एक स्कार्पियो वाहन, 1.54 लाख नकद सहित कई सिम व मोबाइल बरामद
देवघर/संवाददाता। जिले के साइबर थाना पुलिस ने 20 प्रतिशत कमीशन लेकर साइबर अपराधियों को रुपये पहुुंचाने वाले दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल गये अपराधियों में निशार शाह और शौकत अली का नाम शामिल हैं। दोनों के पास से पुलिस ने एक स्कार्पियो, 1.54 लाख नकद दो मोबाइल, तीन फर्जी सिम, एक एटीएम, एक चेकबुक बरामद किया गया है। इसे लेकर साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि दोनों फर्जी सिम से साइबर ठगी करने के साथ-साथ साइबर ठगों को खात मुहैया कराते थे। वहीं बैंक खाता से ठगी का रुपये निकालकर साइबर अपराधियों को पहुंचाने के एवज में 20 प्रतिशत कमीशन लेने का कार्य करते थे। बताया कि पुलिस के भय से दुमका जिला में रहकर साइबर ठगी करने वालों के यहां भी रुपये पहुंचाने का काम करता था।