16 मोबाइल फोन, 19 फर्जी सिम कार्ड व एक एटीएम कार्ड बरामद
जामताड़ा। संवाददाता। साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार पुलिस की मुहिम चल रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी भी हो रही है। बावजूद इसके जेल से छूटे हुए साइबर अपराधी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं। एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के दुलदुलई जंगल एवं टांड़ के पास छापेमारी कर 5 शातिर साइबर अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड व एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में दो अपराधी का पुराना रिकॉर्ड है, जो पूर्व में साइबर अपराध के मामले में जेल भी जा चुका है। मामले का खुलासा प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर ने मंगलवार को साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया।
साइबर डीएसपी ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के दुलदुलई जंगल क्षेत्र में साइबर अपराधियों का जमावड़ा लगा है और साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिसके आधार पर तत्काल साइबर थाना के इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें एसआई वैभव सिंह, एएसआई स्ट्रेनली हेंब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान साइबर अपराध की घटना को अंजाम देते हुए सिद्दीक कंसारी, फयद अंसारी, विकास कुमार मंडल, प्रकाश कुमार मंडल तथा सद्दाम हुसैन को रंगे हाथों साइबर ठगी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के विरूद्ध साइबर थाना में बीएनएस एवं आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में कांड संख्या 09/25 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 16 मोबाइल फोन, 19 फर्जी सिम कार्ड तथा एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।
डीएसपी ने बताया कि यह अपराधी क्रेडिट कार्ड बनाने का सोशल मीडिया विशेष कर फेसबुक पर ऐड डालते थे। फिर लोगों को कॉल कर संपर्क करने पर व्हाट्सएप से स्क्रीन शेयरिंग करके यह वॉलेट के माध्यम से पैसे की ठगी करते थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त फयद अंसारी जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 23/23 में आरोपित है। वहीं सिद्दीक अंसारी का भी पुराना इतिहास है। जो जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 06/24 का नामजद अभियुक्त है, जो काफी समय से फरार चल रहा था। यह सभी साइबर अपराधी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को ज्यादातर शिकार बनाते थे। वहीं मंगलवार को गिरफ्तार साइबर अपराधियों का मेडिकल जांच करा कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा मंडल कारा भेज दिया गया है। वहीं पुलिस बरामद मोबाइल और सिम कार्ड को खंगालने में जुट गई है।
बिरसा हरित ग्राम योजना पर महत्वपूर्ण बैठक
जिला प्रशासन सरकारी योजनाओं को निर्धारित समयसीमा के अंदर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध : डीसी
जामताड़ा। संवाददाता। जिला समाहरणालय के सभागार में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त कुमुद सहाय ने की, जिसमें उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, प्रखंड के बीडीओ और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में राज्य सरकार की ओर से संचालित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गई, जिनमें मनरेगा योजना, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और बिरसा हरित ग्राम योजना शामिल थी।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मार्च के अंत तक सभी योजनाओं को पूरा किया जाए। उन्होंने इस पर विशेष जोर दिया कि जिन योजनाओं में किसी भी प्रकार की त्रुटियां पाई गई हैं, उन्हें जल्द से जल्द सुधारकर पूर्ण किया जाए। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।
बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि योजनाओं के कार्यान्वयन में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। विशेष रूप से बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत अधिक से अधिक वृक्षारोपण सुनिश्चित करने और ग्रामीण क्षेत्रों में हरित आवरण बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया गया।
बैठक में मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यान्वयन की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार और आवास मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। इस बैठक से यह स्पष्ट हो गया है कि जामताड़ा जिला प्रशासन सरकारी योजनाओं को तेजी से लागू करने और निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करें ताकि जनता को समय पर लाभ मिल सके।
उपायुक्त ने अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि योजनाओं की प्रगति की नियमित निगरानी की जाएगी।
सारठ विधायक ने 1 करोड़ 47 लाख लागत की राजाबांध तालाब जीर्णोद्धार का किया शिलान्यास
करमाटांड़। संवाददाता। मंगलवार को सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के दो बड़ी योजना का शिलान्यास किया। लघु सिंचाई जामताड़ा की ओर से 1 करोड़ 47 लाख लागत से बनने वाले मटटांड़ पंचायत के जियालजोरी गांव स्थित राजाबांध तालाब का जीर्णोद्धार का शिलान्यास सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह एवं जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र मंडल ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक ने बताया कि राजाबांध तालाब बहुत पुराना है। यह तालाब धार्मिक आस्थाओं से जुड़ा हुआ है। इसी तालाब में मटटांड़ झिलुआ शिव मंदिर प्रांगण में बिश्वा मेला का आयोजन किया जाता है। इसी तालाब में भगता स्नान कर पूजा अर्चना करते हैं। वहीं सातुवाटांड़ गांव में भवन विभाग जामताड़ा की ओर से 55 लाख की लागत से बनाए जाने वाली स्वास्थ्य उप केंद्र का भी सारठ विधायक ने फीता काटकर शिलान्यास किया। मौके पर दुलाल मंडल, मनोज राय, तपन सिंह, बेजन मंडल, राम रतन मंडल, रामदेव मंडल सहित अन्य मौजूद थे।
राजकोट गुजरात में आयोजित 9वें भारत औद्योगिक मेला 2025 में चिरेका का दमदार प्रदर्शन
प्रदर्शनी में चिरेका स्टॉल पर पहुंचे गणमान्यों ने प्रदर्शित मॉडलों को सराहा
चित्तरंजन। संवाददाता। भारतीय रेलवे की अग्रणी लोकोमोटिव विनिर्माण इकाई चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना 2 से 5 फरवरी, 2025 तक राजकोट, गुजरात में जारी 9वें भारत औद्योगिक मेला 2025 में भाग ले रही है, जहां चिरेका अपने आकर्षक व आधुनिक और तकनीकी नवाचारों से युक्त का लोकोमोटिव का प्रदर्शन कर लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
02 फरवरी को भारत सरकार के उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के राज्य मंत्री निमुबेन जयंतीभाई बांभणिया ने चिरेका के प्रदर्शनी स्थल का दौरा किया, जहां हरीश मित्तल, सीईई/डिजाइन/ ने प्रदर्शित उत्पादों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
लघु उद्योग भारती (एलयूबी) के अखिल भारतीय आयोजन सचिव प्रकाश चंद जी ने भी राजकोट में आयोजित इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर-2025 में सीएलडब्ल्यू के प्रदर्शनी केंद्र का दौरा किया और संस्थान के लोकोमोटिव क्षेत्र में उन्नत तकनीकी विकास हर्ष व्यक्त करते हुए इलेक्ट्रिक इंजनों के निर्माण में सीएलडब्ल्यू के योगदान की सराहना की। 3 फरवरी को राजकोट डिविजन के डीआरएम अश्वनी कुमार ने भी चिरेका की ओर से सजाये गए स्टॉल का दौरा किया और प्रदर्शित मॉडल वस्तुओं की सराहना की।
इस औद्योगिक मेले में, सीएलडब्ल्यू ने स्वदेशी विनिर्माण क्षमताओं के दौरान अपनी शानदार 75 वर्षों की यात्रा और ‘मेक इन इंडिया” आत्मनिर्भर भारत” पहल के तहत निर्मित अपने इंजनों के मॉडल का प्रदर्शन किया है। उद्योग विशेषज्ञों, व्यापारिक लीडर्स और आगंतुक अतिथियों को सीएलडब्ल्यू की तकनीकी उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं और विचारों के आदान-प्रदान के बारे में जानकारी इस प्रदर्शनी मंच से प्रदान की जा रही है। जिसे यहां देखने के लिए आने वाले दल के लोग एक उत्कृष्ट अवसर मान रहे है।
सीएलडब्ल्यू इस प्रतिष्ठित औद्योगिक मेले में अन्य मॉडलों और प्रदर्शनों के साथ डब्लूएपी-5, पुश-पुल एयरोडायनामिक और डब्लूएजी-9 एचसी ट्वीन इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को प्रमुखता से प्रदर्शित कर रहा है। इंटरएक्टिव डिजिटल डिस्प्ले और इन्फोग्राफिक्स के माध्यम से अपनी विनिर्माण क्षमता का भी प्रदर्शन किया जा रहा है।
इस मेले में आने वाले एमएसएमई और अन्य इंडस्ट्रियल विजिटर के साथ सिंगल वेंडर वस्तुओं पर सफल वार्तालाप से जानकारी का आदान-प्रदान किया गया, जो रेलवे में आत्मनिर्भरता की दिशा में लोकोमोटिव इकाई के स्वदेशी विकास को बढ़ावा देता है।
इस अवसर पर चिरेका की ओर से हरीश मित्तल, मुख्य विद्युत अभियंता/डिज़ाइन, उत्तम कुमार माईित, डीजीएम, सुप्रित कोनार, डिप्टी सीएमएम/डिपो, आशीष कुमार, एसइइ/डिजाइन, सुनील कुमार, एसइइ, सुमन दत्ता सीडीएएस, जितेंद्र सिंह, जेई और टीम में मौजूद अन्य सदस्यों ने आगंतुकों और उद्योग विशेषज्ञों को सीएलडब्ल्यू के उत्पादों और नवाचारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 05 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस आयोजन में चिरेका की भागीदारी का प्राथमिक उद्देश्य अपनी असाधारण उपलब्धियों को प्रदर्शित करना और नए व्यावसायिक अवसरों की तलाश कर इसे बढ़ावा देना है
राष्ट्रीय स्तर पर चमकी रूपनारायणपुर की ऋत्विका चौधरी, बनी नेशनल जज
चितरंजन। संवाददाता। रूपनारायणपुर की महावीर कॉलोनी की निवासी ऋत्विका चौधरी ने खेल जगत में उल्लेखनीय सफलता हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। हावड़ा के डुमुरजोला साई कॉम्प्लेक्स में आयोजित 68वें नेशनल स्कूल गेम्स चैंपियनशिप में उन्होंने रिदमिक आर्टिस्ट्री श्रेणी में राष्ट्रीय निर्णायक की भूमिका निभाई। राज्य शिक्षा विभाग के तत्वावधान में 28 जनवरी से शुरू हुई इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का समापन 7 फरवरी को होगा। इसमें जिम्नास्टिक्स के अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों में बालक एवं बालिकाएं भाग ले रहे हैं। ऋत्विका इससे पहले बंगाल की टीम की कोच के रूप में भी दो बार अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। इस बार उन्हें राष्ट्रीय जज के रूप में नियुक्त किया गया। अपनी इस सफलता पर ऋत्विका ने खुशी जताते हुए कहा कि प्रतियोगिता उच्चस्तरीय प्रबंधन के तहत आयोजित हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि बंगाल की टीम ने अंडर-19 वर्ग में टीम चैंपियनशिप गोल्ड जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। ऋत्विका के पिता कुंतल चौधरी ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व जताया। उन्होंने कहा कि छोटे से क्षेत्र से राष्ट्रीय स्तर तक का सफर प्रेरणादायक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऋत्विका जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगी।
खलियान में लगी आग, हजारों की क्षति
नाला। संवाददाता। खैरा पंचायत अंतर्गत आदिवासी टोला में खलियान में आग लग गई। इस दौरान खलियान में रखी धान तथा पुआल जलकर राख हो गई। वहीं आनन फानन में ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक पुआल जलकर राख हो गई। ज्ञात हो कि अभी तक आगलगी का कारण का पता नहीं चल पाया है। इस दौरान पीड़ित जुलूस हेम्ब्रम ने बताया कि अग्निशमन को सूचना दी गई। इस दौरान पीड़ित ने बताया कि लगभग 10 क्विंटल धान तथा लगभग 10 काहन पुआल जल गई। कुल मिलाकर लगभग 90 हजार की क्षति बताई। मालूम हो कि घटना की सूचना पाकर मुखिया लखिलाल मरांडी, वार्ड सदस्य दुलाली हेम्ब्रम, पेयजल स्वच्छता विभाग के ब्लॉक कॉर्डिनेटर कृष्ण दे तथा ग्रामीण फुलमुनी मुर्मू, सुधीर मुर्मू, बानेश्वर मुर्मू, कलेम हेम्ब्रम आदि मौजूद हुए। पीड़ित ने बताया कि क्षतिपूर्ति को लेकर स्थानीय प्रशासन को आवेदन दी जाएगी।
तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
कुंडहित। संवाददाता। मंगलवार को झामुमो के तत्वावधान में कान्हु सिद्धू मैदान पहाड़गोड़ा में तीन दिवसीय फुटबॉल टुर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उल्लेखनीय है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से आयोजित किए जा रहे इस टुर्नामेंट में कुल सोलह टीमे हिस्सा लेंगी। टुर्नामेंट का फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा। कार्यक्रम में झारखंड के स्पीकर सह स्थानीय विधायक रवींद्रनाथ महतो मुख्य अतिथि होंगे। शुभारंभ के मौके पर उपस्थित खिलाड़ी और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा की दिशोम गुरु फुटबॉल चैंपियनशिप के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासित ढंग से अपनी खेल प्रतिभा को निखार कर अपना बेहतर भविष्य बनाने की अपील की। टूर्नामेंट का पहला मैच सहदेव एकादश तथा रिमिल एफसी के बीच खेला गया। जिसमें रिमिल एफसी ने पैनाल्टी शुट में एक गोल दागकर अपने जीत की शुरुआत की। मौके पर कार्यक्रम के अतिथियों के अलावे खेल आयोजक समिति के सदस्य, खिलाड़ी तथा सैकड़ो दर्शक उपस्थित थे।
भाजपा संगठन महापर्व को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
जामताड़ा। संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के जामताड़ा जिला कार्यालय में संगठन महापर्व के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन पर्व के जामताड़ा जिला चुनाव पर्यवेक्षक भानु प्रताप शाही और विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल उपस्थित रहे। बैठक में संगठन महापर्व की रणनीति और आगामी कार्यक्रमों को लेकर गहन चर्चा की गई। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भाजपा को और अधिक सशक्त बनाने, संगठन विस्तार करने और नए लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मुख्य अतिथि भानु प्रताप शाही ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का संगठन ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि हमें इसे और मजबूत करने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाकर, हमें आगामी चुनावों में भाजपा को हर स्तर पर मज़बूती प्रदान करनी है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि संगठन महापर्व का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं को संगठित कर पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य करने का आह्वान किया और कहा कि भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समर्पण आवश्यक है। बैठक में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शैक्षणिक संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नाला। संवाददाता। नाला सरस्वती शिशु मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक हृदय स्पर्शी नाटक, नृत्य, गीत आदि प्रस्तुत किए। इस क्रम में वर्तमान में लोगों का झुकाव सोशल मीडिया की ओर काफी अच्छी देखी जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में आधारित नाटक भी प्रस्तुति की सोशल मीडिया का बेड इफेक्ट, नाटक प्रस्तुति के दौरान दिखाया गया कि किस प्रकार से हमारे भावी युवा पीढ़ी छात्र-छात्राएं सोशल मीडिया की ओर आकर्षित होता चला जा रहा है, जिसे रोकना अत्यंत आवश्यक है। इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी नाटक में प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा एकांकी नाटक तथा राष्ट्र एकता एवं अखंडता के प्रति सामूहिक नृत्य, गीत नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने बड़े ही आकषर्णीय ढंग से प्रस्तुति की। इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा तथा भाजपा वरिष्ठ नेता माधव चंद्र महतो भी घंटों बैठकर नन्हे मुन्ने कलाकारों की ओर से प्रस्तुत किए गए विभिन्न सांस्कृतिक झांकियों एवं कलाकारी का आनंद उठाया। कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के बिना शिक्षा अधूरी मानी जाती है। बच्चों का सर्वांगीण चेतना का विकास इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम से बखूबी निखार होता है। मौके पर मंच का संचालन शिक्षक त्रिभुवन मिश्रा ने की। इस अवसर पर कमल पैतंडी, देवाशीष मंडल, शिक्षक प्रेम शंकर पाठक, त्रिभुवन मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।