बाल विवाहों की सूचना व शिकायत के लिए एक राष्ट्रीय पोर्टल शुरू
साझा प्रयास से होगा बाल विवाह का खात्मा : रितेश
गोड्डा। संवाददाता। भारत सरकार की ओर से नई दिल्ली में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत के बाद जिला प्रशासन ने साथी के सहयोग से किया रैलियों व शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन
किया जा रहा है। भारत सरकार के नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के उद्घाटन के मौके पर जिला प्रशासन ने गोड्डा में बाल विवाह के खिलाफ काम कर रहे गैर सरकारी संगठन साथी के साथ मिलकर जागरूकता कार्यशाला व रैलियों का आयोजन किया और लोगों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। साथ ही, बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश के 400 से भी ज्यादा जिलों में काम कर रहे 250 से भी ज्यादा गैरसरकारी संगठनों के गठबंधन जस्टराइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) का सहयोगी सदस्य है।
मौके पर समारोह में अध्यक्ष बाल कल्याण समिति विनय चौधरी एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार ने स्कूली बच्चों, महिलाओं, स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि और पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। जिले में जगह-जगह हुए कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, बाल विवाह निषेध अधिकारी (सीएमपीओ) के अलावा बाल विवाह पीड़िताओं ने भी भाग लिया और बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली। यह कार्यक्रम देश से बाल विवाह के खात्मे के लिए भारत सरकार के बाल विवाह मुक्त भारत के आह्वान के समर्थन में किया गया, जिसका उद्घाटन 27 नवंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया। इस दौरान उन्होंने पंचायतों और स्कूलों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही देश में शपथ लेने वालों की संख्या 25 करोड़ तक पहुंच जाएगी। इस मौके पर बाल विवाहों की सूचना व शिकायत के लिए एक राष्ट्रीय पोर्टल भी शुरू किया गया। इस मौके पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनय चौधरी ने कहा कि भारत सरकार का यह पहल किशोरियों को शिक्षा पूरा करने का बेहतरीन अवसर प्रदान करेगी और किशोरी सशक्त होकर अपने सपनो को साकार कर पायेगी। बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ नीरज कुमार ने कहा कि अभियान के माध्यम से जिला में विभिन्न हितग्राहियों के साथ मिलकर जागरूकता रैली, कार्यशाला, किशोरियों के साथ सत्र, अभिभावक समूह बैठक, मीडिया के साथ बैठक और अन्य गतिविधि का आयोजन हो ताकि इस अभियान कि पहुंच सुदूर गांव तक हो जहां बच्ची की कम उम्र में शादी हो जाती है। इन्होने कहा कि पंचायत स्तर पर विवाह पंजीयन की व्यवस्था हो और पंचायत प्रतिनिधि के साथ साथ ग्राम सभा को इसकी जिम्मेवारी सुनिश्चित हो। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार ने कहा कि इस अभियान को गोड्डा जिला एक योजनाबद्ध तरीके से संचालित करेंगे और जिला को बाल विवाह के कलंक से जल्द मुक्ति दिलाने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि इस दिशा में साथी संस्था लगातार काम कर रही है, स्थिति में बदलाव आया है। उम्मीद करते है जिला के सभी हितग्राही को जोड़ेंगे और मुकाम हासिल करेंगे। इस राष्ट्रव्यापी अभियान और जमीन पर इसके असर की चर्चा करते हुए साथी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बाल विवाह के खात्मे के लिए महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय की ओर से शुरू किया गया अभियान इस बात का सबूत है कि सरकार इस सामाजिक बुराई की गंभीरता से अवगत है। आज भी देश में 23 प्रतिशत से ज्यादा और गोड्डा में पैतालिस प्रतिशत से ज्यादा लड़कियों का बाल विवाह होता है, जो न सिर्फ जीवन साथी चुनने के उनके अधिकार का हनन है बल्कि इससे लड़कियों की शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ रोजगार और आर्थिक निर्भरता की उनकी संभावनाओं पर भी बेहद बुरा असर होता है। सरकार की योजना इस अभियान में सभी हितधारकों को साथ लेकर चलने की है और ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ का सहयोगी संगठन होने के नाते हम इसमें पूरी तरह साथ हैं। वर्षों से बाल विवाह के खिलाफ काम करने के नाते हम भली भांति जानते हैं कि समग्र और समन्वित प्रयासों के बिना यह लड़ाई नहीं जीती जा सकती। लेकिन अब हमें विश्वास है कि सरकार और नागरिक समाज के साझा प्रयासों से भारत 2030 से पहले ही बाल विवाह के खात्मे के लक्ष्य को हासिल कर सकता है।
जूली का हुआ विशेष वुशू के झारखंड टीम के कैम्प में चयन
गोड्डा। संवाददाता। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पथरगामा की जूली कुमारी का विशेष वुशू के झारखंड टीम के कैम्प में सिलेक्शन 56 किलो भार में हुआ है। स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आगामी 9 से 13 दिसंबर तक 68 में राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-19 प्रातियोगिता का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा है। भाग लेने से पहले 27 नवंबर से 6 दिसंबर तक विशेष कैंप में जुली कुमारी प्रशिक्षण लेगी। इससे पहले झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से अक्टूबर माह में खेलो झारखंड राजेश्वरी प्रिया राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। वुशू संघ के सभी पदाधिकारी एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी। इसकी जानकारी वुशू संघ महासचिव दीपक सिंह ने दी।
संविधान दिवस पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित
गोड्डा। संवाददाता। गोड्डा कॉलेज में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के महत्व विषय पर भाषण और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजनीति विभाग के सेमेस्टर 2 के संगम कुमार ठाकुर, द्वितीय स्थान भूगोल विभाग के सेमेस्टर 2 के मिथुन कुमार तथा तृतीय स्थान शिक्षा विभाग के बिनय कुमार आनंद को प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजनीति विभाग के सेमेस्टर 2 की शिखा कुमारी, द्वितीय स्थान शिक्षा विभाग की रश्मि भारती तथा तृतीय स्थान शिक्षा विभाग की ही ख़ुशी कुमारी को मिला। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ इंदिरा तिवारी, डॉ विवेका नंद सिंह तथा डॉ मीरा कुमारी थी। 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर गोड्डा कॉलेज से सरकंडा चौक तक पद यात्रा का भी आयोजन किया गया। पद यात्रा के बाद संविधान की प्रस्तावना के साथ शपथ भी लिया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई 1,2,4 और 5 के कार्यक्रम पदाधिकारी तथा सभी शिक्षक गण उपस्थित थे।
अंडर-19 हैंडबॉल बालक-बालिका प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम रांची रवाना
एसजीएफआइ हैंडबॉल बालक-बालिका प्रतियोगिता 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक लुधियाना पंजाब में
गोड्डा। संवाददाता। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंडर-19 हैंडबॉल बालक-बालिका प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हैंडबॉल खिलाडी विष्णु कुमार, अक्षय कुमार, निशांत कुमार, नंदिनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, चाहत जायसवाल, शहनाज अख्तर रांची को रवाना हुए। खिलाड़ी रांची स्थित खेलगांव में 28 नवंबर से 7 दिसंबर तक प्रशिक्षक जयशंकर सिंह, श्रवण कुमार यादव, निर्भय कुमार यादव और रेखा कुमारी से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, तत्पश्चात खिलाड़ी एसजीएफआई प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना होंगे। एसजीएफआइ अंडर-19 हैंडबॉल बालक-बालिका प्रतियोगिता 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक लुधियाना पंजाब में आयोजित होनी है। खिलाड़ियों को एडीपीओ अनूप एम केरकेट्टा, शारीरिक शिक्षा शिक्षक नीरज कुमार सिंह, अजय कुमार राय, अनंत कुमार यादव, डाक्टर महानंद यादव, अंजर अहमद, अनपम मिश्रा, सुशील सिंह, नीरज कुमार ने शुभकामना देकर विदा किया।
आंगनबाड़ी सेविका, पर्यवेक्षिका के साथ समीक्षा बैठक आयोजित
पथरगामा। संवाददाता। बुधवार को प्रखंड सभागार में आंगनबाड़ी सेविका पर्यवेक्षिका के साथ समीक्षा बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य रूप से सावित्रीबाई फुले योजना से संबंधित फार्म भरने के लिए बारे में बताते हुए निर्देश दिया गया। बीएमबी ए से संबंधित सभी सेवकों को चल रही संचालित योजना के बारे में बताया गया। वही कन्यादान के बारे में विशेष रूप से सभी सेविकाओं को फॉर्म भरने के लिए एवं उनके विस्तृत जानकारी दी गई एवं प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को सख्त निर्देश दिया गया कि ससमय केंद्र को खोलकर जिओ टेक के माध्यम से रिपोर्ट करें एवं टीएचआर पोषाहार से संबंधित भी सभी को ससमय लाभुकों के बीच वितरण कर उसकी रिपोर्ट करने को कहा गया।
मौके पर पर्यवेक्षिका प्रीति कुमारी रंभा कुमारी क्रिस्टीना लिपिक ओमप्रकाश, सभी आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थे।
पथरगामा पशु अस्पताल में रेबीज वैक्सीन की कमी
पथरगामा। संवाददाता। पथरगामा पशु अस्पताल में रेबीज वैक्सीन की भारी कमी हो गई है। इस स्थिति का एक उदाहरण बुधवार को लखन पहाड़ी निवासी मनीष मिश्रा ने दिया, जिनकी बकरी को कुत्ते ने काट लिया। जब वे इलाज के लिए पशु चिकित्सालय पहुंचे, तो अस्पताल के कर्मियों ने उन्हें बताया कि रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। जानकारी के अनुसार, वैक्सीन्स की कमी को बाजार से खरीदकर पूरी किया जाता है लेकिन यह समस्या बार-बार उत्पन्न होती है। अस्पताल में जब भी वैक्सीन्स की आवश्यकता होती है, तब यह उपलब्ध नहीं हो पाता है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या पर जिला पशुपालन पदाधिकारी को ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में समय पर रेबीज वैक्सीन्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके और लोगों को उचित उपचार मिल सके।