गोड्डा/संवाददाता। सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय रमला में मंगलवार को मां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के साथ ही पूजा संपन्न हुआ। कोरोना काल से ही विद्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन स्थगित था। इस वर्ष विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों ने पूजा के आयोजन की जिम्मेदारी संभाली। जिसमें वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों और विद्यालय परिवार ने भी सहयोग कर आयोजन को सफल बनाया। प्रतिमा विसर्जन में शिक्षकों के साथ छात्र ओम कुमार, प्रिंस कुमार, विक्रम कुमार, शिवम कुमार, प्रभु पूर्वे, अंकित कुमार, जुली कुमारी, शबनम कुमारी, प्रिया कुमारी, निशा कुमारी, चंचला कुमारी, काजल कुमारी समेत अन्य उपस्थित रही।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर 10 में एक भारतीय को कैंसर होने की रहती है आशंका
-विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन
गोड्डा/संवाददाता। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वावधान में विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ. प्रीतम कुमार दत्ता ने दीप प्रज्वलित कर की। डॉ. प्रीतम दत्ता ने कहा कि इस वर्ष विश्व कैंसर दिवस का थीम “यूनाइटेड बाय यूनिक”है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर 10 में एक भारतीय को कैंसर होने की आशंका बनी रहती है। कैंसर एक खतरनाक बीमारी है। यह बीमारी 100 प्रकार की होती है। इसमें सबसे आम स्किन कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, लंग्स कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, कोलेस्ट्रोल कैंसर, ब्लड कैंसर, मेलानोमा, लिफोमा, किडनी कैंसर, सर्वाइकल और थायराइड कैंसर प्रमुख है। डॉक्टर दत्ता ने आगे कहा कि कैंसर होने के कई कारण होते हैं। सबसे आम कारणों में धूम्रपान, तंबाकू, फिजिकल एक्टिविटी की कमी, खराब डाइट, एक्सरे से निकली रेज, सूर्य से निकलने वाली यूवी रेज, इंफेक्शन, फैमिली के जीन आदि प्रमुख कारण होते हैं। जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर ने कहा कि कैंप का उद्देश्य लोगों को इस गंभीर बीमारी के बारे में जागरूक करना है। लक्षणों की पहचान एवं तरीके के बारे में जागरूक किया जाए। शुरूआत में ही इसके लक्षण की पहचान कर, इसे रोका जा सकता है। स्क्रीनिंग कैंप में ओरल कैंसर स्क्रीनिंग 56, ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग 17, रक्तचाप 46, मधुमेह के 41 मरीज की जांच किए गए। मौके पर एनसीडी सेल के अनुराग भारती, बीटीटी प्रहलाद कुमार, बेबी कुमारी, एएनएम रीना कुमारी, जयमाला कुमारी, सहिया प्रेमलता कुमारी, आरती कुमारी, रानी देवी आदि शामिल थीं।
भाजपा संगठन पर्व चुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय में कार्यशाला आयोजित
गोड्डा/संवाददाता। भाजपा कार्यालय में चुनाव पर्यवेक्षक पूर्व सांसद बृजमोहन राम, जिला चुनाव प्रभारी अभय कुमार सिंह और जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा के नेतृत्व भाजपा के संगठन पर्व के चुनाव के निमित्त कार्यशाला संपन्न हुई। सभी बूथ पंचायत और मंडल स्तर पर मंडल चुनाव अधिकारी और सह चुनाव अधिकारी का चयन किया गया। जिसमें चुनाव पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए मंडल का चुनाव अधिकारी बनाया गया। प्रत्येक बूथों पर चुनाव कराया जाएगा जिसमें 11 सदस्यों की कमेटी होगी, जिसमें 4 महिला सदस्य होगी। इसके बाद मंडल अध्यक्षों का चुनाव कराया जाएगा और उसके बाद जिला अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा। जिसमें जिला कमेटी का गठन किया जाएगा। जो बाद में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में भागीदारी निभाने का कार्य करेगी। कार्यशाला में जिला सह चुनाव अधिकारी अजय साह और अनीता सोरेन, जिला महामंत्री मुरारी चौबे, राजेश टेकरीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश झा, दिलीप सिंह, उपाध्यक्ष लिलसी हेंब्रम, मंत्री डोली गुप्ता सह मीडिया प्रभारी प्रीतम गाडिया एवं सभी मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद थे।
बी-डिवीजन क्रिकेट लीग का क्वॉर्टर फाइनल पोड़ैयाहाट और परसोती मैदान में खेला गया
गोड्डा/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ गोड्डा के तत्वावधान में बी-डिवीजन क्रिकेट लीग का क्वॉर्टर फाइनल पोड़ैयाहाट मैदान एवं परसोती मैदान में खेला गया। परसोती मैदान में मंगलवार को ईसीएल राजमहल क्रिकेट क्लब बनाम धमाका क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। ईसीएल राजमहल क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। शनुज दुबे 57 रन एवं मृत्युंजय कुमार ने 24 रन बनाए। वहीं आशीष एवं दिलीप मुर्मू ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में धमाका क्रिकेट क्लब की टीम ने 20.1 ओवर में 06 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना कर मैच को 04 विकेट से जीत लिया। आशीष कुमार ने 48 रन एवं आशीष ने 35 रन बनाए। वहीं राज हांसदा एवं अमित कुमार ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच आशीष को दिया गया। अंपायर नीरज सिंह एवं निक्कू कुमार, स्कोरर तौसीफ हुसैन, पोड़ैयाहाट में न्यू साइनिंग क्रिकेट क्लब बनाम जूनियर रंगीला क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू शाइनिंग क्रिकेट क्लब की टीम ने 28.2 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। यासिर हुसैन 45 रन एवं कुमार निशिकांत 18 रन बनाए। वहीं राजा ने 03 विकेट एवं मोनू, ताहिर ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में जूनियर रंगीला क्रिकेट क्लब की टीम ने 23.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। मोनू ने 34 रन एवं मनीष ने 25 रन बनाए। वहीं अर्जुन कुमार ने 03 विकेट एवं आयुष सद्दाम ने 2-2 विकेट लिए। न्यू शाइनिंग क्रिकेट क्लब ने 35 रन से मैच को जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अर्जुन कुमार को दिया गया। अंपायर मिथुन कुमार एवं मोतीलाल, स्कोरर ऋषि कुमार थे।
नम आंखों से भक्तों ने मां सरस्वती को दी विदाई, उमड़ा जन सैलाब
हनवारा/संवाददाता। बसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी मां वीणा वादिनी को मंगलवार को भावपूर्ण और नाम आंखों से विदा की गई को भक्तों ने नम आंखों के साथ विदा किया। सरस्वती पूजा में दो दिनों के अनुष्ठान के बाद मंगलवार को जब माता की विदाई की बेला आई तो मां से दूर होने का गम कमोबेश हर भक्तों के आंखों में दिखायी दे रही थी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मायूसी के साथ माता को विदा किया। वहीं सरस्वती पूजा उत्सव को लेकर पूरा गांव मां की अंतिम विदाई के दौरान उमड़ पड़ा। अश्रुपूरित भक्तों की आंखें अंतिम विदाई के दौरान माता से सुख-समृद्धि और निरोग रहने की कामना कर रही थी। हनवारा थाना क्षेत्र के विश्वासखानी गांव में श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां सरस्वती को विदाई दी। इस दौरान महिला एवं पुरुष एक-दूसरे को अबीर व गुलाल लगा कर आशीर्वाद लिया। विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने मां से सुख समृद्धि की कामना की। इस बाबत गांव के गलियारे से शोभा यात्रा निकाल कर
माता के जयकारे लगाए। सुबह से ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। जैसे-जैसे माता की विदाई की बेला करीब आई लोगों की आंखें नम हो गई। विदाई से पहले महिलाओं ने माता का श्रृंगार किया। इस दौरान पंडालों में भावुक करने वाली विदाई गीत बजते रहे। पंडालों का नजारा ऐसा था जैसे मायके से बेटी की विदाई हो रही है। मौके पर पूजा समिति के सदस्य पीयूष कुमार पूनम देवी आरती देवी वंदना देवी नूतन देवी संजय मंडल गौतम मंडल शंकर मंडल अरविंद मंडल दिवकर मंडल सोनू मंडल ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिमाओं को श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ विसर्जित किया। इससे पहले सरस्वती मंडपों में महिलाओं ने सिंदूर खेल की रस्म को पूरा किया। मां की विदाई के मौके पर मंडपों और पंडालों के भीतर महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगा कर शुभकामनाएं देती नजर आई।
कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गांव के चप्पे चप्पे तक पहुंच रहे लतीफ अंसारी
गोड्डा । आज के परिवेश में स्वाभाविक मौतें कम हो रही है जबकि बीमारी से ज्यादा मृत हो रही है। वहीं बीमारियों में सबसे खतरनाक बीमारी कैंसर है क्योंकि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। वहीं इस दिशा में सबसे अत्यधिक शोध हो रहे हैं। कैंसर पीड़ित लोगों के इलाज के लिए उच्च स्तर पर जिले के बड़े जनप्रतिनिधि भी प्रयास कर रहे हैं। कैंसर रोगी कम से कम हो इसके लिए नेक प्रयास करने का कदम लतीफ अंसारी ने उठाया है। समाज सुधार मंच के संस्थापक श्री अंसारी द्वारा गांव-गांव, चप्पे-चप्पे के अलावा निमार्णाधीन हाईवे पर पहुंच कर हर आने जाने वाले लोगों को कैंसर के बारे में बात कर उससे बचने को लेकर जागरूक करने का काम किया गया है। लतीफ बताते हैं कि विश्व कैंसर दिवस पर जगह-जगह लोगों को जागरूक किया गया। वर्तमान समय में स्मोकिंग, शराब, तम्बाकू, गुटखा एवं अन्य प्रकार के नशे से भारत में लोगों को अधिकतर कैंसर हो रहें हैं। साथ ही गलत खान-पान से भी कैंसर हो रहें हैं। खासकर दुकानदार पकौड़े वगैरह बचे हुए तेल में तेल डालते रहते है। कैंसर का शुरूआत में ईलाज होने पर पूरी तरह से ठीक हो सकता है। अत: लोगों को जागरूक बनकर समय पर डॉक्टर के पास पहुंचने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही एक्सरसाइज हर दिन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि ऐसे जानकारी को लोगों ने बहुत ध्यान से सुना एवं तम्बाकू, गुटखा तथा अन्य नशा को छोड़ने को लेकर संकल्प लेने का काम किया है।
कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गांव के चप्पे चप्पे तक पहुंच रहे लतीफ अंसारी
गोड्डा । आज के परिवेश में स्वाभाविक मौतें कम हो रही है जबकि बीमारी से ज्यादा मृत हो रही है। वहीं बीमारियों में सबसे खतरनाक बीमारी कैंसर है क्योंकि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। वहीं इस दिशा में सबसे अत्यधिक शोध हो रहे हैं। कैंसर पीड़ित लोगों के इलाज के लिए उच्च स्तर पर जिले के बड़े जनप्रतिनिधि भी प्रयास कर रहे हैं। कैंसर रोगी कम से कम हो इसके लिए नेक प्रयास करने का कदम लतीफ अंसारी ने उठाया है। समाज सुधार मंच के संस्थापक श्री अंसारी द्वारा गांव-गांव, चप्पे-चप्पे के अलावा निमार्णाधीन हाईवे पर पहुंच कर हर आने जाने वाले लोगों को कैंसर के बारे में बात कर उससे बचने को लेकर जागरूक करने का काम किया गया है। लतीफ बताते हैं कि विश्व कैंसर दिवस पर जगह-जगह लोगों को जागरूक किया गया। वर्तमान समय में स्मोकिंग, शराब, तम्बाकू, गुटखा एवं अन्य प्रकार के नशे से भारत में लोगों को अधिकतर कैंसर हो रहें हैं। साथ ही गलत खान-पान से भी कैंसर हो रहें हैं। खासकर दुकानदार पकौड़े वगैरह बचे हुए तेल में तेल डालते रहते है। कैंसर का शुरूआत में ईलाज होने पर पूरी तरह से ठीक हो सकता है। अत: लोगों को जागरूक बनकर समय पर डॉक्टर के पास पहुंचने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही एक्सरसाइज हर दिन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि ऐसे जानकारी को लोगों ने बहुत ध्यान से सुना एवं तम्बाकू, गुटखा तथा अन्य नशा को छोड़ने को लेकर संकल्प लेने का काम किया है।
दिव्यांगों को भी आमलोगों की तरह संवैधानिक अधिकार : डालसा
- सदर प्रखंड के रामपुर गांव में 90 दिवसीय इनटेंसिव विधिक सह साक्षरता शिविर के तहत कार्यक्रम आयोजित
गोड्डा जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मंगलवार को सदर प्रखंड के रामपुर गांव में 90 दिवसीय इनटेंशिव जागरुकता अभियान चलाया गया। इसके तहत डालसा टीम ने एससी-एसटी कानून, दिव्यांग बच्चे , वरिष्ठ नागरिक व महिलाओं के अधिकार से संबंधित कानूनी जानकारी दी । टीम में शामिल अधिकार मित्र नवीन कुमार व जायसवाल मांझी ने कहा कि दिव्यांगों को भी आम लोगों की तरह सभी संवैधानिक अधिकार प्राप्त हैं। ऐसे में उन्हें सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रखा जाना चाहिए। उनके प्रति सकारात्मक पहल जरुरी है। जन जागरुकता के अभाव में कोई निश्शक्त योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं हो । इसलिए समय- समय पर यह अभियान चलाया जा रहा है। दिव्यांग बच्चों को सरकार की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के लिए प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती है जो सदर अस्पताल में 15 एवं 30 तारीख को मेडिकल बोर्ड की जांच के उपरांत निर्गत किया जाता है। दिव्यांग बच्चों के चिकित्सा व शिक्षा के लिए भी पूरी व्यवस्था है लेकिन इसके प्रति मां व पिता को जागरुक रहने की जरुरत है। इसके अलावा एससी-एसडी से संबंधित काूननी प्रविधानों पर भी प्रकाश डाला गया। महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों को अनेक अधिकार प्राप्त हैं। महिला व वरिष्ठ नागरिकों के लिए खरपोश, प्रात्साहन भत्ता, सरकार की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जाता है। महिलाओं के लिए घरेलु महिला हिंसा अधिनियम, बाल विवाह सहित अन्य कानूनी जानकारी दी गई। इधर जिले के अन्य लीगल एड क्लिनिक की ओर से डोर टू डोर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहां ग्रामीणों को कानूनी व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पलटा, एक बच्चे की मौत
पथरगामा । थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआ में मूर्ति विसर्जन करने जा रहे ट्रैक्टर पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई है। घटना के संबंध में कस्तूरिया के उपमुखिया अनीता देवी ने बताया की बड़ा केंदुआ से मूर्ति विसर्जन के लिए गाड़ी निकला हुआ था। जहां नहर के नजदीक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान लगभग 16 वर्षीय जेलर साह, पिता मनोज साह, ग्राम कस्तूरिया, थाना पथरगामा का रहने वाला है। वहीं दुर्घटना में ट्रैक्टर ड्राइवर का एक पैर टूट गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल ड्राइवर को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया। पूरे मामले पर पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया की ट्रैक्टर में डीजे लोड होने की कोई जानकारी नहीं है। ट्रैक्टर की चेपट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई है जिसे पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा अस्पताल भेजा जा रहा है। घटना के बाद ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है।
उपमुखिया एवं वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर मनमानी का लगाया आरोप, बीडीओ को दिया ज्ञापन
बसंतराय । प्रखंड के हिलावै पंचायत के उप मुखिया चंदन कुमार सहित नौ वार्ड सदस्यों ने सामूहिक रूप से मुखिया गौतम गुप्ता पर भ्रष्टाचार में शामिल होने एवं योजनाओं में अनियमितता बरते जाने का गंभीर आरोप लगाया है। उपमुखिया सहित संबंधित वार्ड सदस्यों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी से आवेदन देकर की है। इस संबंध में उपमुखिया चंदन कुमार, वार्ड सदस्य पुष्पा देवी समेत अन्य ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष कहा कि इन दिनो हिलावे पंचायत से जुड़ी योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। कहा कि वार्ड सदस्यों को बिना जानकारी दिये ही 14वीं 15वीं वित्त योजनाओं से संबंधित विकास कार्य की स्वीकृति मनमाने ढंग से दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जहां जरूरत नहीं है वहां भी योजनाएं दी जा रही हैं। कहा कि वार्ड सदस्यों की बगैर सहमति के योजना पर काम किया जाता है। कहा कि कई जगह सड़कों व नालों की मरम्मत होनी थी लेकिन मुखिया की मनमानी के कारण मरम्मत की जगह नये सिरे से योजना पर काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुखिया अपने चहेते जो आर्थिक रूप से मजबूत है उन्हें अबुआ आवास योजना का लाभ दिया है। बताया कि बिना कार्यकारिणी बैठक के ही योजनाओं की स्वीकृति दी जा रही है और वार्ड सदस्यों को सहमति नहीं ली जा जाती है। आरोप है कि वार्ड सदस्यों योजनाओं के अनुशंसा नहीं कराई जाती है ना ही हस्ताक्षर लिए जाते हैं। इतना ही नहीं पंचायत मुख्यालय की जगह मुखिया घर से योजनाओं को संचालित कर रहा है। पंचायत मुख्यालय तक खोला नहीं जाता है। कहा कि रोजगार दिवस पर भी पंचायत मुख्यालय नहीं खोला गया। किसी भी स्वीकृत योजनाओं में वार्ड सदस्यों को न तो जानकारी दी जाती है और ना ही सहमति ली जाती है। मौके पर उप मुखिया चंदन कुमार वार्ड सदस्य पुष्पा देवी, नेमानी मंडल, सगलाल दास, हरदेव सिंह, गीता देवी, चंदा देवी, ममता कुमारी, आमोद गुप्ता, शिखा कुमारी आदि सदस्यों ने मुखिया गौतम गुप्ता पर पंचायती राज अधिनियम 2001 की धारा 26 के तहत अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक बुलाने की मांग की है। इस संबंध में हिलावे पंचायत के मुखिया गौतम गुप्ता ने कहा कि उन पर लगाये गये आरोप निराधार है।