राजगीर के पहाड़ी क्षेत्र में अगलगी की घटना को हर हाल में रोकना प्राथमिकता : नीतीश
हवाई सर्वेक्षण के उपरांत इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिये आवश्यक
निर्देश
पटना। संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को राजगीर के पहाड़ी क्षेत्र में हुई अगलगी की घटना का हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में वैभारगिरि पर्वत के कुछ हिस्सों में पिछले दिनों हुई अगलगी की घटना को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से वैभारगिरि पर्वत के अलग-अलग हिस्सों में हुई अगलगी की घटनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। अपने प्रस्तुतीकरण में जिलाधिकारी ने वर्तमान वर्ष में राजगीर के वन क्षेत्र में हुई अगलगी की अन्य घटनाओं एवं उसे बुझाने के लिए की गई कार्रवाई, वन क्षेत्रों में निगरानी, पर्वतीय एवं वन क्षेत्रों को सुरक्षित रखने को लेकर की गई तैयारी, हायड्रेट की व्यवस्था, चिह्नित किये गए महत्वपूर्ण स्थल, नया हायड्रेट लगाए जाने का प्रस्ताव, चिह्नित किये गए संवेदनशील 22 गांव, चिह्नित गावों में जनसमूह का प्रशिक्षण, पर्यटकों के लिए मार्गदर्शिका, कंट्रोल रूम, ड्रोन के माध्यम से निगरानी आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
बैठक में अग्निशमन सेवायें की डीजी शोभा अहोतकर एवं नालंदा के जिला वन पदाधिकारी विकास अहलावत ने वैभारगिरि पर्वत पर अलग-अलग हिस्सों में हुई अगलगी की घटनाओं एवं की गई कार्रवाई के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगलगी की घटना काफी दुखद है। अगलगी की घटना यहां हमने पहले कभी नहीं सुनी थी। राजगीर देश ही नहीं दुनिया का पौराणिक स्थल है। यहां विकास के अनेक कार्य कराए गए हैं। इस प्रकार की घटना से सबकुछ बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां के पर्वत आयुर्वेदिक दवाइयों एवं जड़ी बूटियों के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने एवं पर्यटकों को सुविधा मुहैया कराने के लिए यहां कई काम किये गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगलगी का क्या कारण है, इसकी वास्तविकता का पता लगाएं। यहां के पर्वत के ऊपर विभिन्न धर्मों का मंदिर है और कई तरह के लोग भी रहते हैं। ऊपर रहनेवाले पर्यटकों पर विशेष नजर रखें। इसके लिए यहां तैनात लोगों को अलर्ट रखें।
अगलगी से जो क्षति पहुंची है उसे ठीक कराने की दिशा में यथाशीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस प्रकार की घटना दुबारा घटित न हो, इसकी विशेष रूप से निगरानी रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष पुन: यहां मलमास मेला लगनेवाला है और यह मान्यता है कि उस दौरान 33 करोड़ देवी-देवता यहां वास करते हैं। प्रत्येक तीन वर्ष पर मलमास मेला यहां लगता है। उसके लिए भी सरकार की तरफ से पूरा इंतजाम किया जाता है। कोविड-19 के कारण वर्ष 2020 में मेले का आयोजन नहीं हो सका था, इसलिए इस बार मलमास मेले में ज्यादा लोगों के आने की संभावना है।
बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद, पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता जदयू राजीव रंजन प्रसाद, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवायें की डीजी शोभा अहोतकर सहित अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
जमुई में तीन अभ्यर्थियों को मिला अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति
जमुई। संवाददाता। जिला कलेक्टर अवनीश कुमार सिंह ने समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के पात्र आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपा। नियुक्ति पत्र पाने वाले पात्रों में मुन्ना कुमार सिंह, विश्वनाथ कुमार और आशू कुमार का नाम शामिल है। नियुक्ति पत्र मिलने पर सभी तीन चयनित उम्मीदवारों की आंखें नम हो गई। डीएम ने कहा कि चयनित अभ्यर्थी अनुशासित होकर कार्य करें और कर्तव्य के प्रति हमेशा सजग एवं सचेत रहें। उन्होंने अभ्यर्थियों की नियुक्ति संबंधित विभाग में समूह ‘ग’ के पद पर किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें बिहार सरकार, सामान्य प्रशासन विभाग के निर्धारित प्रावधानों का अक्षरश: अनुपालन किया गया है। उन्होंने इसी परिप्रेक्ष्य में कहा कि अनुकंपा के आधार पर नियुक्त अभ्यर्थियों के द्वारा समर्पित शपथ-पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं सत्यापन प्रपत्र में अंकित सूचनाओं को प्रथम दृष्टया सही माना गया है। पुलिस सत्यापन प्रतिवेदन भी अनुकूल प्राप्त होने की प्रत्याशा है। तमाम बिंदुओं का सत्यापन कराया जाएगा। जांच के क्रम में प्रतिकूल प्रतिवेदन प्राप्त होने पर उनकी सेवा बिना किसी पूर्व सूचना के समाप्त कर दी जाएगी साथ ही, उनपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
राज्यपाल ने कराटे खिलाड़ी मो. जाबिर को किया सम्मानित
जमुई। संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कराटे के क्षेत्र में कई मेडल हासिल कर उपलब्धियों से पहचान स्थापित करने वाले झाझा प्रखंड क्षेत्र के तुंबापहाड़ गांव निवासी मो जाबिर को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कराटे खिलाड़ी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर उत्साहवर्धन करते हुये उज्जवल भविष्य की कामना किया। राज्यपाल ने कराटे खिलाड़ी को राज्य, देश, विश्वविद्यालय का नाम रौशन करने की बात करते हुये खेल में आगे बढ़ने में मदद का आश्वासन दिया। वर्तमान में एआईयू में स्वर्ण पदक जीतकर कराटे खिलाड़ी जाबिर चर्चाओं में है।
प्रखंड कार्यालय परिसर में कई महीनों से चापाकल ख़राब
प्रखंड कर्मी के साथ आये लोगों को हो रही परेशानी
अलीगंज। संवाददाता। अलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में बना चापाकल कई महीनों से खराब पड़ा है। इन दिनों गर्मी की दस्तक तेजी से बढ़ चुकी है। प्रखंड कार्यालय परिसर में एक मात्र चापाकल था, वह भी कई महीनों से खराब पड़ा है। जिससे प्रखंड कर्मियों के साथ साथ प्रखंड व अंचल कार्यालय अन्य कार्यो से आये आमजनों को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड कर्मियों ने नाम नही छापने के शर्त पर बताया कि अधिकारी लोग तो बिसलेरी बोतल मंगवाकर अपनी प्यास बुझा ले रहे है लेकिन हम कनीय कर्मचारियों को इस भीषण गर्मी में घर से पानी लाना पड़ता है। इस ओर न तो अधिकारियों का ध्यान है और न ही जनप्रतिनिधियों की कोई सकारात्मक पहल किया गया है। जबकि मौखिक एवं लिखित आवेदन पीएचईडी विभाग को भी दिया गया है। लेकिन कई महीनो गुजर जाने के बाद भी प्रखंड कार्यालय परिसर में खराब पड़ा चापाकल अपनी मरम्मत की बाट जोह रहा है।
एसडीओ ने किया 300 परिवार के बीच राशन कार्ड वितरण
अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ना प्राथमिकता : अभय
झाझा। संवाददाता। गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी जमुई अभय कुमार तिवारी की अगुवाई में झाझा प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र नरगंजो गांव पहुंचकर लगभग 300 परिवार के बीच शिविर लगाकर राशन कार्ड का वितरण तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। श्री तिवारी ने कहा कि सर्वे के अनुसार यह क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा है। ऐसे क्षेत्र के लोगों को सरकार की सभी सुविधाओं से जोड़ना जिला प्रशासन का उद्देश्य है, ताकि अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सरकार की योजनाओं के माध्यम से मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार ने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से ही क्षेत्र का विकास संभव है। लगातार लोगों की शिकायत आ रही थी की अधिक संख्या में लोग लाभ से वंचित हैं, जिनके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सूरज वर्णवाल ने कहा कि 06 महीने पूर्व इसी क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी जमुई के अगुवाई में शिविर लगाकर फॉर्म लिया गया था और अब राशन कार्ड वितरण हो रहा है तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लोगों का सपना पूरा हो रहा है। झाझा प्रखंड में लगभग 60-70 प्रतिशत लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है। जिला प्रशासन से वार्ता कर आगामी दिनों में विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा। मौके पर प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी नेहा छवि, मुखिया अंजुम खातून, बाराकोला मुखिया अतुल आनंद, अभाविप बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूपेश कुमार भारती, जिला सोशल मीडिया संयोजक कार्तिक कुसुम यादव, हरिनंदन प्रजापति, राजेश यदुवंशी, गुड्डू यादव, टाईगर, टुडू समेत सैंकड़ों की संख्या में लाभुक उपस्थित थे।
अत्याधुनिक विश्व स्तरीय कोल वाशरी से लोगों को हृदय संबंधी बीमारी होने की संभावना
कुमारधुबी। आसनसोल। संवाददाता। बीसीसीएल एरिया 12 दहीबाड़ी परियोजना में निर्मित अत्याधुनिक विश्वस्तरीय कोल वाशरी से क्षेत्र के लाखों लोगों को हृदय संबंधी रोग होने के संभावनाएं व्यक्त किया जा रहा है| जिसको लेकर सांसद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह ने जिले के समस्त संबंधित अधिकारियों को पत्र से सूचना दिया है, पर अब तक इसमें किसी प्रकार की उचित कार्रवाई नहीं हो पाया है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह ने बताया अत्याधुनिक विश्वस्तरीय कोल वाशरी का उद्घाटन कॉल सचिव सुशील कुमार ने किया था। उस वक्त बताया गया यह वाशरी अत्याधुनिक विश्वस्तरीय है, यह इको फ्रेंडली है, यहां से किसी प्रकार की पोल्यूशन क्षेत्र में नहीं फैलेगा। पर लगभग 600 करोड़ लागत की वाशरी कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया। उन्होंने बताया कि वाशरी से निकलने वाले पोल्यूशन 6-7 किलोमीटर के लाखों लोग को हृदय संबंधी बीमारी होने की डर सता रहा है ।
लोयला स्कूल के कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी के नए भवन का हुआ उद्घाटन
कुमारधुबी। आसनसोल। संवाददाता। जमशेदपुर से आए डॉक्टर टेलिसफोरे बिलुंग ने तालडंगा लोयला स्कूल में गुरुवार को नया कंप्यूटर लैब, नया लाइब्रेरी, नया भवन व नए स्टेज का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। उद्घाटन से पूर्व स्कूल के प्राचार्य जॉनी पी देवसीया ने शॉल ओढ़ाकर विशप डॉक्टर टेलिसफोरे बिलुंग का स्वागत किया। विशप ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल एक पवित्र स्थान है और यहां ईश्वर का वास होता है। नए कंप्यूटर लैब लाइब्रेरी व नए भवन का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर ज्ञान प्राप्त करें। कहा कि विद्यालय में प्रार्थना व आशीर्वाद की जरूरत होती है। यहां से जीवन भर की यात्रा की शुरुआत होती है। भगवत गीता का संदेश है की ईश्वर हमें मृत्यु से जीवन की ओर, अंधकार से उजाला की ओर, पाप से पुण्य की ओर का रास्ता दिखाता है। बच्चों ने मन मोह लेने वाला एक से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष डब्लू बाउरी, प्राचार्य जॉनी पी देवसिया, फादर सचिव अमातुस कुजूर व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
मां रक्षाकाली की वार्षिक पूजा को लेकर भक्तों में उत्साह
पांडवेश्वर। आसनसोल। संवाददाता। बैसाख माह की अमावस्या के दिन पांडवेश्वर बाजार स्थित मां रक्षाकाली की वार्षिक पूजा को लेकर बुधवार सुबह से ही तेज धूप और गर्म हवा के बीच भक्तो उत्साह रहा। मां रक्षाकाली की देर रात होने वाली पूजा अर्चना में भाग लेने के लिये भक्त व्रत का पालन करते हुए लगे रहे, मां रक्षाकाली की वार्षिक पूजा बैसाख माह की अमावस्या के दिन धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष तेज धूप और गर्म हवा का ज्यादा प्रकोप होने के बाद भी भक्तों में उत्साह की कमी नहीं है। वार्षिक पूजा के बारे में भक्तों ने बताया कि मां रक्षाकाली की पूजा कई वर्षो से चली आ रही है, बैसाख माह की अमावस्या के दिन ही मां रक्षाकाली की प्रतिमा तैयार की जाती है और इसी दिन विसर्जन भी कर दिया जाता है, यह मां रक्षाकाली की अद्भुत पूजा है। सभी पांडवेश्वर वासियों और बीरभूम जिला के लोगों को इस पूजा का वर्षो से इंतजार रहता है। मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम भी करना पड़ता है। वही आने वाले भक्तों को सेवा करने के लिए पानी, जूस और फलहार सामग्री की वितरण की व्यवस्था भी संस्थाएं करती है।
आग लगने से दो लाख रुपए की संपत्ति जली
चंद्रमंडी। संवाददाता। चकाई थाना क्षेत्र के पोझा पंचायत अंतर्गत बाराकोला गांव में खाना बनाने के क्रम में एक घर में आग लग जाने से पूरा घर जलकर राख हो गया। लगभग दो लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हो गया। बताया जाता है कि बाराकोला निवासी जेठू हेंब्रम के घर के लोग गुरुवार की सुबह महुआ चुनने के लिए गांव की ओर गए थे। तभी घर की महिलाएं खाना बना रही थी। इसी क्रम में तेज पछुआ हवा के कारण चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और पूरा घर जलकर राख हो गया। इस घटना में घर में रखा चावल, गेहूं, कुर्थी, आलू, बक्सा, कपड़ा, तीन हजार रुपए नगद, बर्तन, साइकिल, खटिया, चौकी सहित लगभग दो लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हो गया। घर के लोग जब महुआ चुनकर आए तो उन्हें अगलगी की घटना की सूचना मिली। इस अगलगी की घटना से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। आग में सबकुछ जलकर राख हो जाने से जेठू हेंब्रम का परिवार इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे आ गया है।
तीसरे दिन भी सुरक्षा कारणों से नहीं खुल पाया एसबीआई बैंक, पसरा रहा सन्नाटा
जानकारी के अभाव में वापस लौट गए ग्राहक
चंद्रमंडी। संवाददाता। बीते मंगलवार को चकाई एसबीआई बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लगातार तीसरे दिन गुरुवार को बैंक ग्राहकों के लिए पूरी तरह बंद रहा। हालाकि शाखा प्रबंधक सहित बैंक के वरीय अधिकारी और कर्मी दिनभर बैंक में जमे रहे और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे रहे। बैंक प्रबंधन ने गुरुवार से बैंक खोलने की जानकारी दी थी लेकिन सुरक्षा कारणों के कारण बैंक को नहीं खोला जा सका। शाखा प्रबंधक किशोर मयंक ने बताया कि वरीय अधिकारियों से निर्देश के बाद बैंक खोलने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल अभी कुछ कह पाना मुश्किल है। पुलिस अधिकारियों के निर्देश के अनुसार मिले गाइडलाइन के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैंक में सभी कार्य दुरुस्त किया जा रहा है। इधर जानकारी के अभाव में दूरदराज के कई ग्राहक गुरुवार को बैंक पहुंचे और इंतजार करने के बाद वापस लौट गए। एसबीआई बैंक नहीं खुलने के कारण एसबीआई से संबंधित सभी ग्राहक सेवा केंद्र में भी कामकाज पूरी तरह बाधित हो गया है और पैसे का अभाव में लेनदेन नहीं हो रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।