-बैठक का मुख्य उद्देश्य श्रमिक संघ के साथ बेहतर संबंध बनाना
कुमारधुबी/संवाददाता। डीवीसी रघुनाथपुर थर्मल में प्रबंधन एवं ठेकेदार यूनियन की बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य श्रमिक संघ के साथ एक बेहतर संबंध बनाना है ताकि कार्य स्थल की न्यूनतम बाधा का सामना करना पड़े। बैठक की शुरूआत परियोजना प्रमुख पीएसएलवी चैतन्य प्रकाश यूनियन नेताओं से उनका परिचय के बाद मुख्य मुद्दों पर नीचे चर्चा की। शुक्रवार को हुई बैठक में संस्थान में ठेकेदार बदलने की घटना से मजदूरों को होने वाली समस्या, ईएसआई योजना के तहत सभी श्रमिकों को ई-पहचान कार्ड जारी करना, कामगारों की भुगतान संबंधी समस्याओं जैसे बोनस, बकाया भुगतान आदि की समस्या पर चर्चा हुई। वहीं बैठक में ऐसी बैठक नियमित रूप से आयोजित करने पर सहमति बनी। वहीं यूनियन नेताओं ने प्रबंधन के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने का आश्वासन दिया, बशर्ते सभी मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल किया जाए। बैठक में प्रबंधन की ओर से पीएलएसएस चैतन्य प्रकाश, अभय श्रीवास्तव, हर शंकर राय, बबन मुखर्जी, बैद्यनाथ मुर्मू, मुकेश बाउरी, सुजीत गोराईं मौजूद थे।
मजदूर दिवस पर ईसीएल शताक्षी महिला मंडल की ओर से प्याऊ का उद्घाटन
पांडवेश्वर/संवाददाता। ईसीएल शताक्षी महिला मंडल पांडवेश्वर शाखा की ओर से सोमवार मजदूर दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राज्य मार्ग 60 के पास क्षेत्रीय कार्यालय मोड़ पर प्याऊ का शुभारंभ पांडवेश्वर शाखा की अध्यक्ष संयुक्ता नायक ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा भीषण गर्मी से राहत के लिए लोगों को प्यास बुझाने के लिए इस प्याऊ का शुभारंभ किया गया है जो गर्मी के दिनों तक आने- जाने वालों को मुख मीठा कराने के साथ शुद्ध जल से प्यास को बुझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सब सेवा भावना का कार्य ईसीएल शताक्षी महिला मंडल की अध्यक्ष पुष्पिता पंडा, उपाध्यक्ष प्रीति सिंह और संचिता राय की अनुप्रेरणा से ही संभव हुआ है। प्याऊ के शुभारंभ के समय लगभग पांच सौ लोगों जिसमें मजदूर, बच्चे, बुजुर्ग महिला शामिल थीं। चना का सत्तू, ओआरएस देने के साथ सड़क पर तपती धूप में खाली पैर जा रहे लोगों के बीच चप्पल का भी वितरण हुआ। इस अवसर शताक्षी महिला मंडल पांडवेश्वर शाखा की सभी सदस्य उपस्थित थीं।
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मजदूर दिवस
पांडवेश्वर। संवाददाता। मजदूर दिवस पांडवेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय समेत सभी कोलियरियों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक अरूपानंद, एजीएम एसी मित्रा समेत अन्य अधिकारियों ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किया और झंडातोलन करने के बाद महाप्रबंधक ने मई दिवस की महिमा बताते हुए कहा कि मजदूरों और श्रमिकोंको सम्मान देने का नाम है मजदूर दिवस। उसके बाद महाप्रबंधक ने सीएमडी का संदेश सुनाया। इसी तरह झांझरा क्षेत्र में महाप्रबंधक अजय कुमार शर्मा, सोनपुर बाजार क्षेत्र में महाप्रबंधक आनंद मोहन, बंकोला क्षेत्र में महाप्रबंधक संजय कुमार साहू ने शहीद वेदी पर श्रद्धासुमन अर्पित के बाद सीएमडी का संदेश सुनाया। वहीं कोलियरियों में भी कार्यालय पर डीजीएम ने झंडोत्तोलन करने के बाद मजदूर दिवस की शुभकामना दी।