पाकुड़/संवाददाता। सत्य सनातन संस्था के सदस्य ने पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक मेंरक्तदान कर 30 वर्षीय चंपा देवी की जान बचाई। संस्था के संयुक्त सचिव अजय भगत ने कहा कि हीरापुर प्रखंड के पथरिया ग्राम की 30 वर्षीय चप्पा देवी जो पाकुड़ के एक निजी अस्पताल में ईलाजरत है उसके शरीर में खून की कमी है। जिंदगी बचाने के लिए चिकित्सकों ने परिजनों को रक्त उपलब्ध कराने की बात कही। परिजनों ने आनन-फानन में रक्त के लिए संस्था से संपर्क किया। संस्था के सदस्य व कुड़ापाड़ा निवासी विजय कुमार गोप ने बिना समय गंवाये रक्त देने के लिए तैयार हो गए और पुराना सदर अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक पहुंचे। रक्त दानदाता विजय कुमार गोप ने तीसरी बार रक्तदान किया। रक्त मिलने के बाद चंपा देवी के परिजन सोनू यादव ने संस्था को धन्यवाद दिया। वर्तमान में जच्चा -बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। मौके पर संस्था के सक्रिय सदस्य सत्यम कृष्णा, राहुल चौरसिया, विधि सलाहकार अजय यादव एवं अन्य उपस्थित थे।
ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन 10 को
पाकुड़/संवाददाता । डीसी सह जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष वरुण रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि कमेटी में कितने सदस्य हैं। जांच करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सह सचिव हरिवंश पंडित को दी। डीसी ने ब्लड डोनेशन, ब्लड ग्रुपिंग कैंप का आयोजन 10 अगस्त को आयोजित करने का निर्देश दिया। अद्यतन ऑडिट करने का निर्देश दिया गया।
गिट्टी लोड हाइवा हुआ दुर्घटनाग्रस्त
-हताहत होने की सूचना नहीं
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। ओपी थाना क्षेत्र के धरमपुर-गोड्डा मुख्य सड़क बड़ाकुटलो गांव के समीप शुक्रवार देर रात गिट्टी लोड हाइवा का संतुलन बिगड़ जाने से सड़क से नीचे जाकर पलट गया। दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुए हैं। ड्राइवर को हल्की चोटें आई थी। मिली जानकारी के अनुसार एबीसी कंस्ट्रक्शन का हाइवा हिरणपुर स्थित पहाड़ी से गिट्टी लोड कर गोड्डा की ओर जा रहा था उसी दौरान बड़ाकुटलो गांव के समीप गाड़ी को चालक संतुलित नहीं कर सका और गाड़ी सड़क से नीचे जाकर गड्ढे में पलट गयी। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सुबह वाहन को क्रेन व जेसीबी के सहयोग से उठाने का काम किया जा रहा था। वहीं थाना प्रभारी सत्यदेव प्रसाद ने बताया कि रात में एक हाइवा बड़ाकुटलो के समीप दुर्घटना ग्रस्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
प्रखंड कार्यालय में दर्जनों पंचायत समिति सदस्यों ने किया हंगामा
-समिति की बैठक स्थगित होने से वे थे नाराज
पाकुड़/संवाददाता। सदर प्रखंड सभागार कक्ष में शनिवार को आयोजित होने वाले पंचायत समिति की प्रथम बैठक स्थगित होने के विरोध में दर्जनों पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर हंगामा किया। मौके पर मौजूद पंचायत समिति सदस्य के गोलनाशा बीबी, पिंकी देवी, विनीता हांसदा, सोनिका दासी, शेख सैफुद्दीन, सुशीला हेंब्रम, मानसिंह टुडू, उमर फारूक समेत अन्य सदस्यों ने प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह के कार्यालय कक्ष में पहुंच कर विरोध दर्ज कराते कहा कि शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों की पहली बैठक होनी थी। उनलोगों को बिना सूचना दिए बैठक को स्थगित कर दिया गया। इस कारण उन्हें परेशानी हुई। सभी सदस्यों ने विरोध दर्ज करवाते हुए मौके पर बीडीओ को बुलाने की मांग करने लगे। ेवहीं प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी सिंह ने सभी लोगों को समझाते हुए कहा कि अचानक बैठक स्थगित करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत समिति सदस्यों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा और समय पर बैठक की सूचना दी जाएगी। वहीं पदाधिकारी के समझाने के बाद उपस्थित सभी पंचायत समिति सदस्य शांत हुए। वहीं पंचायत राज पदाधिकारी सिंह ने बताया कि जिला में समन्वय की बैठक होने के कारण पंचायत समिति की पहली बैठक स्थगित कर दी गई।
कौशल प्रशिक्षण उन्नयन के लिए जागरूकता सह कार्यशाला का आयोजन
-प्रशिक्षण प्राप्त 93 युवक-युवतियों को डीसी ने दिया नियुक्ति पत्र
हिरणपुर/निसं। प्रखंड के मोहनपुर स्थित निष्ठा संस्था मेगा स्किल सेंटर में झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के तत्वावधान में कौशल प्रशिक्षण ्रउन्नयन के लिए जागरूकता सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि डीसी वरूण रंजन ने 93 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया। डीसी रंजन ने कहा कि जो विभिन्न क्षेत्र से आए हैं उन सभी बच्चों को प्लेसमेंट के लिए देश के अलग-अलग शहरों में भेजा जा रहा है। यह जिला में रोजगार के क्षेत्र में गौरव की बात है। पहली बार मेगा स्किल सेंटर की ओर से 93 बच्चों का विभिन्न शहरों में अलग-अलग कंपनी में प्लेसमेंट हुआ है जहां उन्हें सारी सुविधाओं के साथ बेहतर जॉब करने का सुनहरा मौका मिला है। मौके पर मौजूद 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि यह भवन खंडहर था जिसे एक नया आयाम दिया गया। आज इस जगह से प्रशिक्षण लेकर लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। इस पहल में जिला प्रशासन का योगदान रहा है। साथ ही सरकार ने इस तरह की कई कल्याणकारी योजनाओं को लाने का काम किया है जिससे लोगों को रोजगार के क्षेत्र में काफी कुछ मिला। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत, उपप्रमुख अब्दुल गनी मोमिन, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, सीओ मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।
अवैध गिट्टी लदे ट्रक जब्त, चालक हुआ फरार
पाकुड़िया/संवाददाता । सीओ किरण डांग और थाना प्रभारी चंदन गुप्ता ने शनिवार को एक ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रक को जब्त किया। मौके से चालक फरार होने में कामयाब हो गया। जानकारी के अनुसार खाक्सा-पाकुड़िया मुख्य मार्ग पर थाना परिसर के पास सीओ ने बिना माइनिंग चलान और ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रक को रोका तो चालक मौके से भाग गया। बताया जा रहा है कि अभी तक चालक ने आवश्यक कागजात नहीं दिखाया है। सीओ ने बताया कि आवश्यक कागजात नहीं दिखाने पर जब्त ट्रक को थाना को सौंप दिया गया। वहीं मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र में पूलिस ने दो गिट्टी लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया है। साथ ही दो चालक को भी हिरासत में लिया है।