-उपविजेता बनने पर संघ ने दी बधाई
पाकुड़/संवाददाता। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के तत्वावधान में खेल गांव में आयोजित राज्य स्तरीय खेलो झारखंड साइकिलिंग प्रतियोगिता में साइकिलिंग खेल में जिले के बालक-बालिका खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता बना है। वहीं खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को लेकर खेल संघ की ओर से उन्हें बधाई दी गई। इस बाबत जानकारी देते हुए जिला साइकिलिंग संघ के सचिव रणवीर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के अंडर-14 बालक वर्ग में राजकुमार ने दो रजत, तीन कांस्य पदक, अंडर-14 बालिका वर्ग में सुधा कुमारी ने तीन रजत, दो कांस्य पदक, अंडर-17 बालक वर्ग में समीर अंसारी ने एक रजत, तीन कांस्य पदक, अंडर-17 बालिका वर्ग में अंजली शर्मा ने दो रजत पदक, अंडर-19 बालक वर्ग में राजा शर्मा ने दो रजत, दो कांस्य पदक, अंडर-19 बालिका वर्ग में लक्ष्मी भगत ने तीन रजत पदक प्राप्त किया है। जिला के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 23 पदक अपने नाम किया और इस प्रतियोगिता में पाकुड़ उपविजेता रहा। खेलो झारखंड साइकिलिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर सभी पदक विजेता खिलाड़ियों और प्रशिक्षक प्रोनोति रानी दास, एनआईएस को पाकुड़ जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष व झारखंड साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बुल्टी, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अर्धेन्दू शेखर, गांगुली, रणवीर सिंह समेत अन्य सदस्यों ने माला पहना कर एवं मिठाई खिलाकर सभी को सम्मानित किया। पदक जीत कर जिला को गौरवान्वित करने पर उपायुक्त मनीष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पूर्ति, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव पंकज अग्रवाल, जिला एथलेटिक्स संघ उपाध्यक्ष जयदेव कुमार मंडल, सुजीत विद्यार्थी, नारायणचंद्र राय, प्रशिक्षक अक्षय बावरी, कृष्णा कुमार, प्रवीण कुमार, दीपक सिंह, खेल संघ व राज्य के विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से किया ईवीएम डिस्पैच और रिसिविंग सेंटर निर्माण का निरीक्षण
पाकुड़/संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के साथ गुरुवार देर रात को ईवीएम डिस्पैच एवं रिसिविंग सेंटर निर्माण को लेकर बाजार समिति पाकुड़ का निरीक्षण किया। चुनाव सामग्री वितरण, ईवीएम, वीवीपैट का रख-रखाव, पोलिंग पार्टी के वाहनों का पाकिंर्ग, पेयजल, शौचालय, बिजली की उपलब्धता, चिकित्सा सुविधाएं, हेल्प डेस्क की व्यवस्था, रिजर्व, माइक्रो ऑब्जर्वर, मेडिकल टीम की बैठने की व्यवस्था आदि को लेकर निर्देशित किया। वहीं डीसी और एसपी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदपुर में बने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। चेकपोस्ट पर उपस्थित पदाधिकारी को आवाजाही करने वालों की सख्ती से जांच का निर्देश दिया। डीसी ने बताया कि चुनाव आयोग की अधिसूचना के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। चेकपोस्ट से गुजरने वाले सभी तरह के छोटे-बड़े वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो।
डीसी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
-प्रत्येक अभ्यर्थी को कराना होगा व्यय लेखा का संधारण
पाकुड़/संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सी-विजिल एप, सुविधा पोर्टल एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में उपायुक्त कुमार ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि 15 अक्टूबर को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव तिथि की घोषणा के पश्चात ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। ऐसे में इसका अनुपालन आवश्यक है। इसके साथ ही चुनावी खर्च को लेकर विभागीय निर्देश की जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित रूप से हो। इसके लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल को दिशा-निर्देश का पालन करना अति आवश्यक है। उपायुक्त ने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी अधिकतम चुनाव प्रचार में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित 40 लाख रुपए की राशि खर्च कर सकता है। व्यय लेखा का संधारण प्रत्येक अभ्यर्थी को कराना होगा और उन्हें समय-समय पर जिला की ओर से निर्धारित तिथि को अपने व्यय लेखा की जांच करानी होती है। वे अनिवार्य रूप से अपने व्यय लेखा की जांच निर्धारित तिथि में कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि बगैर अनुमति के कोई भी रैली या रोड शो पर प्रतिबंध रहेगा। उपायुक्त ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सी-विजिल एप, सुविधा पोर्टल एप के बारे में विस्तार से बताया। सभी राजनीतिक दलों को ईवीएम मूवमेंट के बारे में बताया गया। चुनाव के लिए व्यय कोषांग की ओर से चुनाव प्रचार एवं चुनाव से संबंधित उपकरण, वाहन प्रयोग में लाने के लिए रेट दर का निर्धारण हुआ है। उसकी सूची सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया है। पार्टी कार्यालय के बाहर किसी भी प्रचार प्रसार के लिए हर हाल में अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेनी होगी। मौके पर उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह एवं विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
आजसू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, जोश के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का दिया गया निर्देश
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आजसू के पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं को जोश के साथ अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं से संपर्क साधने का मंत्र देने को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं। वहीं शुक्रवार को पार्टी के जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम की अध्यक्षता में शहर के बस स्टैंड के पास स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय महासचिव सह पाकुड़ प्रभारी अजय सिंह उपस्थित हुए और कार्यकर्ताओं को पार्टी के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव कितना महत्वपूर्ण है, इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो का एक ही उद्देश्य है और वह है राज्य का संपूर्ण विकास। उन्होंने कहा कि जब तक एक-एक विधानसभा का विकास नहीं हो जाता तब तक उनलोगों को आराम नहीं करना है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ विधानसभा चुनाव जीतने की तैयारी में जुटते हुए अपने-अपने क्षेत्र में जमकर मेहनत करते हुए मतदाताओं को जागरूक करें। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई एवं रणनीति तैयार करने पर चर्चा की गई। बैठक में नगर समिति एवं युवा आजसू, नगर का गठन किया गया जो नगर स्तर पर पार्टी की मजबूती और चुनावी अभियान को गति देने का कार्य करेंगे। पार्टी के जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि सभी युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे दिन-रात मेहनत करें और जनता के बीच जाकर आजसू पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को मजबूती से प्रस्तुत करें। मौके पर युवा नेता मजहर इस्लाम, आलोक जॉय पॉल, केंद्रीय सचिव विक्रम सिंह, सुजीत विद्यार्थी, जिला प्रवक्ता शेखशादी रहमतुल्ला, सात्विक भगत, पिंटू भगत, शम्मी भगत, कार्तिक हाजरा, अजय, तूफान शेख, राजू तिवारी, उत्तम महतो सहित अन्य उपस्थित थे।
आईआरएस छिड़काव कार्य का लिया गया जायजा
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। डब्ल्यूएचओ के केन्द्रीय एवं राज्य के दो सदस्यीय टीम शुक्रवार को कालाजार प्रभावित गांव का निरीक्षण कर कालाजार मरीज व आईआरएस छिड़काव का जायजा लिया। टीम में शामिल डब्लूएचओ के एपीओ डॉ. शहवार काजमी एवं डॉ. अभिषेक पॉल ने प्रखंड के निपनिया एवं हेटबांध गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने गांव के कालाजार मरीजों से मिलकर उनका हिस्ट्री को जाना। साथ ही ग्रामीणों से जानकारी ली कि आईआरएस का छिड़काव हुआ है या नहीं। छिड़काव कब हुआ है। टीम के द्वारा लोगों के घरों के अंदर जाकर आईआरएस छिड़काव के नमूनों को देखा। इस दौरान टीम ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं डॉ. काजमी ने कहा कि कालाजार उन्मूलन में सभी की सहभागिता अति आवश्यक है। अगर आसपास के किसी व्यक्ति में लक्षण दिखे तो उसे कालाजार की जांच करा लेना आवश्यक है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश बेसरा, ओमप्रकाश पांडेय, बिक्की रजक, सिमोन मालतो सहित अन्य उपस्थित थे।
देसी शराब के साथ पुलिस ने एक को व्यक्ति को किया गिरफ्तार
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध रूप से बेचे जा रहे शराब को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के महुआडांगा स्थित एक घर में छापेमारी करते हुए लगभग 05 लीटर देशी शराब के साथ विभीषण मरांडी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद थाना में कांड संख्या 265/24 दर्ज किया गया है।
प्रिंटिंग प्रेस प्रतिनिधियों के साथ डीसी ने की बैठक
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने शुक्रवार को जिला के प्रिटिंग प्रेस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रिटिंग प्रेस को कई निर्देश दिए गए हैं। सभी निर्देशों का पालन किया जाए। प्रचार सामग्री पर अपने प्रिटिंग प्रेस का नाम, प्रिंट की गई प्रचार सामग्री की संख्या और पूरा पता अवश्य अंकित रहे। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी प्रचार सामग्री प्रिंट नहीं करें, जिससे विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो। सभी प्रिटिंग प्रेस अपने यहां मुद्रित होने के लिए आने वाली चुनाव सामग्री के प्रिटिंग से पूर्व उसके मुद्रण की लिखित अनुमति संबंधित उम्मीदवार से प्राप्त कर लें। जिस पर दो व्यक्तियों के पहचानकर्ता व साक्षी के रूप में हस्ताक्षर भी रहे। उपायुक्त ने प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता से भी अवगत कराया और कहा कि सभी नियमों का पालन सख्ती से करेंगे।