-धान अधिप्राप्ति को लेकर कृषकों को करें जागरुक
हिरणपुर/संवाददाता। घाघरजानि स्थित अंचल कार्यालय सभागार में मंगलवार को ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई। जिसमें सीओ मनोज कुमार ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लैम्प्स के माध्यम से इस वर्ष कृषकों से धान की अधिप्राप्ति उचित मूल्य पर की जाएगी। इसे लेकर अपने-अपने क्षेत्र के कृषकों को जागरुक करें। सभी छोटे-बड़े कृषक सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्राप्त कर सके। निकटवर्ती चयनित लैम्प्स के माध्यम से धान अधिप्राप्ति की जाएगी। उन्होंने ग्राम प्रधानों को सख्त निर्देश दिया कि गोचर भूमि किसी भी हालत में अतिक्रमण न हो पाए। इसे लेकर सभी को सजग रहना आवश्यक है। अतिक्रमण किये जाने पर कार्रवाई की जाएगी। लगान वसूली को लेकर उन्होंने कहा कि विगत वर्ष की लगान राशि जिस किसी ग्राम प्रधान ने जमा नहीं किया है। वह 20 दिसंबर तक कार्यालय में अवश्य जमा करें। जमा करने के बाद ही नया लगान रसीद निर्गत किया जाएगा। गैर मजरुआ भूमि का सत्यापन अवश्य ही किया जाना है। संबंधित मौजा क्षेत्र में जितने भी गैर मजरुआ भूमि है, उन्हें जल्द से जल्द चिन्हित करें। उस भूमि की वर्तमान स्थिति क्या है, इसका आंकलन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इस अवसर पर अंचल निरीक्षक विकास बास्की सहित सभी राजस्व कर्मी उपस्थित थे।
बीआरसी में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड संसाधन केंद्र हिरणपुर में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित प्रधान शिक्षकों को आईडी अपार और विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण को लेकर आवश्यक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जानकारी देते हुए बीपीओ किशन भगत ने बताया कि इस वर्ष से यू-डायस में आटोमोटेड परमानेंट एकेडेमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार)आईडी को शामिल किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से इस आईडी के माध्यम से सभी बच्चों का शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लेंगे। इसमें बच्चों की आईडी अलग-अलग जेनेरेट होंगे जो कभी बदल नहीं सकता। इसमें यू-डायस में जुड़ जाने के बाद वह रह जाएगा। इसमें बच्चों की शैक्षणिक सहित हर विषय वस्तुओं की जानकारी समावेश रहेगी। इसलिए अपार आईडी को लेकर सभी शिक्षक कार्य करें व बच्चों को जोड़ें। वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण सभी विद्यालयों में करना आवश्यक है। जिसमें एसएमसी सदस्यों को अपने कार्य क्षेत्र व कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी देनी है। विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ना, भौतिक विकास, शौचालय, पेयजल, विद्यालय की सफाई, मध्याह्न भोजन, गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन आदि को लेकर जानकारी देते हुए बीपीओ ने निर्देश दिया कि एसएमसी को विद्यालय विकास में अहम भूमिका निभानी है, जिससे की शिक्षा का स्तर उच्च हो सके।
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में दो सौ लोगों ने कराया स्वास्थ्य जांच
हिरणपुर/संवाददाता। समाजसेवी लुत्फल हक के सौजन्य से पत्थर औद्योगिक क्षेत्र सीतपहाड़ी में कोलकाता के मशहूर चिकित्सक डॉ. यासीह मित्रा व डॉ. तितास मल्लिक की उपस्थिति में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में महिला, पुरुष, वृद्ध और बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी। बारी-बारी से सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया। वहीं दवा भी नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया। उल्लेखनीय है कि समाजसेवी हक ने विगत सोमवार को मंझलाडीह गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया था। जिसमें दो सौ लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया था। वहीं मंगलवार को लगभग ढाई सौ लोगों ने चेकअप कराया। सभी को दवा भी उपलब्ध कराया गया। समाजसेवी समाजसेवा के क्षेत्र में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं। जाति और मजहब से उठ कर समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने की वजह से उन्हें समाजसेवा के क्षेत्र में दर्जनों अवार्ड देश-विदेश में मिल चुके हैं। उनके द्वारा प्रतिदिन ढाई सौ जरूरतमंद लोगों को भोजन पाकुड़ रेलवे स्टेशन में कराया जाता है। कोरोना काल में ऑक्सीजन से लेकर सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन उपलब्ध कराया गया था। कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रत्येक वर्ष कंबल और टोपी का वितरण किया जाता है। समाजसेवी ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को उनके द्वारा सहयोग पहुंचाने का कार्य वर्षों से किया जा रहा है। आपदा में भी लोगों की तकलीफों को देखते हुए सार्थक प्रयास किया जा रहा है जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डालसा सचिव अजय कुमार गुड़िया ने कहा कि यह दिन समाज और विकास के हर स्तर पर दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देने और राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के सभी पहलुओं में दिव्यांग व्यक्तियों की स्थिति के बारे में जागरुकता बढ़ाने के बारे में है। उनका अधिकार दिलाने में हम सबों की जि़म्मेदारी है। सरकारी योजना, दिव्यांग प्रमाण पत्र समेत अन्य मिलने वाली सुविधाओं में अपना योगदान दें। बीपीएम ने कहा कि स्वास्थ्य असमानताएं इस बात की कड़ी याद दिलाता है कि दिव्यांग लोगों को अक्सर पीछे छोड़ दिया जाता है और सभी के लिए अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण हासिल करने के लिए दिव्यांग लोगों की सार्थक भागीदारी और सशक्तीकरण की आवश्यकता होती है। वहीं बीपीओ अजीत मुर्मू ने दिवस पर दिव्यांग लोगों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देने से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर लोगों को जागरुक किया। मौके पर प्रखंड कर्मी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैरा लीगल वॉलेंटियर्स उत्पल मंडल, नीरज कुमार राउत समेत भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूलों में चलाया गया जागरुकता अभियान
-वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें
पाकुड़/संवाददाता। सड़क सुरक्षा के बाबत लोगों को जागरुक करने का अभियान परिवहन विभाग की ओर से चलाया जा रहा है। धनुष पूजा मध्य विद्यालय पाकुड़ में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के बीच सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान की जानकारी दी गई। बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है। सड़क सुरक्षा के सदस्यों ने वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना कितना खतरनाक हो सकता है, रोड क्रॉस करने एवं अन्य के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें और सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए परिवार एवं छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रेरित करें। मौजूद छात्र-छात्राओं को हिट एंड रन एवं गुड समारिटर्न नेक नागरिक के बारे में बताया गया। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा संबंधित पुस्तिका, पंपलेट सभी छात्र-छात्राओं को बांटा गया। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, रोड इंजीनियरिंग एनालिस्ट अजहद अंसारी, सूचना प्रौद्योगिकी सहायक अमित कुमार राम, विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक उपस्थित थे।
सीआरपीएफ जवान के बैंक खाता से 99 हजार, 499 रुपये की ठग ने की निकासी
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र में खगड़ा गांव निवासी सीआरपीएफ जवान फारूक शेख साइबर ठग का शिकार बन गया। सीआरपीएफ जवान के मोबाइल पर साइबर ठग ने लिंक भेज कर उसके खाते से 99 हजार, 499 रुपए की निकासी कर लिया। ठगी का शक होने पर सीआरपीएफ ने मोबाइल का इंटरनेट बंद कर दिया। इससे शेष धनराशि नहीं निकाली जा सकी। घटना को लेकर फारुख शेख ने मंगलवार को थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। सीआरपीएफ फारुख शेख ने आवेदन में उल्लेख किया है कि वह सीआरपीएफ के पद पर है। वह 30 नवंबर को अपने मोबाइल पर पेटीएम, यूपीआई बना रहा था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक लिंक आ गया। लिंक को खोलते ही उसका खाता संख्या 30215470049 से 95 हजार, 999 रुपया कट गया। फिर कुछ देर बाद 3500 रुपया कट गया। उसके बाद वह मोबाइल का नेट बंद कर दिया। और बैंक पहुंच कर अकाउंट नंबर पर होल्ड लगाया। फौजी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि यूपीआई हिस्ट्री में चेक करने पर पता चला कि उसका सारा रुपया बिहार लखीसराय के गौतम कुमार नामक व्यक्ति ने निकासी की है। फौजी ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
बीडीओ ने शत-प्रतिशत आवास कार्य पूर्ण किये लाभुकों का जियो टैग कर अपलोड सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
-लाभुकों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का दिया दिशा-निर्देश
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। मुखिया, पंचायत सचिव, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता बैठक में उपस्थित थे। बीडीओ ने उपस्थित सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव को 2021-22 एवं पूर्व की लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र नियमानुसार कार्य पूर्ण कर बंद करने का दिशा निर्देश दिया। साथ ही सौ दिन का रोजगार प्राप्त हुए मजदूरों के प्रशिक्षण के लिए उन्नति प्रोजेक्ट के तहत आरसेटी में भेजना है। वहीं 2023-24 में 160 आवास योजना के तहत प्राप्त प्रथम किस्त के लाभुकों का यथाशीघ्र आवास निर्माण शुरू करने और तृतीय किस्त 2023-24 में प्राप्त किए गए लाभुकों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का दिशा-निर्देश दिया। बीडीओ सिद्धार्थ शंकर ने 2024-25 में शत-प्रतिशत आवास कार्य पूर्ण किए गए लाभुकों का जियो टैग कर अपलोड सुनिश्चित करने और 15वें वित्त में भौतिक अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन, पंचायत के प्रज्ञा केंद्र से संबंधित अद्यतन पंचायत स्वयंसेवक से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन एवं वितीय वर्ष 2022-23 एवं 23-24 का लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत में बायोमैट्रिक उपस्थिति से संबंधित अद्यतन एवं ग्राम पंचायत भवन में रोस्टर ड्यूटी से संबंधित प्रतिवेदन को लेकर समीक्षा की गई। मौके पर बीपीओ रिजवान फारूकी, सहायक अभियंता उत्तम वैद्य, सूरज कुमार, मुकेश मार्केलियुश मुर्मू, सायेम अख्तर एवं सभी पंचायत सचिव और अन्य सभी मुखिया उपस्थित थे।
खुदीराम बोस की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण
पाकुड़/संवाददाता। स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस की जयंती के अवसर पर शहर के रेलवे फाटक के नजदीक खुदी राम चौक पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण के बाद मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन घोष ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। मौके पर बंगाली एसोसिएशन के मानिक चंद्र देव, मुकुल भट्टाचार्य, पार्थों मुखर्जी, भीष्य देव उपाध्याय, राधेश्याम दास, खोखन साधु, सायान मजूमदार, बेला मजूमदार, कमलेश शाह, बंटी भगत, बासुकीनाथ भगत, मोहन राय, मनोज ठाकुर, ओंकारनाथ भगत उपस्थित थे। कार्यक्रम भूतपूर्व वार्ड परिषद बेला मजूमदार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
विद्यालय प्रबंधन समिति उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का विद्यालय प्रबंधन समिति उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन मंगलवार को प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में बतौर प्रशिक्षक बीआरपी रोहित कुमार व इरशाद ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को विद्यालय प्रबंधन समिति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही सभी शिक्षकों को विद्यालय प्रबंधन मैनेजमेंट कैसे करना है, विद्यालय प्रबंधन समिति का चयन करना है जिसमें कौन-कौन मेंबर होगा। कैसे चयन प्रक्रिया करना है। इसकी जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। मौके पर बीपीओ अतीश कुमार भट्टाचार्य, बीआरपी, सीआरपी सहित 186 विद्यालय के सचिव मौजूद थे।
डीसी ने प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठक
पाकुड़/संवाददाता। डीसी मनीष कुमार ने जिले के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक की। सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि बच्चों की पढ़ाई का आउटपुट दिखना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि उनका प्रथम लक्ष्य शिक्षा के क्षेत्र में पाकुड़ को अगली पंक्ति में लाना है। डीसी ने शिक्षकों को बताया कि जैक बोर्ड का मॉडल बुकलेट या दस प्रश्न बुकलेट बना कर बच्चों को पढ़ाया जाए। पढ़ाई से ज्यादा महत्वपूर्ण है बच्चों का टेस्ट लेना। जो बच्चे स्कूल में अच्छा करते हैं उसके नाम की सूची बना कर शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से देना सुनिश्चित करें। जनवरी के प्रथम सप्ताह में इंटर स्कूल कॉम्पटीशन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि कोई भी बच्चा ठंड में बिना स्वेटर के नहीं आने चाहिए। सभी आईसीटी लैब को प्रतिदिन संचालित करना है। जो भी आईसीटी लैब खराब पड़े हैं सभी को दो दिन के अंदर ठीक करवाना सुनिश्चित करें। हर प्रखंड में जो विद्यालय बेहतर परफॉर्मेंस करेगा वहां 200 सीटिंग का ऑडिटोरियम बनाया जाएगा। सभी विद्यालयों में नोटिस बोर्ड लगाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से एक भी बच्चे छूटने नहीं चाहिए और बच्चे ड्रॉप आउट न हो इसका का भी विशेष ख्याल रखा जाए।