साहिबगंज। संवाददाता उपायुक्त-सह – जिला दंडाधिकारी राम निवास यादव ने जानकारी दी है कि साहिबगंज जिले में बुधवार को 56 नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मिले मरीजों में बोरियो से 3, पतना से 13, सदर साहिबगंज से 39, तालझारी से 1 व्यक्ति शामिल हैं। ज़िले में 1 जनवरी 2022 से अभी तक तीसरी लहर में कोविड-19 संक्रमण के कुल 247 मामले सामने आए हैं। जिसमें फिलहाल 162 सक्रिय मामले कोविड-19 के हैं। बुधवार को 40 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। डीसी ने जिले वासियों से अपील की है कि सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षण पर कोविड 19 जांच कराएं। पॉजिटिव मरीज आइसोलेट हो जाएं तथा नीचे दिए गए कोविड-19 कंट्रोल रूम नंबर पर संपर्क कर अपना आइसोलेशन किट प्राप्त कर लें। उपायुक्त ने लोगों से कोविड संक्रमण से नहीं घबराने, मास्क का प्रयोग करने, लोगों से दूरी बनाकर रहने तथा कम से कम घर से बाहर निकलने और सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।