-विधायक ने प्रतिनिधि को कार्रवाई का दिया निर्देश
गोड्डा। संवाददाता । सदर अस्पताल स्थित सार्वजनिक शौचालय नगर परिषद की ओर से बन कर तैयार हो चुका था और बंद पड़ा हुआ था। जानकारी मिलते ही विधायक अमित मंडल ने विधायक प्रतिनिधि गप्पू सिन्हा को अविलंब सदर अस्पताल पहुंच कर उक्त शौचालय का निरीक्षण करने को कहा। देखा गया कि सार्वजनिक शौचालय बन कर तो तैयार है लेकिन ग्रिल और खिड़की जंग खा रही है अनावश्यक पौधे आसपास निकल गए हैं। सिन्हा ने गोड्डा नगर परिषद पदाधिकारी को वास्तविकता से अवगत कराया। विधायक प्रतिनिधि गप्पू सिन्हा ने कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा इसे चालू करने का निर्देश दिया गया। अब कुछ ही दिनों में शौचालय के चालू हो जाने से मरीजों एवं जनता को सुविधा भी मिल सकेगी। इस दौरान सदर अस्पताल की प्रबंधक मनाली कुमारी भी उपस्थित थीं।