मंडरो। संवाददाता। सिविल सर्जन रामदेव पासवान ने सोमवार को मिर्जाचौकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई के साथ-साथ ओपीडी, ओपीडी रजिस्टर, मरीज वार्ड का भी निरीक्षण किया। साथ ही कर्मियों को कई प्रकार का दिशा- निर्देश भी दिया। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि यहां पर सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद मिले। किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मिर्जाचौकी अस्पताल में जल्द ही एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी। स्थाई डॉक्टर के लिए सरकार से मांग की गई है। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एनएन सिंह, जिला मलेरिया सालाहकार डॉ. सतीबाबू डाबडा, केयर इंडिया के संजय कुमार, एलटी नरेश कुमार, अमन भारती, एमपीडब्ल्यू ब्रज किशोर राणा, गेना लाल मंडल, एएनएम सुभाषनी सिन्हा, रेखा देवी, अर्चना कुमारी, गार्ड रामनाथ रजक, अनुसेवक महेन्द्र पासवान के अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर शुभम कुमार भी मौजूद थे।
राजमहल विधायक, डीसी और बजरंगी यादव ने टीबी मरीजों को लिया गोद
-प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की बैठक
साहिबगंज। संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभागार में डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में सोमवार को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के क्रियान्वयन के लिए बैठक हुई। डीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने 9 सितंबर, 2022 को किया है। 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। सिविल सर्जन ने कहा कि सबकी सहभागिता से जिले को 2024 का लक्ष्य मान टीबी मुक्त बना सकते हैं। इस दौरान कॉरपोरेट्स, को-ऑपरेटिव, प्राइवेट कंपनी, पब्लिक रिप्रेजेंटेटिव्स, पॉलीटिकल पार्टीज, एनजीओ, इंडिविजुअल एंड अंदर स्टेकहोल्डर के सामुदायिक भागीदारी के तहत मरीजों के इलाज के दौरान गोद लेने और कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन करने पर चर्चा की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य टीबी के मरीजों का इलाज उपरोक्त संस्थाओं की ओर से या व्यक्तिगत रूप से जिला, प्रखंड, पंचायत और टोला स्तर पर व्यक्तिगत स्तर पर रोगियों के इलाज के दौरान गोद लेते हुए टीबी मुक्त होने तक या कम से कम छह माह तक इलाज व पोषाहार देकर उन्हें टीबी मुक्त बनाना है। वर्तमान में टीबी के मरीजों को सरकार की तरफ से सहायतार्थ प्रतिमाह 500 रुपया इलाज अवधि तक पोषाहार के लिए मुहैया कराया जाता है एवं ट्राइबल सहायता अंतर्गत प्रत्येक टीबी मरीजों को प्रतिमाह 750 रुपया उनके बैंक खाते में इलाज अवधि तक दी जाती है। बैठक के दौरान टीबी जागरूकता अभियान के तहत पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई गई।
क्या है प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान
इस अभियान के अंतर्गत टीबी मरीजों को अतिरिक्त सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता के लिए सभी सहमति वाले मरीजों के लिए आगे आने वाले लोगों और संस्थाओं को निक्षय मित्र कहां जाएगा। जो कोई विशेष व्यक्ति, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, संस्थानों, कॉपोर्रेट जगत, गैर सरकारी संगठन आदि के संरक्षण में टीबी मरीजों की देखभाल गोद लेकर की जाएगी। इस अभियान से जुड़ने वाले निक्षय मित्र किसी वार्ड, प्रखंड, जिले के किसी टीबी मरीज को उनके ठीक होने में मदद करने के लिए पोषण एवं उपचार में सहायता प्रदान कर सकते हैं। बता दें निक्षय मित्र अभियान के अंतर्गत कोई व्यक्ति मरीजों को अपनी सुविधा के आधार पर छह माह, एक साल, 3 साल या 5 साल तक न्यूट्रिशन स्पोर्ट प्रदान करने के लिए अडॉप्ट कर सकते हैं।
288 मरीजों को लिया गोद
इस दौरान उपायुक्त ने निक्षय मित्र कैंपेन में पहल करते हुए जिले के एक टीबी मरीज को स्वास्थ्य देखभाल की दृष्टि से गोद लिया। वहीं राजमहल विधायक अनंत ओझा ने 101, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री बजरंगी प्रसाद यादव ने 186 मरीजों को गोद लेने की घोषणा की। जिला परिषद अध्यक्ष, राजमहल नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व समाजसेवियों ने टीबी मरीजों को गोद लेने की बात कही। साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी टीबी मरीजों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए आगे आने का आह्वान किया।
टीबी के 1591 मरीज
जिले में वर्ष 2022 में टीबी के वर्तमान में इलाजरत मरीजों की संख्या 1591 है। प्रखंडवार साहिबगंज में 186, मंडरो में 86, राजमहल में 268, बरहेट में 178, बरहरवा में 144, बोरियो में 144, पतना में 126, उधवा में 326, तालझारी में 133 मरीज हैं।
मौके पर ये थे मौजूद
राजमहल विधायक अनंत ओझा, जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू वनप्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, सिविल सर्जन रामदेव पासवान, राजमहल नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी, समाजसेवी बजरंगी प्रसाद यादव, समाजसेवी राजीव रंजन, डीपीएम अनिमा किस्कू, सभी प्रखंड चिकित्सा प्रसार पदाधिकारी, सभी टीबी पर्यवेक्षक एवं अन्य उपस्थित थे
युवक से 75 हजार रुपये की छिनतई
साहिबगंज। संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महाविद्यालय के निकट नई सड़क से रविवार रात कपड़ा दुकान में काम करने वाले युवक से 75,000 रुपये की छिनतई हो गयी। मामले में शास्त्री नगर अपने ससुराल में रहने वाले युवक पंकज ने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि सोमवार देर शाम बजार से कलेक्शन कर 75,000 रुपये लेकर अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने देशी कट्टा के दम पर उससे बैग छीन लिया। जिसमें रुपये सहित अन्य सामान थे। जाते-जाते अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।