सारठ/संवाददाता। सारठ गांव के स्व. पंडित हरि राजहंस के आवास के प्रांगण में स्थित दूबे बाबा की वार्षिकी पूजा भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुई। पुरोहित राजेन्द्र झा और पूजक अनंत राजहंस तथा बाबा दूबे के राजू बने विभूति भूषण राउत द्वारा पूर्व से चली आ रही आस्था को लेकर विधि-विधान के साथ बाबा दूबे की पूजा की गई। पूजा में पूरे सारठ गांव के लोग जुटे। पूजा के दौरान ब्राह्मण दिलीप कुमार झा, नितेश झा, सागर मोहन झा, अंशु झा, गोपाल झा, सिंटु झा, प्रदीप कुमार झा, सुबल झा, बबलू झा, मुन्ना राजहंस, दुखी राजहंस, कुलदीप राजहंस कार्तिक राजहंस, राकेश राजहंस, त्रिपुरारी राजहंस, कुलदीप राजहंस समेत कई ब्राहमणों को खीर का भोजन कराया गया तदुपरांत भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भीड़
सारठ/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के शिव मंदिरों एवं बामनगामा स्थित बाबा दूबे की मंदिर में अहले सुबह से ही पूजा-अर्चना करने के लिए भीड़ उमड़ती रही। वहीं सारठ के बाबा दु:खहरणनाथ की मंदिर में भी देर तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती चली गई। भक्तों में ऐसी आस्था है कि सावन के महीने में शिव-पार्वती और बाबा दूबे की पूजा करने से सुख-समृद्धि और भक्तों द्वारा मांगी गई हर मनोकामनाएं पूरी होती है।
पथरड्डा पहाड़ पर हुई एलबम की शूटिंग
सारठ/संवाददाता। प्रकृति के गोद में प्रखंड के पथरड्डा पहाड़ पर स्थानीय कलाकारों द्वारा भोला बाबा पर आधारित डम-डम बाजे भोला डमरूआ एलबम की शूटिंग की गयी। स्थानीय कलाकार मधुकर अकेला अपने टीम के साथ दिन-रात एलबम की शूटिंग में लगे हुए हैं। कहते हैं जहां चाह, वहीं राह की स्थिति में यहां के स्थानीय कलाकर एलबम के क्षेत्र में अपने अथक प्रयास से प्रतिस्पर्धा की सोच रखकर आगे बढ़ने का प्रयास तो कर रहे हैं लेकिन अपने सीमित संसाधनों के कारण पिछड़े पड़ जाने के कारण भी वे अपनी हिम्मत को बरकरार रखे हुए हैं। शूटिंग में कैमरामैन मंजीत तिवारी, प्रोड्यूसर निरंजन शर्मा और कलाकार मधुकर अकेला, गरीमा कुमारी, पलटन प्रेमी, बलरात यादव, अरूण झारखंडी समेत बाल कलाकर भी शामिल हैं।
मवेशी लदा गाड़ी पलटने से 10 मवेशी की मौत
- घायल तीन मवेशियों को पुलिस ने गौशाला पहुंचाया
देवीपुर/संवाददाता। देवीपुर थाना क्षेत्र के बलथरवा गांव के समीप मवेशी लदा वाहन पलटने से 10 मवेशी की मौत हो गयी। वाहन में कुल 13 मवेशी लदा हुआ था। घायल तीन मवेशी को पुलिस ने गौशाला पहुंचाया है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि वाहन दुर्घटनाग्रस्त है। उन्होंने तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से घायल तीन मवेशी को सुरक्षित बाहर निकालकर गौशाला भिजवाया। ट्रक को जब्त कर लिया है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी : थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त जानकारी मिली थी कि इस रास्ते से मवेशियों की तस्करी की जा रही है। कार्रवाई के लिए पहुंचने पर वाहन को क्षतिग्रस्त पाया। पुलिस से पहुंचने से पहले तस्कर फरार होने में सफल हो गये थे। वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है। साथ ही पशु तस्कर, गाड़ी के मालिक, चालक व खलासी खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।
चितरा के किराना दुकानदार की जामताड़ा रेलवे ट्रैक पर मिली लाश
- रविवार से थे लापता, परिजनों ने कपड़े से की पहचान
चितरा/संवाददाता। चितरा कोलियरी के न्यू कॉलोनी में किराना का दुकान चला रहे खागा थाना क्षेत्र के महतोडीह गांव निवासी 69 वर्षीय मणिलाल राय की लाश जामताड़ा जिला के मिहिजाम थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रैक से बीते रविवार रात्रि को आरपीएफ ने बरामद की है। इसके बाद आरपीएफ द्वारा शव को मिहिजाम पुलिस के सुपुर्द किया गया। उसकी पहचान मृतक के परिजनों ने उसके कपड़े से की है। मृतक मणिलाल बीते रविवार से लापता था। उनके गुमशुदगी मामले में मृतक के नाती विनय कुमार द्वारा चितरा थाना में सोमवार को लिखित आवेदन भी दिया गया था। इधर किराना दुकानदार की मौत की खबर से न्यु कॉलोनी में शोक की लहर छा गई है। जानकारी के अनुसार में मृतक मणिलाल के परिजन जामताड़ा के लिए निकल चुके थे। गुमशुदगी को लेकर मृतक के नाती विनय कुमार ने लिखित आवेदन में जिक्र किया था कि बीते रविवार करीब तीन बजे खाना खाकर पैसा तगादा करने की बात कहकर कॉलोनी क्वार्टर से निकला। जिसके बाद वह फिर वापस नहीं लौटे।
नवपदस्थापित सीओ ने लिया प्रभार
देवीपुर/संवाददाता। प्रखंड परिसर के अंचलाधिकारी कक्ष में वर्तमान बीडीओ सह प्रभारी अंचलाधिकारी विजय राजेश बारला ने नवपदस्थापित सीओ ऋषि देव कमल को अंचल का प्रभार दिया। बता दें कि कुछ दिन पूर्व अंचल अधिकारी उज्जवल सोरेन का तबादला हो गया था। उन्होंने अंचल का प्रभार बीडीओ विजय राजेश वाला को दिया था। वहीं पुन: नए सीओ के रुप पदस्थापित होने के बाद उन्होने अंचल का प्रभार नए स्थापित को दिया। जहां नए सीओ ऋषि देव कमल ने प्रभार ग्रहण किया। साथ ही अंचल कर्मियों को अंचल का पेंडिग कार्य को जल्द ही निबटारा करने का निर्देश दिया। वहीं राजपुरा पंचायत के मुखिया लक्ष्मण मुर्मू व प्रधान संघ के अध्यक्ष वरुण राय ने गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। मौके पर आंचल प्रधान सहायक मनोज देव आदि सहित कई लोग मौजूद थे।
शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़
देवीपुर/संवाददाता। सावन माह को लेकर देवघर बाबा मंदिर समेत प्रखंड क्षेत्र के बाबा जलेश्वर नाथ, महादेव मंदिर सिमरा, गौरी शंकरधाम आदि सहित सभी शिवालियों में सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
सहायक अध्यापकों के मानदेय बढ़ोतरी को लेकर पंचायत में हुई सेवा संपुष्टि
मधुपुर/संवाददाता। झारखंड सरकार शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में प्रखंड के विभिन्न पंचायत में सहायक अध्यापकों के कार्यों को लेकर सेवा संपुष्टि करने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। सोमवार को प्रखंड के नागदेरी बदिया, पथरोल, विरनगढ़िया पंचायत में पारा शिक्षकों की सेवा संपुष्टि पर मोहर लगाई गई। सेवा संपुष्टि किए जाने से प्रखंड के 289 सहायक अध्यापकों का जनवरी से 4 प्रतिशत की दर से मानदेय में बढ़ोतरी हो जाएगी। इन सभी पंचायत में मुखिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर सेवा संपुष्टि के संबंध में कार्यवाही की गई। सेवा संपुष्टि किए जाने से सहायक अध्यापकों में हर्ष व्याप्त है। बैठक में संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव एवं सहायक अध्यापक शामिल हुए। मौके पर नागादोरी मुखिया पिंकी देवी, विरनगढ़िया मुखिया सोहराब अंसारी, पाथरोल मुखिया बद्रीनारायण साह, बदिया पंचायत के मुखिया रवि मोहाली, सहायक अध्यापक संघ के प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार यादव, शिबू महतो, दिलीप कुमार यादव, रघु रजवार ,संकुल साधन सेवी उदय कुमार राय आदि सेवा संपुष्टि के लिए आयोजित बैठक में मौजूद थे।
करौं में खेलो झारखंड प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
मधुपुर/संवाददाता। झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के निर्देश के आलोक में समग्र शिक्षा अभियान देवघर के तत्वाधान में करौ स्कूल मैदान में तीन दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार से शुरू हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर 1500 मीटर, 3000 मीटर, 5000 मीटर के अलावा ऊंची कूद, लंबी कूद आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए प्रखंड संसाधन केंद्र करौं द्वारा 32 शिक्षकों को खेलकूद के लिए लगाया गया है। इस प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, प्लस टू विद्यालय के छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। खेलो झारखंड प्रतियोगिता के प्रथम दिन 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग मे प्रथम आशिक कुमार हेंब्रम, द्वितीय अमन सोरेन एवं तृतीय सूरज कुमार रहा। वही बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में मोनी प्रथम, नीलम कुमारी द्वितीय तथा लक्ष्मी मुर्मू तृतीया स्थान प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में लेखपाल शशि प्रकाश सिंह,जितेंद्र नाथ शर्मा, मनोज शंकर सिंह,उदय कुमार चौधरी, अमर कुमार चौधरी, रवि शाह, सतीश साव, कृष्ण प्रकाश, खेल शिक्षिका पिंकी हेंब्रम आदि को सफल संचालन के लिए लगाया गया है।
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को ले बैठक कल
मधुपुर/संवाददाता। प्रति वर्ष की भाति इस वर्ष भी स्वंतत्रता दिवस मनाने को लेकर तैयारी बैठक 31 जुलाई दिन बुधवार को पूर्वाहन 10.30 बजे अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई है।
अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल भी आयोजित बैठक में जन प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी,
समाजिक कार्यकर्ता, प्रबुद्धजन, गणमान्य लोग एवं मीडिया कर्मी मौजूद रहेंगे।
सरकार की मंशा है कि विकास योजना का लाभ जरूरतमंदों को मिले : पर्यवेक्षिका
- सेविकाओं की हुई मासिक समीक्षा बैठक
मधुपुर/संवाददाता। प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में सोमवार को पर्यवेक्षिका निवेदिता नटराजन ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक मे बेहतर आंगनवाड़ी संचालन केंन्द्रो में नमातिक मातृ वंदना योजना, भवन, पेयजल, शौचालय आदि समस्याओं की समीक्षा की गई। मौके पर पर्यवेक्षिका श्रीमती नटराजन ने सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री बेटी बहन, मुई कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना एवं सावित्री बाई फुले योजना के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया। कहा सरकार की मंशा है कि ऐसी योजना हर एक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए लाभुकों का चयन कर आवेदन प्राप्त करें। कहा कि आवेदन कर्त्ता मतदाता पहचान पत्र, आधार पहचान पत्र, बैंक पासबुक जो आधार से लिंक हो, राशन कार्ड की छाया प्रति आवेदन के साथ प्राप्त करें। साथ में झारखंड की निवासी होना अनिवार्य है। श्रीमती नटराजन ने सेविकाओं को बेहतर आंगनवाड़ी संचालन को लेकर कई टिप्स दिए। बैठक में उपस्थित सेविकाओं को निर्देश देते हुए कहा की प्रधानमंत्री मातृ वंदना के अंतर्गत लाभुकों की पंजीकरण एवं प्रथम किस्त के दावे के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। साथ में आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में हो रही समस्या जैसे भवन, पेयजल, शौचालय जैसी समस्याओं का भी समीक्षा की गई। समीक्षा रिपोर्ट विभाग को देने की बात कही गई।
वही सेविकाओं को बेहतर आंगनवाड़ी संचालन के लिए समय पर आंगनबाड़ी खोलने साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में कंप्यूटर ऑपरेटर टिंकू दास, आदेश पाल अशोक मांझी समेत काफी संख्या में सेविकाएं मौजूद थीं।
लायर्स यूनियन ने की एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल पारित करने की मांग
मधुपुर/संवाददाता। ऑल इंडिया लांयर्स यूनियन ने सरकार को पत्र लिख कर अतिशीघ्र एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल पारित करने की मांग की है। इसके अलावा झारखंड में बढ़ी हुई कोर्ट फी कम करने, कार्ट स्टांम्प उपलब्ध कराने व ई-स्टाम्प निर्गत करने की अवधि बढ़ाने की मांग की गई।
यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष , वरीय अधिवक्ता धनंजय प्रसाद ने कहा कि आये दिन अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार व जानलेवा हमला हो रहा है। साजिशों के तहत झूठी व मनगढ़ंत मुकदमों में फंसाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। पुलिस की बर्बरता का भी शिकार होना पड़ रहा है। अधिवक्ता अपराधियों के भी शिकार बन रहे हैं। आज इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि अपराध का राजनीतिकरण होने के साथ ही समाज भी इससे अछूता नहीं रहा है। कमोबेश इसका असर हर जगह पड़ा है। वैसे तो लोग कहने से नही चूकते है कि कानून के जानकार अपराधियों को संरक्षण देते है व पोषित करते है। इस बात को हम सिरे से खारिज भी नहीं कर सकते है, क्योंकि कुछ लोगों द्वारा चंद पैसों के लिए बहुत कुछ करने को तैयार रहते हैं । ऐसे लोगों के वजह से न सिर्फ पुरा समुदाय बदनाम हो रहा है, बल्कि एकता कायम नहीं रहा पाता है । उन्होंने कहा कि यूनियन हमेशा से अधिवक्ता हित व जनहीत में काम करता रहा है व भविष्य में भी संघर्षरत रहेगा।
उन्होंने कहा कि मिली जानकारी के अनुसार बी सी आई द्वारा बिल का मसौदा बन कर तैयार है। केन्द्र सरकार द्वारा इसे पारित कराने की जरुरत है। यूनियन लगातार विभिन्न मध्यम से एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल पारित करने की मांग करते रहे हैं और तब तक करते रहेंगे जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी। उन्होंने अधिवक्ता साथियों ं से भी आग्रह किया कि आपसी एकता को बनाये रखें, अनुशासित रहे भाईचारा बनायें रखें, सिर्फ पैसों व स्वार्थ के लिए आपस में न लड़े, इसका गलत परिणाम होगा और आपस में उलझ कर रह जायेंगे।
विद्यालय में चोरी, शिकायत
मारगोमुंडा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खरजोरी पाठक टोला में चोरों द्वारा रविवार की रात को विद्यालय का ताला तोड़कर मध्यान भोजन बनाने, बर्तन सेट सहित दो रसोई गैस सिलेंडर, चूल्हा आदि सामान चोरी कर लिया। घटना को लेकर विद्यालय के सचिव मो. इमरान अंसारी ने बताया कि सोमवार की सुबह जब विद्यालय खोलने के लिए पहुंचे तो विद्यालय में रसोई घर का ताला टूटा हुआ था और विद्यालय के अंदर रखा सामान गायब था। घटना की लिखित जानकारी थाना में दी गयी है।
देवपहरी ने 10 रन से जीता फाइनल मुकाबाल
सारवां/संवाददाता। सारवां के लखोरिया पंचायत अंतर्गत भुरकुंडा युवा क्लब द्वारा पांच दिवसीय राकेश मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला का आयोजन भुरकुंडा मैदान में किया गया। फाइनल मुकाबला देवपहरी व जर्सी क्लब देवघर के बीच संपन्न हुआ। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते देवपहरी टीम ने निर्धारित तीन ओवर के खेल में 30 रन का लक्ष्य रखा। जवाबी पारी खेलने उतरी जर्सी वर्ल्ड देवघर 20 रन ही बना पाई। 10 रनों से देवपहरी टीम ने मुकाबला जीत लिया। मौके पर उपस्थित विजेता टीम को जिप सदस्य जितेंद्र सिंह, मुखिया रामकिशोर देव ,समाजसेवी विक्रम पत्रलेख व भगवान चौधरी द्वारा शील्ड के साथ नौ हजार पारितोषिक व उप विजेता टीम को छोटा शील्ड के साथ पांच हजार नगद राशि प्रदान किया। टूर्नामेंट में सोनारायठाढ़ी, भुरकुंडा, देवपहरी, बरमोतरा, पावे, बंदाजोरी, जोगियाटिकुर, जियाखाडा, देवघर, भलविंधा, नौखेता आदि टीमों ने भाग लिया। संचालन में विकास चौधरी, सौरभ चौैधरी, लक्ष्मण, कुणाल कुमार, जेंटल, दिलखुश, गौरांग, नारायण राय, मुन्ना राय, विवेक चौधरी, अजय देवगन, विजय चौधरी, विक्रम राय, सीताराम राउत, बबलू टुडू सहित विभिन्न टीमों के खिलाड़ी उपस्थित थे।
विधायक ने किया हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन
सारवां/संवाददाता। पूर्व कृषि मंत्री सह जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने विगत दिन देर रात्रि को खिलाड़ियों के रात्रि अभ्यास को लेकर प्रखंडस्तरीय स्टेडियम में हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन किया। दूधिया रौशनी से पूरा स्टेडियम चकाचौंध हो गया। उन्होंने कहा कि प्रखंड के युवा खिलाड़ियों द्वारा लगातार स्टेडियम में हाईमास्ट लाइट लगाने की मांग की जा रही थी। लाइट के लग जाने से अब उन लोगों को अभ्यास करने में सहूलियत होगी। इस क्रम में देर रात को वनवरिया चौक में भी उनके द्वारा हाईमास्ट का उद्घाटन किया। मौके पर पूर्व मुखिया रामकिशोर सिंह, बीस सूत्री सदस्य अनिल राउत, समाजसेवी त्रिपुरारी मंडल, कामदेव रवानी, कृष्णा सिंह, आर के सिंह, उमाकांत मंडल, रवि वर्मा, भोला यादव,बबलू सिंह, गुरूदेव, हरेश वर्मा, टहलू, नंदन, तिरफ, वीरू, छोटू, सिपेंद्र, शिबू सिंह आदि खिलाड़ियों ने इस कार्य के लिये विधायक का आभार जताते हुए कहा अब आसानी युवा खिलाड़ी अपने प्रतिभा को अभ्यास कर निखार सकेंगे।
बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
सारवां/संवाददाता। जिले के निर्देश पर अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने के लिये थाना प्रभारी दीपक किशोर भारती के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस दल द्वारा ताराटांड़ के समीप अवैध बालू लोड कर भाग रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अवैध लदा ट्रैक्टर पकड़ा गया है जिसे जब्त कर थाना लाया गया। अग्रतर कार्रवाई के लिये जिले को लिखा गया।
झारखंड बंगाली समिति पालोजोरी को मिली राज्य इकाई मान्यता
पालोजोरी/संवाददाता। झारखंड बंगाली समिति पालोजोरी के समाज के प्रति जागरूकता लाने को लेकर राज्य इकाई ने पालोजोरी इकाई को सोमवार को मान्यता प्रदान की है। पालोजोरी समिति की तरफ से विकास चंद्र दे और संतोष कुमार दत्ता ने स्टेट प्रेसिडेंट विद्रोह मित्रा और जेनरल सेक्रेट्री तपन सेन शर्मा से मान्यता प्रमाण पत्र ग्रहण किया। जानकारी हो कि झारखंड बंगाली समिति पालोजोरी की तरफ से अपने समाज में जागरूकता लाने के लिए समय समय पर कई तरह की गतिविधियां संचालित की जाती हैं। पालोजोरी समिति को मान्यता मिलने से समिति के आनंद दे, श्रीकांत मंडल, पिंटू प्रभाकर हालदार, नीला दास, गोरा दास, सुशील साधु, मुखिया अंशुक साधु, विद्यासुन्दर पाल आदि ने हर्ष जताया है।
दूधीचुआं व कुकराहा दुबे बाबा मंदिर में हुई वार्षिक पूजा
चितरा/संवाददाता। थाना क्षेत्र स्थित के दूधीचुआं व कुकराहा स्थित बाबा दुबे मंदिर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी काफी धूमधाम के साथ विषहरण बाबा दुबे की वार्षिक पूजा की गई। जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा। पूजा को लेकर अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं ने दूधीचुआं और कुकराहा स्थित दुबे बाबा मंदिर में पूजा अर्चना किया। वहीं दूसरी ओर संध्या बेला में पुरोहितों के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ बाबा दुबे की मंत्रोच्चार के साथ पूजा पाठ किया गया। साथ ही परंपरा के अनुसार दूधीचुआं और कुकराहा में दर्जनों बकरे की बलि भी दी गई। पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पुरोहित चंद्र शेखर पांडेय, पुजारी गुही गोस्वामी, गौरमणि गोस्वामी, नूनलाल गोस्वामी, लक्ष्मी गोस्वामी, दुखन गोस्वामी, परमेश्वर गोस्वामी, सुरेश गोस्वामी, त्रिघून गोस्वामी, सुबास गोस्वामी, संतोष गोस्वामी, त्रिलोचन गोस्वामी, धीरेन गोस्वामी, प्रदीप गोस्वामी, दिलीप गोस्वामी, विक्रम गोस्वामी, कृष्णा मंडल व कुकराहा कुकराहा दुबे बाबा मंदिर में पुजारी मुकेश पत्रलेख के अलावे पप्पू सिंह, सिट्टू सिंह, भगवान तिवारी, प्रकाश तिवारी सुभाष तिवारी, अमित सिंह सहित सैंकड़ों उपस्थित थे।
सीएम हेमंत सोरेन से मिले पूर्व विस अध्यक्ष
- चुनाव को लेकर हुई लंबी चर्चा
चितरा/संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी द्वारा दायर याचिका सोमवार को खारिज कर दिए जाने पर बधाई देने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह सारठ के पूर्व विधायक शशांक शेखर भोक्ता रांची स्थित विधानसभा स्थित कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर बधाई दी। इस दौरान विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री चेम्बर में देर तक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री भोक्ता और देवघर जिला मीडिया प्रभारी राम मोहन चौधरी से मुख्यमंत्री ने बात की। सारठ विधानसभा से बीते लोकसभा चुनाव में वोटरों के जोश और मेहनत की सराहना सीएम ने की एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को धन्यवाद कहा। क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाए जा रहे सैकड़ों योजनाओं की धरातल पहुंचने की जानकारी भी सीएम ने लिया। मख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का लाभ शत-प्रतिशत महिलाओं को मिले, इस पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही क्षेत्र में गरीब, पिछड़ा, दलित, आदीवासी और अल्पसंख्यक को मूलभूत सुविधाएं, इसपर भी विशेष जोर सीएम ने दिया। मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि झारखंड में चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहें और तैयारी में लग जाएं। इस अवसर पर झारखंड युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रशांत शेखर भी मौजूद थे। इस विषय में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता को पूछे जाने पर कहा कि ईडी के कुचक्र और केन्द्र सरकार के साजिश ने झारखंड के विकास की गति को हेमंत सोरेन के जेल जाने पर रुक गया था। हाईकोर्ट ने साजिश को खारिज कर बेल दी। झारखंड से बाहर होने के कारण मिल नहीं पाया था। आज तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी और सुप्रीम कोर्ट ने भी ईडी की बेल रद्द करने की याचिका भी आज खारिज कर दी। उससे भी खुशी दौगुनी हो गया है। अब मुख्यमंत्री और जोश के साथ विकास कार्यों में लगेंगे। विधानसभा चुनाव पर पूछे सवाल पर कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा पूरी तैयारी के साथ घोषणा का इंतजार कर रही है। सारठ विधानसभा चुनाव के सवाल पर कहा कि लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी।