साहिबगंज। संवाददाता बरहरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोगलपाड़ा निवासी रवि तुरी ने बुधवार को एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा को आवेदन देकर कांड संख्या 60/22 के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
दिए आवेदन में रवि तुरी ने बताया कि 9 मई की रात्रि को श्रवण रजक ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ किया था। विरोध करने पर श्रवण रजक, अभिनय रजक, हिमालय रजक, पवन रजक, रंजीत रजक और छट्टू रजक उसके घर में घुसकर सब्बल और लोहे के
सदर अस्पताल में महीनों से बंद पड़ा अल्ट्रासाउंड जांच उपायुक्त रामनिवास यादव की पहल पर बुधवार से पुन: शुरू हो गया। इसका शुभारंभ डीएस डॉ मोहन पासवान व डॉ दिवेश की उपस्थिति में हुआ। सीएस ने कहा कि अब सदर अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा मिल सकेगी। इस दौरान डीएस डॉ मोहन पासवान ने कहा कि पहले से बेहतर अब यहां अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा है। अब बाहर से आने वाली गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए निजी अस्पताल या जांच घर में अल्ट्रासाउंड के लिए पैसा नहीं लगाना पड़ेगा। सदर अस्पताल में जांच सप्ताह में दो दिन मंगलवार व बुधवार को होगी। मौके पर कर्मी मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।