सारवां/संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में चुनाव की तैयारी को बीडीओ रजनीश कुमार द्वारा प्रखंड 85 मतदान केंद्रों के सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उनके द्वारा सेक्टर पदाधिकारियों से सर्वे रिपोर्ट लिया गया। सभी मतदान केंद्रों में सीसीटीवी का शोकेट लगाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा कई निर्देश दिये गये। मौके पर बीएओ विजय कुमार देव, जयप्रकाश तिर्की, अनूप कुमार राय, दिलीप कुमार राय, दिलीप राव, सौरभ केसरी, प्रवीण कुमार, उमेश प्रसाद सिंह, सीमन हांसदा, राजीव रंजन, सुनील कुमार झा, अनुप कुमार दुबे, एसआई साधनचंद्र गोरांई, बैंजा उरांव, किरण बास्की सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
मारपीट और अपहरण का मामला दर्ज
सारवां/संवाददाता। सारवां थाना के चरघरा निवासी निकू दास ने सारवां थाना में तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह युवकों पर मारपीट करने व अपहरण का मामला दर्ज कराया है। आवेदन में निकू ने कहा है अपने साथी विजय दास के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर मामा घर ठाढ़ीदुलमपुर से अपने घर वापस आ रहे थे। घोरपरास जंगल के पास तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह युवकों द्वारा ओवरटेक कर रोक लिया एवं मारपीट कर मुझे एक मोटरसाइकिल में बैठा कर तपोवन की ओर ले गये। वहीं विजय को दूसरे मोटरसाइकिल से देवघर की ओर ले गये। कुंडा पेट्रोल पंप पर तेल भराने के लिये जब रुका तो विजय भागकर कुंडा थाना चला गया और इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने बैजनाथपुर बंधा के पास साजन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। घटना की छानबीन के लिये नव पदस्थापित एसडीपीओ आशोक कुमार सिंह सारवां थाना पहुंचे व थाना प्रभारी से जानकारी ली गई। थाना प्रभारी दीपक किशोर भारती ने कहा पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है।
ट्रैक्टर जब्त
सारवां। सारवां पुलिस ने अवैध बालू उठाव करने वालांे पर प्रतिबंध लगाने के लिये छापेमारी अभियान चलाया। एसआई बैंजा उरांव व पुलिस के द्वारा वनवरिया के पास अवैध बालू लोड कर भाग रहे एक ट्रैक्टर को पकडा गया व जब्त कर थाना लाया गया।
विधायक ने बिजली उपभोक्ताओं को दिया प्रमाण पत्र
सारवां/संवाददाता। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा प्रखंड के सारवां पंचायत सचिवालय में जेई प्रभातेश्वर तिवारी की देखरेख में बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र वितरण कैंप आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व कृषि मंत्री सह विधायक बादल पत्रलेख ने शिविर में आये उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र दिया गया। विधायक ने कहा कि झारखंड उर्जा खुशहाली योजना के तहत बिजली बिल माफ किया गया। सरकार ने 200 यूनिट बिजली फ्री में देने की बात कही है। सरकार ने अगस्त माह 2024 तक सभी बकायेदारों का बिजली बिल एरियर सहित माफ कर दिया है।
सांगठनिक चुनाव में जीतने वाले सदस्यों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण
मधुपुर/संवाददाता। ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे इम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा जोन मे चुनाव जितने वाले कमेटी सदस्यो को डिवीजन के पदाधिकारी डॉ. समीर कुमार दास द्वारा भेजा गया बाबा साहेब का लोगो लगा घड़ी वितरण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें कुल 10 सदस्यों को घड़ी तथा चुनाव अधिकारी डी्रआर सोरेन ने प्रमाण पत्र दिया। सबों ने नये पदाधिकारी को शुभकामना दी। बैठक में संगठन के अध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान, उपाध्यक्ष डीआर सोरेन, सुरकेश दास, सचिव उपेन्द्र कुमार, सह सचिव अरुण कुमार, जय किशोर सोरेन, दिलीप दास, अनिकेत कुमार, छोटू बांसफोड़, दीपक कुमार दास आदि मौजूद थे।
लीग प्रतियोगिता में मधुपुर एफसी की टीम बनी चैम्पियन
मधुपुर/संवाददाता। जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में मधुपुर प्रखंड के पुनिझरी स्टेडियम मे नौ दिवसीय आयोजित लीग प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया था।
प्रतियोगिता का अंतिम मैच मधुपुर एफसी बनाम चेतना विकास देवघर के बीच खेला गया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे देवघर के फुटबॉल प्रेमी राकेश नरौने उर्फ सुग्गा मौजूद थे। जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत रूप से मैच का शुभारंभ किया। दोनों टीमोंे ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। मधुपुर एफसी दो गोल की बढ़त बनाकर इस साल का लीग चैम्पियन बना। विजेता व उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी और मेडल देकर पुरस्कृत किया। निर्णायक के रूप मे जिला फुटबॉल संघ के रेफरी राजेश सोरेन, अनिल सोरेन तथा बबूल सोरेन थे। फुटबॉल प्रेमी सह उपाध्यक्ष देवघर निवासी आलोक बोस का इस आयोजन में सराहनीय भूमिका रही। मौके पर देवघर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष विद्रोह कुमार मित्रा, उपाध्यक्ष रामचन्द्र झा, सचिव विष्णु टुडू सह स्थानीय दर्जनों खेल प्रेमी तथा आयोजन समिति के सदस्यगण मौजूद थे।
कई विद्यालयों में किया गया विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन
मारगोमुंडा/संवादाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति की पुनर्गठन को लेकर शनिवार को पर्यवेक्षक की देखरेख में विद्यालय प्रबंधन समिति की गठन को लेकर बैठक आयोजन किया गया। जहां कई विद्यालयों में सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। वहीं कई विद्यालयों में आपसी सहमति नहीं बनने की स्थिति में चुनाव नहीं हो पाया। इस दौरान जिस विद्यालयों में चुनाव किया गया। वहां ग्रामीणों ने सदस्यों का चयन करते हुए सदस्यों द्वारा सदस्य में से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चयन किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय दुधानी में अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, उपाध्यक्ष सबीना खाटू, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खेसवा में अध्यक्ष निजाम अंसारी, मध्य विद्यालय चरघारा में अध्यक्ष जैनुल खान आदि विद्यालयों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ पर्यवेक्षक सहित ग्रामीण मौजूद थे।
बदलाव संकल्प महाजनसभा को सफल बनाने को लेकर की गई बैठक
चितरा/संवाददाता। बदलाव संकल्प महा जनसभा की तैयारी को लेकर खागा स्थित आम बागान में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा द्वारा बैठक आयोजित की गई। जिसमे मुख्य रूप से 6 अक्टूबर को सारवां हाई स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले बदलाव संकल्प महा जनसभा को सफल बनाने हेतु सामूहिक रूप से विचार विमर्श किया गया एवं सारठ विधानसभा क्षेत्र से भारी में जनसभा में शामिल होने के लिए निर्णय लिया गया। मौके पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा के महासचिव गणेश मंडल, संयुक्त सचिव भूदेव चंद्र महतो, हरीशचंद्र महतो सहित अन्य ने कहा कि 6 अक्टूबर रविवार को सारवां स्थित हाई स्कूल मैदान में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो बदलाव संकल्प महाजनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ ही निर्णय लिया गया कि सैंकड़ों बाइक से रैली लेकर सारवां हाई स्कूल मैदान पहुंचेंगे और महा जनसभा को सफल बनाएंगे। मौके पर उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह, काजल यादव, रमेश मंडल, दीपक महतो, उमाकांत मंडल, मोहम्मद कोशर, शमशेर आलम, टिंकू पोद्दार, दिलीप महतो, ममता देवी, बबलू महतो, लखीराम महतो, सर्वेश्वर मंडल आदि उपस्थित थे।
डीएवी छात्र-छात्राओं के बीच कराया गया ड्रॉइंग व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत कोलियरी प्रबंधन द्वारा एवं कोलियरी के सहायक कार्मिक प्रबंधक विनय कुमार शर्मा, वरिष्ठ निजी सहायक अनवर हुसैन के देखरेख में विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच ड्रॉइंग व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षा के कुल 50 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान डीएवी प्राचार्य डॉ राघवेन्द्र तिवारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षकाएं मौजूद थे। इस संबंध में सहायक कार्मिक प्रबंधक विनय कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी सतर्कता जागरूकता अभियान के समापन समारोह के दौरान कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित सभागार में सफल प्रतिभागियों को मुख्यालय के सतर्कता विभाग के उच्चाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
वन महोत्सव का किया गया आयोजन
देवघर/नगर संवाददाता। झारखंड सरकार द्वारा वृहद पैमाने पर चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान के तहत शनिवार को जिले के मारगोमुंडा प्रखंड के सिमलगढ़ा गांव में वन प्रमंडल देवघर की ओर से वन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष जमीला खातुन ने बरगद का पौधरोपण कर किया। मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, पूर्व जिप सदस्य इमरान अंसारी, जल सहिया शकीला खातुन व वन विभाग के पदाधिकारियों ने सिमलगढ़ा वन भूमि में पौधरोपण किया। मौके पर जिप उपाध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़-पौधा का मानव जीवन पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों से कम से कम पांच पौधा लगाने का आग्रह किया। वहीं जिले के वन क्षेत्र पदाधिकारी एसडी सिंह ने कहा कि वन ही वन्यजीव का आश्रय है। यदि हम वन को नष्ट करते रहे तो धीरे-धीरे वनों से वन्यजीव का विनाश होता चला जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अधिक अधिक पौधरोपण करने का कार्य करें। साथ ही उसके संरक्षण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। मौके पर वन प्रमंडल देवघर के प्रधान लिपिक मनोज सिन्हा, शंभू कुमार, संजय साह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
आरएसएस का विजयादशमी उत्सव आज देवीपुर में
देवघर/नगर संवाददाता। नवरात्रि के शुभ मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का विजयादशमी उत्सव सह शस्त्र पूजन के साथ पथ संचलन का कार्यक्रम कल रविवार 6 सितंबर को जिले के देवीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित चंद्रशेखर सिंह उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित है। कार्यक्रम में संपत का समय दोपहर 2:30 बजे तय है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों से समय से 15 मिनट पहले पहुंचने की अपील राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह ने की है।
नवरात्रि के तीसरे दिन माता चंद्रघंटा देवी की हुई पूजा
सारठ/संवाददाता। रामजानकी मंदिर पुरूषोत्तम धाम में वैष्णवी दुर्गा पूजा व नवरात्रि के तीसरे दिन मां चन्द्रघंटा देवी की पूजा आचार्य राधाकांत तिवारी, पंडित कार्तिक राजहंस और यजमान बने पवन कुमार सिन्हा द्वारा विधि-विधान के साथ की गयी। आचार्य राधाकांत तिवारी बताते है कि नवरात्रि के तीसरे दिन मां चन्द्रघंटा की पूजा व उपासना करने से भय से मुक्ति और अपार साहस के साथ जीवन में सफलता मिलती है।
कदाचार मुक्त माहौल में हुई परीक्षा
सारठ/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित गोपीबांध उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र में शनिवार को उत्कृष्ट व आदर्श विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की अंतिम परीक्षा शनिवार को कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई। केन्द्राधीक्षक उपेन्द्र मिश्र ने बताया कि उत्कृष्ट एवं आदर्श विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की कक्षा 8, 9,10,11 एवं 12 वीं की एसए-1 की अंतिम परीक्षा शनिवार को कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हो गई। एसए-1 की परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में बतौर वीक्षक अमित कुमार दास, कुमार कृष्ण सत्यम, अमित कुमार, संध्यामणि झा, गौतम कुमार राय, धर्मेन्द्र कुमार, अविनाश कुमार महतो, थॉमस मुर्मू, विवेक सिंह, राकेश कुमार, अपूर्व मंडल, सुदीप्तो मुखर्जी, प्रशांत घोष, चिंतामणि साव, स्वर्णदीप कार, राधा लकड़ा समेत राहुल कुमार, दिलीप कुमार झा का भी व्यवस्था बनाये रखने में सराहनीय सहयोग रहा।
सम्मान राशि दिलाने की मांग को ले डीसी को सौंपा ज्ञापन
चितरा/संवाददाता। देवघर जिला के संथाल समाज के परंपरागत रूढ़ीबादी स्वशासन व्यवस्था माझी परगाना- देशमांझी के पदधारक यथा देशमांझी परगाना दिहरी, माझी, पाराणिक, जोगमांझी, कुडम, नायकी, नायकी गुडेत आदि को सरकार द्वारा घोषित सम्मान राशि नहीं दिए जाने से हीहीडी पीपीडी खैरवाड़ वंश आदिवासी मूलवासी जुमिद संगठन द्वारा देवघर उपायुक्त कार्यालय में शनिवार को सरकार के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया। इस संबंध में संथाल समाज के संघर्ष संगठन मोर्चा के मनोज हेंब्रम ने कहा कि समाज के परंपरागत पदधारियों को देवघर जिला में घोषित सम्मान राशि नहीं दिया जा रहा है। जबकि संताल परगना के अन्य चार जिलों में सम्मान राशि वर्ष 2018- 19 से ही दिया जा रहा है। कहा कि संथाल समाज सदियों से प्राकृतिक की पूजा विभिन्न माध्यमों से करती आ रही है, लेकिन समाज के परंपरागत पदधारियों को राज्य सरकार द्वारा घोषणा के बाद भी सम्मान नहीं दी जा रही है। जिससे समाज के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। इसलिए जिला उपायुक्त से हमारी मांग है कि यथाशीघ्र लंबित सम्मान राशि का भुगतान कराया जाय। मौके पर ममोधन बेसरा, शिवचरण बेसरा, विजय कुमार हेंब्रम, पुर्णा विराम सोरेन, बाबूश्वर बास्की, सुशील कुमार टुडू, सीताराम टुडू, माहा सोरेन आदि मौजूद थे।
शिक्षक को विद्यालय परिवार ने दी विदाई
देवीपुर/संवाददाता। प्रखंड के रामुडीह पंचायत मुख्यालय स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षक मिस्टर कुमार का विद्यालय परिवार की ओर से शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बता दें कि विद्यालय में मिस्टर कुमार गणित विज्ञान के शिक्षक जो 25 जनवरी 2019 से उत्क्रमित उच्च विद्यालय पदस्थापित थे। मगर इनका चयन सारठ प्रखंड के जी एन सिंह प्लस टू कुकराहा में हो गया। विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष कुमार ने मिस्टर कुमार की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर विद्यालय के शिक्षक मोहन मंडल, दिनेश मरांडी, अप्पू राजा, हिमांशु कुमार, विकाश पासवान, ओम प्रकाश दास, सुनीता बरनवाल, कंप्यूटर शिक्षक पीयूष कुमार, लिपिक जितेंद्र भारती आदि के अलावा कई लोग मौजूद थे।
पारंपरिक फसलों के उत्पादन पर दिया गया जोर
देवीपुर/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धरमपुर आदिवासी बहुल गांव में अभिव्यक्ति फाउंडेशन द्वारा देशज खाद्य व्यवस्था शीर्षक से एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें स्थानीय निवासियों ने अपनी देशी खाद्य सामग्रियों को प्रदर्शित करते हुए एक रेसिपी प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रंजन ओझा थे, जो केबीके के वरिष्ठतम वैज्ञानिक हैं। उन्होंने गांव वालों को उन फसलों को उगाने के लिए प्रोत्साहित किया जो महत्व खो चुकी हैं। जैसे कोदो, सरगुजिया और मदुआ। गांव के मुखिया ने इन भावनाओं को दोहराते हुए इन पारंपरिक फसलों के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम का आयोजन परियोजना समन्वयक अमित दीप मिश्रा ने अभिव्यक्ति फाउंडेशन के संस्थापक कृष्णकांत के मार्गदर्शन में किया। कृष्णकांत ने पारंपरिक किस्मों से पश्चिमी खाद्य आदतों की ओर बढ़ने के चिंताजनक रुझान को उजागर किया, जो अक्सर कम स्वस्थ होती हैं। उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए स्थानीय किस्मों को अपनाने के महत्व पर जोर दिया। डॉ. रंजन ओझा ने अभिव्यक्ति फाउंडेशन की प्रशंसा की, जिन्होंने इस तरह के सामुदायिक आधारित कार्यक्रम का आयोजन करने की पहल की, जो न केवल पारंपरिक खाद्य पदार्थों के महत्व को उजागर करता है, बल्कि समुदाय को भूली हुई रेसिपियों के मूल्य के बारे में भी शिक्षित करता है। कार्यक्रम में प्रवाह परियोजना के अतिथि मुनमुन डे को भी आमंत्रित किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को अपने माता-पिता और दादा-दादी की पारंपरिक खाद्य सामग्रियों को अगली पीढ़ियों के साथ साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया। मुखिया महावीर मंडल ने उपस्थित लोगों को अपनी पारंपरिक संस्कृति को संरक्षित करने की आवश्यकता की याद दिलाई, और उन फसलों का उल्लेख किया, जैसे मदुआ, गोंडली और सहजन, जो अब धीरे-धीरे दुर्लभ होती जा रही हैं।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट रेसिपीज के लिए पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केन्द्र सुजानी देवघर के प्रमुख डॉ राजन ओझा एवं अभिव्यक्ति फाउण्डेशन के सचिव कृष्णकांत जी रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत के मुखिया, उपमुखिया, शिक्षक और अभिव्यक्ति फाउण्डेशन परिवार से अमित दीप मिश्रा, मनोज कुमार यादव,अनंदीता, निधि, अमित पांडेय, टहलू मंडल, रूपा कुमारी मौजूद थे।
शादी की नीयत से अपहरण के मामले में प्राथमिकी दर्ज
चितरा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नियत से बहला-फुसलाकर अपहरण के आरोप में नाबालिग के पिता के लिखित शिकायत के आधार पर शनिवार को चितरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में गांव के ही एक नाबालिक किशोर को आरोपी बनाया गया है। जानकारी के अनुसार नाबालिक नौंवी कक्षा की छात्रा है। इधर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
डांडिया महोत्सव का हुआ आयोजन
देवघर/नगर संवाददाता। पतंजलि परिवार बम्पास टाउन योग कक्षा द्वारा भारत स्वाभिमान के जिला अध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी के नेतृत्व में डांडिया महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक नारायण दास, समाजसेवी रीता चौरसिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वहीं माता ने दुर्गा मां की आरती पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके पूर्व अतिथियों को माला पहनकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इसमें डेढ़ सौ से अधिक मात-बहनें शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में योग गुरु शंभू कुमार बरनवाल, युवा प्रभारी मनोज कुमार, सुबोध कुमार,सुनिल कुमार, त्रिपुरारी बरनवाल,राकेश कुमार,सुमित सौरव, कौशल किशोर, विजया सिंह अंजली वाला, रंजू बरनवाल, मधु, इंदु, वैजयंती माला आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पालोजोरी पुलिस ने पकड़े अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर
पालोजोरी/संवाददाता। अवैध बालू के कारोबार पर पालोजोरी पुलिस ने अपनी नजर टेढ़ी कर रखी है। अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए पालोजोरी पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को पकड़ा है। हालांकि मौके से चालक फरार हो गया। बीते दिनों भी अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को पालोजोरी पुलिस ने पकड़ा था। लगातार पालोजोरी पुलिस के आक्रामक रवैए से अवैध बालू के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
एसबीआई पालोजोरी में लगा लोन कैम्प
पालोजोरी/संवाददाता। सखी मंडल की महिलाओ को कैश क्रेडिट ऋण और स्वयं सिद्धा व्यक्तिगत ऋण निर्गत करने के लिए शनिवार को देवघर एसबीआई रिजनल प्रबंधक के आदेश पर पालोजोरी शाखा में लंबित सभी सखी मण्डल का सभी प्रकार के ऋण को स्वीकृत करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में कुल 27 सखी मण्डल की कुल 278 महिलाओं ने भाग लिया। जिसमे सभी सखी मण्डल का दस्तावेज को शाखा प्रबंधक भास्कर स्वरूप के द्वारा जाँच कर स्वीकृत किया गया। कैंप को सफल बनाने के लिए एसबीआई पालोजोरी के शाखा प्रबंधक भास्कर स्वरूप स्वयं एक एक सदस्यों से वार्ता कर सभी दस्तावेज की जाँच अपनी शाखा में कार्यक्रत सभी कर्मियों और पदाधिकारियों के सहयोग से किया। कुल 15 सखी मण्डल का प्रथम ऋण, 9 इनहांस ऋण की स्वीकृति तथा 18 स्वयं सिद्धां ऋण को अग्रसारित किया गया। इस कार्य की गति से सभी जेएसएलपीएस सखी मण्डल सदस्यों में हर्ष का माहौल है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवघर जेएसएलपीएस जिला वित्तीय समावेशन प्रभारी परशुराम कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार, सामुदायिक समन्वयक कृष्णा कुमारी, निर्मल कुमार,और बैंक सखी सोनी हेंब्रम, सुधा देवी, सफेदा खातून, मुमताज़ बीबी, गुलशन बीबी, ममता देवी, किरण, रीता, गुनमुनी, सीता, जमनी, कुंती, गीता आदि मौजूद थे।