शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर हो रहे बदलाव के मद्देनजर शिक्षकों-अभिभावकों की बैठक जरूरी : डॉ डीडी भंडारी
जामताड़ा। संवाददाता। नगर स्थित सेंट एंथोनी विद्यालय नई शाखा दक्षिणबहाल जामताड़ा में शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें अभिभावकों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों के स्कूल से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त किया। बैठक में लगभग सैकड़ों की संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया। बैठक के माध्यम से माता, पिता व अभिभावक अपने बच्चे की शिक्षा से जुड़ी अपनी अंतर्दृष्टि और सुझाव साझा किया। उन्होंने बताया कि यह विद्यालय बच्चे के व्यक्तिगत व सर्वांगीण विकास तथा समग्र कल्याण के लिए प्रभावी ढंग से काम कर रहे हैं। शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराया। बैठक को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने उपस्थित अभिभावकों व सदस्यों से अधिक से अधिक विद्यालय में बच्चों को नामांकन करवाने तथा विद्यालय विकास में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने को लेकर बच्चों को नियमित एवं समय पर विद्यालय भेजने की अपील की। विद्यालय को सुचारू ढंग से चलने के लिए आपके महत्वपूर्ण सुझाव हमेशा गृहीत है।
विद्यालय के मुख्य संरक्षक तथा शिक्षाविद डॉ डीडी भंडारी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर हो रहे बदलाव के मद्देनजर शिक्षकों और अभिभावकों के बीच इस किस्म की बैठक होना बेहद जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि हम यहां पढ़ने वाले बच्चों को हर पहलू से प्रखर बनाने में निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं। विद्यालय के नई शाखा के इंचार्ज नीरज कुमार तिवारी ने गुणवत्ता युक्त शिक्षा और सुनहरे भविष्य निर्माण के लिए नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की। हमारे विद्यालय में नियमित रूप से एवं प्रभावित ढंग से पढ़ाई होती है। अभिभावकों द्वारा दिए गए विभिन्न सुझावों पर प्राचार्य अरुप कुमार यादव ने आश्वस्त किया कि पूर्ण रूप से अमल किया जाएगा। ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने अभिभावकों से विद्यालय के सुचारू रूप से संचालन को लेकर सहयोग की अपील की। मौके पर विद्यालय के उप प्राचार्य लारेब खान, राजा रमन भैया, तृषा पाल, सुब्रत दुबे, पायल कुमारी, प्रीति सिंह, चैताली तिवारी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा सैकड़ो की संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।
जामताड़ा महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने किया मांगों को लेकर कलमबंद हड़ताल
प्रमुख मांगों में है लंबे समय से वेतनमान निर्धारण की मांग
जामताड़ा। संवाददाता। जामताड़ा महाविद्यालय जामताड़ा में कार्यरत शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने वेतनमान निर्धारण की मांग को लेकर जामताड़ा महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने जामताड़ा महाविद्यालय परिसर में कर्मचारियों ने बुधवार को कलमबंद कर हड़ताल किया। वही जामताड़ा शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के सचिव तापस कुमार चौबे ने बताया कि लंबे समय से वेतनमान निर्धारण की मांग हम सभी कर्मचारी करते आ रहे हैं। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन अभी तक न तो सातवां वेतनमान के निर्धारण को लेकर गंभीर है और न ही छठे वेतनमान में महंगाई भत्ता को लेकर गंभीर है। इसीलिए सभी कर्मचारी एक स्वर में आंदोलन एवं धरने पर बैठने के लिए विवश है। 12 जुलाई को महाविद्यालय में कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे। 15 जुलाई को पुन: महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारी अपने-अपने महाविद्यालय में सामूहिक अवकाश पर रहते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे। 18 जुलाई को महाविद्यालय के कर्मचारी विश्वविद्यालय मुख्यालय में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे एवं आगे की रणनीति उसी दिन तय की जाएगी।
जल जीवन मिशन व एसबीएम के तहत जलसहिया के साथ मुखिया की बैठक
नाला। संवाददाता। नाला प्रखंड सभा कक्ष में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी जल सहिया, मुखिया के साथ बैठक की गई। इस दौरान प्रखंड समन्वयक कृष्ण दे ने सभी जलसहिया तथा मुखिया को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस क्रम में बताया गया कि एक जुलाई से 31 अगस्त तक सभी ग्रामों में डायरिया मुक्त अभियान चलना है, जिसमें सभी ग्रामीणों को बताना है कि शुद्ध पानी पीना है, चापाकल का पानी पीना है। तालाब में गंदे पानी में नहाना नहीं है, आदि के बारे में चर्चा की गई। इसके अलावे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता विक्रम कुमार वर्णवाल ने बताया कि जिस ग्रामों में जल मीनार बन गया है, उन सभी ग्रामों में मुखिया एवं जलसहिया की ओर से एक सर्वे प्रपत्र भरकर के जमा करना है। जैसे कितने घर में कनेक्शन किया गया है, कितने घर में पानी उपलब्ध हो रहा है एवं कितना घर छूटा हुआ है। इन सभी को सर्वे प्रपत्र में भर के उपलब्ध कराया जाए आदि की जानकारी दी गई। वहीं कनीय अभियंता राजकुमार की ओर से सभी जलसहिया को बताया गया कि सभी बंद पड़े चापाकल एवं चालू चापाकलों का जियोटेक करना है, जिसमें सभी जलसहियाओं का मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के लिए बताया गया। इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक कृष्ण दे, गौरव कुमार झा, मुखिया नेफालाल मरांडी, लखीलाल मरांडी, अजीत मुर्मू, रानी सोरेन, प्रेमो कोड़ा, जलसहिया चैताली मंडल, आगामी घोष, चंदना माजी, नूपुर दास आदि मौजूद थे।
जनसंख्या स्थिरता अभियान 2024 पखवाड़ा का शुभारंभ
नाला। संवाददाता। नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनसंख्या स्थिरता अभियान 2024 पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख कलावती मुर्मू तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी ने संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान प्रखंड प्रमुख कलावती मुर्मू ने स्वास्थ्य मेले में लगे विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख कलावती मुर्मू तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी की ओर से योग्य दंपति का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। पहल किट वितरण की गई। मालूम हो कि इस स्वास्थ्य मेले में विभिन्न प्रकार के परिवार नियोजन से संबंधित स्टॉल लगाए गए हैं। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी ने स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान, इसका थीम का प्रचार प्रसार सभी गांव एवं क्षेत्र में किया जाना है। इस अवसर पर डॉ रामकृष्ण, डॉ अरविंद कुमार, डॉ देवानंद प्रकाश, डॉ निशांत कुमार, स्वास्थ्य प्रशिक्षक निरंजन दास, लेखा प्रबंधक सूरज कुमार वर्मा, एमटीएस अहमद रेजा परवेज सहित अन्य मौजूद थे।
जनसंख्या स्थिरता अभियान के तहत स्वास्थ्य पखवाड़ा मेला का हुआ आयोजन
नारायणपुर। संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में गुरुवार को जनसंख्या स्थिरता अभियान पखवाड़ा मेला का शुभारंभ हुआ। मेला का उद्घाटन सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके सिंह ने दीप प्रज्वलित करने के बाद फीता काट कर किया। मौके पर उन्होंने बताए कि सीएचसी नारायणपुर में इस परिवार स्वास्थ्य पखवाडा मेला में परिवार नियोजन के लिए महिला बंध्याकरण, पुरुष नशबंदी, माला एन, कॉपर टी, अंतरा इंजेक्शन, छाया, इसीपील आदि के सुविधा उपलब्ध होंगे, जिसमें भाग लेकर क्षेत्र के लोग इस मेले का लाभ उठाकर परिवार नियंत्रण कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मेला में स्टॉल में स्वास्थ्य जांच के अलावे टीवी एवं कुष्ठ परामर्श सुविधा उपलब्ध रहेगा। मौके पर बीपीएम अखिलेश कुमार सिंह, वैजनाथ हेम्ब्रम, मुकेश कुमार, राजेन्द्र वर्मा, सुशीला टुडू आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
चार संभावित मीजिल्स मरीज मिला, मेडिकल टीम पहुंची घर
नारायणपुर। संवाददाता। करमाटांड़ प्रखंड के सुब्दोडीह एवं छायटांड़ गांव में 4 संभावित मिजिल्स के मरीज मिला। इसकी सूचना पाकर सीएचसी नारायणपुर के मेडिकल टीम जिले के डब्ल्यूएचओ मोनिटर शशिभूषण के नेतृत्व में उक्त गांव पहुंचने के बाद संभावित मरीज का मेडिकल जांच कर गांव में एसीएस कर मरीज को खाने के लिए नि:शुल्क विटामिन ए की खुराक के अलावे अन्य दवा दिया। संभावित मिजिल्स के मरीज के लक्षण में बुखार के साथ शरीर में छोटे-छोटे दाने है। संभावित मरीज की उम्र 4 माह, 12 वर्ष, 21 वर्ष एवं 28 वर्ष है, जिसका मेडिकल टीम ने मेडिकल जांच के दौरान ब्लड एवं थ्रौड सैंपल लेने के बाद जांच करने के लिए रांची भेज दिया। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्पिता बेरा, एलटी सूर्यकांत सुधाकर आदि उपस्थित थे।
बजरंगबली मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाला गया कलश यात्रा
करमाटांड़। संवाददाता। करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के नवाडीह दुर्गापुर गांव में गुरुवार को बजरंगबली मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाला गया, जो पूजा स्थल से होकर झुमका देवी विद्यालय होते हुए गाजे बाजे के साथ सुखल पोखरा तक पहुंचा, जहां पर विधि विधान एवं पूजा अर्चना के साथ 101 कुंवारी कन्याओं ने कलश में जल भरकर जय श्री राम, जय हनुमान वीर बजरंगी का नारा लगाते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचा। मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र मंडल, तेतूलबंधा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज मंडल, बजरंग दल के वासुदेव मंडल, सनोज मंडल एवं सैकड़ो श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए। महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया। मौके पर विजय मंडल, चितरंजन मंडल, कार्तिक मंडल, बालों मंडल, सुरेंद्र मंडल, भगवत मंडल, समीर सैकड़ो श्रद्धालु कलश यात्रा में उपस्थित थे।
किसान गोष्ठी सह बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित
करमाटांड़। संवाददाता। करमाटांड़ प्रखंड के फोफनाद पंचायत के हीरापुर ग्राम में किसान गोष्ठी सह बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आत्मा जामताड़ा के उप परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह एवं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विजय कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को खेती के प्रति जागरूक करते हुए बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत मोटे अनाज के उपजाऊ पर जोर दिया गया। विजय कुमार ने मोटे अनाज के उपजाऊ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि यहां के किसानों को लगातार अनुदान पर मोटे अनाज की खेती करने के लिए बीज वितरण की जाती है। इसके बावजूद भी कुछ कृषक इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं, जो काफी दुखद है। वैसे लोग जो मोटे अनाज की खेती करना चाहते हैं। वह मुझसे सीधे संपर्क करें। मौके पर कृषक मित्र सुभाष मंडल एवं सफीक अंसारी, ग्राम प्रधान यासीन अंसारी समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।
कुंडहित चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने नवपदस्थापित थाना प्रभारी से किया शिष्टाचार मुलाकात
कुंडहित। संवाददाता। बुधवार की देर शाम को कुंडहित चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने अध्यक्ष आनंद दास की अगुवाई में नवपदस्थापित थाना प्रभारी विनय कुमार यादव से शिष्टाचार मुलाकात किया। इस दौरान सदस्यों ने थाना प्रभारी को बुके देकर सम्मानित किया। साथ ही, विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया। वार्तालाप में प्रभारी ने आश्वस्त कराया कि बाजारवासी एवं व्यवसायियों के साथ आपसी सामंजस्य बनाते हुए आगे की नीतिनुसार कार्य करेंगे। वहीं थाना प्रभारी को बताया कि किसी तरह का भी सहयोग के लिए जिस प्रकार पुलिस के पास हम लोग आते हैं। उसी प्रकार व्यवसाई एवं बाजार की समस्या का निदान के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स हमेशा तत्पर रहेगा। मौके पर कुंडहित चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद दास के अलावे तरुण बर्धन, उत्तम पाल, निमाई माजी, नकुल मंडल, हरिहर माजी, उत्तम गोराई आदि व्यापारी गण उपस्थित थे।
विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक
बिंदापाथर। संवाददाता। फतेहपुर प्रखंड अन्तर्गत मध्य विद्यालय डुमरीया में विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन को लेकर एक बैठक हुई। इस बैठक में विद्यालय संचालन एवं विकास के उद्देश्य से स्थानीय ग्रामीणों व अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन को लेकर आवश्यक चर्चा किया। इस संबंध में विस्तृत चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से अध्यक्ष बाबूमनी पाल, उपाध्यक्ष गुड़िया मिर्धा के अलावे अनिता भंडारी, भानुवाला देवी, समाप्ती घांटी, झरना चंद, राजु वाउरी, सुकला टुडू, हावु पाल, सुबोध पाल, प्रदीप पाल, लखिमनी हांसदा आदि को बतौर सदस्य चयन किया गया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक केशव चन्द्र यादव ने विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य दायित्व के बारे में नव चयनित सदस्यों को विस्तृत जानकारी दिया गया। बैठक में संकुल साधनसेवी कृष्ण चन्द्र महतो, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सोमाय हेम्ब्रम के अलावा भुवन चन्द्र दत्ता, रथिन पाल, अजय दत्ता सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।