देवघर/संवाददाता। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलथर मोड़ के पास गुरुवार की देर रात को हुए एक सड़क हादसे में दो चचेरे भाई की मौत हो गई। मृतक का नाम सिकंदर यादव (30)और रामलाल यादव उर्फ डहरू यादव (45) है। दोनों मोहनपुर थाना क्षेत्र के पथरी गांव के रहने वाले हैं। परिजनों ने बताया कि दोनों बाइक से एक तिलक समारोह में भाग लेने मोहनपुर जा रहे थे। इस दौरान देर रात को बल्थर मोड़ के पास एक अज्ञात ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलते ही मोहनपुर पुलिस घटना स्थल पहुंची और दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां देर रात को ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने देखने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर बताया जाता है कि घटना के बाद अज्ञात ट्रक चालक वाहन को लेकर फरार हो गया।
महिला शिक्षक के गले से चेन खींच कर बदमाश हुए फरार
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के बाजार समिति के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने महिला शिक्षक के गले से सोने के चेन की छिनतई कर ली। इस संदर्भ में शिवपुरी-छत्तीसी निवासी शिक्षक अमिता मिश्रा ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराया है। शिक्षक ने बताया कि वह बाजार समिति के पास एक ठेला वाले से आम खरीद रही थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और गले से चेन खींच कर फरार हो गया। इधर नगर पुलिस शिकायत को लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
युवती से धोखाधड़ी कर 17 लाख रुपये ठगी करने वाला गिरफ्तार
-नगर थाना के सहयोग से पटना के जक्कनपुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
देवघर/संवाददाता। पटना के जक्कनपुर थाना इलाके की रहने वाली एक युवती से धोखाधड़ी कर 17 लाख रुपए ठगी करने वाले आरोपी को नगर थाना के सहयोग से गिरफ्तार कर जक्कनपुर पुलिस अपने साथ ले गई। गिरफ्तार आरोपी का नाम गौतम मृणाल है जो बिहार के जमुई जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिरचन नवादा मोहल्ला का रहने वाला है। बताया जाता है कि जक्कनपुर की युवती से उसकी दोस्ती शादी डॉट कॉम पर हुई थी। उसने युवती को अपने आप को एयर इंडिया का पायलट और सिंगर बताया था। वह अपने आप को मुंबई में रहने की बात बताई थी। उसने युवती से अपने पिता का इलाज कराने के नाम पर झांसे में लेकर पहले करीब तीन लाख रुपये लिया। दिल्ली में इलाज कराने की बात कही। इसके उपरांत पिता के गंभीर बीमारी होने की बात बता कर वेल्लोर इलाज के लिए ले जाने की बात कही और पुन: 14 लाख रुपए की मांग की। युवती ने जब इतनी राशि देने में असमर्थता जताई तो वह गिड़गिड़ाने लगा और रोने लगा। इसके उपरांत युवती ने किसी तरह से इंतजाम कर उसे बैंक के माध्यम से रुपये ट्रांसफर कर भेज दिया। बताया जाता है कि उसके बाद से गौतम मृणाल उससे दूरी बनाने लगा। जब युवती को धोखाधड़ी किये जाने का अहसास हुआ तो अगस्त 2023 में जक्कनपुर थाना में धोखाधड़ी को लेकर मामला दर्ज कराया। आरोपी को गिरफ्तार करने जक्कनपुर थाना के इंस्पेक्टर एचएन सिंह, दारोगा दिनेश मंडल पहुंचे थे। जबकि छापेमारी में नगर थाना के एसआई घनश्याम गंझू सदल बल शामिल थे।
आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार, गया जेल
-फर्जी कृषि पदाधिकारी और कूरियर सविर्स कस्टमर केयर पदाधिकारी बन कर करता था ठगी
देवघर/संवाददाता। जिले की साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर सारवां, मारगोमुंडा और देवीपुर थाना इलाके में छापेमारी कर आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर जेल भेज दिया। जेल गये सभी साइबर अपराधी आमलोगों को अलग- अगल तरीके से ठगी करने का काम करते थे। उनके द्वारा फर्जी कृषि पदाधिकारी बन कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभुकों को झांसे में लेकर ट्रैक्टर देने की बात बता कर बैंकिग डिटेल प्राप्त कर ठगी कर लेता था। इसके अलावा फर्जी कूरियर सर्विस कस्टमर केयर पदाधिकारी ग्राहकों का यूपीआई डिटेल्स प्राप्त करने के लिए लिंक भेज कर यूपीआई आईडी हैक कर ठगी करने का कार्य करता था। उनके पास से 24 मोबाइल और 36 सिम बरामद किया है, जिसकी जांच में साइबर थाना पुलिस जुट गयी है।
ये गये जेल
-जेल गये साइबर अपराधियों में इस्हाक अंसारी, फुरकान अंसारी, ग्राम-सुरसुरा, थाना-सारवां, सब्बीर अंसारी, ग्राम-ओलदाहा, शरीफ अंसारी, शमीद अंसारी, अख्तर अंसारी, तीनों ग्राम-नैयाडीह, थाना-मारगोमुंडा और प्रहलाद दास और विष्णु दास दोनों ग्राम ढकढका, थाना-देवीपुर के रहने वाले हैं।
मारपीट और छिनतई को लेकर केस दर्ज
देवघर/संवाददाता। नगर थाना में जान मारने की नीयत से मारपीट और छिनतई करने को लेकर केस दर्ज किया गया है। यह मामला डोमासी पालिका बाजार पानी टंकी निवासी सुभाष नरौने ने दर्ज करायी है। जिसमें कार्तिक नरौने, विनोद नरौने, पूर्णिमा देवी और अदिति झा को आरोपी बनाया है। कहा है कि वे लोग घर पर थे। उसी दौरान उपर्युक्त लोग वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जब गाली देने से मना किया तो सभी लोग मिल कर लाठी, लोहे के रड से जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट के क्रम में गले से सोने का लॉकेट भी छिन लिया। नगर पुलिस केस दर्ज करने के बाद छानबीन में जुट गयी है।
बीआईटी में हुआ योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
देवघर/संवाददाता। अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बीआईटी देवघर में शारीरिक शिक्षण संकाय की ओर से शुक्रवार को योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से दिये गये प्रोटोकॉल के तहत संस्थान के छात्र, छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को आसन व प्राणायाम कराया गया। इस साल का थीम- महिला सशक्तीकरण के लिए योग पर मुख्य ध्यान महिलाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ाने पर दिया गया। इस शिविर का संचालन अशोक कुमार सिंह ने की। शिविर में प्रो. अरविंद कुमार, आशा शर्मा, डॉ. मनोज दत्त, डॉ. रितेश उपाध्याय, डॉ. आरके लाल, अरविंद चौधरी, डॉ. एस गोपिसेटी, डॉ. पियूष ओझा, डॉ. प्रभात रंजन, डॉ. शशि कुमार तिवारी, डॉ. कौशिक चौधरी, अनिल शर्मा, आर के मिश्रा, निशिकांत कुमार, जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
योग केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद : डॉ. राजीव
देवघर/नगर संवाददाता। भारत समेत विश्व के कई देशों में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाते हैं। खास बात यह है कि योग दिवस मनाने की पहल भारत से ही की गई थी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। वहीं, इस प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन मिला था। आज पूरा विश्व 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कश्मीर से कन्याकुमारी और यूएस तक दुनिया योग कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भारत ने योग को विश्व में स्थापित किया है। उपर्युक्त बातें भाजपा नेता सह देवघर डेंटल क्लीनिक के निदेशक डॉ. राजीव रंजन ने सपरिवार भूटान के थिंपू में योग करते हुए कहीं। उन्होंने जारी रिलीज में कहा कि भारत समेत विश्व के कई देश आज हर साल की तरह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। योग केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद है। यही कारण है कि दुनिया भर में योग को बढ़ावा देने के लिए योग दिवस मनाया जाता है। आज पीएम मोदी ने भी श्रीनगर में योग किया। थिंपू में डॉ. राजीव रंजन के साथ उनकी धर्मपत्नी डॉ. पूजा राय, पुत्री व करण राउत, भूटान के कर्मा फिधतासो, थेरिंग नोरबू ने एक साथ योग कर, करो योग रहो निरोग का संदेश विश्व को दिया।
मलेरिया रोधी माह के तहत ग्राम गोष्ठी का आयोजन
-सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाने और सोते समय मच्छरदानी का करें प्रयोग
देवघर/नगर संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजकिशोर सिन्हा के निर्देश पर शुक्रवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र दलीरायडीह के अंतर्गत घोरपरास और सिंहरायडीह गांव में मलेरियारोधी माह के तहत ग्राम-गोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर ग्रामीणों के बीच मलेरिया से बचाव और नियंत्रण संबंधी विभिन्न उपायों और तरीकों से ग्रामीणों को अवगत कराया गया ताकि बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके व्यवहार में परिवर्तन किया जा सके। ग्रामीणों को बताया गया कि सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाने एवं सोते समय मच्छरदानी का समुचित उपयोग करें। साथ ही ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए जागरूक किया गया और बुखार पीड़ित ग्रामीणों का रक्तपट्ट संग्रह करते हुए रैपिड डायग्नोस्टिक किट से जांच किया गया। मौके पर मलेरिया निरीक्षक मनोज पाण्डेय, एमपीडब्ल्यू सर्वेश्वर सिंह, वीरेंद्र विक्रम एवं जयकांत तांती, ग्रामीण सनोज राय, भीठ्ठल राय, भूषनी देव्या, मंजू देवी, महेश राय सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
केकेएन स्टेडियम में पांच हजार लोगों ने एक साथ किया योग
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाबा रामदेव के प्रयास से पूरा देश कर रहा योग : अमर बाउरी
फोटो है ।
देवघर/संवाददाता। पतंजलि परिवार की ओर से 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को केकेएन स्टेडियम में योग महोत्सव मनाया गया। भारत स्वाभिमान न्यास के राज्य प्रभारी के नेतृत्व में योग महोत्सव मनाया गया जिसमें 5,000 लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया। योग दिवस समारोह में शामिल होने वाले आगंतुकों को स्टेडियम के मुख्य द्वार पर मातृशक्ति बहनों ने तिलक लगा कर स्वागत किया। वहीं पार्किंग की व्यवस्था एवं कतारबद्घ बैठाने की व्यवस्था वॉलेंटियर कर रहे थे। पूरे कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रभारी राम जीवन पांडेय ने स्वयं किया। मंच से मुख्य योग शिक्षक समीर कुमार, मुकेश चौधरी एवं सुबोध कुमार ने योगाभ्यास कराया एवं बारी-बारी से सभी का लाभ भी बताया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि झारखंड सरकार और प्रतिपक्ष नेता अमर बाउरी, विशिष्ट अतिथि एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत मिश्रा, जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी अशोक पासवान, आरएसएस नगर संघ संचालक रोहित कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स संथाल परगना के अध्यक्ष आलोक मल्लिक, उर्मिला सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी अतिथियों को बुके और पतंजलि के अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी ने कहा योग शिक्षक के साथ शुरू से अंत तक सभी ने योगासन मन से किया। हजारों की भीड़ और योग के प्रति उत्साह देखकर देवघर वासियों के प्रति आभार व्यक्ति किया। बाउरी ने कहा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बाबा रामदेव के प्रयास से पूरा देश योग कर रहा है। देवघर के लोगों में योग के प्रति काफी झुकाव को देखते हुए सेवाओं में समस्त झारखंड वासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत जरूरी है। सभी लोग योग से जुड़ें। वहीं राज्य प्रभारी रामधन पांडेय ने कहा योग के माध्यम से आप सारी मनोकामना पूरा कर सकते हैं। योग कल्पतरु है। जिला अध्यक्ष मनोज कुमार त्यागी ने कहा योग महोत्सव में सभी योग कक्षा के योग साधकों और सदर बीडीओ के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। संरक्षक संजय मालवीय ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा सुबह 05 बजे से 07 बजे तक लोग डटे रहे। पूरे अनुशासन के साथ अपना परिचय दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एसबीआई का विशेष योगदान रहा। साथ ही सभी वॉलेंटियर के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लखीसराय से आनंदी मंडल, मनोज कुमार, डॉ. विरेन्द्र सिंह, रीता चौरसिया, राजश्री मालवीय, महिला प्रभारी अंबिका झा, मंजू बर्णवाल, विजया सिंह, नीलम देवी, सोनालाल कापरी, गणेश यादव, राजीव रंजन राय, आयुष, स्नेह, कुंदन, मोहित आदि शामिल थे।
गोचर जमीन को लेकर सहोदर भाई और भतीजे ने मिल कर, कर दी चाचा की पीट-पीटकर हत्या
देवघर/संवाददाता। जिले के देवीपुर थाना अंतर्गत बंदरबासा गांव में गोचर जमीन को लेकर दो भाईयों के बीच लड़ाई हो गई। भतीजा और भाई ने मिलकर चाचा ढालू राणा (60) को लाठी-डंडा से मार कर हत्या कर दिया। वहीं चाची रेखा देवी को घायल कर दिया। बताया जाता है कि बंदरबासा निवासी तारनी राणा और ढालो राणा आपस में दोनों भाई हैं। दोनों के बीच विगत कई वर्षों से गांव में स्थित गोचर जमीन को लेकर लड़ाई चल रहा था। इसी मामले को लेकर शुक्रवार को भी लड़ाई शुरू हुआ और अंजाम हत्या तक पहुंच गया। बताया कि मृतक का भाई तारनी राणा और बेटा पूरण राणा और सुलेखा देवी लाठी, डंडे से ढालू राणा पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में ढालू राणा वहीं जमीन पर गिर क र बेहोश हो गया। उसे बचाने उसकी पत्नी रेखा देवी और बेटा मदन राणा दौड़ कर पहुंचा तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही देवीपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और बेहोशी हालत में ढालो राणा और घायल अन्य परिजन को एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर भेजा जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने ढालू राणा को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद सभी आरोपी घर से फरार हैं।
पंडा धर्म रक्षिणी सभा ने उपायुक्त से की शीघ्र दर्शनम कूपन सहित सुगम जलार्पण पर चर्चा
देवघर/नगर संवाददाता। शुक्रवार को पंडा धर्म रक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल झा व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने देवघर उपायुक्त सह बाबा मंदिर प्रशासक विशाल सागर से मुलाकात कर मंदिर के संबंध में कई बातों को रखा। जिसमें मुख्य रूप से शीघ्र दर्शनम कूपन की सुलभ उपलब्धता के लिए विचार विमर्श हुआ। शीघ्र दर्शनम कूपन लाइन एवं सामान्य लाइन में यात्रियों के पीने के पानी, पंखा एवं बुजुर्ग यात्रियों के बैठने की व्यवस्था के लिए भी विचार विमर्श हुआ। महामंत्री निर्मल झा ने कहा कि वीआईपी की सूची जो बाबा मंदिर में पूजा करने आते हैं, उस सूची को पूर्व की भांति सभा को उपलब्ध कराया जाना चाहिए। बाबा मंदिर में पूजा के लिए पट (दरवाजा) खुलने और बंद होने का समय निश्चित रूप से निर्धारण होना चाहिए। विशेष रूप से वीआईपी के नाम पर मिनट मिनट में फील पाया खोलकर यात्रियों को घुसने का सिलसिला बंद हो तथा वीआईपी के पूजा के लिए भी एक समय निर्धारित हो ।
जिससे आम जनमानस, श्रद्धालु, पंडा एवं प्रशासन के बीच किसी भी प्रकार का की अफवाह न फैले। बैठक के उपरांत महामंत्री व उपाध्यक्ष ने बताया कि उपायुक्त के साथ हुई बैठक काफी सार्थक और सफल रही। उन्होंने उपायुक्त को धन्यवाद देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में पंडा व प्रशासन की मीटिंग जल्द ही करवाने, कूपन की समस्या का समाधान करने, यात्रियों के सुलभ जलार्पण के लिए हमारे साथ बहुत ही विस्तृत और सार्थक चर्चा हुई है।
नगर निगम की टीम ने मोहनपुर किफायती आवास परियोजना का किया निरीक्षण
देवघर/नगर संवाददाता। शुक्रवार को देवघर नगर निगम की टीम ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत निर्माणाधीन किफायती आवास योजना रामपुर मोहनपुर का निरीक्षण भौतिक सत्यापन किया। टीम का नेतृत्व सहायक नगर आयुक्त कर रहे थे। मौके पर जुडको व संवेदक के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान बताया गया कि वर्तमान में एफ व जी ब्लॉक का काम 90 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। लिफ्ट सहित कुछ आंतरिक फिनिशिंग का कार्य बचा है। जिसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। पूर्ण होने के उपरांत लाभुकों का गृह प्रवेश कराने व उसके लिए संवेदक को सभी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। साथ जगह चिन्हित कर वृक्षारोपण की बात कही गई। कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह, नगर प्रबंधक राकेश अनुज किस्पोटा, तकनीकी विशेषज्ञ नवनीत राज, जुडको के रोहित राज व संवेदक और साइट इंजीनियर उपस्थित थे।