जामा। निज संवाददाता उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत जिले की किशोरियों को जोड़ने के लिए एक अभियान चलाये हुए हैं। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत भी डीसी ने प्राथमिकता के आधार पर इस योजना से किशोरियों को जोड़ने का निर्देश दिया है और लगातार इसकी मोटरिंग भी कर रहे हैं। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ कक्षा आठवीं में अध्ययनरत बच्चियां से प्रारंभ होगी। जब तक ये किशोरियां 18 से 19 वर्ष होंगी, तब तक इनको स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। यह राशि उन्हें मिलने वाली छात्रवृत्ति के अतिरिक्त उन्हें दी जाएगी। कक्षा 8, 9, 10, 11 एवं 12वीं में नामांकित बालिकाओं के लाभुक वर्ग के लिए कोई आयु सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है। सोमवार को जामा प्रखंड के आसनसोल कुरुवा में आयोजित सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला शामिल हुए। उपायुक्त द्वारा 8 छात्राओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत प्रमाण पत्र, लाभुकों को मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड आदि प्रदान किया। उन्होंने पंचायत के लोगों से कहा कि गांव के विकास हेतु योजना का चयन करें तथा मुखिया से संपर्क कर उनके माध्यम से विकास कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं को दूर करने के लिए ही यह आयोजन पंचायत स्तर पर किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। विभिन्न विभागों के स्टाल पर पहुंचकर विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करें। सभी योग्य लाभुकों को चिन्हित करते हुए योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा यूनिवर्सल पेंशन स्कीम चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत 60 वर्ष के उम्र के सभी लोगों तथा दिव्यांग एवं विधवा महिलाओं को पेंशन देने का प्रावधान है। उपायुक्त ने सभी 16 स्टॉल का निरीक्षण किया तथा आवेदन की पावती रसीद तुरंत देने का निर्देश दिया। आसनसोल कुरूवा पंचायत में वृद्धा पेंशन लाभुक सकली देवी, एवं दिव्यांग पेंशन गया प्रसाद राउत को पेंशन स्वीकृति पत्र दिया गया। पशु शेड, सिंचाई कूप और डोभा निर्माण के लाभुकों को भी स्वीकृति पत्र दिया गया। दोनों पंचायतों से कुल 1041 आवेदन लिया गया। उपायुक्त ने वृद्ध और गरीब जनों के बीच कंबल का वितरण भी किया। कार्यक्रम में वरीय पदाधिकारी संजय कुमार दास, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ आशीष कुमार मंडल, प्रमुख बसंती ज्योतिका मुर्मू, उपप्रमुख पूनम देवी, जिला परिषद सदस्य सह जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर सोरेन, मनरेगा बीपीओ पवन कुमार सिंह, अशारोज हांसदा, विकास मिश्रा, मुखिया पंचायत सचिव अशोक गुप्ता, सहित प्रखंड और अंचल के कर्मी उपस्थित थे।