कहा, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक सौ फीसदी पहुंचे
गोड्डा। संवाददाता। झारखंड विधानसभा अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति लोबिन हेंब्रम की अध्यक्षता में शनिवार को गोड्डा परिसदन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने तीन वर्षों के दौरान जिला अंतर्गत आवंटित मद के अनुरूप किये जाने वाले व्यय के अलावा विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिया। बैठक के दौरान झारखंड विधानसभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति जिला स्तर पर विभिन्न विभागों में स्वीकृत पद की जानकारी के अलावा नियुक्ति व स्वीकृत पदों के अनुरूप खाली पदों की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करने के साथ आवंटित मद के अनुरूप किये गये व्यय की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि जो भी लक्ष्य विभागों को सरकार द्वारा तय किये गये हैं उसे शत-प्रतिशत ससमय पूरा कर लें। इसके अलावा उन्होंने जिला स्तर के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक सौ फीसदी पहुंचे। इसका विशेष रूप से ध्यान रखें ताकि अंतिम पायदान के व्यक्ति को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। विभिन्न कार्यालयों में एससी, एसटी पदों पर नियुक्ति की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए इस संबंध में किसी भी लंबित मामले के निष्पादन का निर्देश दिया। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधीन निलंबित डीलरों की जानकारी प्राप्त करते हुए ऐसे डीलरों के नजदीकी डीलर को खाद्यान्न आपूर्ति के लिए टैग करने का निर्देश दिया। वहीं गृह एवं कारा विभाग के पदाधिकारी से गोड्डा कारा में बंद एससी, एसटी कैदियों की जानकारी प्राप्त की। श्रम विभाग के पदाधिकारी को जिले के सभी प्रवासी कामगारों का अविलंब ऑनलाइन निबंधन करने का निर्देश दिया। एससी- एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत देय मुआवजा राशि की जानकारी प्राप्त करते हुए लंबित मामलों के निपटान के लिए आवंटन उपलब्ध कराने के निमित विभाग से पत्राचार करने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया। इस दौरान अपर समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।