उपायुक्त ने 25 लाख रुपये का चेक जेएसएलपीएस की दीदियों को सौंपा
- जिले में 22 अक्टूबर के बाद एक से 14 नवंबर तक रोजाना पंचायतों में होगा कार्यक्रम का आयोजन
- दहेज प्रथा व कन्या भ्रूण हत्या को समाज से खत्म करने में करें सहयोग
- उपायुक्त ने पत्तों से बने दोना-पत्तल के साथ-साथ भोजन में मड़ुआ के उपयोग को बढ़ावा देने की बात कही
- दीपावली के अवसर पर चाइनीज सामानों की जगह स्थानीय माटी कलाकारों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दिए का अपनो घरों में करें उपयोग
जसीडीह/संवाददाता। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में देवघर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत में किया गया। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस अनिमेष रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार यादव, मानिकपुर के मुखिया संजय शर्मा व उपस्थित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी को अवगत कराया।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले के सभी 194 पंचायतों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ आपके समस्याओं से रूबरू होंगे तथा उनका निष्पादन करेंगे। ऐसे में पहले चरण के तहत 12 अक्टूबर से अक्टूबर तक पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन कर आम जनमानस की समस्याओं का समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता होगी। आगे उपायुक्त ने ग्रामीणों को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना, लोगों को जागरूक करना, ताकि लोग आसानी से योजनाओं का लाभ उठा सके। आगे उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से ऑन द स्पॉट शिकायतों का निष्पादन व योजनाओं के लाभ लेने में हो रही देरी को निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा। साथ हीं उपायुक्त ने ग्रामीणों के आवेदन पर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया।
लाभुकों के बीच उपायुक्त ने किया परिसंपत्तियों का किया वितरण : उपायुक्त ने लाभुकों के बीच विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभुकों को लाभान्वित किया। कहा कि मुख्यमंत्री के निदेशानुसार जल्द हीं युनिवर्सल पेंशन योजना के तहत अहर्ता रखने वाले 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत अब विधवा महिलाओं के साथ परित्यक्त महिलाओं को भी पेंशन का लाभ मिल सकेगा। कहा कि राज्य सरकार द्वारा सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित राज्य के सभी पात्र गृहस्थ एवं अंत्योदय अन्न योजना के लाभुक परिवारों के अतिरिक्त झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लाभुक परिवारों को भी योजना से आच्छादित किए जाने की स्वीकृति दी गई। उपायुक्त ने फूलों झानो आशीर्वाद योजना, जेएसएलपीएस की दीदियों को ऋण वितरण, केसीसी ऋण, बच्चियों को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जॉब कार्ड का वितरण, सोना सोबरन धोती सारी योजना, लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना, खाद सुरक्षा आदि से लाभुकों को लाभान्वित किया गया।
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से किशोरियों को मिलेगा लाभ : उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि राज्य सरकार अब किशोरियों को नयी योजना के तहत लाभ देगी। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का असल उद्देश्य बालिकाओं, किशोरियों को शिक्षा से जोड़ना और वयस्क होने पर उसकी शादी के लिए जरूरी सहायता करना है। साथ ही बच्चियों को स्कूल से जोड़े रखने में इससे बड़ी मदद भी मिलेगी। साथ ही सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत आठवीं से बारहवीं तक की बालिकाओं को भिन्न-भिन्न किस्तों में आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उपायुक्त ने दीपावली के अवसर पर चाइनीज सामानों की जगह स्थानीय माटी कलाकारों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीये का अपनो घरों में उपयोग करने का आग्रह सभी से किया, ताकि स्थानीय माटी के कलाकारों को बेहतर बाजार मिल सके।
स्टॉल के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी : इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के योजनाओं को प्रदर्शन करते हुए स्टॉल लगाया गया था, जहां योजनाओं से जुड़ी जानकारी के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट का वितरण भी लोगों के बीच किया गया। साथ ही जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित नुक्कड़-नाटक के माध्यम से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों दी गई।
कौन-कौन अधिकारी थे उपस्थित : इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी कमल कुमार कुजूर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रुन्नु मिश्रा, अंचल अधिकारी मोतीलाल हेम्ब्रम, बीस सूत्री अध्यक्ष उपाध्यक्ष, वार्ड सदस्य, प्रखंड एवं पंचायत स्तर के अधिकारी, कर्मी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
सात दिवसीय बाल दिवस समारोह का होगा आयोजन
देवघर/वरीय संवाददाता। स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान, योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट, साइंस एंड मैथेमैटिक्स डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन, ओमसत्यम इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म, ड्रामा एंड फाइन आर्ट्स सम्पूर्ण भारत में केरला एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी, देवघर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा और कई संस्थाओं के सहयोग से एक हजार विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। स्थानीय देवघर सहित कई जिला के प्रतिभावान विद्यार्थियों को 13 नवम्बर को सिद्धिविनायक बैंक्वेट हॉल में सप्त दिवसीय बाल दिवस समारोह के अंतर्गत पुरस्कृत किया। इस आशय की जानकारी विवेकानंद संस्थान के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, योगमाया ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. अंजनी कुमार मिश्रा, साइंस आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जय चंद्र राज ने संयुक्त रूप से दी। विद्यालय के निदेशक, प्राचार्य एवं सचिव से आग्रह है कि वे रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर निर्धारित समय अर्थात 20 से 25 अक्टूबर के बीच भारती बुक सेलर्स में जमा कर दें। फाइनल लिस्ट बनने के बाद 30 अक्टूबर को विद्यार्थियों को व्हाट्सएप के माध्यम सूचित कर दी जाएगी।बाल दिवस के सन्दर्भ में डॉ.देेेव ने कहा- भारत में 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। जैसा कि नाम से ही पता लगता है बाल दिवस देशभर के बच्चों को समर्पित एक दिन है।अन्नुप्रिया ने कहा-भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म वर्ष 1889 में 14 नवंबर के ही दिन हुआ था और वे बच्चों से बेहद लगाव रखते थे। ऐसे में इसे ध्यान में रखते हुए चाचा नेहरू के जन्मदिन को भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालयों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इन कार्यक्रमों में बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताएं रखी जाती हैं जिनका उद्देश्य बाल दिवस के महत्व और जवाहरलाल नेहरू के बच्चों के प्रति लगाव की जानकारी देना होता है।
लाइसेंसधारक ही बेच पाएंगे पटाखा
देवघर/वरीय संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा द्वारा जानकारी दी गई है कि दीपावली के अवसर पर शिवलोक परिसर के अलावा जिले के शहरी क्षेत्र तथा अन्य प्रखंड मुख्यालयों में बिना वैध अनुज्ञप्ति प्राप्त किए विस्फोटक सामग्री (पटाखा) का विक्रय किये जाने की सूचनायें प्राप्त होती हैं। ऐसे में विस्फोटक अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार अस्थायी अनुज्ञप्ति जिला स्तर से प्राप्त कर ही पटाखों की बिक्री निर्धारित स्थल पर ही की जा सकती है।इसके अलावे इच्छुक आवेदक अपना आवेदन विहित प्रपत्र में विक्रय स्थल की विवरणी, पहचान पत्र, नक्शा सहित भरकर अनुमंडल कार्यालय, देवघर/मधुपुर में जमा करेंगे, तदुपरान्त अनुमंडल पदाधिकारी आवेदन पत्र पर जांच के पश्चात अग्निशमन व्यवस्था के संबंध में मन्तव्य प्राप्त कर उन्हें शुल्कादि जमा लेकर अस्थायी अनुज्ञप्ति निर्गत करने के संबंध में मन्तव्य के साथ जिला विस्फोटक शाखा में भेजेंगे। इसके पश्चात ही वे अनुज्ञप्ति प्राप्त कर पटाखों की बिक्री के लिए अधिकृत होंगे अन्यथा उनके विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेवार होंगे।