श्रद्धासुमन अर्पित करते लोग
मधुपुर/संवाददाता। शहर के बावनबीघा स्थित संवाद कार्यालय में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा राधाकृष्णन एक प्रख्यात दार्शनिक, शिक्षक और राजनीतिज्ञ थे। उनके जन्मदिन पर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। उनको भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। मौके पर समाजकर्मी घनश्याम, अबरार, सीमांत, प्रदीप, मो. सैफुद्दीन, जावेद, विजय, ललिता, सुनीता, चंदन, पंकज, अनूप, आनंद मरांडी, महानंद, श्रीकिशुन, विनोद, पवन ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज का आधारभूत अंग होता है। शिक्षक केवल किताबिक ज्ञान ही नहीं देते बल्कि जीवन मूल्य भी सिखाते हैं। वह बच्चों के लिए सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। शिक्षक ही छात्रों के जीवन को सफल करते हैं। आज प्रत्येक विद्यार्थी अपने शिक्षकों को उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार प्रकट करते हैं।
मधुपुर में गीतांजलि क्लब की गणेश पूजा की तैयारी जोरों पर
- बंगाल के प्रसिद्ध बाउल गीत के थीम पर पंडाल का हो रहा निर्माण
मधुपुर/संवाददाता। शहर के गांधी चौक स्थित गीतांजलि क्लब का तैयारी पूरी कर ली गई है। पंडाल और विद्युत सज्जा का काम को फाइनल टच दिया जा रहा है। इस बार बंगाल के कारीगर सोमनाथ दास द्वारा बंगाल का प्रसिद्ध लोक गीत बाउल पर पूरा पंडाल को दर्शाया गया है। प्रसिद्ध लोक संगीत बाउल के तर्ज पर बाउल की जिंदगी को दर्शाया गया है। इस लोकगीत का भक्ति से गहरा रिश्ता है। बाउल का मतलब होता है जोगी फकीर जिसका रहन-सहन बहुत ही सादा होता था। बाउल लोकगीत मुख्यत: बांग्लादेश, बीरभूम, वर्धमान, नदिया, मुर्शिदाबाद जगह पर देखने मिल जाता है। बाउल ना हिंदू है ना मुसलमान बस ईश्वर की साधना में घूमते रहते हैं। बाउल, की जिंदगी पर बना यह पंडाल बहुत ही आकर्षण का केंद्र है। पंडाल में सब कुछ प्राकृतिक आर्ट द्वारा बनाया गया है। जिसमें बांस की लकड़ी के द्वारा पूरा थीम को तैयार किया गया है। बंगाल के कारीगरों के साथ दो लड़की द्वारा पंडाल में पेंटिंग की जा रही है। यह कारीगर अपनी टीम के साथ पिछले 10 दिनों से मधुपुर में रहकर पूरे पंडाल को जीवंत रूप देने में लगे हुए हैं। बाउल का प्रसिद्ध वाद्य यंत्र एक तारा को भी पंडाल में दर्शाया गया है। इंडियन ट्रेडिशनल आर्ट के द्वारा बाउल के घर का डेकोरेशन पूरे पंडाल में बनाया गया है। पंडाल की विद्युत साज-सज्जा कोलकाता से आए हुए सनी लाइट द्वारा की जा रही है। पंडाल के बाहर चंदन नगर की आकर्षक विद्युत साज-सज्जा को भी देखने को मिलेगी।
भाजपा नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक में संगठन मजबूती पर जोर
- विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की अपील
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय कुंडू बंगला स्थित अग्रसेन भवन में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल कार्य समिति की बैठक प्रभारी रवि तिवारी और नगर अध्यक्ष रवि रवानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को कमर कसकर तैयार रहने को कहा गया। पार्टी के अंदर सभी भेदभाव को दूर कर भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ लगाने को कहा गया। वक्ताओं ने कहा नगर की जीत से ही पूरे विधानसभा क्षेत्र की जीत का द्वार खुलता है। मौके पर पूर्व मंत्री राज पलिवार, जिला महामंत्री, अधीर चन्द्र भैया, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय यादव, पूर्व प्रत्यशी गंगा नारायण सिंह, मोती सिंह, विश्वनाथ रवानी, गोपी वर्मन, नगर महामंत्री संतोष शर्मा, राकेश वर्मा गुड्डू दूबे, अवनि भूषण, विक्की सिंह एनुल होदा, ओम प्रकाश सिंह, अजय सिंह, बिनु यादव, महिला अध्यक्षा सुनीता जायसवाल, सुनीता देवी, सुचेता घोष, मनोज रवानी, प्रहलाद दास, संजय पाठक, अशोक गोंड़, मदन यादव बबलू गोंड़ अमिताभ गुप्ता राजू यादव सुमित झा रुद्र नारायण शाही, गोपाल मुर्मू, दिलीप यादव, सत्यम भैया, विक्की भारद्वाज, आनंद गुप्ता, मालती सिन्हा, सपना विश्वकर्मा, रामा केवट, पप्पू चौधरी, विक्रम यादव, सत्यनारायण रवानी, शिबू सिंह, गोपाल मोदी, कर्ण, आयुष, शंकर साव समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शिक्षक दिवस पर इंटक व कांग्रेसियों ने शिक्षकों को किया गया सम्मानित
मारगोमुंडा/संवाददाता। शिक्षक दिवस के अवसर पर देवघर जिला इंटक, देवघर जिला महिला कांग्रेस एवं मार्गोमुंडा प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करने को लेकर गुरुवार को पंदनिया में एक सभा का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्य रूप से देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा, झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, देवघर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा प्रमिला देवी एवं मार्गोमुंडा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयशंकर शरण द्वारा शिक्षक नारायण मंडल, अफरोज अंसारी, प्रहलाद मंडल, जाहिद अंसारी, मो कमरुद्दीन आदि को बाबा बैद्यनाथ का मोमेंटो प्रदान कर एवं अंग वस्त्र पहनाकर और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मान पत्र प्रदान किया। सर्वप्रथम उपस्थित साभों ने पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा ने कहा कि स्वर्गीय राधाकृष्णन उच्च मूल्यों, सिद्धांतों एवं आदर्श के प्रतिमूर्ति थे। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा ग्रहण करने एवं उनके मूल्यों एवं आदर्शों को अपने अंदर समावेश करने की जरूरत है।
झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार ने कहा कि छात्र एवं छात्राओं तथा शिक्षकों के व्यक्तित्व के निर्माण में स्वर्गीय राधाकृष्णन के आदर्शों एवं सिद्धांतों की भूमिका और भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। निश्चित रूप से वह भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रख्यात शिक्षाविद् महान दार्शनिक और एक आस्थावान विचारक थे। देवघर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा प्रमिला देवी ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में सर्वपल्ली स्वर्गीय डॉ राधाकृष्णन के मूल्य एवं आदर्शों की प्रासंगिकता और भी ज्यादा बढ़ गई है। मार्गोमुंडा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयशंकर शरण ने कहा कि स्वर्गीय राधाकृष्णन के जन्म दिवस को हम सभी शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। उनके उच्च नैतिक मूल्यों को अपने आचरण में उतारने की कोशिश करें।
मौके पर नाहिदा सुल्तान, अभिषेक सिंह, आशीष कुमार, हदीश अंसारी, पंकज तिवारी, तस्लीम अंसारी, बलराम तिवारी, गोपाल राय, दीपा कुमारी, शाहबाज खान, जेंटुल अंसारी सहित दर्जनों कांग्रेसी नेता व ग्रामीण मौजूद थे।
रेलवे अस्पताल में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- स्वास्थ्य शरीर के लिए खान-पान पर विशेष ध्यान दंे :- डाइटिशियन
मधुपुर/संवाददाता। स्टेशन रोड स्थित रेलवे अस्पताल में गुरुवार को परिवार कल्याण व स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में आसनसोल के डाइटिशियन मधुरा दत्ता, फूड इंस्पेक्टर एके पारिया, हेल्थ इंस्पेक्टर कंचन सरकार परिवार कल्याण के अजय कुमार दुबे मौजूद थे।
मौके पर डाइटिशियन मधुरा दत्ता ने पोषण के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया। स्वास्थ्य शरीर के लिए खान-पान पर विशेष ध्यान की बात कही। कौन सा खाना नही खाना है तथा कैसा खाना है। रोटी के साथ तीन चार सब्जी जरूर खाएं, तभी शरीर को पौष्टिक आहार मिल पाएगा। खाने की प्लेट का कलर फुल होना चाहिए । सब्जी खरीदते समय कई सावधानियां बरतनी है। केमिकल रंग लगा सब्जी नहीं लेना है। स्वास्थ्य रहने के लिए योग व्यायाम करना है। इसके अलावा अन्य अधिकारियों ने भी पोषण संबंधी जानकारियां दी। इसके अलावा फैमिली प्लानिंग की भी कई जानकारियां दी गई। मौके पर डॉक्टर आरके वैद्य, सीनियर नर्सिंग सुमन सिन्हा समेत अस्पताल के कई कर्मी और सहायक मौजूद थे।
विभिन्न शिक्षण संस्थानों में समारोहपूर्वक शिक्षक दिवस मना
- कई जगह बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया प्रस्तुत
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थान मे शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया । रामयश रोड स्थित श्रीधर क्लासेस, एसपीएम उच्च विधालय, एमएलजी उच्च विद्यालय, अंची देवी बालिका उच्च विद्यालय, अंची देवी मध्य विद्यालय समेत तमाम निजी विद्यालयों व कोचिंग सेंटर में समारोह पूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर और माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। संस्थान की ओर से छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस मनाने के उद्देश्य और जीवन मे शिक्षक की महत्ता को बताया। कहा कि शिक्षक ही देश के नव निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, शिक्षक ही आदर्श छात्र का निर्माण करते हंै जो देश के उज्जवल भविष्य और प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। कहा गया कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं। प्रलय और निर्माण दोनों इनके गोद में पलते हैं। शिक्षक वो पाठशाला है जो अपने जीवन में बदलाव किये बिना बच्चों को अच्छा इंसान बनाने का रास्ता बनाता है। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थीं।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लाभुकों की उमड़ी भीड़
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड के बघनाडीह पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उप प्रमुख राजेश कुमार, मंत्री प्रतिनिधि गुलाम अशरफ राजू, कल्याण अधिकारी टिंकू दास, जमील अंसारी ने संयुक्त रूप से किया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन आंगनबाड़ी पेयजल एवं स्वच्छता बिजली विभाग मनरेगा शिक्षा विभाग अबुवा आवास, आपूर्ति विभाग, बिजली विभाग, कृषि विभाग, आदि विभागों का स्टॉल लगाया गया था। जिसके माध्यम से सैकड़ों लोगों ने अपना अपना आवेदन जमा कराया। मौके पर मंत्री प्रतिनिधि गुलाम अशरफ ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से झारखंड सरकार द्वारा समाज के हर लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि समाज के हर तबके के लोगों को सरकारी योजन का लाभ मिले। लोग प्रकार के कार्यक्रम में आवेदन देकर लाभ उठाने का कार्य करें। मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अफसर सादाब, जितेंद्र प्रसाद यादव, शिव शंकर सिंह, पशुपालन पदाधिकारी अखिलेश्वरपुर मुर्मू, कामदेव यादव, पूर्व मुखिया प्रहलाद दास, संजीव चौधरी, मिथिलेश कुमार सिंह, मौके पर मौजूद थे।
चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का मिला निर्देश
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड के गंजोवाडी विवाह भवन में भारतीय जनता पार्टी कार्य समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव की अध्यक्षता में हुई। प्रखंड प्रभारी रवि तिवारी बैठक में आगामी होने विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को कमर कसने को कहा।
बैठक में मधुपुर विधानसभा से पार्टी उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया गया। नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा गरीबों के लिए किये गए काम को आम लोगों तक पहुंचाने को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राज पलिवार ने मधुपुर को बांग्लादेश बनने से रोकने के लिए बीजेपी को जितना होगा तभी मधुपुर की जनता अमन चैन से रह सकती है। कहा कि सभी नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर नरेंद्र मोदी के काम को बतायें। कहा कि प्रदेश में लूट-खसोट की सरकार को उखाड़ फेंकना है। झारखंड मंे डबल इंजन की सरकार बनाना है। तभी झारखंड का कल्याण हो सकता
है। मौके पर गंगा नारायण सिंह ,वकील भोक्ता ,राहुल कुमार चौधरी, मदन चक्रवर्ती, मोहन कुमार, हरिकिशोर पांडेय, तपन राय, गुड्डू भोक्ता, बजरंगी रवानी, जयदेव भोक्ता आदि उपस्थित थे।
बजरंग दल ने प्रतिबंधित मांस के साथ एक को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
चितरा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के पलमा पंचायत स्थित पहरूडीह गांव में गुरुवार को प्रतिबंधित मांस बिक्री करते एक व्यक्ति को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वहीं सूचना मिलने पर पहरूडीह गांव पहुंची पुलिस। जहां पूछताछ के बाद पकड़े गए व्यक्ति को अपने गिरफ्त में लेते हुए स्कूटी के डिक्की में रखे प्रतिबंधित मांस के साथ चितरा थाना लाया गया। साथ में बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाना पहुंचे। इस दौरान सारठ से पहुंचे प्रखंड पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार ने प्रतिबंधित मांस के टुकड़े का जांच पड़ताल किया। इस संबंध में डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रतिबंधित मांस के छोटे-छोटे टुकड़े होने के कारण यह मालूम नहीं हो पा रहा कि ये मांस के टुकड़े किस प्रकार के पशु की है। कहा कि इसकी पुष्टि के लिए मांस को लेबोरेटरी भेजा जायेगा। इधर प्रतिबंधित प्रतिबंधित मांस बिक्री के आरोप में बजरंग दल के जिला सह संयोजक प्रीतम राय द्वारा कार्रवाई की मांग को लेकर थाना में लिखित शिकायत दी गई। इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि लिखित शिकायत मिली है, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद संबंधित आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा। साथ ही अनुसंधान की जायेगी। बता दें कि प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़े गए आरोपी निजामुद्दीन मियां करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ताराबहाल गांव का रहने वाला है, जो पशु व्यापारी भी है। मौके पर बजरंग दल के प्रेम आनंद, अमित आनंद, रघुनंदन महतो, बीरू महतो, पवन महतो, उमेश महतो, चंदन महतो, पंकज महतो, सुरेन महतो, अनिल राणा, निरोध मुर्मू, मोतीलाल किस्कू, चंदन कुमार राय, उदय कुमार राय, सुभाष कुमार राय, परिमल राय आदि मौजूद थे।
शिक्षक दिवस पर डॉ राधाकृष्णन को दी गई श्रद्धांजलि
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाई गई। इस अवसर पर सबसे पहले शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षक, दार्शनिक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। बता दें कि डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिन पांच सितंबर को भारत मे ‘राष्ट्रीय शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने छात्रों से अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की ईच्छा जताई थी। इस दिन शिक्षकों के अमूल्य योगदान को मान्यता देने और उनकी सराहना करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। मौके पर छात्रा पायल कुमारी के नेतृत्व में चिरंजीत दत्ता, बशम मिर्ज़ा, नूपुर डे, सुरभि सौम्या, रीता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, ज़ीनत परवीन, अर्पणा कुमारी, लवली कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, संजना सिंह, सोनम कुमारी, कुमारी वैष्णवी, तन्नू कुमारी, बिक्की मिश्रा, स्नेहा कुमारी, क्षितिज भोक्ता, चारवी सिंह, फरहत परवीन, ब्यूटी कुमारी, इशिका इंदि, शिवम झा, कुंदन राय, अपूर्व दत्ता, अयान अंसारी, प्रिंस कुमार, नारायण कुमार, प्रज्ञान संचित, चंद्रशेखर भोक्ता, प्रीति चंद, मनीषा दत्ता, अन्नू कुमारी एवं सूरज स्वर्णकार ने विभिन्न शिक्षकों का किरदार निभाया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि भारत मे द्रोणाचार्य और चाणक्य जैसे गुरु हुए जिन्होंने अर्जुन और चंद्रगुप्त मौर्य जैसे शिष्यों को निखारा। इस कार्यक्रम में शिक्षकगण सुशील कुमार, जे के महंता, एस एस आचार्या, राजेश कुमार तिवारी एवं आरके सिंह ने शिक्षकों के राष्ट्र-निर्माण में योगदान पर अपना विचार रखा। यह जानकारी शिक्षक सह मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने दी।
भाजपा मंडल कार्यसमिति की हुई बैठक
मारगोमुंडा/संवाददाता। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर मंडल की अध्यक्षता में गुरुवार को मार्गोमुंडा स्थित विवाह भवन में भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखण्ड प्रभारी ऋषिकेश सिंह, भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह पहुंचे। बैठक की शुरुआत उपस्थित सभों ने सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया साथ ही शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर दो सेवानिवृत शिक्षक नागेश्वर तिवारी, गोपाल प्रसाद पांडेय व दो पूर्व मुखिया एवं दो वरिष्ठ नागरिक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात कार्य समिति की बैठक को लेकर चर्चा किया। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर विचार-विमर्श किया। साथ ही उपस्थित सभी मोर्चा एवं कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर अपने-अपने बूथ मजबूती को लेकर को कार्य करने को लेकर जानकारी दी। मौके पर मुखिया सुधीर यादव, लालमणि मंडल, बासदेव सिंह, अजय सिंह, कार्तिक मंडल, अभिराम दे, नीरज गुप्ता, ग्रीस राय, गौरी पोद्दार, दिलीप तिवारी, लालमणि मंडल, मनोज सिंह, सूरज गुप्ता, विक्रम तिवारी, लक्ष्मण मंडल, मिर्तुंजय तिवारी, गगन तिवारी, अजय चंद, जगदीश यादव, गुणाधार दे, विजय नापित, राजीव साह, नंदकिशोर राय, ग्रीस यादव, राजू तुरी, दिनेश राय, भागीरथ राणा, मुकेश यादव, महेंद्र मंडल, सहित प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
मुख्यमंत्री आगमन को लेकर उपायुक्त ने किया स्थल निरीक्षण
- 11 सितंबर को संभावित है सीएम का कार्यक्रम, अधिकारियों को दिये कई निर्देश
मोहनपुर/संवाददाता। प्रखंड के चुल्हिया हाई स्कूल के समीप खपचुआ मैदान में 11 सितंबर को आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गुरुवार को उपायुक्त विशाल सागर ने स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लेकर कई निर्देश दिये। मौके पर डीडीसी नवीन कुमार, एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर दास, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील मंडल, संगठन मंत्री श्रीकांत यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष हेमंत चौधरी, केदारनाथ समेत दर्जनों महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।