आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा दिन
-समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा, दी गई जानकारी
साहिबगंज/पंच टीम। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के पहले चरण का तीसरा दिन रहा। शिविर में समस्या के समाधान का भरोसा लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को बरहेट प्रखंड के बरहेट संथाली उत्तर पंचायत, बरहरवा प्रखंड के रामनगर पंचायत, उधवा प्रखंड के पूर्वी उधवा दियारा एवं पश्चिमी उधवा दियारा, मंडरो प्रखंड के कौड़ीखुटौना पंचायत, बोरियो प्रखंड के बड़ा रक्सो पंचायत, राजमहल प्रखंड के दरला पंचायत, पतना प्रखंड के कटहलबाड़ी पंचायत, साहिबगंज सदर प्रखंड के गंगा प्रसाद पश्चिम में शिविर का आयोजन किया गया। डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार ने सदर प्रखंड के गंगा प्रसाद पश्चिम में आयोजित शिविर का जायजा लिया। जहां उन्होंने सभी स्टॉल का निरीक्षण करते हुए ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा करने व ग्रामीणों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने का निर्देश दिया। राजमहल प्रखंड के दरला पंचायत भवन में सीओ प्रीतिलता किस्कू ने कई समस्याएं हल कीं। मौके पर जिला परिषद सदस्य रणधीर सिंह, सासंद प्रतिनिधि संजीव सामु हेंब्रम, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष घीसू शेख, सुदर्शन पासवान, नप अध्यक्ष केताबुद्दीन, प्रकाश मंडल, अभिमन्यु गोस्वामी सहित अन्य लोग मौजूद थे। बोरियो बड़ा रक्सो पंचायत अंतर्गत फादर एंथोनी मुर्मू मेमोरियल मध्य विद्यालय सवैया के प्रांगण में लगे शिविर में सदर एसडीओ राहुल जी आनंद जी, प्रमुख शांति बास्की, बीडीओ टुडू दिलीप ने कई मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया। मौके पर पूर्व प्रमुख मंडल मुर्मू, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विवेक भारती, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर मनीष रंजन, स्टीफन मुर्मू, बीपीओ मनीष कुमार, एमओ सहित दर्जनों ब्लॉक कर्मी एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। उधवा प्रखंड के पूर्वी एवं पश्चिमी उधवा दियारा पंचायत सचिवालय में बीडीओ राहुल देव, मुखिया सोबीनुर बीबी, पंचायत समिति मनवार हुसैन, बीस सूत्री अध्यक्ष तामरुद्दीन शेख व पश्चिमी उधवा दियारा पंचायत सचिवालय में प्रखंड समन्वयक अभिजीत कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुकूलचंद्र मिश्रा, मुखिया जियाउल हक ने लोगों की समस्या सुनी। कई मामलों का निष्पादन किया गया। मौके पर प्रखंड समन्वयक अभिजीत कुमार, जीपीएस बलराम दास, बीपीओ गगन बापू, सुमित कुमार, प्रखंड समन्वयक अभिजीत कुमार, आवास नोडल पदाधिकारी शाहजहान अंसारी, राजा, अजीत सरकार, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, जनसेवक समेत ग्रामीण मौजूद थे।
आज यहां लगेंगे शिविर
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को बरहेट प्रखंड के बरहेट संथाली दक्षिण पंचायत, बरहरवा प्रखंड के कालू पंचायत, उधवा प्रखंड के कटहल बाड़ी, मंडरो प्रखंड के तेतरिया पंचायत, बोरियो प्रखंड के मोती पहाड़ी बड़ा, राजमहल प्रखंड के पूर्वी जामनगर, पतना प्रखंड के आमडंडा संथाली पंचायत, तालझारी प्रखंड के मोतीझरना में शिविर का आयोजन होगा।