-अधिकारियों से फील्ड विजिट से संबंधित जानकारी ली
पाकुड़/संवाददाता। डीसी ने मनरेगा, आवास, राजस्व विभाग एवं साप्ताहिक पंचायत दिवस के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीसी वरुण रंजन साप्ताहिक पंचायत दिवस में फील्ड विजिट के क्रम में आमलोगों से जो शिकायतें मिल रही है उस सबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी शिकायतें मिल रही है उसका ससमय निराकरण किया जाए। इस दौरान अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पेंशन, रोजगार, राशन आदि की शिकायतें मिल रही है। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि साप्ताहिक पंचायत दिवस कार्यक्रम में जाएं तो विद्यालय का भी निरीक्षण करें। कोई विद्यालय बंद नहीं रहने चाहिए। आंगनबाड़ी केंद्र भी खुला रहना चाहिए। बैठक में डीसी ने सभी बीडीओ को जिले के प्रत्येक पंचायतों में मनरेगा की 5-5 योजनाओं को क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीडीओ को खेल विकास योजना के तहत मैदान निर्माण कराने के लिए निर्देशित किया। डीसी ने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान सभी सीओ को दाखिल-खारिज के मामलों को ससमय निपटाने की बात कही। वहीं सक्सेशन म्यूटेशन के कार्यों के निष्पादन पर भी बल दिया। मौके पर डीडीसी शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुंद राज, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुजूर समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
जिलेवासी स्वच्छता अभियान का हिस्सा जरूर बनें : डीएसपी
-डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड और पर्यटन निदेशालय झारखंड रांची के तत्वावधान में गुरुवार को डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत जिला भर के सभी स्कूलों में जिला स्तरीय पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग एवं कहानी वाचन प्रतियोगिता जिला प्रशासन की ओर से कराया गया। सभी विजेताओं को कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यालय डीएसपी बैजनाथ प्रसाद, सिविल सर्जन मंटू टेकरीवाल, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, सदस्य जिला परिषद पिंकी मंडल एवं अन्य मौजूद थे। सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य एके मंडल के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल के बच्चों के साथ-साथ जिले के अन्य स्कूल के विजेता छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि सभी जिलेवासी इस स्वच्छता अभियान का हिस्सा जरूर बनें। आसपास के स्थलों को साफ रखना चाहिए। वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि अच्छे नागरिक का कर्तव्य है कि वे अपने आस पास साफ-सफाई का ध्यान दें और रोग मुक्त जीवन व्यतीत करें। इस अवसर पर अतिथियों ने विद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण भी किया।
दो गिट्टी लोड ट्रक जब्त
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-हिरणपुर मुख्य सड़क स्थित नवाडीह गांव के समीप बुधवार रात्रि को डीटीओ ने दो गिट्टी लोड ट्रक जब्त कर थाना को सुपुर्द किया। मिली जानकारी के अनुसार हिरणपुर के पहाड़ी क्रशर से गिट्टी लोड कर दो ट्रक सं. बीआर 53जी 6005 व बी आर 01 जीडी 2960 गोड्डा की ओर जा रहा था। डीटीओ संतोष कुमार गर्ग ने रात्रि में जांच के लिए उक्त ट्रक को रोका और आवश्यक कागजात की मांग की। ट्रक चालक आवश्यक कागजात नहीं दिखा पाया। फाइन के उपरांत गाड़ी को छोड़ा जाएगा।
वॉलीबॉल संघ की ओर से चलाया गया स्वच्छता अभियान
-स्वच्छता है एक प्रेरणा : रोहित
पाकुड़/संवाददाता। जिला वॉलीबॉल संघ की ओर से शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा के अवसर पर जन-भागीदारी के सहयोग से रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर परिसर, रेलवे मैदान, रेलवे स्टेशन परिसर तथा रेलवे स्टेशन कॉलोनी में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम जिला वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष मंजूर आलम के नेतृत्व में चलाया गया। श्रमदान के माध्यम से चलाए गए इस स्वच्छता अभियान में प्रमुख रूप से जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव हिसाबी राय, सह सचिव अनिकेत गोस्वामी, स्टेशन प्रबंधक ज्योतिर्मयी साहा, पाकुड़ रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के सचिव फजले रहमान, संतोष कुमार, उज्जवल कुमार, निलेश कुमार, पाकुड़ नगर परिषद के स्वच्छ भारत मिशन के नगर प्रबंधक रोहित कुमार मौजूद थे। सभी ने श्रमदान के माध्यम से सारे परिसरों की सफाई की। इस अवसर पर जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव हिसाबी राय ने कहा कि स्वच्छ और स्वास्थ्य वर्धक वातावरण में जिला वॉलीबॉल संघ ने स्वच्छता अभियान को प्रेरित किया है। सभी युवाओं ने धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए झाड़ू, कुदाल उठा कर स्वच्छता अभियान को पूरे प्रक्षेत्र में जन-भागीदारी से मूर्त रूप दिया। नगर प्रबंधक रोहित कुमार ने कहा कि स्वच्छता एक प्रेरणा है। लोगों को न स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न ही किसी को फैलाने देना चाहिए। उन्होंने न गंदगी करेंगे न गंदगी करने देंगे का भी मंत्र दिया। स्वच्छता अभियान में लाल्टू भौमिक, संजय कुमार राय, मिथिलेश मंडल, मनीष सिंह, अजीत मंडल, मनीष सिंह चंद्रवंशी, विशाल कुमार साह, बुबाई रजक, भक्ति पूजन प्रसाद, नंदन सिंह, अक्षय चौरसिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।