पाकुड़िया। संवाददाता। प्रखंड के खाक्सा पंचायत अन्तर्गत खाक्सा ग्राम में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत किसानों के बीच 50 बकरी का वितरण किया गया। पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा. कलीमुद्दीन, सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम व बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह प्रखंड सचिव मईनुद्दीन अंसारी ने संयुक्त रूप से 10 किसानों के बीच 50 बकरी का वितरण किया। सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार योजना के माध्यम से किसानों एवं आम लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने एवं आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। इसका परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। वहीं झामुमो प्रखंड सचिव सब बीस सुत्री उपाध्यक्ष मईनुद्दीन ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार राज्य की जनता को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है, उसी में से एक योजना यह भी है जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिल सके। आप सब इस सभी योजनाओं का लाभ उठायें और आत्मनिर्भर बनें।