा एवं स्कोरिंग केएस सौरभ ने किया। मौके पर जेएससीए डिस्ट्रक्टि सबकमेटी चेयरमैन चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, अमित तिवारी, सतीश सिन्हा, गोपाल सिंह, जुनैद व आदित्य सहित अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट इंचार्ज अशफाक आलम ने बताया कि 25 नवंबर को महतो बगान बनाम माही स्पोर्ट्स ब्लू के बीच मैच खेला जाएगा।
उधवा और बरहरवा में होगा क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन
साहिबगंज/संवाददाता। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले अंतर जिला अंडर-16 एवं अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए साहिबगंज जिले की टीम का गठन किया जाना है। जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा ने बताया कि अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल उधवा हाईस्कूल मैदान और बरहरवा के जय जवान, जय किसान स्टेडियम में 26 नवंबर, 2024 को सुबह 09 बजे से किया जाएगा। जो भी खिलाड़ी इस ट्रायल में भाग लेना चाहते हैं, वे अपने जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं अपने माता-पिता के वोटर कार्ड के साथ उपस्थित होंगे।
20वीं राज्य सबजूनियर वूशु में शिवानी को मिला कांस्य पदक
साहिबगंज/संवाददाता। झारखंड वूशु संघ, रांची के तत्वावधान में सिल्ली में 23 से 24 नवंबर तक आयोजित 20वीं झारखंड राज्य सब जूनियर वूशु प्रतियोगिता में बरहरवा निवासी शिवानी कुमारी ने 39 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीत जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर उपायुक्त हेमंत सती, जिला खेल पदाधिकारी पंकज झा, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष यादव, उपाध्यक्ष कल्याण श्रीवास्तव, ओम तत्सत, सचिव माधवचंद्र घोष, कोषाध्यक्ष संतोष उर्फ टिंकू, जिला वूशु संघ के सचिव सह प्रशिक्षक मृत्युंजय कुमार राय, अध्यक्ष संतोष स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष पिंकू महतो, एथलेटिक्स कोच योगेश यादव, अशोक कुमार, निमाई चौधरी समेत जिले के खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है।
राजनीति, जीत-हार, समर्पण और परिवार से जुड़ाव की तस्वीरें सोशल मीडिया में
-विधानसभा चुनाव के बाद अपनों को अपनेपन का एहसान
रब नवाज आलम/साहिबगंज। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति सरगर्मी और फिर इसके बाद हुई जीत हार के बाद समर्पण और परिवार से जुड़ाव की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में तैर रही हैं। ऐसे में जीतने और हारने वाले को अपनों के अपनेपन और उनके समर्पण कप संबल की सख्त जरूरत से इनकार नहीं किया जा सकता। जीतने वाले जहां जीत की खुशी परिवार के साथ बांट रहे हैं तो पराजित होने वाले अनंत ओझा, लोबिन हेंब्रम व गामलियाल हेंब्रम को उनका परिवार व अपनों का साथ उन्हें संबल दे रहा है।
पंकज मिश्रा ने विधायक हेमंत सोरेन को सौंपा प्रमाण पत्र
झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने रविवार को रांची पहुंच बरहेट से नवनिर्वाचित विधायक हेमंत सोरेन को उनकी जीत का प्रमाण पत्र उन्हें सौंपा। इस दौरान हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी उनके साथ थीं। ज्ञात हो कि 23 नवंबर को हुई मतगणना में बरहेट से झामुमो प्रत्याशी रहे हेमंत सोरेन शामिल नहीं हो सके थे। उनकी गैरमौजूदगी में झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने बरहेट विस के आरओ सह अपर समाहर्ता गौतम भगत व प्रेक्षक से हेमंत सोरेन की जीत का प्रमाण पत्र ग्रहण किया था।
राजमहल विधायक ने पिता को समर्पित की जीत
राजमहल विधायक निर्वाचित होने के बाद एमटी राजा ने अपनी जीत का प्रमाण पत्र अपने पिता हाजी मोइनुद्दीन को समर्पित किया। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता से मिली शिक्षा ने उन्हें लोगों की सेवा के लिए प्रेरित किया। मां के निधन के बाद पिता ने लगातार असफलताओं के बावजूद उन पर विश्वास रखा। उनकी दुआओं से आज उन्हें लोगों की सेवा का मौका मिला है।
धनंजय सोरेन ने मां को समर्पित किया प्रमाण पत्र
जिला के बोरियो विस सीट से पहली बार चुनाव लड़ विधायक बनने वाले धनंजय सोरेन ने घर पहुंचते ही अपनी जीत का प्रमाण पत्र अपनी मां सुमि मरांडी को समर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया। धनंजय सोरेन ने बताया उनकी मां ने उन्हें जनता की सेवा के काबिल बनाया। मां की शिक्षा व लोगों का अपार समर्थन व प्यार ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है।
बकरी चरा रही महिला को अगवा कर किया दुष्कर्म
तीनपहाड़/संवाददाता। थाना क्षेत्र में बरहेट थाना क्षेत्र की एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बरहेट थाना क्षेत्र की एक महिला की अपने गांव में बकरी चरा रही थी। तभी दो युवक उसे अपनी बाइक में जबरदस्ती बैठा कर तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बड़ा दुर्गापुर पंचायत के डांगाटोक पहाड़ ले आए जहां महिला का बहन घर था। इस बीच महिला किसी तरह उनके चंगुल से निकल कर बहन के घर पहुंच गई। लेकिन उसकी बहन के घर में कोई नहीं था। इस बीच उसे अगवा करने वाले युवकों में एक ने महिला की बहन के घर में ही उसके साथ डरा-धमका कर जबरन दुष्कर्म किया। इधर पीड़ित महिला ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इधर थाना प्रभारी शाहरुख ने बताया कि मामले में कांड संख्या 59/24 दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
सितार और बांसुरी वादक का निधन
मंडरो/संवाददाता। रविवार की अहले सुबह पीरपैंती के सलेमपुर पंचायत के फौजदारी निवासी क्षेत्र के जाने-माने सितार व बांसुरी वादक अरुण दास (50) का निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही परिजनों व संगीत प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई। उन्होंने अपने जीवन काल में कई मंचों पर अपना यादगार कार्यक्रम प्रस्तुत कर संगीत प्रेमियों का दिल जीता था। संगीत प्रेमियों ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। वे अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। परिजनों व दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में भोजपुरी गायक प्रकाश ठाकुर, पंकज पासवान, राम बचन तिवारी, रामजी यादव, सियाराम चौधरी, हीरामन महतो, सुनील, राजकुमार, सुरेश पासवान सहित दर्जनों संगीत प्रेमी शामिल हैं।
अनियंत्रित होकर फोर व्हीलर पुल के नीचे गिरा
साहिबगंज/संवाददाता। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के धोबी झरना के समीप रविवार को एक फोर व्हीलर जेएच-18एन 1275
अनियंत्रित होकर पुल के नीचे पलट गया। दुर्घटना में शांति नगर निवासी प्रियांशु राज (23) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
झामुमो नेता का गुम हुआ मोबाइल
साहिबगंज/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के कुलीपाड़ा निवासी झामुमो नेता साहिर अराफात का मोबाइल गुम हो गया है। जिरवाबाड़ी थाना में दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रहे मतगणना की जानकारी लेने लोहंडा मेन रोड पहुंचे थे। इसी दौरान भीड़-भाड़ में उनका मोबाइल गुम हो गया। उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।
विधायक एमटी राजा को मंत्रालय देने की मांग
साहिबगंज/संवाददाता। झामुमो नेता यारानुल हक उर्फ गोले व नईम अंसारी ने राजमहल विधायक एमटी राजा को मंत्रालय देने की मांग की है। दोनों ने बताया कि झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में जमकर मेहनत की। उन्होंने कहा कि एमटी राजा ने जीत के बाद कहा है कि 383 बूथ में हर वर्ग के लिए काम करेंगे। दोनों ने हेमंत सोरेन,कल्पना सोरेन व पंकज मिश्रा से एमटी राजा को मंत्रालय देने की मांग की। कहा कि यहां की जनता भी यही चाहती है। मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महासचिव मोफिज आलम व अन्य मौजूद थे। वहीं कांग्रेस के जिला सचिव सद्दाम हुसैन ने कहा कि महागठबंधन सरकार के काम के चलते जनता ने उन्हें फिर से सरकार बनाने का जनादेश दिया है। वहीं बोरियो कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह ने इसे जनता की जीत बताया।