राजमहल। संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत संग्रामपुर गांव में सोमवार को एक व्यक्ति को सर्प दंश मार दिया। मिली जानकारी के अनुसार संग्रामपुर निवासी बासुदेव यादव (45) सर्प दंश से मूर्छित हो गया। जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उसके जांच में जुटे हुए थे।
दो स्थानों पर हुई मारपीट में तीन जख्मी
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत नपं क्षेत्र के नया बस्ती मोहल्ले में सोमवार को हुई मारपीट की घटना में जहांगीर आलम (24) और जियाउल शेख (34) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दूसरी ओर राधानगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में हुई मारपीट की घटना में विनोद साहा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उक्त तीनों जख्मी व्यक्तियों को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने दोनों का इलाज किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
करंट लगने से महिला हुई अचेत
राजमहल। संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत महाजन टोला में विद्युत तार के संपर्क में आने से सोमवार को एक महिला को करंट लग गया। जिससे महिला बेहोश हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मशीदा बीवी (25), पति इमरान शेख घर में विद्युत तार के संपर्क में आ गई। जिससे उसे जोरदार करंट लगा। अचेतावस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला का इलाज किया।
एडल्ट बीसीजी टीकाकरण की कम उपलब्धि पर रोष
राजमहल। संवाददाता। अनुमंडल अस्पताल में प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू की अध्यक्षता में सोमवार को मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में डॉ. टुडू ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर के एएनएम, सहिया साथी एवं बीटीटी के साथ स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रमों सहित एडल्ट बीसीजी टीकाकरण की भी समीक्षा की। उन्होंने उधवा प्रखंड में कम उपलब्धि पर रोष प्रकट किया। साथ ही संबंधित वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक को निर्देशित किया कि कार्य योजना तैयार कर जल्द से जल्द लक्ष्य की प्राप्ति करना सुनिश्चित करें। मौके पर डब्ल्यूएचओ कर्मी बासुकीनाथ यादव, बीपीएम अमित कुमार, बीएएम मधुसूदन महतो, वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक संजय यादव एवं रवि कुमार, अर्चना कुमारी, सिंधु कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।
जिला परिषद मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के बकायेदारों पर कार्रवाई का प्रस्ताव
साहिबगंज। संवाददाता। जिला परिषद सभागार में सोमवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक जिला परिषद अध्यक्ष एम किस्कू की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला परिषद मार्केट कॉम्प्लेक्स में तीन माह से ज्यादा भाड़ा के बकायेदार दुकानदारों पर कार्रवाई करने व प्रत्येक दुकान एक-एक व्यक्ति के नाम पर ही इकरारनामा करने का प्रस्ताव लिया गया। वहीं राजमहल अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में पर्याप्त डॉक्टर व ऑक्सीजन उपलब्ध कराने, डीईओ व डीएसई प्रत्येक माह की 15 तारीख तक विद्यालय का जांच करके जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में कई अधिकारियों के नहीं आने पर असंतोष व्यक्त किया गया। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव, डीडीसी सतीश चंद्रा, विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव सहित अधिकारी व जिप सदस्य उपस्थित थे।
बाढ़ पीड़ितों ने विधायक से की राहत नहीं मिलने की शिकायत
साहिबगंज। संवाददाता। राज्य सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री नहीं मिल रही है। उक्त बातें राजमहल विधायक ने कहीं। उन्होंने कहा कि गंगा नदी में जल स्तर बढ़ने से सदर, राजमहल और उधवा प्रखंड क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हैं। दियारा वासियों का जीवन कष्ट में है। दरअसल सोमवार को कारगिल दियारा और लालबथानी से उक्त शिकायत लेकर दर्जनों लोग राजमहल विधायक से मिले। विधायक ने बाढ़ पीड़ितों की समस्या सुनीं। बाढ़ पीड़ित सुदेश मंडल, जयदेव, सुभाष, प्रेमचंद सहित अन्य ने कहा कि उन्हें बाढ़ राहत सामग्री नहीं मिल रही है। जिला प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। पशुओं को भी चारा नहीं मिल रहा है। विधायक ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री व पशुओं के लिए चारा व आवागमन की व्यवस्था कराने की मांग की है।
आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने की बैठक
-पांच से जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर : शबाना
साहिबगंज। संवाददाता। झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर 05 अक्टूबर से सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर चली जाएंगी। आंदोलन को लेकर सोमवार को जिला अध्यक्ष शबाना आजमी की अध्यक्षता में सदर प्रखंड परिसर में सेविकाओं और सहायिकाओं की बैठक हुई। मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयोजक भारत यादव मौजूद थे। जिला अध्यक्ष शबाना आजमी ने बताया कि संघ पिछले कई सालों से 08 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है। 23 सितंबर को रांची में सीएम आवास का घेराव भी हुआ। लेकिन सरकार को फिक्र नहीं है। कहा कि सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में एवं अपनी मांगों के समर्थन में 02 अक्टूबर, गांधी जयंती के अवसर पर गांधी चौक से स्टेशन चौक तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा। वहीं 05 अक्टूबर से सभी सेविका व सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी। मौके पर सेविका पुष्पा देवी, शबनम आरा, सोनी खातून, सरस्वती देवी, सुमन कुमारी, रीना देवी, रेखा देवी सहित अन्य मौजूद थीं।
शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनायें जिलावासी : डीसी
-दुर्गा पूजा को लेकर जिला शांति समिति की बैठक
साहिबगंज। संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभागार में डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर विधि- व्यवस्था संधारण के लिए जिला शांति समिति की बैठक हुई। डीसी ने पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाने, अग्निशामक एक्सटेंशन लगवाने, विसर्जन के समय विधुत की वैकल्पिक व्यवस्था करने, बैरिकेटिंग करने एवं शाम 05 बजे तक विसर्जन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। एसपी अमित कुमार सिंह ने सभी जगह पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने, असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। बैठक के पश्चात डीसी एवं एसपी ने जिले वासियों को दुर्गा पूजा, नवरात्रि एवं दशहरे की शुभकामना दी। वहीं सभी से शांति व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। मौके पर डीडीसी सतीश चंद्रा, सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, राजमहल एसडीओ कपिल कुमार सहित अन्य थे।
युवक के साथ मारपीट
साहिबगंज। संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर दहला में संजीव कुमार (22) के साथ मारपीट हुई। परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक ने बताया कि सब्जी बेच कर वापस घर लौट रहा था। किसी भूंजा की दुकान में 10 रुपये का भूंजा लिया। इसी बात पर आनंद मोदी व उसके दो पुत्र राकेश व दीपक ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। साथ ही पॉकेट से चार हजार रुपए, गले का चांदी का चेन भी छीन लिया और मोबाइल भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
रेलकर्मी की बाइक चोरी
साहिबगंज। संवाददाता। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित उप स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के समीप से रविवार की रात शांति नगर निवासी रेलकर्मी सुशील कुमार साह की बाइक जेएच 18एफ 3339 की चोरी हो गई। पीड़ित ने रेल थाना में आवेदन देकर बताया कि बाइक लगा कर प्लेटफॉर्म की ओर गए थे। वापस लौटे तो वहां से बाइक गायब थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिला। रेल पुलिस महमले की छानबीन कर रही है।
आई ओपीडी ने किये कवायद शुरू
साहिबगंज। संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने सोमवार को सदर अस्पताल में आई ओपीडी को लेकर संभावना तलाशी। उन्होंने ओपीडी के लिए कई स्थालों का जायजा लिया। इस दौरान सीएस ने अस्पताल का भी निरीक्षण कर व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। सीएस ने सभी चिकित्सकों व कर्मियों को ससमय ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी करने का निर्देश दिया। सीएस ने बताया कि डीएमएफटी से नेत्र रोग विशेषज्ञ की बहाली की कई है। जल्द ही आई ओपीडी की शुरूआत की जाएगी। मौके पर डीएस डॉ. रंजन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
झासा का चार से राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान
साहिबगंज। संवाददाता। आदिम जनजाति बच्ची की कथित मलेरिया से मौत मामले में डॉक्टरों पर कार्रवाई के मामला ने फिर तूल पकड़ लिया है। झासा ने इसको लेकर अब राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा कर दी है। इसको लेकर झासा के राज्य अध्यक्ष व महासचिव ने स्वास्थ्य सचिव को पत्र प्रेषित करते हुए 04 अक्टूबर से राज्यव्यापी हड़ताल की घोषणा कर दी है। वहीं इस दौरान अस्पताल से दी जाने वाली सभी सेवाओं का भी बहिष्कार की बात कही गई है। पत्र के अनुसार आंदोलन के दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवा बहाल रखने की बात कही गई है। वहीं झासा ने आंदोलन के दौरान राज्य के सभी जिला के उपायुक्त या अन्य किसी प्रशासनिक पदाधिकारी की बुलाई गई मीटिंग का भी बहिष्कार करेंगे।
कई विद्यालयों में प्रबंध समिति का गठन
साहिबगंज। संवाददाता। महाराजपुर, गदाई स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में सोमवार को पर्यवेक्षक हिमांशु झा की निगरानी में विद्यालय प्रबंध समिति के गठन को लेकर आमसभा हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से कायनात बीबी को अध्यक्ष व मेहरबान अली को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक कुद्दुस अली, ग्रामीण सलीम खान, मेराज खान, सुल्तान, जुलेखा खातून सहित दर्जनों मौजूद थे। बोरियो प्रखंड क्षेत्र के बड़ा रक्सो उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में स्कूल प्रबंध समिति का गठन को लेकर मुखिया ताला हंासदा की अध्यक्षता में बैठक हुई। पर्यवेक्षक के रूप में नवीन चंद्र महतो मौजूद थे। सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में अजय ठाकुर व मालती देवी को उपाध्यक्ष चुना गया। संचालन सदस्य संयोजक फ्रांसिस हेंब्रम चुने गए। मौके पर विद्यालय अन्य शिक्षक मौजूद थे।
साहिबगंज कॉलेज में हुई प्रतियोगिता
साहिबगंज। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को साहिबगंज कॉलेज के राजनीति विभाग ने क्विज, भाषणा, पोस्टर, मेकिंग व सॉन्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर एसआरआई रिजवी ने की। राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि क्विज में प्रथम स्थान अरबाज अंसारी, द्वितीय श्रेया मिश्रा व तृतीय कुमारी शोभा रहीं। देश भक्ति गीत में प्रथम चांदनी मुर्मू, द्वितीय अंजली सोनी व तृतीय पूनम व उनके साथी रहे। भाषण में प्रथम कुमारी शोभा, द्वितीय अंजली सोनी व तृतीय खुशी लाल पंडित हुए। पोस्टर मेकिंग में प्रथम सुमित मुर्मू, द्वितीय रितेश व तृतीय कनिका आनंद रहे। मौके पर डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सिदाम सिंह मुंडा, डॉ. शोभा मुर्मू व अन्य थे।
एसपी से लगाई गुहार
साहिबगंज। संवाददाता। अर्जुन नगर निवासी पुष्पांजलि कुमारी ने एसपी को आवेदन देकर अपने पति डॉक्टर अजय कुमार के विरुद्ध कई आरोप लगाया है। दिए आवेदन में बताया कि डॉ अजय ने अविवाहित होने का विश्वास दिला कर 2019 में उसके साथ शादी की थी। उन्हें बाद में पता चला कि डॉ अजय शादीशुदा हैं। उसकी एक पत्नी का नाम कल्पना है। शादी के 8 महीने बाद से ही डॉक्टर व उसकी पत्नी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उक्त पत्नी के बहकावे में अब उन्हें घर से भगाने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने मामले में न्याय की गुहार लगाई है।